कोरोना अपडेट: मोहर्रम में जुलूस निकालने की इजाज़त देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

अदालत का कहना है कि इससे कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर एक विशेष समुदाया को निशाना बनाया जा सकता है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर शुक्रवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. झारखंड सीएम ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, की नीट जेईई परीक्षा टालने की गुज़ारिश

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिख नीट और जेईई परीक्षाएं रद्द करने की गुज़ारिश की.

    पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना महामारी को फैलने के रोकने के लिए प्रदेश में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.

    प्रदेश सरकार ने तो सार्वजनिक बस सेवा शुरू की है और न ही प्रदेश होटल और रेस्त्रां खोले गए हैं. कई परीक्षार्थियों के घर कन्टेन्मेंट ज़ोन में भी हो सकते हैं और उनके लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्लिक होगा.

    उन्होंने लिखा, ऐसे वक्त में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर वास्तविक दिक्कतें हैं इस कारण लोगों के हित में इन्हें फिलहाल टाल दिया जाना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. कोविड-19: कितनी बदली पूजा-इबादत?

    कोविड-19 ने दुनिया को काफ़ी बदल दिया है, इबादत का तरीका भी. ओके लंबे लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड में धार्मिक स्थल यानी मंदिर, मस्जि़द, चर्च और गुरुद्वारे खुले तो यहां भी बहुत कुछ बदला-बदला दिखा.

    बीबीसी संवाददाता गगन सभरवाल की रिपोर्ट.

    वीडियो कैप्शन, Covid-19: कितनी बदली पूजा-इबादत?
  4. कोरोना संकट: चीनी विदेश मंत्री का पहला यूरोप दौरा, क्या हैं मायने

  5. कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी को नकारा नहीं जा सकता: फ़्रांस के पीएम

    फ़्रांस के प्रधानमंत्री

    इमेज स्रोत, Reuters

    फ़्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा है कि पिछले एक महीने की तुलना में इस वक़्त फ़्रांस में कोरोना मामले चार गुना ज़्यादा हैं. उन्होंने कहा कि देश के 21 इलाक़ों को रेड ज़ोन में रखा गया है.

    इससे पहले केवल दो इलाक़ों को रेड ज़ोन में रखा गया था.

    गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में उनका कहना था, "महामारी बढ़ रही है और अब समय आ गया है कि हमलोग हस्तक्षेप करें. अगर फ़्रांस ने जल्दी कार्रवाई नहीं की तो महामारी में असाधारण फैलाव हो सकता है."

    फ़िलहाल कोरोना संक्रमण नौजवानों में ज़्यादा हो रहा है, अस्पतालों में हर हफ़्ते क़रीब 800 लोग भर्ती हो रहे हैं.

    संक्रमण की दर अभी 1.4 है और प्रधानमंत्री का कहना है कि पूरे फ़्रांस में वायरस फैल रहा है.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि लॉकडाउन से बचने के लिए जो कुछ भी हो सके किया जाए, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय योजना बना रहा है कि स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लागू किया जाए या फिर राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लागू किया जाए.

  6. कोरोना से संकट में ब्राज़ील कार्निवल

    अमरीका के बाद कोविड-19 से सबसे ज़्यादा प्रभावित है ब्राज़ील. जहां संक्रमितों की संख्या 36 लाख से पार है.

    पहले से डगमगाती ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था की हालत कोरोना ने और ख़राब कर दी है. संक्रमण की वजह से ब्राज़ील का सालाना कार्निवल फ़ेस्टिवल भी ख़तरे में हैं.

    ये कार्निवल मनोरंजन के साथ-साथ यहां के लोगों के रोज़गार का ज़रिया भी हैं.

    वीडियो कैप्शन, कोरोना से संकट में ब्राज़ील कार्निवल
  7. पश्चिम बंगालःकोरोना से मरने वालों की संख्या 3,000 के पार

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना से 53 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,017 तक पहुंच गई है.

    इस दौरान करीब तीन हज़ार नए मामले भी सामने आए हैं.

    इनमें से 517 कोलकाता और 674 पड़ोसी उत्तर 24-परगना जिले के हैं.

    यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है.

    कोलकाता नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और प्रशासक बोर्ड के सदस्य अतीन घोष भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

    उन्होंने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. फिलहाल घोष होम क्वांरटीन में हैं.

    इसबीच, राज्य में सख्त लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने करीब सौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

    लॉकडाउन के दौरान सामान्य जनजीवन लगभग ठप रहा. लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

    कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन बंद रहा जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित छह शहरों से कोलकाता के बीच उड़ानें अगले महीने से बहाल करने की अनुमति दे दी है. लेकिन फिलहाल यह सप्ताह में तीन दिन ही चलेंगी.

    सरकार ने राज्य में शैक्षणिक संस्थानों के खुलने पर लगी रोक 20 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है.

