कोरोना से भारत में अब तक 196 डॉक्टरों की मौत: आईएमए

अमरीका सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. अमरीका में संक्रमण के मामले बढ़कर 49,18,927 हो गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या एक लाख 60 हज़ार से अधिक है.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  2. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का कोरोना टेस्ट निगेटिव

    बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है. उन्होंने लिखा कि फिलहाल वो बिल्कुल ठीक हैं लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉज़िटिव

    अर्जुन राम मेघवाल

    इमेज स्रोत, twitter

    इमेज कैप्शन, अर्जुन राम मेघवाल

    केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.

    ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया और पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉज़िटिव आई है.

    उन्होंने बताया, "मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूँ. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. भारत में 14 लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोग ठीक हुए

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    भारत में अब तक कोविड-19 के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 21 लाख के पार हो चुकी है, जिनमें से 14 लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

    भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और यह अब 68.32% है. वहीं कोविड मामले में मृत्यु दर 2.04% है.

    अब तक कुल क़रीब 43 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. आईपीएल का आयोजन भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर क्यों?

  6. दिल्ली में 1404 नए मामले, 16 मौत

    दिल्ली कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में कोरोना के 1404 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक़, 16 और लोगों की जान भी गई है.

    इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,44,127 हो गए हैं और मरने वालों की कुल संख्या 4,098 पहुंच गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव, जन्माष्टमी, मोहर्रम सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जाएंगे

    मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव, जन्माष्टमी, मोहर्रम सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जाएंगे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शुरैह नियाज़ी

    भोपाल से, बीबीसी हिंदी के लिए

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को 152 नए कोरोना केस आए हैं. 11 मरीज़ ज़िला जेल से मिले हैं. वहीं राजधानी में आज से शनिवार के लॉकडाउन को ख़त्म कर दिया गया है. अब सिर्फ रविवार के दिन ही लॉकडाउन होगा.

    प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों का आकड़ा 37,298 पहुंच गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 734 नये मरीज़ मिले हैं.

    वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया है कि कोरोना के बढ़ते संकट के चलते गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी का त्यौहार सार्वजनिक स्थानों पर नही मनाया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को घर पर ही इन त्यौहारों को मानना होगा. आदेश के तहत पूजा स्थलों पर 5 से अधिक लोग इकठ्ठे नही हो सकेंगे.

  8. कोरोना से भारत में अब तक 196 डॉक्टरों की मौत: आईएमए

    कोरोना से अबतक 196 डॉक्टरों की गई जान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक़, देश में अबतक कोविड-19 की वजह से 196 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं. आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की है.

    आईएमए ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें कोविड संकट के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं की तरफ प्रधानमंत्री का ध्यान दिलाया गया.

    पत्र में लिखा गया है, “कोविड की वजह से डॉक्टरों के संक्रमित होने और जान गंवाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इनमें कई जनरल प्रैक्टिशनर्स हैं. आबादी का बड़ा हिस्सा बुखार और संबंधित लक्षणों के लिए उनसे सलाह लेता है. वो फर्स्ट प्वाइंट ऑफ कॉन्टेक्ट होते हैं. अबतक हम अपने 196 डॉक्टरों को खो चुके हैं. सर, इस बात का ज़िक्र करना मुनासिब है कि कोरोना, सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में भेद नहीं करता. आईएमए देश भर के उन 3.5 लाख डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करता है जो सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं.”

    पत्र में ये भी लिखा है कि ऐसी विचलित करने वाली ख़बरें आ रही हैं कि डॉक्टरों और उनके परिजनों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं और कई मामलों में दवा की भी कमी हुई है. “कोविड से हो रही डॉक्टरों की मौतों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है.”

    आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये सुनिश्चित करने की अपील की कि स्पेशल रिस्क ग्रुप के डॉक्टरों और उनके परिजनों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. आईएमए ने कहा कि एक डॉक्टर की जान बचाने से उन हज़ारों लोगों की जान बचाई जा सकती है जो अपनी सेहत के लिए उस डॉक्टर पर निर्भर हैं.

