कोरोना वायरस: मच्छरों और कोरोना वायरस के संक्रमण पर WHO ने क्या कहा

क्या मच्छरों से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है, या नहीं फैलता है, एक नयी रिपोर्ट का क्या कहना है.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

    कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले 3 लाख पार, मुंबई में 1 लाख मामले

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,348 नए मामले सामने आए हैं जबकि 144 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 3 लाख के पार पहुंच चुके हैं.

    महाराष्ट्र में कुल संक्रमण के मामले 3,00,937 हैं और राज्य में कोविड-19 के कारण 11,596 लोगों की मौत हुई है.

    महाराष्ट्र के कुल 3 लाख मामलों में से सिर्फ़ 1 लाख मामले मुंबई के हैं.

    महाराष्ट्र में जहां आज 8 हज़ार से अधिक मामले आए उसमें से 1,199 मामले सिर्फ़ मुंबई के हैं. मुंबई में बीते 24 घंटों में 65 लोगों की मौत हुई है.

    मुंबई में संक्रमण के कुल मामले 1,00,178 हैं जबकि 5647 लोगों की मौत हुई है.

  3. कोरोना वायरस टेस्ट कराने से मस्तिष्क पर असर पड़ सकता है?

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना को लेकर यूएन प्रमुख का मुक्त बाज़ार व्यवस्था पर तीखा तंज

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने मुक्त बाज़ार व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है. गुटेरस ने ट्वीट कर कहा है, ''कोविड 19 ने उस झूठ को सतह पर ला दिया है कि मुक्त बाज़ार सबको स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करा सकता है. यह कपोल-कल्पना ही है कि बिना भुगतान के स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकती हैं. यह एक धोखा ही है, जिसमें कहा जाता है कि हम नस्लवाद से मुक्त दुनिया में रह रहे हैं. हम सभी एक ही समंदर में तैर रहे हैं लेकिन कुछ लोग सुपरयाट में हैं और बाक़ी कचरों में फँसे हुए हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. कोरोना से लड़ने के लिए ज़ुम्बा डांस का सहारा

  6. महामारी से निपटने के लिए इंडोनेशिया ने दी भारी टैक्स छूट

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. इंडोनेशिया ने अपनी अर्थव्यवस्था पर महामारी के असर को सीमित करने के लिए कारोबार के लिए टैक्स छूट बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

    इंडोनेशिया के टैक्स ऑफिस ने शनिवार को कहा है कि सितंबर महीने में टैक्स में दी गई राहत ख़त्म हो रही थी,जिसे दिसंबर महीने तक बढ़ा दिया गया है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और मध्यम-लघु आकार के उद्योगों को टैक्स ब्रेक की सुविधा दी जाएगी.

    इसके अलावा, कॉर्पोरेट टैक्स की किस्तों में भी छूट दी जाएगी. इंडोनेशिया की सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 50 अरब डॉलर का पैकेज दिया है. राहत पैकेज और राजस्व में आई कमी की वजह से साल 2020 के लिए इंडोनेशिया का बजट घाटा अनुमान से तीन गुना ज्यादा बढ़ने की आशंका है.

    यह इंडोनेशिया की जीडीपी के 6.34 फीसदी तक पहुंच सकता है. इंडोनेशिया की वित्त मंत्री श्रीमुलयानी इंद्रावती ने पहले कहा था कि कंपनियों को दिवालिया होने से बचाने के लिए टैक्स ब्रेक की सुविधा दी गई है.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, मच्छरों और कोरोना वायरस के संक्रमण पर WHO ने कही ये अहम बात

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मच्छरों से SARS-CoV-2 वायरस का संक्रमण इंसानों में नहीं फैलता है. इस विषय पर हुई पहली स्टडी में ये बात सामने आई है. साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में यह स्टडी प्रकाशित हुई है.

    इस स्टडी में पाया गया कि वायरस मच्छरों की तीन मुख्य प्रजातियों में अपनी संख्या नहीं बढ़ा पाता. इसलिए अगर कोई मच्छर किसी कोरोना संक्रमित को काट भी ले तो इंसानों में वो संक्रमण नहीं फैला सकता.

