कोरोना वैक्सीन: अमरीका की मॉडर्ना वैक्सीन के आख़िरी चरण का ट्रायल शुरू, 30 हज़ार लोग शामिल
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के क्रम में सोमवार को दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल शुरू हुआ. इस ट्रायल में 30 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया है.
लाइव कवरेज
हर चीज़ में वायरस होने का शक़ क्या कोई बीमारी है?
कोरोना संक्रमण : पटना, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में कितने मामले, भारत और दुनिया में कितने हैं मरीज़?
अमरीका में कोरोना वायरस ने कैसे तबाह कर दी है बच्चों की ज़िंदगी
कोरोना वायरस को लेकर हमारा यह विशेष पन्ना यहीं ख़त्म हो रहा है लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों और विश्लेषणों का सिलसिला जारी रहेगा. मंगलवार की तमाम अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार की सुर्ख़ियां

इमेज स्रोत, Reuters
कोरोना वायरस को लेकर सोमवार की अहम सुर्ख़ियां इस तरह रहीं-
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कोविड-19 संक्रमण दुनिया भर के लिए अब तक की सबसे गंभीर आपातकालीन स्थिति है. अब तक इस महामारी की चपेट में दुनिया भर के एक करोड़ 63 लाख से ज़्यादा लोग आ चुके हैं, जबकि छह लाख पचास हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वे अमरीका में अब तक के सबसे शीर्ष अधिकारी हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
हॉन्गकॉन्ग में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए बेहद सख़्ती से लॉकडाउन लागू किया गया है.
दूसरी ओर, स्पेन ने दोहराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के बावजूद पर्यटकों के लिए देश सुरक्षित है. दरअसल ब्रिटेन ने स्पेन से लौटने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया है. इससे स्पेन के पर्यटन उद्योग पर असर पड़ा है.
उत्तरी कोरिया में कोरोना का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है. सरकारी मीडिया के मुताबिक दक्षिण कोरिया से पिछले सप्ताह लौटे एक शख़्स में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
इन सबके बीच अमरीका कोरोना वायरस संक्रमण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, दुनिया भर के कोरोना संक्रमण मामलों में करीब 20 प्रतिशत मामले केवल अमरीका में ही सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़: जेल 22 क़ैदी कोरोना संक्रमित, राज्य में बढ़ा लॉकडाउन

इमेज स्रोत, Alok Putul/BBC
आलोक प्रकाश पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सेंट्रल जेल में 22 क़ैदी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. इसके अलावा जेल के सात सुरक्षा प्रहरी भी कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं.
ज़िला प्रशासन का कहना है कि अभी बड़ी संख्या में क़ैदियों और बंदियों की जांच रिपोर्ट आनी बाक़ी है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता.
बिलासपुर शहर के बीच में स्थित इस सेंट्रल जेल के अलावा आसपास के इलाक़ों से भी 42 कोरोना पॉज़िटिव की पहचान की गई है. इधर राज्य सरकार ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 22 जुलाई से लागू लॉकडाउन को छह अगस्त तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है.
सरकार के इस निर्णय के बाद एक अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार लॉकडाउन के बीच ही मनाना होगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जहां कारोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है, उसकी रोकथाम के मद्देनजर राज्य शासन ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फ़ैसला लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना से मरने वालों की संख्या 6.50 लाख के पार

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6.50 लाख के पार पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक दुनिया भर में मरने वालों का आंकड़ा साढ़े छह लाख को पार कर गया है, वहीं जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से भी इसकी पुष्टि होती है.
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ 63 लाख से ज़्यादा हो रहे हैं. अमरीका सबसे प्रभावित देश है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 59 हज़ार हो चुकी है जबकि वहां अब तक एक लाख 47 हज़ार लोगों की मौत हुई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण का कुल मामला तीन लाख के पार

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन दुनिया का नौवां देश बन गया है जहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है.
जॉन हॉपकिंस यूनविर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमरीका, ब्राज़ील, भारत, रूस, साउथ अफ्रीका, पेरू, मेक्सिको और चिली में तीन-तीन लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
ब्रिटेन में बीते 24 घंटे के दौरान 685 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंचा है.
वहीं बीते 24 घंटे के दौरान ब्रिटेन में सात लोगों की मौत भी हुई है. यह मार्च के बाद एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत की सबसे कम संख्या है. लेकिन अब तक ब्रिटेन में 45,759 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
कोरोना से मौतों के लिहाज से ब्रिटेन दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. यहां से ज़्यादा मौतें केवल अमरीका और ब्राज़ील में हुई हैं.
क़र्ज़ लेकर हवाई सफ़र करने को मजबूर हैं बिहार के ये मज़दूर
ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में कोरोना वैक्सीन के आख़िरी चरण का ट्रायल शुरू

