बीबीसी हिंदी के लाइव पेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.
कोरोना पर ये विशेष लाइव पेज अब यहीं समाप्त होता है.
लेकिन कोरोना के बारे में देश-दुनिया से जुड़ी ख़बरों के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ से ज़्यादा हो गई है, और अब तक छह लाख 17 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
बीबीसी हिंदी के लाइव पेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.
कोरोना पर ये विशेष लाइव पेज अब यहीं समाप्त होता है.
लेकिन कोरोना के बारे में देश-दुनिया से जुड़ी ख़बरों के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
आलोक पुतुल
रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए
छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की आज मौत हो गई.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का आँकड़ा 30 पर पहुंच गया है. राज्य के माओवाद प्रभावित इलाक़ों में तैनात सुरक्षा बलों के जवान लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
अब तक माओवादी मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ़, बीएसएफ़, आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के 450 जवानों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
गुरुवार को भी आईटीबीपी के एक कैंप से सात कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.
राज्य में अब तक 6254 कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के लिये भर्ती किया जा चुका है.
इनमें से 255 कोरोना संक्रमितों को गुरुवार को इलाज के लिये भर्ती कराया गया.

इमेज स्रोत, Prabhakar Mani Tewary/BBC
प्रभाकर मणि तिवारी
कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को अब तक के सबसे सख्त लॉकडाउन के बावजूद रिकॉर्ड 2,436 नए मरीज सामने आए हैं. इससे संक्रमितों की संख्या 51,757 हो गई है. इस दौरान 34 मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या भी 1,255 तक पहुंच गई है.
संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के मिरिक और कर्सियांग में रविवार से सात दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई.
गुरुवार को सख्त लॉकडाउन की वजह से राजधानी कोलकाता समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में आम जनजवीन ठप रहा. कोलकाता में तो कर्फ्यू जैसा नजारा रहा.

इमेज स्रोत, Prabhakar Mani Tewary/BBC
इस दौरान पुलिस ने भी सख्ती बरती और जगह-जगह चेकिंग के दौरान बिना किसी ठोस वजह के बाहर निकलने वालों को लौटा दिया गया.
कई इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी गई. तेजी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया था.
इसके तहत गुरुवार के अलावा शनिवार को भी लॉकडाउन रहेगा. अगले सप्ताह बुधवार के अलावा और एक दिन सब कुछ बंद रहेगा.
इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओँ के अलावा सब कुछ बंद रखा गया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दो तिहाई मामले केवल 10 देशों में हैं.
संगठन ने निदेशक टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियएसुस ने कहा है कि “कोरोना महामारी के दुनिया के करोड़ों लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित किया है. कई लोग महीनों से घरों में बंद हैं और महामारी के ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं.“
“लेकिन अब चीज़ें पहले जैसी सामान्य नहीं हो पाएंगी, महामारी के कई बातों को पूरी तरह बदल दिया है.“
“आपको समझना होगा कि खुद को सुरक्षित रखना अब आपकी ज़िम्मेदारी है. आपको सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करना होगा और हाथों को बार-बार धोना पड़ेगा. आप कहीं भी रहें आपको स्थानीय प्रशासन की बात भी माननी होगी.“
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
संगठन ने ये भी कहा है कि जल्द ही कोरोना से जुड़े क्वारंटीन के नियमों में बदलाव करने वाला है.
संगठन का कहना है कि क्वारंटीन के नियमों के कारण किसी के मानवाधिकार पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.
जॉन्स हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 लाख 24 हज़ार से अधिक हो गई है.
केवल अमराकी में अब तक ये वायरस 143,224 लोगों की जान ले चुका है. वहीं ब्राज़ील में ये 82,771 और ब्रिटेन में 45,586 लोगों की मौत का कारण बन चुका है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 45,720 मामले दर्ज किए गए. रोज़ रिपोर्ट होने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या के लिहाज से ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख से ज़्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को 1129 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है.
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,38,635 है. इसमें 426,167 सक्रिय मामले हैं जबकि 782,606 मरीज संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं.
