कोरोना वायरस: नगालैंड के दीमापुर में आठ दिनों का टोटल लॉकडाउन

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़ नगालैंड में कोरोना के करीब 1,339 मरीज़ हैं जिनमें से सबसे ज़्यादा 527 मरीज़ दीमापुर जिले में हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

  2. कोरोना का इलाज: डेक्सामैथासोन और दूसरी कारगर दवाइयां जिनसे मरीज़ हो रहे हैं ठीक

  3. महामारी में कैसे पढ़ाई कर रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे?

  4. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर किए जा रहे ग़लत दावे और उनकी पड़ताल

  5. कोरोना को लेकर बीबीसी हिंदी का ये विशेष पन्ना यहीं ख़त्म होता है लेकिन कोरोना को लेकर ख़बरों और विश्लेषणों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.

  6. कोरोना को लेकर रविवार को जो जो हुआ

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, EPA

    कोरोना वायरस को लेकर रविवार को दुनिया भर की अहम सुर्ख़ियां इस तरह रहीं-

    स्पेन से यूके आ रहे लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा. ब्रिटेन के इस फ़ैसले की काफ़ी आलोचना भी हो रही है लेकिन ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा है कि सरकार इस फ़ैसले के लिए माफ़ी नहीं मांग सकती.

    दरअसल ब्रिटेन ने यह फ़ैसला स्पेन में कोरोना संक्रमण में आयी तेजी को देखने को बाद लिया है. शुक्रवार को स्पेन में 900 से ज़्यादा मामले सामने आए थे.

    ब्रिटेन में बीते 24 घंटे संक्रमण के 747 मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. हालांकि स्कॉटलैंड में लगातार दसवें दिन कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.

    एक जर्मन फॉर्म में काम करने वाले 500 वर्करों को क्वारंटीन किया गया है. इससे पहले फॉर्म में 174 वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

    रविवार को ईरान में कोरोना संक्रमण के 2,333 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में ईरान में 216 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

    अमरीका में न्यूयार्क को पछाड़ कर फ़्लोरिडा अब दूसरा सर्वाधिक कोरोना प्रभावित प्रांत बन गया है. बीते 24 घंटे में फ़्लोरिडा में 9300 नए मामले सामने आए हैं. कैलिफ़ोर्निया में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले हैं. लेकिन कोरोना से मौतों के मामले में न्यूयार्क पहले पायदान पर हैं.

    इस वीकएंड वियतनाम में बीते 100 दिनों में पहला स्थानीय संक्रमण से फैला कोरोना का मामला सामने आया है. वियतनाम ने कोरोना को लेकर काफ़ी अच्छा काम किया है जिसके चलते सिंगल पार्टी कम्यूनिस्ट देश की काफ़ी तारीफ़ हुई है. यहां अब तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.

    उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सीमा पर बसे शहर केसोंग में लॉकडाउन लागू किया है. सरकार को आशंका है कि पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया से आया शख़्स कोरोना संक्रमित है. अगर उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो यह उत्तर कोरिया में आधिकारिक तौर पर कोरोना का पहला मामला होगा.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, फ़्लोरिडा अमरीका का दूसरा सबसे प्रभावित प्रांत बना

    कोरोना संक्रमित

    इमेज स्रोत, AFP

    अमरीकी प्रांत फ़्लोरिडा में बीते 24 घंटे में 9,300 से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से फ़्लोरिडा में औसतन हर दिन 10 हज़ार के क़रीब मामले सामने आ रहे हैंय

    फ़्लोरिडा में अब चार लाख 23 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. यह अमरीका का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बन चुका है. पहले नंबर पर कैलफ़ोर्निया है जहां चार लाख 48 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं.