    साथ ही ये अपील भी की गई कि सभी सेक्टरों के डॉक्टरों को सरकारी मेडिकल और लाइफ़ इंश्योरेंस की सुविधाएं दी जाएं.

    कोरोना से अबतक 196 डॉक्टरों की गई जान

    इमेज स्रोत, Getty Images

  9. असम विधानसभा के सत्र से पहले 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

    गुवाहाटी आईआईटी के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए मरीज़
    इमेज कैप्शन, गुवाहाटी आईआईटी के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए मरीज़

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए

    असम में इसी महीने 31 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है लेकिन इस दौरान विधानसभा के 11 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए जाने से परेशानी खड़ी हो गई है. विधानसभा प्रशासन ने उत्पन्न स्थिति को देखते हुएसभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की है. संक्रमित लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा गुवाहाटी आईआईटी में स्थापित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

    विधानसभा के प्रमुख सचिव मृगेन्द्र कुमार डेका ने बताया, "गुरुवार तक अर्थात बीते तीन दिनों में हमारे 270 कर्मचारियों काकोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें से 11 लोगपॉजिटिव निकले है."

    प्रमुख सचिव डेकाकेअनुसार विधानसभा सचिवालय में लगभग 350 कर्मचारी हैं और स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है. निर्धारित सत्र को रद्द करने या फिर स्थगित करने के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की सलाह ली जा रही हैं. जबकि सत्र की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए 18 अगस्त की बैठक में विधानसभा की बिज़नेस सलाहकार समिति अंतिम निर्णय लेगी.

    असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की एक जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित होने के कुल 55,496 मामले दर्ज किए गए हैं. अबतक प्रदेश में कोविड-19 के कारण 132 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस बीमारी से अबतक 38,809 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं. जबकि 15,464 मरीज़ों का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

  10. पश्चिम ओडिशा के सबसे बड़े पर्व नुआखाई का रंग इस बार फीका रहेगा

    पश्चिम ओडिशा के सबसे बड़े पर्व नुआखाई का रंग इस बार फीका रहेगा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    ओडिशा सरकार ने अगस्त महीने के दौरान राज्य में हर शनिवार और रविवार शट डाउन लागू किया हुआ है. इसके कारण इस महीने की 23 तारीख को आने वाले पश्चिम ओडिशा के सबसे बड़े पर्व नुआखाई का रंग इस बार फीका रहेगा.

    लोगों को घर से बाहर जाने की अनुमती नही है, इसलिए प्रसिद्ध समलेई मंदिर में लोगों के दर्शन करने पर प्रतिबंध है. पश्चिमांचल एकता मंच ने त्योहार के दौरान समलेई मंदिर की पूजा को लाइव स्ट्रीम करने की मांग की है.

    इस त्योहार के दिन लोग आपस मे मिलते हैं और नए धान से बना खाना खाते हैं. बाहर रह रहे लोग अपने घरों में इस त्योहार को मनाने आते हैं. एक साथ मिलकर खाने को नुआखाई भेटघाट कहा जाता है.

    इस बार लोगों के मिलने पर पाबंदी है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए 10 से ज़्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. इसलिए नुआखाई भेटघाट आयोजन पर भी प्रतिबंध होगा.

  11. पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ानों को सशर्त मंज़ूरी

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल सरकार ने लगभग एक महीने की पाबंदी के बाद अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ानों को कोलकाता आने की सशर्त अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि सरकार ने इन उड़ानों के लिए नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तय किया है और एक पत्र में विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना दे दी गई है. कोलकाता में ऐसी आख़िरी उड़ान पांच जुलाई को आई थी. उसके बाद सरकार ने ऐसी उड़ानो पर पाबंदी लगा दी थी.

    सरकार ने इन उड़ानों और इनसे आने वाले यात्रियों के लिए कई शर्तें तय की हैं. इनके मुताबिक़, संबंधित एयरलाइन को राज्य सरकार से एनओसी लेना होगा. इसके लिए प्रायोजक, यात्रियों की संख्या, तारीख़ औक उड़ान का ब्योरा देना होगा.

