कोरोनाः रेसलर विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित

भारत में पिछले एक दिन में 77 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए. दुनिया भर में कोरोना महामारी पर लाइव अपडेट.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. ओडिशा: नीट और जेईई परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त ट्रांसपोर्टेशन और रहने की सुविधा

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    कोरोना महामारी के समय होने जा रही नीट और जेईई परीक्षा के लिए ओडिशा सरकार ने अहम फैसला लिया है और सभी परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त आने-जाने और रहने की व्यवस्था करने की घोषणा की है.

    शुक्रवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य शासन सचिव असित त्रिपाठी ने यह जानकारी दी.

    इसके अलावा उन्होंने कहा कि खुद से इंतजाम कर परीक्षा केंद्र आने वाले परीक्षार्थियों को लॉकडाउन के कारण रास्ते मे कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा.

    इस साल प्रदेश में लगभग 37 हजार परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे.

    परीक्षार्थियों की मदद के लिए सरकार ने सभी जिलों में नोडल अफ़सरों को मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं.

    वहीं ओडिशा सरकार के स्किल डेवलपमेन्ट सचिव संजय सिंह ने कहा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने से वंचित होने नहीं दिया जाएगा.

    इससे एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर कोरोना महामारी और राज्य के कई इलाक़ों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं कुछ वक्त तक टालने की गुज़ारिश की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. झारखंड सरकार ने कंटेनमेन्ट ज़ोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ाया

    झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनज़र कंटेनमेन्ट ज़ोन में लगाई जाने वाली पाबंदियां 30 सितंबर तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित हो गईं हैं.

    एजेंसी के मुताबिक़ उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वो जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. अमरीका में मरने वालों की संख्या दो लाख तक होने की आशंका

    कोरोना, अमरीका

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमरीका में कोरोना पर नज़र रखने वाली संस्था यूएस सेंटर्स फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन (सीडीसी) ने कहा है कि सितंबर मध्य तक अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख तक पहुँच सकती है.

    सीडीसी ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में अमरीका में अगले चार हफ़्तों तक कोरोना से होने वाली मौतों का आकलन किया.

    सीडीसी के अनुसार 19 सितंबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में चार हज़ार से आठ हज़ार तीन सौ तक लोगों के मरने की आशंका है.

    उनके अनुसार 19 सितंबर तक अमरीका में मरने वालों की संख्या दो लाख सात हज़ार हो सकती है.

    कोरोना से अभी तक एक लाख 80 हज़ार लोग अमरीका में मारे जा चुके हैं. अमरीका में अब तक सबसे ज़्यादा लोग मारे गए हैं लेकिन मृत्यु दर के हिसाब से अमरीका दुनिया में काफ़ी पीछे है.

    अमरीका में प्रत्येक एक लाख की आबादी पर मरने वालों की संख्या 55.27 है जो कि दुनिया में 11वें नंबर पर है.

  6. जर्मनी: कोरोना में पाबंदियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन को अदालत की अनुमति

    जर्मनी, कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

    जर्मनी की एक अदालत ने बर्लिन में कोरोना के कारण लगी पाबंदियों के ख़िलाफ़ होने वाले विरोध प्रदर्शन की इजाज़त दे दी है.

    प्रशासन ने पहले इस विरोध प्रदर्शन की इजाज़त नहीं दी थी, जिसके बाद आयोजक अदालत गए थे.

    अदालत ने कुछ शर्तों के साथ विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी.

    विरोध प्रदर्शन में हज़ारों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है और इस समय जर्मनी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

    इसी कारण प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन की इजाज़त नहीं दी थी.

    विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने सरकार पर एक जगह जमा होने और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाया है.

    अगस्त के पहले हफ़्ते में इसी तरह का एक विरोध प्रदर्शन हुआ था.

    उस प्रदर्शन में शामिल होने वालों में धुर-दक्षिणपंथी कार्यकर्ता, कोरोना को ख़ारिज करने वाले और इसे एक साज़िश बताने वाले थे.

