कोरोना महामारी: अमरीका ने चीन पर कोरोना वायरस से जुड़ी रिसर्च चुराने का आरोप लगाया

कोरोना संक्रमण से अब तक दुनिया भर में छह लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और क़रीब डेढ़ करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं. संकट से जुड़ी ख़बरों पर बीबीसी हिन्दी का लाइव पन्ना.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिंदी पर कोरोना के लाइव पेज से जुड़े रहने के लिए आपका बहुत शुक्रिया.

    अब आप से विदा होने का वक़्त आ चुका है.

    लेकिन अगर आप कोरोना से जुड़ी ख़बरों को पढ़ना, सुनना और देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना महामारी: दुनिया में डेढ़ करोड़ से ज़्यादा हुए कोरोना संक्रमण के मामले

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार, संसार में कोरोना संक्रमण के मामले अब डेढ़ करोड़ से अधिक हो गये हैं.

    इसके अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 6 लाख 17 हज़ार से अधिक हो गई है.

    अमरीका अब तक इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहाँ क़रीब 40 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और एक लाख 42 हज़ार से ज़्यादा लोग कोविड-19 के कारण मर चुके हैं.

    अमरीका के बाद ब्राज़ील, भारत, रूस और दक्षिण अफ़्रीका में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं.

    coronavirus.jhu.edu

    इमेज स्रोत, coronavirus.jhu.edu

    इमेज कैप्शन, जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी की लिस्ट, अमरीका में अब तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले पाये गए
  3. दिल्ली की इस लैब को भारतीय कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुना गया

    Bharat Biotech

    इमेज स्रोत, Bharat Biotech

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली स्थित डॉक्टर डैंग्स लैब को भारतीय कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन के ह्यूमन ट्रायल के लिए चुना गया है.

    कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक नामक कंपनी ने तैयार किया है. शुरुआती ट्रायल्स में इस वैक्सीन के बढ़िया नतीजे रहे थे.

    इस वैक्सीन को आईसीएमआर और डीसीजीआई से ह्यूमन ट्रायल यानी इंसानों पर इस वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मिल चुकी है.

    कंपनी ने आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी के साथ मिलकर ही इस वैक्सीन को विकसित किया है.

    ह्यूमन ट्रायल के दौरान विशेषज्ञों का पूरा ज़ोर यह पता करने पर होगा कि यह वैक्सीन इंसानों के लिए सुरक्षित है या नहीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी के अनुसार, दिल्ली की डॉक्टर डैंग्स लैब ने भी एक बयान जारी की इसकी पुष्टि की है.

    लैब की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हमें खुशी है कि हमें इस कार्य के लिए चुना गया. हमारी लैब अब कोवाक्सिन के ट्रायल के लिए एक केंद्रीय लैब होगी. ये भारत का रेंडमाइज़्ड, डबल ब्लाइंड, प्लेसिबो कंट्रोल्ड मल्टीसेंट्रिक क्लीनिकल ट्रायल होगा.”

  4. कोरोना महामारी: मणिपुर और भोपाल में फ़िर से बंद की तैयारी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि गुरुवार दोपहर दो बजे से राज्य में कर्फ़्यू जैसे प्रतिबंध लागू किये जाएंगे. ये प्रतिबंध 14 दिन तक लागू रहेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने भी भोपाल शहर में 24 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन रखने की घोषणा की है.

  5. अमरीका ने किन कंपनियों से किया संभावित वैक्सीन की 10 करोड़ डोज़ ख़रीदने का करार?

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दवा निर्माता कंपनी ‘फ़ाइज़र’ और बायोटेक कंपनी ‘बायो-एन-टेक’ के साथ एक बड़ा सौदा किया है.

    इसके अनुसार, कोविड-19 की वैक्सीन इस्तेमाल के लिए अनुमोदित हो जाने के बाद, अमरीका वैक्सीन की 10 करोड़ डोज़ ख़रीदेगा.

    अमरीकी स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए दोनों कंपनियों के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं.

    स्वास्थ्य सचिव एलेक्स ज़ार ने कहा है कि वैक्सीन का उत्पादन दिसंबर में शुरू होगा और इसके बाद अमरीका 50 करोड़ डोज़ और ख़रीद सकेगा.