    मुख्यमंत्री ममता ने बताया, “इन उड़ानों में सफर करने वाले तमाम यात्रियों के पास किसी मान्यता प्राप्त लैब से आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य है. यह रिपोर्ट उड़ान के समय से 96 घंटे के भीतर की होनी चाहिए.”

    इस रिपोर्ट को उड़ान के 24 घंटे पहलेwww.newdelhiairport.inपर अपलोड करना होगा. कोलकाता पहुंचने पर इन तथ्यों की पुष्टि और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. बिना लक्षण वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा जबकि लक्षण वाले यात्रियों को आइसोलेट कर अस्पताल में भेज दिया जाएगा.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

  12. अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमण से मुक्त

    बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का शनिवार को किया गया कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. उन्होंने खुद ही इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में नानावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों के प्रति धन्यवाद जताया है.

    उल्लेखनीय है कि अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन भी कोरोना संक्रमित होने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती थे, कुछ दिनों पहले ही वे ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.

    बच्चन परिवार में अमिताभ- अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुकी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में बंद जगहों में मास्क पहनना अनिवार्य

    इंग्लैंड में कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में बंद जगहों पर अब चेहरा ढंक कर रखना अनिवार्य कर दिया गया है.

    हाल में कोरोना संक्रमण में हुई बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह फै़सला लिया गया है. इस फै़सले के तहत दोनों ही देशों में म्यूज़ियम, पूजा घरों और एक्वैरियम जैसी जगहों पर चेहरा ढंक कर रखना ज़रूरी होगा.

    इसके अलावा इंग्लैंड में सिनेमा घरों और अंतिम क्रियाकर्म स्थलों पर यह नया नियम लागू होगा तो वहीं स्कॉटलैंड में बैंक और ब्यूटी सैलूनों में भी इसे लागू किया जाएगा.

    सोमवार से उत्तरी आयरलैंड में सभी बंद जगहों पर चेहरा कवर कर के रखना अनिवार्य होने जा रहा है. इसके अलावा ब्रिटेन में यात्रियों के लिए नए क्वारंटीन नियम लागू होने जा रहे हैं.

    बेल्जियम, एंडोरा और बाहामास से इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड आने वाले यात्रियों को दो हफ्ते के क्वारंटीन में रहना होगा.

    यह नियम पहले से वेल्स में लागू है. इससे पहले स्पेन और लक्जमबर्ग से आने वाले यात्रियों के ऊपर फिर से क्वारंटीन के नियम लागू किए गए थे.

    इंग्लैंड में जिन जगहों पर पहनना होगा मास्क -

    • सार्वजनिक परिवहन
    • एयरपोर्ट जैसे ट्रांसपोर्ट हब
    • दुकानें, सुपरमार्केट, शॉपिंग सेंटर
    • कोर्ट, बैंक, पोस्ट ऑफ़िस
    • ब्यूटी सलून और टैटू पार्लर
    • म्यूज़ियम, थिएटर,लाइब्रेरी, रीडिंग रूम
    • धार्मिक स्थल, कम्यूनिटी सेंटर
    • अंतिम क्रियाकर्म स्थल
    • सिनेमाघर, होटल, होस्टल, हॉस्पिटल
  14. विमान हादसे के शिकार 18 लोगों में एक कोरोना पॉज़िटिव

    विमान हादसा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोझिकोड विमान हादसे के शिकार 18 लोगों में से एक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और नहीं मृतकों में से भी एक के कोरोना पॉज़िटिव होने का संदेह है.

    केरल सरकार के मंत्री केटी जलील ने बीबीसी हिंदी को बताया, "18 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे जिनमें से आठ के नतीजे आ गए है. इसमें एक पॉज़िटिव पाए गए हैं और एक के पॉज़िटिव होने का संदेह है. हम और टेस्ट के नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस जांच पूरी होने के बाद हम दूसरे सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करवाएँगे."

    इस बीच केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने उन बचावकर्मियों को क्वारंटीन में जाने को कहा है जो कोरोना महामारी से संबंधित प्रोटोकॉल को तोड़ कर लोगों की जान बचाने में जुट गए थे.