    इस स्टडी के लेखक ने कहा है, ''सबसे मुश्किल स्थिति में भी सार्स CoV-2 मच्छरों के ज़रिए नहीं फैलता है. ऐसा तब भी संभव नहीं है जब किसी संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद वही मच्छर किसी और को काटे. इस स्टडी की पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है. WHO ने भी इस स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि मच्छर कोविड 19 के संक्रमण का वाहक नहीं बन सकता. हालांकि इसके बाद भी यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना वायरस और जानवर के बीच क्या संबंध हैं.

    कोरोना वायरस चीन में वुहान के वेट मार्केट के फैलना शुरू हुआ था. यह माँस का बाज़ार है और कई तरह के जानवरों का मांस मिलता था. कुछ रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि कुत्ते और बिल्ली भी कोरोना के वाहक हैं लेकिन इसके भी बहुत पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. कोरोना वायरस के दौर में यह मास्क बहुत काम का है

  9. वो कोरोना वैक्सीन जो टेस्टिंग के तीसरे चरण में हैं

    • मर्डोक इंस्टिट्यूट एंड यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया
    • सिनोवैक- चाइना सिनो फ़ार्म- चीन
    • एस्ट्रा ज़ेनेका एंड ऑक्सफ़र्ड- ब्रिटेन
    • मोडर्ना एंड निऐड- अमरीका (27 जुलाई से शुरू)
  10. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संक्रमितों के मामले में इंडोनेशिया ने चीन को पीछे छोड़ा

    पूर्वी एशिया में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज़्यादा लोग इंडोनेशिया में संक्रमित हो हुए हैं. शनिवार को इंडोनेशिया ने कोरोना संक्रमितों के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया. इंडोनेशिया में कोरोना से अब तक 84,882 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

    प्रशासन का कहना है कि संक्रमितों की असली संख्या ज़्यादा हो सकती है क्योंकि व्यापक पैमाने पर टेस्ट नहीं हो रहा है.

    शनिवार को इंडोनेशिया में कोरोना के 1,752 नए मामले सामने आए और इससे 59 लोगे की मौत हुई. इंडोनेशिया में अब तक 4,016 लोगों की मौत हो चुकी है.

  11. मुंबई में कोरोना पीड़ित तेज़ी से ठीक हो रहे

    मुम्बई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई में कोरोना के मामले एक लाख के क़रीब पहुँचने वाले हैं लेकिन यहाँ के मरीज़ों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय स्तर के रिकवरी रेट से अच्छा है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार मुंबई का रिकवरी रेट 70 फ़ीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत से सात फ़ीसदी ज़्यादा है. यहाँ तक कि पूरे महाराष्ट्र के रिकवरी रेट से भी मुंबई का 15 फ़ीसदी ज़्यादा है. महाराष्ट्र का रिवकरी रेट 55.62 फ़ीसदी है.

  12. ब्रिटेन में कोरोना की एक और वैक्सीन का ट्रायल अगले चरण में पहुँचा

    ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकोक ने इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के रिसर्चरों के प्रति आभार जताया है. यहाँ के रिसर्चर कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम कर रहे हैं और ट्रायल के अगले चरण में पहुँच चुके हैं.

    इस यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की टीम ने 18 से 75 साल के 105 प्रतिभागियों को ट्रायल में शामिल किया है जो अब पूरा होने जा रहा है. इन्हें कुल तीन डोज़ की पहली डोज़ दी जा चुकी है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन ने इस ट्रायल में 4 करोड़ पाउंड का निवेश किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान में संक्रमितों की संख्या करोड़ों में- हसन रूहानी

    ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा कि 2.5 करोड़ (25 मिलियन) ईरानी कोरोना संक्रमित हैं और क़रीब 3.5 करोड़ (35 मिलियन) के संक्रमित होने का ख़तरा बना हुआ है.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, रूहानी ने जो आंकड़े बताए हैं वो स्वास्थ्य मंत्रालय की एक नयी रिपोर्ट पर आधारित हैं.