देश में इस महामारी ने अब तक 29,861 लोगों की जान भी ली है. महाराष्ट्र देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां संक्रमण के 347,502 मामले हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
तमिलनाडु में 192,964 तो दिल्ली में संक्रमण के 126,323 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक़ 22 जुलाई तक देश में 150,75,369 सैंपल्स टेस्ट किए गए थे जिसमें 350,823 सैंपल्स की कोरोना जांच बुधवार को हुई.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2529 मामले दर्ज किए गए. यहां कोरोना के 21,003 सक्रिय मामले हैं.
राज्य में 35,803 लोगों को संक्रमण के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस महामारी के कारण 1298 लोगों की जानें गई हैं.

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के करीब पहुंच गई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ अमरीका में महामारी की बुरी स्थिति का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वहां हर घंटे संक्रमण के 2600 नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण फैलने की दर इतनी तेज़ नहीं है. अमरीका में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था. संक्रमण के दस लाख मामले रिपोर्ट होने में अमरीका में 98 दिन लगे.
अगले 43 दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख हो गई. और उसके अगले 27 दिनों में ये आंकड़े बढ़कर तीस लाख हो गए थे.
लेकिन संक्रमण के और दस लाख मामले रिपोर्ट होने में केवल 16 दिन लगे जिसके साथ ही अमरीका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख हो गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि पिछले 16 दिनों में अमरीका में हर मिनट 43 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.
ट्रंप प्रशासन, राज्यों के गवर्नर और शहरों के नेतृत्व में वहां अक्सर ही इस बात मतभेद उभरते रहे हैं कि महामारी का किस तरह से सामना किया जाए.
इस वजहों से नियम बनाने से लेकर उन्हें लागू करने तक के मामलों में दुविधा की स्थिति देखी गई चाहे वो सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने का नियम हो या फिर कारोबार कब खोले जाएं, ये सवाल हो.
राष्ट्रपति ट्रंप हाल तक मास्क पहनने से हिचकते रहे थे लेकिन हाल ही में उन्होंने मास्क पहनने को लेकर अपने सुर बदले हैं. इसी हफ़्ते उन्होंने अमरीकियों से मास्क पहनने की अपील की और वे खुद भी मास्क पहनकर जनता के सामने आए.
कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित 20 देशों में प्रति व्यक्ति संक्रमण के मामले में अमरीका चिली के बाद दूसरे नंबर पर है. अमरीका में दस हज़ार की आबादी पर 120 लोग संक्रमित हैं तो 4.4 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
कोविड-19 महामारी के बीच एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए राहत की ख़बर है.
सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि “एयर इंडिया बोर्ड ने अपनी बैठक में कर्मचारियों पर होने वाली लागत के परिमेयकरण का जो निर्णय लिया था, नागरिक उड्डन मंत्रालय ने उसकी समीक्षा की है. बैठक में तय हुआ कि एयर इंडिया का कोई भी कर्मचारी नौकरी से नहीं निकाला जायेगा. किसी भी श्रेणी के कर्मचारी की बेसिक पे, डीए और एचआरए में कटौती नहीं की जायेगी. फ़्लाइंग क्रू को जितने घंटे उड़ान की होगी, उतने घंटे का पैसा मिलेगा.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
एयर इंडिया ने कहा है कि ‘कोविड-19 की वजह से कंपनी को बड़े आर्थिक झटके का सामना करना पड़ा है.’
कंपनी ने ट्विटर पर लिखा है, “कर्मचारियों को मिलने वाले कुछ भत्तों में कटौती होगी. पर जैसे-जैसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संख्या कोविड महामारी से पूर्व के स्तर पर लौटेगी और एयर इंडिया की आर्थिक हालत में सुधार होगा, तो कर्मचारियों के भत्तों की भी समीक्षा जायेगी.”
इससे पहले एयर इंडिया के वरिष्ठतम पायलटों ने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एक चिट्ठी लिखकर यह चेतावनी दी थी कि ''पायलटों के वेतन को 75% तक कम करने का सरकार का निर्णय भेदभावपूर्ण और मनमाने तरीके से लिया गया है और इसका घातक प्रभाव हो सकता है"
एयर इंडिया पर लगभग 70,000 करोड़ रुपये का कर्ज़ है. सरकार की ओर से इस एयरलाइन को बेचने की कोशिशें लगातार की जाती रही हैं, लेकिन सरकार अभी तक इसके लिए कोई अच्छी डील नहीं ढूंढ पायी है.