    न्यूयार्क संक्रमण के लिहाज़ से तीसरे पायदान पर है लेकिन मौतों के मामले में पहले पायदान पर है, न्यूयार्क में 32 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    फ़्लोरिडा में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले के बाद भी प्रांत के गवर्नर रॉन डिसेंटिस ने अपने प्रांत में मास्क के इस्तेमाल को अनिवार्य नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि शिड्यूल के मुताबिक ही अगस्त से स्कूल भी खोले जाएंगे.

  8. लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, उनके तीन सेवक कोरोना संक्रमित

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    आरजेडी प्रमुख लालू यादव

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash/BBC

    आरजेडी प्रमुख लालू यादव की कोरोना जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उनके साथ रहने वाले तीनों सेवादारों को कोविड संक्रमित पाया गया है.

    शनिवार की शाम इस सेवादार में फ्लू जैसे लक्षणों के बाद लालू यादव और उनके सभी तीन सेवादारों का सैंपल लिया गया था.

    रिम्स प्रबंधन ने रविवार रात लालू यादव की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की और कहा कि उन्हें कोई ख़तरा नहीं है.

    हालांकि तीनों सेवक लालू यादव के क्लोज़ कांटैक्ट में थे. प्रोटोकॉल के मुताबिक़ अब उन सेवादार के संपर्क में आए दूसरे लोगों की कोरोना जाँच कराई जाएगी.

    लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि इससे पहले भी उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. उनकी जाँच एहतियातन करायी गई थी.

    राँची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (रिम्स) के जिस पेइंग वार्ड में वे न्यायिक हिरासत में इलाजरत हैं, उसी बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में कोविड संक्रमित मरीज़ों को रखा गया है. इस कारण लालू यादव की सेहत को लेकर उनका क़रीबी लोगों ने चिंता जाहिर की थी.

    इस बीच कोरोना के संक्रमण के मद्देनज़र झारखंड हाईकोर्ट 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अब 6 अगस्त तक हाईकोर्ट पूरी तरह बंद रहेगा. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अंबुज नाथ ने यह जानकारी दी है.

  9. तय समय पर बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का वेतन- शिवराज सिंह चौहान

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होने वाली सालाना बढ़ोतरी को रोका नहीं जाएगा.

    उन्होंने कहा, “कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो रहा है. साथ ही प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में कमी आई है जिससे राज्य की आय में कमी आई है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के मन में इस बात का संशय है कि कोरोना महामारी के बीच वार्षिक वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी या नहीं.”

    उन्होंने कहा, “वेतनवृद्धि नियत समय पर की जाएगी लेकिन जनता के हित में स्थिति सामान्य होने के बाद ये दिया जाएगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. नगालैंड के दीमापुर में आठ दिनों को टोटल लॉकडाउन

    भारत में कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA

    जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नगालैंड के दीमापुर में आठ दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है.

    स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़ नगालैंड में कोरोना के करीब 1,339 मरीज़ हैं जिनमें से सबसे ज़्यादा 527 मरीज़ दीमापुर जिले में हैं. वहीं कोहिमा में 334 कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामले हैं.

    राजधानी कोहिमा में पहले से ही 25 जुलाई से सात दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. इस दौरान आपातकालीन मेडिकल परिस्थिति में लोगों के लिए कुछ दवा की दुकानें और अस्पतालें खोली गई हैं.

    दीमापुर में पूरी तरह से लॉकडाउन 2 अगस्त तक तो वहीं कोहिमा में 31 जुलाई तक जारी रहेगा.

    राज्य सरकार ने बाकी के नौ जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगाया है.

    सरकार ने इन दो ज़िलों में सख़्त लॉकडाउन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के मकसद से कॉनटैंक्ट ट्रैसिंग, संदिग्धों की पहचान और निगरानी बढ़ाने को लेकर लगाए हैं.