    उन्होंने कहा कि सभी अमरीकी नागरिकों के लिए ये वैक्सीन निशुल्क होगी, हालांकि उनके इंश्योरेंस से इसका शुल्क लिया जा सकता है.

    क्लीनिकल ट्रायल में फ़ाइज़र और बायो-एन-टेक ऐसी वैक्सीन का टेस्ट कर रहे हैं जो दो बार में दी जाती है यानी एक इंसान को दो बार इनजेक्शन देना पड़ता है.

    इसका मतलब है कि 10 करोड़ डोज़ से पाँच करोड़ अमरीकियों को ही वैक्सीन का कोर्स दिया जा सकता है.

    मई में, अमरीका ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एस्ट्राज़ेनेका द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन की भी तीस करोड़ डोज़ अमरीकियों के लिए सुरक्षित कराने की बात कही थी.

    अब तक किसी भी वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी नहीं मिली है. इन्हें एक प्रक्रिया के तहत अनुमोदित किया जायेगा. लेकिन दोनों वैक्सीन, जिनके लिए अमरीका ने अनुबंध किया है, क्लीनिकल ट्रायल में अच्छे नतीजे दे चुकी हैं.

  6. क़रीब सवा दो करोड़ बच्चों की शुरुआती शिक्षा पर दिखेगा महामारी का असर

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल कोष (यूनिसेफ़) के एक ताज़ा अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के लगभग सवा दो करोड़ बच्चे कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी 'प्री-स्कूल शिक्षा से चूक जायेंगे.'

    ये लगभग साढ़े तीन से पाँच साल का आयु वर्ग होता है जब बच्चे नर्सरी और उससे पहले की कक्षाओं में कुछ बुनियादी चीज़ें सीखते हैं.

    कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी विशेष सावधानियाँ रखने का सुझाव दिया गया है और सोशल मीडिया पर बहुत से माँ-बाप ने अब तक इस बारे में लिखा है कि वे समस्या पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही अपने बच्चों को प्री-स्कूल की कक्षाओं में भेजना चाहेंगे.

    यूनिसेफ़ की प्रमुख हेनरीटा फ़ोरे ने कहा है कि “लॉकडाउन के कारण कई माता-पिता को बच्चों की देखभाल के लिए संघर्ष करना पड़ा है. ग़रीब देशों में, छोटे बच्चों के साथ परिवारों के लिए गुज़र-बसर करना और मुश्किल हो गया है. साथ ही कोरोना महामारी बच्चों को शिक्षा पाने से रोक रही है.”

  7. कोविड-19: कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के लिए अब तक का सबसे ख़राब दिन

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल, तीनों राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है.

    तीनों प्रदेशों के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि बुधवार को उनके यहाँ एक दिन में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया.

    कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4,764 नये मामले सामने आये हैं. कर्नाटक में अब तक 75,800 से ज़्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और अब तक 1,519 लोग कोविड-19 के कारण मर चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    तमिलनाडु में कोविड-19 के 5,849 नये मामले सामने आये हैं. वहाँ अब तक एक लाख 86 हज़ार से ज़्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 3144 लोग अब तक कोविड-19 से मर चुके हैं.

    वहीं केरल में भी एक दिन में संक्रमण के नये मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया. वहाँ एक दिन में 1038 नये मामले सामने आये हैं. इन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 15 हज़ार से अधिक हो गई है.

    मंगलवार को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि ‘प्रदेश में अब और लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा क्योंकि लॉकडाउन कोई हल नहीं है और संक्रमण को सिर्फ़ मास्क पहनकर और एक दूसरे से दूरी रखकर ही रोका जा सकता है.’

  8. बीबीसी न्यूज़ हिंदी के फ़ेसबुक पन्ने पर बीबीसी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर

  9. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिन भर, सर्वप्रिया सांगवान से सुनिए

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. नेपाल में चार महीने बाद लॉकडाउन समाप्त

    AFP

    इमेज स्रोत, AFP

    नेपाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर लॉकडाउन समाप्त करने की घोषणा कर दी है लेकिन स्कूल और सिनेमाघर फ़िलहाल बंद रखने की बात कही गई है.