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के क्रम में सोमवार को दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल शुरू हुआ. इस ट्रायल में 30 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया है. दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन की खोज के लिए जो कोशिश हो रही है, उनमें जो वैक्सीन आख़िरी फ़ेज़ में हैं, उसमें अमरीका भी शामिल है.
हालांकि अभी तक इसकी कोई गारंटी नहीं है कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एंड मॉडर्ना इंक के ज़रिए बनाई गई ये वैक्सीन सचमुच में कोरोना से बचा लेगी. वॉलंटियरों को ये भी नहीं बताया जाएगा कि उनको वास्तविक वैक्सीन दी गई है या फिर नक़ली वैक्सीन से टेस्ट किया गया है.
दो ख़ुराक दिए जाने के बाद वैज्ञानिक इस बात का बहुत नज़दीक से अध्ययन करेंगे कि अपने रोज़मर्रा के काम करने के दौरान कौन सा ग्रुप ज़्यादा संक्रमित होता है, ख़ासकर उन इलाक़ों में जहां अभी इस वायरस पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है और वो तेज़ी से फैल रहा है.
अमरीका में कोरोना विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने हाल ही में समाचार एजेंसी एपी से कहा था, ‘’दुर्भाग्यवश अमरीका में अभी बहुत सारे संक्रमित लोग हैं, इसका जवाब जानने के लिए.” मॉडर्ना का कहना है कि वैक्सीन का टेस्ट जॉर्जिया के सवाना में किया गया था जो कि अमरीका भर में फैले सात दर्जन से ज़्यादा ट्रायल केंद्रो में से एक है.
न्यूयॉर्क के बिंगैंमटन में कार्यरत एक नर्स मेलिसा हार्टिंग भी 30 हज़ार वॉलंटियर्स में से एक हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस काम में मदद करने के लिए इसे अपनी ड्यूटी समझकर किया. हार्टिंग ने कहा, “मैं बहुत उत्सुक हूं. कोरोना की लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले लोग, जिन्हें वायरस संक्रमण का ख़तरा है, उनके साथ मिलकर इस वायरस को ख़त्म करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.”
चीन और ब्रिटेन की ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी के ज़रिए बनाई गई वैक्सीन का इस महीने के शुरू में अंतिम-स्टेज टेस्ट ब्राज़ील और दूसरे ज़्यादा प्रभावित देशों में शुरू हुआ. लेकिन अमरीका में किसी भी वैक्सीन को इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि ख़ुद अमरीका में उसका ट्रायल हुआ हो और अमरीका में ट्रायल का पैमाना भी ऊंचा है.
हर महीने सरकारी फ़ंड से चल रहा कोविड-19 प्रिवेन्शन नेटवर्क वैक्सीन की खोज में आगे चल रहे उम्मीदवार के बारे में एक नया शोध सार्वजनिक करेगा.
इतने बड़े पैमाने पर जो शोध किए जा रहे हैं उसका मक़सद सिर्फ़ ये जानना नहीं है कि वैक्सीन काम कर रही है या नहीं, बल्कि हर संभावित वैक्सीन सुरक्षित है या नहीं उसको जाँचने की भी ज़रूरत है. और शोध के एक ही पैमाने से वैज्ञानिकों को हर वैक्सीन की तुलना करने में मदद मिलेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, राष्ट्रपति ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस संक्रमण के ख़तरे से बाहर हैं.
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है, ''रॉबर्ट ओ'ब्रायन में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. वो एकांत में चले गए हैं और वहीं से काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति पेंस कोरोना के ख़तरे से बाहर हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल का काम बिना कोई रुकावट के जारी रहेगा.''
व्हाइट हाउस ने कहा है कि यहां के कर्मचारियों की नियमित जांच होती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित कोरोना वायरसः "मोदी जी, पुरुषों से कहिए कि घर के काम में हाथ बटाएं"
कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में फ्रांस ने भारत को भेजी मेडिकल हेल्प
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई में फ्रांस ने मदद के लिए एक मेडिकल पैकेज भेजा है.
नई दिल्ली में फ्रांस के राजदूत ने बताया कि फ्रांसीसी एयरफोर्स का A330 MRTT विमान मॉर्फिअस किट लेकर सोमवार को भारत पहुंचेगा.
इस मेडिकल पैकेज में फ्रांस ने वेंटिलेटर्स, टेस्ट किट और सीरोलॉजिकल किट्स भी भेजे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने थपथपाई अपनी ही पीठ लेकिन WHO ने की चीन और जर्मनी की तारीफ़