  11. ओडिशा: कोविड-19 मृत लोगों के बच्चों को विश्वविद्यालय देगा मुफ्त शिक्षा

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर ओडिशा से

    कीट विश्वविद्यालय

    इमेज स्रोत, KIIT

    दुनिया भर में कोविड -19 महामारी ने लाखों लोगों प्रभावित किया है. भारत के ओडिशा में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

    इस बीच भुवनेश्वर में मौजूद कीट (कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) विश्वविद्यालय ने कोरोना से मरने वाले लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है.

    विश्वविद्यालय के संस्थापक तथा सांसद डॉ अच्युत सामंत ने कहा है, “कोविड-19 महामारी ने ओडिशा के लोगों के सामान्य जीवन और उनकी आजीविका को तबाह कर दिया है. ऐसे संकट के दौर में हमने कोविड के कारण मारे गए लोगों के बच्चों को मुफ्त तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने का लिए फैसला किया है.”

    अच्युत सामंत के अनुसार ऐसे परिवारों के बच्चे, आईटीआई और डिप्लोमा इंजीनियरिंग सहितविश्वविद्यालय के विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    उनका कहना है कि यह सुविधा 2020-21 और 2021-22 वर्ष के लिए उपलब्ध होगी और इसमें ग़रीब, अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी.

    माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय के इस कदम से ओडिशा के उन लोगों को राहत मिलेगी जो पहले ही महामारी से बेहाल हो चुके हैं.

    कोरोना वायरस के कारण अब तक ओड़िशा में कुल 140 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक 25,389 लोगों को पॉज़िटिव पाया गया है.

  12. कोरोवा वायरस वैक्सीन को लेकर ग़लत दावों की पड़ताल

    इस हफ़्ते ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल को लेकर भले ही बड़ी कामयाबी मिली हो लेकिन सोशल मीडिया पर इसके बारे में कई ग़लत दावे किए जा रहे हैं. वैक्सीन के सुरक्षित होने को लेकर गुमराह करने वाली कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं.

    सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब चल रहा है जो कथित तौर पर ऑस्टिओपैथ कैरी मडेज का बताया जा रहा है. इसमें कोरोना वायरस के वैक्सीन से जुड़े ग़लत दावे किए गए हैं.

    इस वीडियो में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन डीएनए में बदलाव ला देगा. वीडियो में कहा गया है, "कोविड-19 का वैक्सीन इस तरह से बनाया जा रहा है जो हमें आनुवांशिक तौर पर बदल देगा."

    वीडियो में वो बिना किसी प्रमाण के यह भी दावा करती हैं कि "वैक्सीन हमें किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इंटरफेस से भी जोड़ देगा."

    यह दावा पूरी तरह से ग़लत है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ अभी दुनिया भर में कोरोना के 25 अलग-अलग वैक्सीनों का ट्रायल चल रहा है लेकिन इसमें से कोई भी इंसानों के डीएनए को प्रभावित नहीं करने वाला है और ना ही किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इंटरफेस से जोड़ने की तकनीक उसमें मौजूद है.

    वैक्सीन इस तरह से बनाए जाते हैं कि वो हमारे इम्युन सिस्टम को वायरस से लड़ने के लिए तैयार करते हैं.

    कैरी मडेज कई और भी ग़लत दावें करती हैं. इसमें से एक दावा उनका यह भी है कि, "वैक्सीन के ट्रायल के दौरान इसके सुरक्षित होने को लेकर किसी भी वैज्ञानिक प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है."

    बीबीसी ऑनलाइन हेल्थ एडिटर मिशेल रॉबर्ट्स कहती हैं,"इस्तेमाल के लिए अपनाए जाने से पहले नए वैक्सीन के सुरक्षित होने को लेकर पूरी सावधानियाँ बरती जाती है और सभी मापदंडों का पालन किया जाता है."

    पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कोरोना वायरस वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

  13. महामारी में कैसे पढ़ाई कर रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे?