इमेज स्रोत, Reuters
फ़्रांस की राजधानी पेरिस के सीवरों से लिये गए कचरे के नमूनों में फिर से कोरोना वायरस के नामोनिशां दिखने लगे हैं.
‘ईयू द पेरिस’ नामक कंपनी द्वारा किये गए शोध के अनुसार, देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के नामोनिशां दिखने बंद हो गये थे, लेकिन जून के अंतिम सप्ताह के बाद जो नमूने लिये गए, उनमें कोरोना वायरस मिला है.
कंपनी के प्रमुख का कहना है कि इसके आधार पर ये नहीं कहा जा सकता कि फ़्रांस में फ़िर से कोरोना वायरस बढ़ रहा है.
लेकिन इस रिपोर्ट पर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर संक्रमण के नये मामले देखे जायें, यह देखा जाये कि अब कितने लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, तो शायद बेहतर तस्वीर सामने होगी कि फ़्रांस में कोरोना वायरस कितना और कैसे फैल रहा है.
कोविड-19 महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक फ़्रांस में 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
एमिरेट्स ने घोषणा की है कि ‘उनके साथ यात्रा के दौरान अगर कोई यात्री कोरोना पॉज़िटिव हो जाता है, तो उसके इलाज का ख़र्च और 14 दिन क्वारंटीन में रहने का ख़र्च कंपनी उठायेगी.’
दुबई स्थित इस कंपनी का दावा है कि वो इस सुविधा के बदले में यात्रियों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगी और यह सुविधा हर श्रेणी के यात्रियों को दी जायेगी.
एमिरेट्स दुनिया की पहली विमान कंपनी बन गई है जिसने इस तरह की घोषणा की है.
कंपनी का कहना है कि ‘यात्री बिना डरे हवाई यात्राओं के लिए तैयार हों, इसलिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है.’
कंपनी की ये नई नीति 31 अक्तूबर तक लागू है. तब तक अगर कोई यात्री एमिरेट्स में सफ़र के दौरान कोरोना संक्रमित होता है, तो कंपनी उसके इलाज के लिए एक लाख 74 हज़ार अमरीकी डॉलर तक ख़र्च करेगी.
अगर किसी यात्री में एमिरेट्स से सफ़र करने के बाद कोरोना के मामूली लक्षण दिखाई देते हैं और उसे क्वारंटीन में रहने को कहा जाता है, तो कंपनी उस यात्री को 14 दिनों तक रोज़ के 100 यूरो यानी क़रीब 8600 रुपये प्रतिदिन देगी.
कंपनी के सर्वोच्च अधिकारी शेख अहमद बिन सईद अल-मख़्तूम ने बताया है कि दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के उप-राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के निर्देश पर कंपनी ने यह निर्णय लिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनलों पर चल रही ‘अमिताभ बच्चन के कोरोना नेगेटिव होने की ख़बर’ का अमिताभ ने खंडन किया है.
ऐसी ही एक टीवी रिपोर्ट को ट्वीट करके उन्होंने लिखा है, “...ये ख़बर ग़लत है, ग़ैर-ज़िम्मेदाराना है, फ़र्ज़ी है और एक असंशोधनीय झूठ है.”
अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन शनिवार, 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं.
एक ट्वीट के ज़रिये ही अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी.
उन्होंने लिखा था कि "कोविड-19 के लिए मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे अभी आना बाक़ी हैं."
77 साल के अमिताभ बच्चन बीते पाँच दशकों से बॉलीवुड से जुड़े हैं और अब तक दो सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वहीं उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या ने अब तक क़रीब पचास फ़िल्मों में अभिनय किया है.
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉज़िटिव पायी गई थीं. मगर जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर ऐश्वर्या और आराध्या के बारे में जानकारी दी थी और कहा थी कि दोनों ने ख़ुद को सेल्फ़-क्वारंटीन कर लिया है.
अभिषेक ने यह भी बताया था कि स्थिति के बारे में बीएमसी के संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
बेल्जियम की जूलरी डिज़ाइनर ओलीविया हैनॉट ने यह अद्भुत फ़ेस मास्क अपनी वर्कशॉप में तैयार किया है.
ओलीविया के अनुसार, उन्होंने इस मास्क को महंगे रत्नों से सजाया है.