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 टेस्टिंग सेंटर का वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए उद्घाटन किया. इससे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को फ़ायदा होगा. पीएम ने इस दौरान अपने ही फ़ैसलों की सराहना की और कहा कि समय रहते लिए गए माकूल फ़ैसलों के कारण भारत की स्थिति अच्छी है.
पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना से लड़ाई के मामले में भारत की स्थिति बाक़ी के देशों की तुलना में अच्छी है. भारत में कोरोना से होने वाली मौत कई बड़े देशों की तुलना में कम है. जनवरी में हमारे पास कोविड 19 के टेस्ट के लिए महज़ एक लैब था जो अब 1,300 हैं.''
हालांकि कोरोना से लड़ाई में WHO ने जिन देशों की तारीफ़ की है उनमें भारत का नाम नहीं लिया है बल्कि चीन, जर्मनी और दक्षिण कोरिया की प्रशंसा की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयसुस ने सोमवार को कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि डब्ल्यूएचओ अब तक के सबसे ख़राब वैश्विक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है.
दुनिया भर में एक करोड़ साठ लाख से भी भी ज़्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टर टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयसुस जिनेवा से एक वर्चुअल न्यूज़ ब्रीफिंग को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, "मास्क पहनने से लेकर भीड़-भाड़ से बचने तक, ऐसे एहतियाती उपायों का कड़ाई से पालन करके दुनिया इस महामारी को मात दे सकती है."
महामारी पर रोकथाम में कामयाब रहे कनाडा, चीन, जर्मनी और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की तारीफ़ करते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा, "जहां कहीं भी इन एहतियाती उपायों का पालन किया गया है, कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं. जहां कहीं इनका पालन नहीं किया गया, वहां संक्रमण के मामले बढ़े हैं."
दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से आ रहे हैं. इनमें वे क्षेत्र या देश भी शामिल हैं जहां शुरू में ये समझा गया था कि हालात पर काबू पा लिया गया है. इस महामारी ने दुनिया भर में तकरीबन साढ़े छह लाख लोगों की जान ले ली है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के 812 नए मामले
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,111 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि 26 जुलाई को राज्य में संक्रमण के 812 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
इससे एक दिन पहले 1048 मामले रिपोर्ट किए गए थे.
संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल 2020?
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट का प्रबंधन देखने वाली एजेंसी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से उन्हें साल 2020 के आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव मिला है.
झारखंड में अब तक 645 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 645 हो गई है.
इनमें 44 लोग संक्रमण के बाद ठीक भी हुए हैं.
ऐश्वर्या और अराध्या का कोरोना टेस्ट निगेटिव
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोमवार को ये जानकारी दी कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
हालांकि अमिताभ बच्चन और अभिषेक अभी अस्पताल में ही हैं.
अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा, "आप सभी की निरंतर प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. हमेशा कर्जदार रहूंगा. ऐश्वर्या और अराध्या का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मेरे पिता और मैं हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ़ की निगरानी में हूं."
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
भारत की मजबूरी का फ़ायदा उठा सकते हैं थाईलैंड और वियतनाम

इमेज स्रोत, ANI
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भारत के चावल निर्यातक श्रमिकों और कंटेनरों की कमी के कारण मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
भारत के पूर्वी तटों से चावल का निर्यात होता है और यहां कोरोना के संक्रमण में आई तेज़ी के कारण कामगारों की भारी कमी है.
चावल के मिलों में भी श्रमिकों और कंटेनरों का अभाव है. ऐसे में दुनिया भर में चावल के बड़े निर्यातकों में शुमार भारत के लिए मुश्किल स्थिति खड़ी हो गई है.
भारत विदेशों से चावल की मांग पूरी नहीं कर पा रहा है. कहा जा रहा है कि भारत की इस मजबूरी का फ़ायदा थाईलैंड और वियतनाम उठा सकते हैं और वो भारत की जगह भर सकते हैं.

इमेज स्रोत, ANI
रॉयटर्स से चावल निर्यातक संगठन के अध्यक्ष बीवी कृष्ण राव ने कहा, "काकीनाडा बंदरगाह पर चावल की लोडिंग दर में 30 फ़ीसदी की कमी आई है."
काकीनाडा भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी ज़िले में है. इस ज़िले में हर दिन कोरोना के एक हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
यहां से भारत का एक तिहाई चावल निर्यात होता है. यहां श्रमिक केवल दिन में काम कर रहे हैं और रात में काम बंद है.
राव ने कहा कि चावल मिलों में मज़दूरों की कमी के कारण अगले कुछ महीनों में भारत हर महीने 100,000 टन कम चावल का निर्यात कर सकता है.

इमेज स्रोत, ANI
नागपुर में शाह नानाजी नागसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के निदेशक अश्विनी शाह का कहना है कि आंध्र प्रदेश से बाहर भी चावल का निर्यात मज़दूरों की कमी के कारण बाधित हुआ है.
शाह ने कहा कि भारत के चावल की मांग हमेशा रहती है क्योंकि सस्ते दाम में अच्छे चावल मिल जाते हैं. थाईलैंड की तुलना में भारत अपना चावल सस्ता बेचता है.
पिछले हफ़्ते भारत ने ब्वॉयल्ड राइस (उसना चावल) 380 डॉलर प्रति टन बेचा तो थाईलैंड ने 460 डॉलर प्रति टन.
ओलम इंडिया राइस बिज़नेस के उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि अफ़्रीकी ख़रीदार भारत से ग़ैर-बासमती चावल ख़रीदते हैं जबकि मध्य-पूर्व में भारत के बासमती चावल की मांग है.
गुप्ता ने कहा कि अगर मज़दूरों को लेकर मसला सुलझ गया तो भारत पिछले साल की तुलना में ज़्यादा चावल का निर्यात करेगा.