    नेपाल में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद, मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी.

    अब तक वहाँ क़रीब 18 हज़ार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 40 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है.

    बुधवार को नेपाल सरकार ने कहा कि लॉकडाउन के सभी प्रतिबंध अब रद्द किये जाते हैं, पर स्कूल, थियेटर और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों के जमा होने पर पाबंदी जारी रहेगी.

    साथ ही कहा गया है कि 17 अगस्त से नेपाल में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो जायेंगी.

    नेपाल प्रशासन ने कहा है कि जो अंतरराष्ट्रीय यात्री, नेपाल पहुँचेंगे या वहाँ से किसी अन्य देश की यात्रा करेंगे, उन्हें एक सर्टिफ़िकेट देना होगा कि वे कोरोना से संक्रमित नहीं हैं.

  11. कौनसा मास्क बेहतर? कीर्तीश के कार्टून से समझिए

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  12. मास्क पर भारत सरकार की नई जानकारी

    कोरोना वायरस के दौर में सभी को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन कौनसा मास्क पहनें, कौनसा मास्क सुरक्षित है, ये सवाल अभी भी बना हुआ है.

    अब ये कहा जा रहा है कि अगर किसी को कोरोना है और उस मरीज़ में लक्षण नहीं हैं तो वाल्व वाला मास्क दूसरों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है.

    मंत्रालय का कहना है कि ये लगातार बदलती स्थिति है और समय के साथ-साथ नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं. इस विषय पर पूरी वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  13. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री क्वारंटीन में, उनके संयुक्त सचिव कोरोना संक्रमित

    जयराम ठाकुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जयराम ठाकुर
    • हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव कोरोना संक्रमित पाये गए जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेल्फ़ आइसोलेशन में चले गए हैं.
    • बीएमसी के मुताबिक़ मुंबई के धारावी में पाँच नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 2,507 मामले हो गए हैं.
    • मेघालय में बीएसएफ़ के छह जवानों समेत 24 अन्य लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए. सात मरीज़ों के ठीक होने के बाद संक्रमण के 433 सक्रिय मामले.
    • गुजरात सरकार ने निजी स्कूलों से कहा है कि जब तक कोविड-19 संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं, वो छात्रों से फ़ीस ना लें.
  14. कोरोना महामारी: आज दुनिया में क्या-क्या हुआ?

    कोरोना वायरस संक्रमण

    इमेज स्रोत, Reuters

    • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को चेताया है कि कोरोना महामारी आने वाले दिनों में और गंभीर हो सकती है. उन्होंने लोगों से फ़ेस मास्क पहनने को कहा है. वहीं हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए कोरोना वायरस को ‘ट्रंप वायरस’ कहा.
    • महामारी की शुरुआत से अब तक, बीते 24 घंटे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बुरे रहे हैं. यहाँ कोविड-19 के 500 से ज़्यादा नए मामले दर्ज किये गए हैं.
    • बेल्जियम के अधिकारियों ने चेताया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो चुका है. बेल्जियम की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल आगामी क़दमों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक बैठक करेगी.
    • थाईलैंड में अगस्त के आख़िर तक के लिए आपातकाल बढ़ा दिया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ऐसी मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा सकते हैं जिससे लोगों में घबराहट और डर बढ़ने की आशंका हो.
    • ब्रिटेन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस हमारे बीच ‘दशकों तक’ मौजूद रहने वाला है.
  15. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका ने चीन पर कोरोना वायरस से जुड़ी रिसर्च चुराने का आरोप लगाया

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीकी क़ानून मंत्रालय ने चीन पर कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने वाली प्रयोगशालाओं को निशाना बनाने के लिए हैकरों को स्पॉन्सर करने का आरोप लगाया है.

    अभियोजनकर्ताओं का कहना है कि जनवरी में उस बायोटेक फ़र्म की जासूसी की गई थी जहाँ कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिशें चल रही थीं.

    इसके बाद एक हफ़्ते के भीतर ही हैकरों ने कोविड-19 पर रिसर्च की तैयारी में जुटी मैरीलैंड की एक कंपनी में भी सेंधमारी की.

    अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ये कुछ प्राइवेट हैकर हैं जिन्हें समय-समय पर चीनी ख़ुफ़िया एजेंसियों और चीन की मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सिक्योरिटी के अधिकारियों से मदद मिलती है.

    पिछले हफ़्ते ब्रिटेन, अमरीका और कनाडा ने रूस पर कोविड-19 से जुड़ी रिसर्च सामग्री चुराने का आरोप लगाया था.

  16. इंडिया राउंड अप: पिछले कुछ घंटों में भारत का हाल

    • कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी कश्मीर घाटी (बांदीपुरा के अलावा) अगले छह दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. अगले छह दिनों के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके मुताबिक़ कोई फ़ैसला किया जाएगा.
    • उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) एएम प्रसाद ने कहा है कि राज्य में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के सदस्य घर-घर जाकर जांच करेंगे कि वहां के हालात होम आइसोलेशन के लिए उपयुक्त हैं या नहीं. टीम होम आइसोलेशन में रहने वालों से एक ‘अंडरटेकिंग’ भी लेगी. होम आइसोलेशन में रहने वाले किसी भी तरह की मेडिकल सलाह के लिए 1800-180-5146 पर कॉल कर सकते हैं.
    • मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण ख़तरे को देखते हुए इस साल स्वतंत्रता दिवस पर पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.
    • महाराष्ट्र में लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक पाबंदियों के उल्लंघन के दो लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Hindustan Times/Getty Images

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, WHO ने माइक पोम्पियो के आरोपों को 'पूरी तरह ख़ारिज' किया

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के उन आरोपों का तल्ख़ी से जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी से निबटने में उसके प्रयासों की आलोचना की थी.

    माइक पॉम्पियो इस समय एक वार्ता के लिए ब्रिटेन दौरे पर हैं. मंगलवार रात को उन्होंने लंदन में कहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रस एडनॉम गेब्रियेसुस को चीन ‘लाया’ था और इसकी वजह से ब्रिटेन के लोगों की मौतें हुई हैं.

    इसके जवाब में अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेनेवा में एक बयान जारी किया है.

    बयान में कहा गया है, “डब्ल्यूएचओ को ऐसे किसी बयान की जानकारी नहीं है लेकिन हम ऐसे व्यक्तिगत हमले और बेबुनियाद आरोपों को पूरी तरह ख़ारिज करते हैं.डब्ल्यूएचओ सभी देशों से अपील करता है कि वो महामारी से लड़ने पर अपना ध्यान केंद्रित करें जिससे लोगों की त्रासदीपूर्ण मौतें होते रही हैं और लोग कष्ट झेल रहे हैं.”

    बीबीसी के जेनेवा संवाददाता इमेजन फ़ॉल्क्स का कहना है कि माइक पॉम्पियो के बयान को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन में काफ़ी नाराज़गी है और डब्ल्यूएचओ इस पर ज़्यादा कुछ बोलने से कतरा रहा है ताकि विवाद और न बढ़ जाए.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमरीका और चीन के बीच विवाद का निशाना बनने को लेकर भी नाराज़गी है. डब्ल्यूएचओ को लगता है कि अमरीका और चीन के बीच तनाव दोनों देशों की आपसी वजहों (व्यापार विवाद और कोरोना संकट) की वजह से है, न कि उसकी वजह से.

    इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई मौकों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने डब्ल्यूएचओ को चीन का पिछलग्गू बताते हुए उससे अमरीका को अलग भी कर लिया है.

    अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो
  18. थाईलैंड: कम संक्रमण मामलों के बावजूद बढ़ा आपातकाल

    थाईलैंड में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनज़र आपातकाल बढ़ाकर अगस्त के आख़िरी तक लागू कर दिया है. हालांकि यहां संक्रमण मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.

    थाईलैंड में सबसे पहले अप्रैल महीने में कोविड-19 संक्रमण पर काबू पाने के मक़सद से आपातकाल का ऐलान किया गया था.