एक स्थानीय मीडिया ग्रुप से बातचीत में पेशेवर जूलरी डिज़ाइनर ओलीविया ने कहा कि ‘ये मास्क रोज़मर्रा में पहनने के लिए नहीं है. किसी शादी या अच्छे फ़ंक्शन में इसे पहना जा सकता है. लेकिन इसे तैयार करने के पीछे आइडिया था कि कोविड-19 महामारी की वजह से फैली निराशा को कम करके, उसमें क्यूं ना थोड़ा मज़ा ढूंढा जाये.’
बेल्जियम के ब्रसेल्स शहर में लगी एक प्रदर्शनी में कई अन्य डिज़ाइनरों ने भी इस तरह के मास्क पेश किये.
भारतीय बाज़ार में एक सामान्य मास्क की क़ीमत दस रुपये से 100 रुपये के बीच है. लेकिन ओलीविया ने जो मास्क तैयार किया है, उसकी क़ीमत 12 से 15 हज़ार रुपये के बीच बताई गई है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
सुब्रत कुमार पति
भुवनेश्वर (ओडिशा) से बीबीसी हिन्दी के लिए
शुरुआती दिनों में संक्रमण के कम मामलों के साथ कोरोना स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कई एतिहाती कदम उठाने वाले ओडिशा में एब कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है.
जुलाई के शुरुआत से ही यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में इस कारण एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है.
यहां 15 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला मिला था जिसके 114 दिन बाद ये आंकड़ा 10,000 तक पहुंचा था. लेकिन बीते 15 दिनों में यह आंकड़ा दो गुना से भी ज़्यादा हो गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
गुरुवार को यहां कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 1,264 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से संक्रमण के 417 मामले स्थानीय हैं. यहां स्थानीय मामलों में दिख रही वृद्धि से यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन का ख़तरा पैदा हो गया है.
यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 21,099 तक हो गए हैं और कोरोना से अब तक प्रदेश में 114 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, AFP
बीते 24 घंटे में रूस में कोरोना संक्रमण के 5848 नये मामले सामने आये हैं और 147 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
ये बुधवार की तुलना में थोड़ा कम है. लेकिन इन्हें मिलाकर रूस में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 7 लाख 95 हज़ार से अधिक हो गए हैं और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,892 हो गई है.

इमेज स्रोत, EPA
ऑस्ट्रेलिया को कोरोना वायरस महामारी की बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ रही है. ऑस्ट्रेलिया को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा बजटीय घाटा हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने बताया कि उसे 60 अरब डॉलर का बजटीय घाटा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष (ट्रेजरर) जोश फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि इस नुक़सान से उबरने में सालों लग जाएंगे.
वैश्विक वित्तीय संकट भी ऑस्ट्रेलिया का ज़्यादा कुछ नहीं बिगाड़ पाया था और वो उस दौरान मंदी से बच गया था. इसलिए उसे कई बार ‘मिरेकल’ इकॉनोमी भी कहा जाता है. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया लगभग तीन दशक में पहली बार मंदी में जाता दिख रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस का सबसे ज़्यादा प्रकोप मेलबर्न में देखने को मिल रहा है. यहां अगले चार हफ़्तों के लिए फिर लॉकडाउन लगाया गया है.
मेलबर्न विक्टोरिया राज्य की राजधानी है, जहां आज संक्रमण के 403 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां घर से बाहर जाने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके एक दिन पहले बुधवार को विक्टोरिया में एक दिन में रिकॉर्ड 484 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए महामारी के अबतक के वक़्त में सबसे बुरा दिन था.
हालांकि दूसरे देशों के मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया में कम मामले हैं. यहां अबतक 133 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों की संख्या 13,300 है. लेकिन मेलबर्न में मामले बढ़ने से ऑस्ट्रेलिया का ग्राफ फिर ऊपर जाता दिख रहा है.

इमेज स्रोत, Pintu/BBC
रवि प्रकाश, राँची से बीबीसी हिंदी के लिए
झारखंड में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका उल्लंघन अब अपराध होगा. मास्क नहीं पहनने पर लोगों को अधिकतम दो साल की क़ैद या 1 लाख रुपया जुर्माना या दोनों दंड एक साथ दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
नया नियम कैबिनेट के ‘झारखंड संक्रामक महामारी विधेयक’ पारित होने के बाद लागू हो गया है.