    कोझिकोड में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, एयरपोर्ट स्टाफ, स्वयंसेवी, स्वास्थ्यकर्मी, फायर फाइटर, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और मीडियाकर्मी इकट्ठा हो गए थे.

    केके शैलजा ने एक बयान में कहा है, "झूठा प्रौगेगेंडा नहीं फैलाए. सभी बचाव कर्मियों को ऐहतियात के तौर पर सेल्फ मॉनिटरिंग के लिए क्वारंटीन में चले जाना चाहिए. सभी की जाँच होगी. किसी को भी गारंटी मान कर नहीं छोड़ा चाहिए."

    एयर इंडिया एक्सप्रेस का ये विमान दुबई से आ रहा था. विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 190 लोग सवार थे. यात्रियों में 10 बच्चे और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, पांच भारतीय हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पांच भारतीय हॉकी खिलाड़ी जिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह भी शामिल हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार संक्रमित होने वाले पांच खिलाड़ी हैं मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक.

    एक महीने की ब्रेक के बाद बंगलुरु में ट्रेनिंग बेस पर लौटते वक्त पहले इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) ने कहा है कि संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है.

    स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने बताया है कि मनप्रीत सिंह और सुरेंद्र कुमार में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद दर्जन भर खिलाड़ियों की दोबारा जाँच हुई है.

    एसएआई के बयान के मुताबिक़, “क्वारंटीन में रह रहे खिलाड़ी कैंप में पहले से मौजूद खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आए हैं. कुछ नतीजों का अब भी इंतजार है.”

    आगे बयान में कहा गया है कि हो सकता है कि इन खिलाड़ियों को घर से बंगलुरु आते वक्त कोरोना का संक्रमण हुआ हो.

    कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है, “मैं बहुत खुश हूँ कि खिलाड़ियों की टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है. ऐहतियाती कदम समस्या को समय पर पकड़न में मददगार होते हैं. मेरी स्थिति सुधर रही है और उम्मीद है कि जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा.”

    कोरोना के संकट की वजहसे भारत में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी प्रभावित हो रही है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बीस लाख पार कर चुके हैं.

    शूटिंग फेडरेशन ने इस हफ़्ते दिल्ली के बाहरी हिस्से में शुरू होने वाले शूटिंग कैंप को रद्द कर दिया है.

    शुक्रवार को हैदराबाद के ट्रेनिंग कैंप में आठ बैडमिंटन खिलाड़ी लौट आए हैं. इसमें एक पीवी सिंधु भी शामिल हैं.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 61,537 मामले दर्ज

    कोरोना संक्रमण के आंकड़े

    इमेज स्रोत, mohfw

    भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 61,537 मामले दर्ज किए गए हैं और इस वायरस के कारण 933 मौत हुई हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले कर्नाटक, बिहार और आंध्र प्रदेश में दर्ज किए गए हैं.

    इसके बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20,88,611 हो गया है, वहीं अब तक कुल 42,518 लोगों की इस इससे मौत हुई है.

    मंत्रालय का कहना है कि देश में अब कोविड की रिकवरी दर 68.32 फीसदी हो गई है. कोरोना के ऐक्टिव मामलों में कमी आई है और अब कोरोना के केवल 619,088 ही ऐक्टिव मामले बचे हैं जबकि 1,427,005 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.

    वहीं आईसीएमआर का कहना है कि देश में बीते चौबीस घंटों में कुल 5,98,778 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. न्यूयॉर्क में स्कूल फिर से खोले जाने की स्थिति में- गर्वनर एंड्रयू कूमो

    न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो

    इमेज स्रोत, Reuters

    न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने कहा है कि उनके राज्य में अब कोरोना वायरस के कम संक्रमण दर को देखते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं. अमरीका में न्यूयॉर्क कोरोना संक्रमण का केंद्र रह चुका है.

    लेकिन अब गर्वनर ने कहा है कि न्यूयॉर्क में पिछले 14 दिनों का औसत 5 फ़ीसदी से कम रहा है और जुलाई में जो मापदंड तय किए गए थे स्कूल खोलने के लिए अब उस पर खड़ा उतरता है.