    उस प्रदर्शन में कुछ लोगों ने बैनर ले रखा था जिसमें लिखा था कि कोरोना एक झूठा अलार्म है. पुलिस ने आख़िरकार उस प्रदर्शन को ख़त्म कर दिया था क्योंकि पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया था.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से

  9. संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए दक्षिण कोरिया ने बढ़ाई सख़्ती

    दक्षिण कोरिया ने राजधानी सोल और इसके आसपास के इलाक़ों में वायरस रोकने के लिए पाबंदियां बढ़ाना शुरू कर दिया है.

    सभी रेस्तरां और कैफ़े रात 9 बजे बंद करने होंगे और इसके बाद वे सिर्फ़ डिलीवरी ही कर पाएंगे. जिम और खेलकूद के अन्य केंद्रों को भी बंद कर दिया जाएगा. स्कूल के बाद होने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाई जा रही है.

    सभी सरकारी कंपनियों और दफ़्तरों का एक तिहाई स्टाफ़ घर से काम करेगा और निजी कंपनियों को भी यही करने के लिए कहा जा रहा है.

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हालात ऐसे हो गए हैं कि संक्रमण पूरे देश में फैल सकता है. इसी को देखते हुए सरकार ने सख़्ती बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, EPA

  10. चंडीगढ़ में अब वीकेंड पर भी खुलेंगे बाज़ार

    चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड पर मार्केट खुली रखने पर लगी रोक हटा ली है. हालांकि, तंग बाज़ारों में तीन सितंबर तक दुकानें ऑड-ईवन फॉर्म्यूले के तहत खुला करेंगी. सुखना झील वीकेंड पर बंद रहेगी.

    आदेश

    इमेज स्रोत, UT Chandigarh

  11. पश्चिम बंगालः कॉलेज-विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित,

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश और सुप्रीम कोर्ट की ओर से उसकी पुष्टि के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं टालने का एलान किया है.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा, “कोरोना की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यूजीसी के दिशानिर्देश के अनुरूप सितंबर में इन परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है.”

    उनका कहना था, “शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन से बातचीत कर इस बात का फैसला करेंगे कि अक्तूबर में दुर्गा पूजा से पहले इन परीक्षाओं का आयोजन करना संभव होगा या नहीं.”

    बीते 29 अप्रैल को यूजीसी ने परीक्षाएं आयोजित न करने को कहा था मगर 11 जुलाई को उसने एक पत्र के ज़रिए कॉलेजों औऱ विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित करने को कहा था.

    शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी यूजीसी के दिशानिर्देश पर मुहर लगा दी. हालांकि, न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा है कि राज्य सरकारों को आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत परीक्षाएं स्थगित करने का अधिकार है लेकिन परीक्षा के बिना किसी छात्र को डिग्री नहीं दी जा सकेगी.

    पश्चिम बंगाल सरकार शुरू से ही यूजीसी के दिशानिर्देश का विरोध करती रही है. उसने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को कई पत्र भी भेजे हैं. कोरोना की वजह से सरकार ने राज्य के तमाम शैक्षणिक संस्थानों को 20 सितंबर तक बंद रखने का एलान किया है.

    छात्राएं

    इमेज स्रोत, PM Tiwari

  12. छात्रों के स्वागत के लिए तैयार हैं ब्रिटेन के स्कूल

    ब्रिटेन के स्कूल खुलने के लिए तैयार हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स के स्कूलों का कहना है कि वे अगले हफ़्ते छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

    नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ हेड टीचर्स द्वारा किए गए एक सर्वे में 97 प्रतिशत स्कूलों का कहना था कि उन्होंने कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर ली है.

    लॉकडाउन के कारण स्कूलों के बंद रहने के चलते ब्रिटेन में कई छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है.

    छात्राएं

    इमेज स्रोत, Getty Images

  13. ओडिशा सिविल सर्विसेज़ परीक्षा स्थगित

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    कोविड-19 के ख़तरे को ध्यान में रखते हुए ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन ने ओडिशा सिविल सर्विसेज़ एग्ज़ामिनेशन 2019 की मुख्य लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा सितंबर में होने वाली थी.

    कमिशन की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है. स्थिति में सुधार के बाद इस परीक्षा को नवंबर में करवाया जा सकता है.