  8. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए संदीप सोनी से.

  9. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए संदीप सोनी से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. मोहर्रम में जुलूस निकालने की इजाज़त देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मोहर्रम के दौरान देश भर में जुलूस निकालने की इजाज़त देने से इनकार कर दिया है.

    गुरुवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जुलूस निकालने की इजाज़त दी गई तो इससे कोरोना फैलने की आशंका तो है ही, साथ ही एक समुदाय विशेष को इसके लिए निशाना बनाए जाने का भी ख़तरा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लखनऊ के शिया धार्मिक नेता सैय्यद क़ल्ब-ए-जव्वाद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी देकर अपील की थी कि मोहर्रम के दौरान मुसलमानों को जुलूस निकालने की इजाज़त दी जाए. अपनी माँग के समर्थन में उन्होंने पुरी में जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा की सुप्रीम कोर्ट के ज़रिए अनुमति दिए जाने का हवाला भी दिया था.

    मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, "अगर हम देश में जुलूस निकालने की अनुमति दे देते हैं तो अराजकता फैल जाएगी और एक समुदाय विशेष पर कोविड-19 महामारी फैलाने के आरोप लगने लगेंगे."

    अदालत ने कहा कि रथयात्रा से इसकी तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि वो सिर्फ़ एक जगह और एक ख़ास रास्ते से होकर जाने का मामला था, लेकिन इस याचिका में पूरे देश में इजाज़त माँगी गई है.

    अदालत ने कहा कि जहां तक लखनऊ में जुलूस निकालने का मामला है, याचिकाकर्ता इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं.

    मोहर्रम इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से साल का पहला महीना है और इस महीने की 10 तारीख़ को (साल 680) इस्लाम के आख़िरी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन और उनके परिवार के लोग इराक़ में कर्बला के मैदान में उस वक़्त के शासक यज़ीद की सेना के हाथों मारे गए थे.

    मुसलमान इमाम हुसैन की शहादत को मोहर्रम के मौक़े पर याद करते हैं.

  11. उत्तर प्रदेशः कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह हुए संक्रमित

    सिद्धार्थ नाथ सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्विटर पर बताया है कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने स्वयं को घर में आइसोलेट कर लिया है.

    सिद्धार्थ नाथ सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. पाकिस्तान का कोरोना वायरस का ग्राफ़ भारत से इतना अलग कैसे है?

  13. मोटे लोगों पर कम असरदार हो सकती है कोरोना वैक्सीन: शोध

    एक अध्ययन के मुताबिक़, कोरोना संक्रमित होने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आने का ख़तरा उन लोगों को ज़्यादा है, जो मोटापे के शिकार हैं. उन्हें यह ख़तरा सामान्य लोगों की तुलना में दोगुना ज़्यादा है.

    यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉर्थ कैरोलिना की एक टीम ने दुनिया भर में क़रीब चार लाख लोगों पर किए गए 75 शोधों के डेटा का अध्ययन किया है.

    अमरीकी शोधकर्ताओं का कहना है कि मोटापे के कारण डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर का ख़तरा बढ़ जाता है. अगर इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो तो संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है.

    ऐसी आशंका भी जताई गई है कि मोटे लोगों पर संभावित वैक्सीन भी कम असरदार हो सकती है.ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लू का टीका भी 30 से अधिक बीएमआई वाले लोगों पर सही से काम नहीं करता.

    मोटापा

    इमेज स्रोत, Getty Images

  14. बीते 24 घंटों में भारत में 75 हज़ार नए केस

    कोरोना
  15. भारत में अब तक 3 करोड़ 85 लाख से ज़्यादा टेस्ट

    आईसीएमआर के मुताबिक़, बुधवार को कोविड-19 के लिए 9,24,998 सैंपल टेस्ट किए गए. 26 अगस्त तक देश में 3,85,76,510 टेस्ट किए जा चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. कोरोना वायरस को ख़त्म करने में प्रभावी है ओज़ोन: शोध

    जापानी शोधकर्ताओं का कहना है कि ओज़ोन की मदद से कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है और इस तरीके से अस्पतालों को सुरक्षित बनाया जा सकता है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जापान की फुजिता हेल्थ यूनिवर्सिटी ने बताया है कि उन्होंने यह साबित किया है कि कम घनत्व वाली ओज़ोन गैस (0.05 to 0.1 पीपीएम) से वायरस को नष्ट किया जा सकता है.

    शोधकर्ताओं का कहना है कि कम घनत्व वाला ओज़ोन का यह स्तर इंसानों के लिए सुरक्षित है.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, बारह मिनट में आएगा कोरोना टेस्ट का नतीजा

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, getty

    स्कॉटलैंड स्वास्थ्य सेवा ने लुमिराडीएक्स नाम की एक कंपनी से करार किया है जिसके बाद अब वो ऐसे ख़ास टेस्टिंग किट इस्तेमाल कर सकेगी जिनमें कोरोना वायरस टेस्ट का नतीजा बाहर मिनट में ही आ जाएगा.