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा,“सरकार को कभी-कभी कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र हमारी कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है. मेरी अपील है कि लोग बगैर मास्क घर से बाहर नहीं निकलें. वरना क़ानून अपना काम करेगा. यह व्यवस्था हर आम और ख़ास पर लागू होगी.”
झारखंड में 6000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 60 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है. बुधवार को हुई जाँच में झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सीपी सिंह भी पॉज़िटिव पाए गए हैं.
इस बीच,कुछ विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद झारखंड विधानसभा का सचिवालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
चीनी सरकारी मीडिया का कहना है कि एक दवा कंपनी द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन इस साल के आख़िर तक तैयार हो सकती है.
चाइना नेशनल फार्मासुटिकल ग्रूप सिनोफार्म के चेयरमैन लियु ज़िन्गझेन ने कहा है कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल जारी है और उम्मीद है कि अगले तीन महीनों में ये ट्रायल पूरे कर लिए जाएंगे.
सिनोफार्म की एक ईकाई चाइना नेशनल बायोटेक ग्रूप ने कहा है कि चीन में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम है जिस कारण यहां वैक्सीन की टेस्टिंग के लिए लोगों की तलाश करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि इस वैक्सीन का ट्रायल फिलहाल चीन से बाहर दूसरे देशों में चल रहा है जिनमें संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है.
एक अन्य चीनी कपंनी सिनोवैक बायोटेक ब्राज़ील में अपने वैक्सीन की टेस्टिंग कर रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 18 मामले चीन के शिनज़ियांग प्रांत में सामने आए हैं.
शिनज़ियांग प्रांत में पिछले कुछ हफ़्तों से संक्रमण मामलों में तेज़ी देखी गई है. संक्रमण पर काबू पाने के लिए उरुमाकी शहर ने नई पाबंदियों का ऐलान किया है.
संक्रमण का एक अन्य मामला समुद्र के पास बसे डालियान शहर से आया है. यहां सीफ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है.
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, इस कंपनी के सभी फ़्रोज़ेन फ़ूड आइटम, प्रोसेसिंग वर्कशॉप, कैंटीन और ऑफ़िस की बिल्डिंग से इकट्ठे किए गए सैंपल भी पॉज़िटिव पाए गए हैं.
चीन ने कोविड-19 संक्रमण के कुल 83,729 मामलों और 4,634 मामलों की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Reuters
योलांद नेल,
बीबीसी मध्य पूर्व संवाददाता, जेरुसलम
इसराइल ने एक नया विवादास्पद क़ानून पारित किया है. ये क़ानून सरकार को अधिकार देता है कि वो कोरोना वायरस से जुड़ी ऐसी पांबिदयां लागू कर सके, जिन पर संसद का सीमित दख़ल होगा.
देश का नया ‘ग्रैंड कोरोना लॉ’ कैबिनेट को ऐसी पाबंदियां लागू करने की ताक़त देगा, जिसे वो आवश्यक समझती हो-मसलन, लॉकडाउन. हालांकि कैबिनेट की लगाई इन पाबंदियों की समीक्षा करने का अधिकार संसद को 24 घंटों के बाद ही मिलेगा.
इसराइल में विपक्षी नेता नए क़ानून की यह कहकर आलोचना कर रहे हैं कि इससे लोकतंत्र कमज़ोर होगा. वहीं, सरकार कहना है कि उसे कोरोना संकट से निबटने के लिए अपने अधिकारों का नए तरीके से इस्तेमाल करना होगा.
हालिया हफ़्तों में इसराइल में कोविड-19 संक्रमण के रोज़ाना 1,000 से ज़ादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में बेरोज़गारी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
देश की लचर होती अर्थव्यवस्था को संभालने में होती देरी और आख़िरी पलों में लिए गए प्रतिबंधों को फ़ैसलों से ग़ुस्सा है. हज़ारों लोग विरोध प्रदर्शन में उतर आए हैं और कुछ लोग प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, ani
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान नज़र आईं. सेंट्रल कोलकाता में पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते दिखे.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के कई हिस्सों में सैनिटाइज़ेशन का काम किया जा रहा है, क्योंकि कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के तहत आने वाले 47 वार्ड में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल में तेज़ी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में गुरुवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. पश्चिम बंगाल में अब हर सप्ताह दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

इमेज स्रोत, ani

इमेज स्रोत, ani