    ओडिशा में अब तक 94,668 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

  14. ब्रिटेन में क्वॉरन्टीन तोड़ने वालों से सरकार परेशान

    ब्रिटेन में लोग बड़ी संख्या में क्वॉरन्टीन तोड़ रहे हैं. परिवहन मंत्री ने कहा है कि ऐसे 4000 मामले सामने आए हैं जहां पर लोगों ने होम क्वॉरन्टीन का उल्लंघन किया. इन लोगों की जानकारी पुलिस को दी गई है.

    मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा कि जो लोग चिह्नित देशों से लौटने के बाद 14 दिनों तक घर पर नहीं रहेंगे, उन्हें अपने नाम पर आपराधिक रिकॉर्ड बनने के लिए तैयार रहना होगा.

    टाइम्स रेडियो से उन्होंने कहा, “ये गंभीर मामला है. इससे भी अहम बात यह है कि आप बाक़ी लोगों की जान ख़तरे में डाल रहे हैं और ये और भी गंभीर मसला है.”

    यात्री

    इमेज स्रोत, Reuters

  15. आने वाले समय में और ख़राब होंगे हालात: मर्केल

    जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने चेताया है कि सर्दियां क़रीब हैं, ऐसे में आने वाले महीनों में कोरोना वायरस के कारण हालात और ख़राब हो जाएंगे.

    शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा, “आने वाले कुछ महीनों में कुछ चीज़ें गर्मियों की तुलना में और मुश्किल हो जाएंगी. हमने गर्मियों में आज़ादी का लुत्फ़ उठाया और हवा में मौजूद कणों से बचे रहे. बाहर घूम पाने की वजह से ऐसा हो पाया.”

    मर्केल का मतलब वायरस के उन सूक्ष्ण कणों को लेकर था जो कम हवादार जगहों पर हवा में लटके रहकर संक्रमण फैलाने की क्षमता रखते हैं.

    जर्मन चांसलर का यह बयान उस समय आया है जब सरकार की ओर से अपील की गई है कि लोग उन देशों या इलाक़ों में न जाएं जिन्हें ‘हाई रिस्क’घोषित किया गया है.

    मर्केल

    इमेज स्रोत, Reuters

  16. कोरोना दौर में शेयर मार्केट में बढ़त क्या अच्छे दिनों के संकेत हैं

  17. शहरी हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को दुकानें खोलने पर रोक

    हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए शहरी इलाक़ों मे सोमवार और मंगलवार को दुकानें और मॉल बंद रखने का आदेश दिया है. इस दौरान ज़रूरी वस्तुओं और सेवाओं वाली दुकानें खुली रहेंगी. शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा.

    आदेश

    इमेज स्रोत, Haryana Govt

  18. समय पर होने चाहिए JEE-NEET एग्ज़ाम: शिवराज सिंह चौहान

    कोरोना के ख़तरे के कारण जेईई और नीट परीक्षाओं को टालने की मांग के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ये परीक्षाएं समय पर होनी चाहिए ताकि छात्रों का एक साल बर्बाद न हो. यह उनके भविष्य का मामला है."

    जेईई-नीट की परीक्षाएं तय समय पर करवाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ छह राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है.

    17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन (JEE) सितंबर में करवाने की इजाज़त दी थी.

    जिन छह राज्यों ने यह याचिका डाली है, वे ग़ैर-बीजेपी शासित हैं. ये हैं- पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. कोविड काल में मददगार साबित हुई जनधन योजना: अनुराग ठाकुर

    केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनधन योजना की वर्षगांठ पर कहा, "अधिकतर ख़ाते ग्रामीण भारत के हैं और ज़्यादा लाभार्थी महिलाएं हैं. इस योजना से कोविड काल में तुरंत डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र किया गया और संवेदनशील तबकों को आर्थिक सुरक्षा दी गई."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. बांग्लादेश को 10 हज़ार करोड़ डॉलर का कर्ज देगा चीन समर्थित बैंक

    चीन समर्थित एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने कहा है कि वह बांग्लादेश को कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, एआईआईबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस प्रॉजेक्ट के लिए यह रकम दी जाएगी, उसमें वर्ल्ड बैंक भी फंडिंग करेगा.

    इस प्रॉजेक्ट का मक़सद कोरोना की टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की क्षमता बढ़ाना है.