    आपातकाल के दौरान देश के प्रधानमंत्री को अधिकार है कि वो किसी के भी घर से बाहर निकलने, भीड़ इकट्ठा होने या सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा सकते हैं.‘बैंकॉकपोस्ट’ के मुताबिक़ प्रधानमंत्री ऐसे किसी भी मीडिया कवरेज पर रोक लगा सकते हैं जिससे लोगों में घबराहट या डर बढ़ने की आशंका हो.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, थाईलैंड में पिछले दो महीनों में स्थानीय ट्रांसमिशन का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

    थाईलैंड में अब तक 3,000 लोग कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं और संक्रमण की वजह से 58 लोगों की मौत हुई है.

    थाईलैंड के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के महासचिव समसेक रून्गिस्ता ने कहा, “मामले कम होने के बावजूद ये कदम उठाना ज़रूरी था क्योंकि आने वाले दिनों में हम कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लॉकडाउन हटाएंगे.”

    लॉकडाउन नियमों में ढील देने के लिए बनी एक समिति ने भरोसा दिलाया है कि आपातकाल का इस्तेमाल राजनीतिक सरगर्मियों पर काबू करने के लिए नहीं किया जाएगा.

    थाईलैंड

    इमेज स्रोत, AFP

  19. कोरोना संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनाता पश्चिम बंगाल

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल रोज़ाना कोरोना संक्रमितों के मरीज़ों का नया रिकार्ड बना रहा है. इस महीने के पहले सप्ताह से ही देश के छह संक्रमित शहरों से उड़ानों और ट्रेनों की आवाजाही पर पाबंदी के बावजूद राज्य में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.

    पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 2,261 नए मरीज़ सामने आए और 35 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से 16 लोग कोलकाता के ही हैं. ताज़ा आंकड़ों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 47 हज़ार से ज़्यादा हो गई है.

    सरकार पहले ही कह चुकी है कि कई इलाकों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है.

    दूसरी ओर, कोलकाता की कोरोना स्ट्रेटजी टीम के सदस्य डॉक्टर दीप्तेंदु सरकार का मानना है कि कोलकाता के लोगों में अगले महीने तक हर्ड इम्युनिटी विकसित होने लगेगी.

    डॉक्टर सरकार कहते हैं, “फ़िलहाल कोलकाता के करीब 15 प्रतिशत लोग कोरोना से पीड़ित हैं. इस आंकड़े के 20 प्रतिशत पार होते ही कोलकाता के लोगों में हर्ड इम्युनिटी विकसित होने लगेगी.”

    कोलकाता समेत राज्य के लगभग 650 कंटेनमेंट ज़ोन में तो पहले से ही दो सप्ताह का सख़्त लॉकडाउन लागू है. अब बेकाबू होते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सप्ताह में दो दिन पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का फ़ैसला किया है.

    इसके मुताबिक, इस सप्ताह बुधवार और शनिवार को लॉकडाउन रहेगा. अगले सप्ताह भी बुधवार के अलावा और एक दिन लॉकडाउन रहेगा. सरकार ने कई बैकों को भी हफ़्ते में पांच दिनों तक सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही काम करने को कहा है.

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

  20. असम: एक दिन में 1680 कोरोना मामलों का रिकॉर्ड

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए

    असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,680 मामले दर्ज किए गए. इसे एक दिन में अब तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी बताया जा रहा है.

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया:

    असम में 21 जुलाई को कोविड-19 के 1680 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 570 मामले केवल गुवाहाटी के हैं. जोरहाट में 167 मामले दर्ज हुए हैं और कछार ज़िले से 159 मामले आए हैं.

    राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीज़ों की संख्या 26,772 हो गई है. इनमें से 18,033 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं. इस समय प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामले 8,672 हैं. राज्य में अब तक 64 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है.

    असम में पिछले 24 घंटे में छह कोविड पॉज़िटिव लोगों की मौत हुई है. गुवाहाटी समेत राज्य के कई शहरों में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं, इनमें अधिकतर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

    हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री सरमा ने एक प्रेस कॉफ़्रेंस गुवाहाटी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरूआत होने की बात कही थी. राज्य में पिछले सात दिनों में कोरोन वायरस संक्रमण के 8,106 मामले दर्ज किए गए हैं.

    असम में कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, DIPR