    महरीन ज़हरा-मलिक

    बीबीसी फ़्यूचर

    पाकिस्तान कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान के तीन लाख से ज़्यादा स्कूल मार्च से ही बंद हैं. लाहौर में हुसैन के स्कूल के छात्र भाग्यशाली हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी कक्षाएं चल रही हैं. पाकिस्तान के लाखों छात्र स्मार्टफोन और इंटरनेट से वंचित हैं.

    पाकिस्तान के 7 करोड़ बच्चों में से करीब 2.28 करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर हैं. कोरोना वायरस ने उनके बीच तकनीक की ग़ैर-बराबरी को उजागर कर दिया है.

    पाकिस्तान सरकार की वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार उम्बरीन आरिफ़ का मानना है कि स्कूल और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 5 करोड़ से अधिक छात्रों के पीछे छूट जाने का जोखिम है.

    पिछले महीने यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किए थे. ख़राब इंटरनेट सेवा बड़ी समस्या है, ख़ासकर बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्तिस्तान जैसे दूर-दराज के प्रांतों में.

    पाकिस्तान के बड़े शहरों से बाहर होम ब्रॉडबैंड महंगा है. स्मार्टफोन की पहुंच 51 फीसदी है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के मुताबिक स्कूल जाने की उम्र के सिर्फ़ 10 लाख बच्चों की ही डिजिटल उपकरणों और बैंडविड्थ तक पहुंच है.

    पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  14. छत्तीसगढ़ में इस साल नहीं होंगी मेडिकल, इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं

    आलोक प्रकाश पुतुल

    रायपुर, छत्तीसगढ़ से

    मेडिकल कॉलेज, रायपुर की तस्वीर

    इमेज स्रोत, alok putul/bbc

    इमेज कैप्शन, मेडिकल कॉलेज, रायपुर की तस्वीर

    लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ में मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत दूसरी प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी.

    प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन परीक्षाओं के जरिए दिए जाने वाले प्रवेश अब सीधे अभ्यर्थी के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे.

    राज्य सरकार के आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में तकनीकी पाठ्यक्रमों, बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ़ फार्मेसी, डिप्लोमा एंड फार्मेसी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति दी गई है.

    इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही ऑनलाइन कॉउंसलिंग के माध्यम से होगी.

    अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एनआईएमसीईटी के स्थान पर उक्त तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी.

  15. वियतनाम: तीन महीने के बाद पहली बार दो संक्रमण मामले

    वियतनाम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वियतनाम में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं.

    चारों मामले स्थानीय संक्रमण के हैं और तीन महीनों में ये पहली बार है जब यहां संक्रमण मामले दर्ज किए गए हैं.

    इसके बाद वियतनाम ने अपने केंद्रीय शहर दा नांग में एक बार फिर फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग और सख़्त क्वारंटीन के नियम लागू कर दिए हैं.

    वियतनाम की सरकारी मीडिया के मुताबिक़ पिछले दिनों चीन से दर्ज़नों प्रवासी दा नांग लौटे हैं और संक्रमण के पीछे भी यही वजह हो सकती है.

    वियनताम में अब तक कोविड-19 के कारण किसी भी शख़्स की मौत नहीं हुई है. इसका श्रेय देश की सख़्त क्वारंटीन नीति और व्यापक टेस्टिंग को दिया जाता है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, दुनिया में 1.6 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images

    अमरीका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अब कोविड-19 संक्रमण के 16,055,909 मामले हो गए हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या अब 6,44,661 हो गई है.

    यूरोप और उत्तरी अमरीका में संक्रमण का पहला बुरा दौर अप्रैल में आया था लेकिन इसके बाद लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद यहां संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं.

    अमरीका, फ़्रांस, जर्मनी और स्पेन जैसे देशों में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण मामलों में तेज़ी देखी गई. इसके अलावा, बाज़ील, तुर्की और ईरान में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

    जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, सबसे ज़्यादा संक्रमण मामलों वाले पांच देश हैं:

    अमरीका- 41,78,730

    ब्राज़ील- 23,94,513

    भारत-1,38,5,635

    रूस- 8,11,073

    दक्षिण अफ़्रीका-4,34,200

  17. ब्रितानी सरकार के अचानक लिए फ़ैसले से क्यों नाराज़ हुए स्पेन गए लोग?