    ये आंकड़े ईरान के मौजूदा आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में काफ़ी अधिक है. मौजूदा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईरान में संक्रमण के दो लाख 69 हज़ार से अधिक मामले हैं. हालांकि रूहानी ने आंकड़ों में इतने बड़े अंतर पर कुछ भी नहीं कहा.

    मध्य पूर्व के देशों में ईरान कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश है.

    रूहानी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारा अनुमान है कि ईरान में अभी तक कऱीब 25 मिलियन लोग संक्रमित हो चुके हैं और क़रीब 14 हज़ार अपनी जान गंवा चुके हैं.’

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

  14. कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने संसद का अधिवेशन टाला

    स्कॉट मॉरिसन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए संसद का अधिवेशन रद्द कर दिया.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फ़ैसला चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर के कहने पर लिया गया है. चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर ने कहा था कि नेताओं का कैनबरा आना ख़तरे से ख़ाली नहीं होगा. मेलबर्न और सिडनी में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है.

    मॉरिसन ने अपने बयान में कहा है, ''सरकार सांसदों को जोखिम में नहीं डाल सकती है.'' चार अगस्त से संसद का अधिवेशन शुरू होने वाला था जो अब 24 अगस्त के बाद ही शुरू हो पाएगा.

  15. अमरीका में रहने वाले भारतीयों ने ट्रंप प्रशासन पर केस किया

  16. अमरीका में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 70 हज़ार से ऊपर नए मामले

    अमरीका कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार शुक्रवार को अमरीका में कोरोना के 71,600 नए मामलों की पहचान हुई. इसके पहले गुरुवार को 77,255 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, दुबई में हुक्का और स्मोकिंग ज़ोन फिर से शुरू

    दुबई म्यूनिसपैलिटी ने एक बयान जारी कर रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंद किए गए स्मोकिंग ज़ोन और रेस्तराँ में हुक्का फिर ले शुरू होने जा रहा है. बयान में कहा गया है कि स्मोकिंग ज़ोन और शीशा 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और अगले नोटिस तक जारी रहेगा.

    यूएई ने 12 मार्च से शीशा कैफ़े और स्मोकिंग ज़ोन पर पाबंदी लगा दी थी. यूएई में कोरोना के कुल मामले 52 हज़ार से ज़्यादा हैं. यूएई प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना टेस्ट करने के मामले में भी पहले नंबर पर है.

  18. भारत के लिए अमरीकी हवाई सेवा 23 जुलाई से शुरू

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार शुक्रवार को अमरीकी ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि भारत सरकार ने 23 जुलाई से अमरीका एयरलाइंस को भारत और अमरीका के बीच पैसेंजर फ़्लाइट चलाने की अनुमति दे दी है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस के कारण सभी हवाई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी थी.

    भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है, ''हम अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं का दायरा बढ़ा रहे हैं. अमरीका, यूएई, फ़्रांस और जर्मनी के साथ हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसी तरह से अन्य देशों के साथ भी सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. ब्रिटेन: सरकार से नाराज़ एशियाई समुदाय के लोग टाल रहे हैं शादियां

  20. अमरीका में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं, लोगों के पास कुछ आज़ादी होनी चाहिए- ट्रंप

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका में मास्क पहनना अनवार्य नहीं होगा.

    कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कई देशों ने अपने यहां मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है लेकिन अमरीका में ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है.

    शुक्रवार को फ़ॉक्स न्यूज़ से ट्रंप ने कहा कि वो इस बात से सहमत नहीं कि पूरे देश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाए. उन्होंने कहा, लोगों के पास कुछ आज़ादी होनी ही चाहिए.

    उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब संक्रामक रोग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. फाउची ने राजनेताओं से अपील की है कि जितना अधिक संभव हो सके लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रतिबंधित किया जाए.

    अमरीकी राष्ट्रपति कम ही मौक़ों पर मास्क पहने नज़र आए हैं. हालांकि बीते सप्ताह उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उन्होंने मास्क पहन रखा था.