भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के क़रीब 49 हज़ार मामले

दुनिया भर में कोरोना मरीज़ों की संख्या एक करोड़ 56 लाख पार कर गई है और छह लाख 36 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

  2. बीबीसी हिंदी का यह विशेष कवरेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर ख़बरों और विश्लेषणों का सिलसिला बीबीसी हिंदी पर जारी रहेगा. रविवार को कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में क्या कुछ होने वाला है, सब आप यहां पढ़ सकते हैं.

  3. अमरीका और चीन के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर कैसे आ गए हैं

  4. कोरोना पर देश-विदेश से शनिवार की सुर्ख़ियां

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, AFP

    कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को दुनिया भर से सुर्खियां कुछ इस तरह से रहीं-

    इंग्लैंड में इंडोर जिम, स्विमिंग पूल और दूसरे इंडोर स्पोर्ट्स फैसिलिटीज को शनिवार से खोला गया. मार्च के बाद पहली बार इन चीज़ों को आम लोगों के लिए खोला गया.

    स्पेन के कैटालोनिया इलाक़े में नाइटलाइफ़ की सभी सुविधाओं को बंद कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से कैटालोनिया में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि स्पेन में कोरोना वायरस की दूसरी बार लहर चल रही है.

    भारत में कोरोना संक्रमण के मामले का लगातार बढ़ना जारी है. बीते दो दिनों में देश भर में करीब एक लाख नए मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है जबकि अब तक देश भर 31 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो ने कहा है कि उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. दो सप्ताह पहले बोलसोनारो कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के मुताबिक अफ्रीकी देशों में अब तक दस हज़ार से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. संगठन के मुताबिक हालात काफ़ी ख़राब हैं.

    इंग्लैंड के एक्सपर्टों के मुताबिक मोटापे और ज़्यादा वजन वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है. ऐसे लोगों के लिए कोरोना की चपेट में आने पर गंभीर रूप से बीमार होने या फिर मौत होने की आशंका ज़्यादा पायी गई है.

  5. कोविड-19 की स्थिति पर उद्धव ठाकरे की बैठक

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

    महाराष्ट्र देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य में 9,251 नए मामले सामने आए जबकि 257 मौतें दर्ज की गई हैं.

    राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,66,368 हो गई है, जिनमें 1,45,481 सक्रिय मामले और 2,07,194 डिस्चार्ज शामिल हैं. अब तक राज्य में 13,100 से ज़्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. पश्चिम बंगाल में शनिवार को 2,404 मामले, 42 मौतें

    कोलकाता कोरोना

    इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC

    प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 2,404 नए मामले आए जबकि 42 लोगों की मौत हो गई. यह अब तक का नया रिकार्ड है.

    इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,332 तक पहुंच गई है. शनिवार को भी पूरे राज्य में लॉकडाउन रहा. अब अगला लॉकडाउन 29 जुलाई को होगा.

    दार्जिलिंग के ज़िलाधिकारी एस. पुन्नमवलम ने बताया कि तेज़ी से बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए पर्वतीय इलाके में रविवार से सात दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

    इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद सौरव ने शनिवार को कोरोना की जांच कराई थी. लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही. वे एक सप्ताह से होम क्वारंटीन में हैं.

    पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे ने 29 जुलाई को हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से चलने वाली एक दर्जन से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. शनिवार को भी लंबी दूरी की तमाम ट्रेनें रद्द रहीं.

    कोलकाता से तमाम उडानें रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग बीती रात से ही एअरपोर्ट पर समय बिता रहे हैं.

    कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल ने शनिवार को कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. इसके साथ ही अब तक पुलिस के तीन जवानों और अधिकारियों की मौत हो चुकी है. इससे पहले कल ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई थी.

  7. 'माइल्ड लक्षण वालों को रिकवर होने में भी समय लग रहा है'

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोविड-19 संक्रमित जिनमें केवल माइल्ड लक्षण हों उन्हें भी कोरोना से पूरी तरह रिकवर होने में काफी समय लग रहा है.

    यह कहना है अमरीकी रिसर्चरों का. इनके मुताबिक युवा भी संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक होने में हफ्तों का समय ले रहे हैं. अमरीका की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक 35 साल से कम उम्र के संक्रमितों में 20 प्रतिशत युवा 21 दिन के बाद भी सामान्य नहीं हो पा रहे हैं.

    सीडीसी ने उन लोगों के बीच एक टेलीफ़ोनिक सर्वे किया है जिनमें कोरोना के माइल्ड लक्षण थे. अमरीका के 13 राज्यों में हुए इस सर्वे में देखा गया है कि करीब 35 प्रतिशत तीन सप्ताह के बाद भी तकलीफों का सामना कर रहे हैं.