    गर्वनर कूमो ने बताया कि गुरुवार को कोरोना टेस्ट में सिर्फ़ एक फीसदी मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. कूमो कहते हैं, “अगर आप हमारा संक्रमण दर देखे तो हम देश में सबसे बेहतर स्थिति में हैं. अगर कोई स्कूल खोल सकता है तो वैसी स्थिति में हम हैं.”

    हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिलों को इस बात की छूट रहेगी कि वो छात्रों को क्लासरूम में आंशिक तौर पर बुला रहे हैं या फिर पूरे वक्त के लिए. वो कहते हैं कि एक ही पैमाना हर जगह लागू नहीं हो सकता.

    वहीं न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लैसियो ने देश के सबसे ज्यादा स्कूलों वाले इस इलाके में सख्त मापदंड अपनाए हुए हैं और तीन फ़ीसदी के संक्रमण दर को इसका आधार बनाया हुआ है.

    पिछले महीने उन्होंने स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर जो योजना पेश की थी उसके हिसाब से छात्र दो दिन स्कूल और तीन दिन ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं और ये आने वाले हफ्तों में दो दिन ऑनलाइन और तीन दिन क्लासरूम में भी तब्दील हो सकता है.

  18. क्या अगले साल हो पाएंगे टोक्यो ओलंपिक?

    दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओलंपिक खेल अगले साल तक के लिए टाल दिए गए हैं.

    हालांकि, कई देशों को आशंका है कि हालात ठीक नहीं हुए, तो क्या अगले साल भी टोक्यो में ओलंपिक का आयोजन होगा.

    वीडियो कैप्शन, कोरोना की वजह से ओलंपिक खेल एक साल टाल दिए गए हैं.
  19. कोरोना के बीच कैसे होगा मशहूर म्यूज़िक फ़ेस्टिवल जैम फ़ेस्ट

    यूरोप के बेहद ख़ूबसूरत देश ग्रीस के ज़ांटे द्वीप में अगस्त के महीने में लगभग ढाई लाख पर्यटक गर्मियों की छुट्टी मनाने पहुंचा करते थे.

    हाल ही में वहां मशहूर म्यूज़िक फ़ेस्टिवल जैम फ़ेस्ट होना तय था, लेकिन इस साल पहले वाली बात नहीं रही.

    सरकार ने वहां इस महीने के अंत तक किसी भी तरह के भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. तो ऐसे में कैसे मनाया जाएगा ये मशहूर म्यूज़िक फ़ेस्टिवल.

    वीडियो कैप्शन, ये मशहूर आयोजन ग्रीस में होता है.
  20. अमरीका: बेनतीजा रही विशेष राहत पैकेज पर बातचीत

    व्हाइट हाउस में बीतचीत के लिए पहुंचे मार्क मीडोज़ और स्टीव म्नुचिन

    इमेज स्रोत, gett

    इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस में बीतचीत के लिए पहुंचे मार्क मीडोज़ और स्टीव म्नुचिन

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से जूझने के लिए वो विशेष राहत पैकेज से जुड़े एक्सिक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तख़त करेंगे. इसके ज़रिए लोगों को टैक्स में राहत और बेरोज़गारी राहत पैकेज दिया जा सकेगा.

    इस विशेष राहत पैकेज को लेकर अमरीकी कांग्रेस के नेताओं की शुक्रवार को बैठक हुई थी जो बेनतीजा रही थी. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले सप्ताह के आख़िर तक वो इससे जुड़े ऑर्डर पर दस्तख़त कर सकेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए वो तैयार हैं बशर्ते नेता अपना एजेंडा बीच में न लाएं.

    वहीं शुक्रवार को हुई बातचीत बेनतीजा रहने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का कहना है कि ट्रंप प्रशासन बातचीत के लिए आगे नहीं आ रहा है.

    कोरोना संकट के कारण अमरीका में बेरोज़गारी दर बढ़ कर 10.2 फीसदी तक हो गई है जो साल 2008 के आर्थिक संकट के बाद से सबसे अधिक है.