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA

    ब्रितानी सरकार के एक फ़ैसले से स्पेन गए लोगों में गुस्सा और भ्रम की स्थिति है.

    कोरोना वायरस संबंधी नए ट्रेवल नियमों के तहत सरकार ने कहा है कि स्पेन से ब्रिटेन आने वाले लोगों को अब 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा.

    विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने अचानक लिए गए इस फ़ैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा है, "हमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुरंत फ़ैसले लेने की ज़रूरत है. ख़ास कर स्पेन के मामले में हमें फ़ैसला लेना पड़ा है. ऐसा न किया जाता को ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आने का ख़तरा पैदा हो जाता और फिर से एक बार लॉकडाउन लगाना पड़ता."

    स्पेन में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद शनिवार को ये घोषणा की गई. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को यहां संक्रमण के 971 मामले दर्ज किए गए थे.

    स्पेन में एक महीने पहले की कोरोना को लेकर लगाए गए आपात स्थिति को हटाया गया था. लेकिन इसके बाद बार्सिलोना, ज़ारोगोज़ा और मैड्रिड जैसे बड़े शहरों में संक्रमण के मामलों में बढ़त देखी गई.

    अधिकारियों ने जल्द ही यहां कोरोना के सेकेंड वेव की चेतावनी भी दी है.

  18. पिछले कुछ घंटों में भारत का हाल

    • स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 36,145 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जो एक दिन का सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड है. सरकार के मुताबिक़, देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 63.92% और मृत्यु दर घटकर 2.31% हो गई है.
    • तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक बैंक के मेन ब्रांच में 38 कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. पिछले कुछ दिनों में बैंक गए लोगों को कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.
    • उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3,246 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 66,988 पर पहुंचा. इनमें से 23,921 मामले सक्रिय हैं 39 अन्य मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 1,426 हो गई है.
    • हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण मामलों की कुल संख्या 2,136 हो गई है. इनमें से 929 सक्रिय मामले हैं और 1,178 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है
    • सिक्किम में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आने के बाद राज्य में एक अगस्त तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. मरने वाले 74 वर्षीय एक बुजुर्ग थे.
    • दिल्ली सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद नौकरियों और रोज़गार में आई गिरावट को पूरा करने के लिए वो एक जॉब पोर्टल लॉन्च करेगी. ये कंपनियों और नौकरी खोजने वालों, दोनों के लिए होगा.
  19. बिहार: पटना के निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज कितना मुश्किल

  20. ईरान: 2000 से ज़्यादा संक्रमण मामले

    ईरान ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,333 नए मामलों की पुष्टि की है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि वहां पिछले 24 घंटों में 216 लोगों की मौत भी हुई. इसी के साथ ईरान में मौतों का आंकड़ा 15,700 पहुंच गया है.

    यहां मई के मध्य से संक्रमण मामलों में आई तेज़ी अभी तक जारी है.

    ईरान ने अप्रैल में संक्रमण में कमी आने के बाद लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया था. यहां अब मस्जिदें, शॉपिंग सेंटर और सार्वजनिक पार्क खुल गए हैं. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही की मंज़ूरी है

    ईरान में शुरुआती संक्रमण क़ोम और राजधानी तेहरान तक ही सीमित था लेकिन अब यह इराक़ से सटे दक्षिण-पश्चिम प्रांतों में भी फैल गया है.

    ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहना ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों और सार्वजनिक परिवहनों में मास्क पहनने की अपील की है.

    इस बीच तेहरान में प्रशासन कुछ जगहों पर दोबारा पाबंदियां लगा दी हैं.

    ईरान

    इमेज स्रोत, Reuters