  8. विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर क्यों मचा है हंगामा

  9. लालू यादव की हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट का इंतज़ार

    रवि प्रकाश

    राँची से

    आरजेडी प्रमुख लालू यादव

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash/BBC

    इमेज कैप्शन, आरजेडी प्रमुख लालू यादव

    आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके सेवादारों की शनिवार को कोरोना जांच कराई गई. इसकी रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

    चारा घोटाले में सज़ा मिलने के बाद वे इन दिनों राँची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (रिम्स) में इलाजरत हैं.

    रिम्स प्रबंधन ने कहा है कि लालू यादव की यह जाँच एहतियातन करायी गई है.

    पेइंग वार्ड के जिस कमरे में वे रहते हैं, उसके बग़ल में ही कोविड वार्ड है. लिहाज़ा,प्रशासन का कहना है कि उनकी कोरना जांच जरुरी थी.

    लालू को जब इसकी सलाह दी गई, तो वे जांच के लिए तत्काल राज़ी हो गए. इसके बाद शनिवार शाम उनके वार्ड में जाकर उनका सैंपल लिया गया था.

  10. ओडिशा: कोरोना अस्पतालों में काम करेंगे 447 पीजी डॉक्टर

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर, ओडिशा से

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेज़ी और स्वास्थ्य सेवा पर बढ़ते दवाब को ध्यान में रखते हुएओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में पीजी डॉक्टरों को शामिल करने का फैसला किया है.

    राज्य में ऐसे 447 डॉक्टर हैं जो अब कोरोना मरीजों के इलाज में मदद कर सकेंगे.

    प्रदेश के 3 बड़े मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल को लिखे एक पत्र में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्रा ने कहा है कि कोरोना महामारी का मुक़ाबला करने के लिए पीजी डॉक्टरों की सेवा लिए जाने की जरुरत है.

    इन डॉक्टरों को राज्य के विभिन्न कोविड हॉस्पिटल और कोविड हेल्थ सेंटर में ड्यूटी पर लगाया जाएगा. इन डॉक्टरों लिए 14 दिन की ड्यूटी के बाद, 14 दिन क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा.

  11. पंजाब में सरकारी स्कूल नहीं लेंगे फ़ीस - अमरिन्दर सिंह

    कोरोना महामारी के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि साल 2020-21 के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों से न तो एडमिशन या री-एडमिशन फ़ीस ली जाएगी और न ही ट्यूशन फ़ीस ली जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. दिल्ली में पहले से बेहतर हुई स्थिति - अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के मामले में अब बाकी राज्यों की तुलना में आठवें पायदान पर खिसक आई है.

    उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि कुछ दिन पहले तक दिल्ली दूसरे नंबर पर थी और यहां स्थिति बुरी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, मेरो कोराना का टेस्ट नेगेटिव आया- जाएर बोलसोनारो

    ब्राज़ील से राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो ने कहा है कि कोरोना वायरस के लिए उनके टेस्ट का नतीजा नेगेटिव आया है. दो सप्ताह पहले उन्होंने कहा था कि वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    अब से कुछ देर पहले बोलसोनारो ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो हाथों में हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का एक पैकेट लिए दिख रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले भी बोलसोनारो कोरोना के इलाज के लिए इस दवा के इस्तेमाल का समर्थन कर चुके हैं. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये दवा कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कारगर है.

    बोलसोनारो ने ये नहीं कहा है कि उनका कोरोना टेस्ट कब किया गया और इसका नतीजा कब आया.

    बोलसोनारो कोरोना वायरस को पहले कई बार मामूली फ्लू कह चुके हैं. साथ ही वो लॉकडाउन का समर्थन करने वाले गवर्नरों और मेयरों का भी विरोध कर चुके हैं.

    दुनिया भर में कोरोना प्रभावित देशों की सूची में ब्राज़ील, अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां 22.87 लाक लोगों कोरोना संक्रमित हैं जबकि अब तक 85,238 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

  14. कोरोना संकटः कर्ज़ लेकर हवाई सफर करने के लिए मजबूर बिहारी मज़दूर

  15. ओडिशा: सरकार ने ली कोरोना से मरने वालों के अंतिम क्रिया की ज़िम्मेदारी

    ओडिशा सरकार ने संदिग्ध कोरोना मरीजों या फिर कोरोना संक्रमण से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ओडिशा सरकार ने मृतक के अंतिम क्रिया की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने की बात कही है.

    इसके लिए ओडिशा सरकार हर मृतक की अंतिम क्रिया के लिए साढ़े सात हज़ार रुपये देगी. इसके अलावा अंतिम क्रिया के वक्त बिना शरीर को छूए को धार्मिक अनुष्ठानों को करने की भी अनुमति दी गई है.

    भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंतिम क्रिया के संबंध में दिशा- निर्देश जारी करते हुए बताया है कि मृत संदिग्ध कोरोना मरीजों और संक्रमित मरीजों की लाश को लेकर विभिन्न स्तरों पर किस तरह से पूरी प्रक्रिया और एहतियात अपनाए जाएंगे.

    दिशा-निर्देश के मुताबिक़ मृत शरीर को लीक प्रूफ़ प्लास्टिक बैग में रखा जाएगा और इस बैग के बाहरी हिस्से को हाइपोक्लोराइट से पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा.

    इसे अस्पताल के शवगृह से मिले शीट या फिर घरवालों की ओर से मुहैया कराए गए किसी शीट में मृतक के परिजनों को अंतिम क्रिया के लिए सौंपा जाएगा.

    घरवालों को आइसोलेशन से निकालते वक़्त मृतक को देखने की अनुमति होगी और इसके साथ है ऐसे धार्मिक क्रियाकलापों की अनुमति होगी जिसमें शरीर को छूने की जरूरत ना पड़े. जैसे कि कोई धार्मिक मंत्र पढ़ना या फिर पवित्र जल छिड़कने की अनुमति होगी.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के क़रीब 49 हज़ार मामले

    भारत में कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA

    भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के 48,916 ताज़ा मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13.36 लाख तक पहुंच गया है.

    सरकार के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 757 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से हो रही मौतों आंकड़ा अब 31,358 तक पहुंच गया है.

    संक्रमण के सबसे अधिक 9,615 मामले महाराष्ट्र में और 6,785 मामले तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं.

    वहीं राजधानी दिल्ली में कई सप्ताह के बाद पहली बार संक्रमण के 1,025 मामले दर्ज किए गए हैं.

    भारत में बीते चौबीस घंटों में एक दिन में कोरोना के 4.2 लाख से भी अधिक टेस्ट किए गए हैं.

  17. रोज़ाना एक लाख टेस्ट किए जाएं- योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि वो सोमवार तक प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढ़ा कर रोज़ाना एक लाख तक करें.

    प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने RTPCR तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 27 जुलाई तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. हर चीज़ में वायरस होने का शक़ कोई बीमारी है?

    कोरोना वायरस के इस दौर में साफ-सफाई रखने और बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है ताकि वायरस आपके शरीर तक ना पहुंच पाए.

    ऐसे में लोग बार-बार हाथ धो भी रहे हैं लेकिन, अगर आपको लगने लगे कि हर चीज़ में जर्म्स हैं, वायरस है, गंदगी जो आपको नुक़सान पहुंचा सकता है और आप बार-बार हाथ धो रहे हैं या सफाई कर रहे हैं तो ये एक बीमारी का लक्षण है. इसे कहते हैं ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी).

    डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों में ओसीडी की समस्या पहले से ही मौजूद है उनमें कोरोना महामारी के दौरान दिक्कत और बढ़ गई है.

    बीबीसी संवाददाता कमलेश की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

  19. झारखंड में 7000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    झारखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है.

    शनिवार की सुबह जारी अंतिम अपडेट के मुताबिक़ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,627 हो गई है. इनमें 3,354 लोग ठीक हुए हैं और 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

    राजधानी राँची में संक्रमण काफ़ी तेज़ी से फैल रहा है.1,259 मरीज़ों के साथ संक्रमण के मामले में यह राज्य में सबसे ऊपर है.

    संक्रमित मरीज़ों में झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह भी शामिल हैं. उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (रिम्स) में भर्ती कराया गया है.

    इससे पहले राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनकी पुत्री भी संक्रमित हुए थे लेकिन अब वे ठीक हो चुके हैं. सैकड़ों पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, दर्जनों डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ़ भी संक्रमित हुए हैं.

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खेलगाँव स्थित स्टेडियम में 500 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल के निर्माण की घोषणा की है.

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

  20. स्पेन: कैटेलोनिया में नाइटक्लब और बार बंद

    उत्तर-पूर्वी स्पेन में कैटेलोनिया सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से सभी नाइटक्लब और बार बंद करने का फ़ैसला लिया है.

    स्पेन ने अभी मुश्किल से एक महीने पहले आपातकाल हटाया था लेकिन अब बर्सोलेना और राजधानी मैड्रिड समेत कई शहरों में संक्रमण बढ़ने लगा है.

    स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को यहां 900 से ज़्यादा नए संक्रमण मामले दर्ज किए गए.

    स्पेन में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया कि अब युवा लोग भी बड़ी संख्या में संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.

    फ़्रांस ने अपने नागरिकों को कैटेलोनिया की यात्रा पर जाने से चेताया है जबकि नॉर्वे ने कहा है कि स्पेन से लौटने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन में जाना अनिवार्य किया जाएगा.

    स्पेन

    इमेज स्रोत, AFP