    इसके लिए सरकार 300 रैपिड टेस्टिंग मशीनों और पांच लाख टेस्ट पर 67 लाख पाउंड खर्च करेगी.

    स्वास्थ्य उपकरण बनाने वाली कंपनी लुमिराडीएक्स इस करार के तरह स्टरलिंग में मौजूद अपने कारखाने में ख़ास टेस्टिंग स्ट्रिप बनाएगी.

    इस कोरोना टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा और छोटे क्लिनिक और मोबाइल अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

    कोविड-19 बीमारी करने वाले SARS-CoV-2 वायरस की टेस्टिंग को मान्यता अमरीकी फ़ेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन तय करती है और फिलहाल स्कॉटलैंड और यूरोप के लिए ये आख़िरी चरण में है.

    कोरोना टेस्टिंग स्ट्रिप

    इमेज स्रोत, lumiradx

    स्कॉटलैंड सरकार में मंत्री इवान मैक्की कहते हैं, "लुमिराडीएक्स के साथ जो करार हुआ है उसके तहत कंपनी हमारी स्वास्थ्य सेवा एजेंसी के लिए 12 मिनट में होने वाले कोरोना टेस्टिंग का सामान देगी. वायरस के ख़िलाफ़ जंग में ये महत्वपूर्ण है."

    "इस टेस्ट में टेस्टिंग डिवाइस में ख़ास तरह के स्ट्रिप का इस्तेमाल होगा जो स्कॉटलैंड में ही बनाए जाएंगे. इससे यहां लोगों के लिए रोज़गार के मौक़े बनेंगे और इसके साथ ही हमारी इंडस्ट्री भी मज़बूत होगी."

    इस टेस्ट में नाक से लिए गए एक स्वैब का परीक्षण कोविड-19 एंटीजन प्रोटीन के लिए किया जाएगा. टेस्ट का नतीजा बारह मिनट में आएगा.

    माना जा रहा है दूसरे रैपिड एंटीजन की तुलना में इसका नतीजा जल्दी आएगा. ये टेस्टिंग डिवाइस क्लाउंड सिस्टम से जुड़ा रहेगा ताकि स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के विस्तार के बारे में जल्द जानकारी प्राप्त कर सकें.

    लुमिराडीएक्स के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव रॉन ज़्वानज़िगर ने कहा है कि "न केवल इस टेस्ट का नतीजा जल्दी आएगा बल्कि नजीता सटीक होगा और इसके आधार पर डॉक्टर जल्दी मरीज़ का इलाज शुरू कर सकते हैं.

  18. कब तक रहेगा स्कूलों में लॉकडाउन?

    कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों छात्रों, उनके माता-पिता, शिक्षकों और सरकारों को असमंजस में डाल दिया है.

    दुविधा उन बच्चों को लेकर है जो घर पर बैठे हैं. ऐसे में क्या होगा इनके भविष्य का? कवर स्टोरी में इसी की बात .

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: कब तक होगा स्कूलों में लॉकडाउन?
  19. ओडिशा: पूजा वेकेशन तक स्कूल कॉलेज बंद

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    बुधवार को ओडिशा सरकार ने प्रदेश में कोरोना महामारी के मद्देनज़र पूजा की छुट्टियों तक यानी दुर्गा पूजा तक स्कूल, कॉलेज बंद रखने का फ़ैसला किया है.

    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मीटिंग में कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह घोषणा की.

    मुख्यमंत्री के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि छात्र और अभिभावकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की गई है.

    आज ओडिशा में में सबसे ज्यादा 3,371 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्द किए गए हैं, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 87,602 हो गई है. यहां कुल मृतकों की संख्या 441 हो गई है.

  20. होम आइसोलेशन में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कोरोना पाज़िटिवः

    पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    दो सुरक्षाकर्मियों, ड्राइवर और घर के काम में मदद करने वाली एक महिला के कोरोना पाज़िटिव होने के बाद पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. हालांकि उनमें फिलहाल कोरोना का कोई लक्षण नहीं हैं.

    बावजूद इसके एहतियात के तौर पर उनको उन्हीं के घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है.

    दिलीप घोष ने बुधवार को बताया, “मैं फिलहाल स्वस्थ हूं, लेकिन एहतियात के तौर पर मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. कोई लक्षण नहीं होने की वजह से अब तक मेरी कोरोना जांच नहीं की गई है. मैं पार्टी के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहा हूं.”

    राज्य में बुधवार को 55 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 2,964 हो गई है. इस दौरान 2974 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1.48 लाख पहुंच गई है.