कोरोना वायरस: गोरों की तुलना में काले अमरीकियों को ख़तरा ज़्यादा

सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लैटिन और अफ्रीकी अमरीकियों में गोरों की तुलना में संक्रमित होने का ख़तरा तीन गुना ज़्यादा है.

लाइव कवरेज

  1. कुवैत के जिस नियम से आठ लाख भारतीयों को आना होगा वापस

  2. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिककरें.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संकट: फ़ाइनल इयर के छात्रों को मिलेगा एक और मौका

    फ़ाइनल इयर के जो छात्र कोरोना संकट की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. जब भी उपयुक्त होगा, विश्वविद्यालय उनके लिए ख़ास तौर पर परीक्षाएं आयोजित करेंगे: मानव संसाधन विकास मंत्रालय

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    छात्र

    इमेज स्रोत, FRÉDÉRIC SOLTAN

  4. चीन में एक नई बीमारी का मरीज़ मिला, टेंशन बढ़ी

  5. कोरोना लॉकडाउन का शुक्रिया करने वाला कलाकार

  6. कोरोना वायरस: क्या अनलॉक की कला में फ़ेल होता जा रहा है बिहार?

  7. कोरोना संक्रमण में तेज़ी के चलते न्यू साउथ वेल्स- विक्टोरिया बॉर्डर बंद

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया की दो सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की सीमा रेखा को बंद कर दिया गया है, यह फ़ैसला मेलबर्न में कोविड-19 संक्रमण में तेजी देखने के बाद किया गया है.

    विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आए हैं, ऑस्ट्रेलिया में हाल के दिनों में नजर आने वाले संक्रमणों में 95 प्रतिशत से ज़्यादा मामले मेलबर्न में ही देखे गए हैं.

    वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे राज्यों ने अपनी सीमाओं को पहले से ही बंद कर रखा है लेकिन इन दोनों राज्यों की बीच वाली सीमा रेखाएं खुली हुई थीं. लेकिन अब बुधवार से दोनों राज्यों की सीमा बंद हो जाएगी और उसके बाद परमिट वाले लोगों को ही एक जगह से दूसरे जगह जाने की अनुमति होगी.

    विक्टोरिया के प्रीमियर डेनिएल एंड्रूयज के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर गैलेडीज बेरेजेकलियन के साथ मिलकर लिया गया.

    डेनिएल एंड्रूयज ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा - ऐसा एहतियातन किया है. मेरा ख्याल है कि इससे संक्रमण फैलने की आशंका को कम करने में मदद मिलेगी.

    दोनों प्रांतों की बीच का बॉर्डर कब खुलेगा, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी से विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न तक की उड़ान, दुनिया के सबसे व्यस्ततम रूटों में एक है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, गोरे अमरीकियों की तुलना में काले अमरीकियों को ज़्यादा ख़तरा

    अमरीका

    इमेज स्रोत, John Moore/Getty Images)

    अमरीका के सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कोरोना संक्रमण को लेकर नस्ल के आधार पर आंकड़ा जारी कर दिया है.

    इन आंकड़ों के मुताबिक़ लैटिन और अफ्रीकी (काले) अमरीकियों में गोरे अमरीकी की तुलना में कोरोना संक्रमित होने का ख़तरा तीन गुना ज़्यादा पाया गया है.

    अमरीका की एक हज़ार काउंटी के छह लाख 40 हज़ार लोगों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया.

    अमरीकी सरकार ने यह आंकड़ा न्यूयार्क टाइम्स को उपलब्ध कराया है. न्यूयार्क टाइम्स ने फ्रीडम ऑफ़ इंफोर्मेशन क़ानून का इस्तेमाल करते हुए अमरीकी सरकार से यह आंकड़ा मांगा था.

    गोरे अमरीकियों की तुलना में काले और लैटिन अमरीकियों के कोरोना संक्रमण से मौत का ख़तरा भी दोगुना पाया गया है.

    जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में अब तक 28 लाख लोगो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और एक लाख 32 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना को लेकर शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले प्रोफेसर हिरासत में

    चीन कोरोना

    कोरोना वायरस मामले को हैंडल करने को लेकर चीन सरकार की आलोचना करने वाले एक चीनी प्रोफेसर को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया है.

    शू झानग्रून के दोस्तों के मुताबिक बीजिंग स्थित उनके घर पर सोमवार की सुबह 20 लोग पहुंचे और उनके कंप्यूटर और दस्तावेज़ों को ज़ब्त कर लिया.

    इससे पहले इसी साल कोरोना महामारी को लेकर चीनी सरकार के रिस्पांस की आलोचना करने वाले एक लेख लिखने के चलते उन्हें घर में नजरबंद किया गया था. तब उन्होंने आशंका जताई थी कि ये उनका आख़िरी लेख साबित हो सकता है.

    हिरासत में लिए गए प्रोफेसर की एक दोस्त जेंग जिओनेन ने न्यूयार्क टाइम्स से कहा है कि शू हिरासत में लिए जाने को लेकर मानसिक तौर पर पूरी तरह तैयार थे.

    जेंग ने न्यूयार्क टाइम्स को बताया, वे एक बैग में अपने कपड़े और टूथब्रश तैयार रखा करते थे और उसे घर के फ्रंट डोर पर लटका कर रखते थे.

    बीबीसी के बीजिंग संवाददाता के मुताबिक शु ने चीन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का जोख़िम भरा रास्ता चुन लिया था.

    उन्होंने उस प्रावधान का भी विरोध किया था जिसके तहत कोई शख़्स कितनी बार चीन का राष्ट्रपति चुना जा सकता है, ये लिमिटेशन हटाया गया था. इस बदलाव के चलते चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जीवन भर राष्ट्रपति बने रहने का विकल्प मिल गया है. शू को उस वक्त देश के शीर्ष संस्थान शिन्हुआ यूनिवर्सिटी में पढ़ाने से रोक दिया गया था.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार

    कोरोना केयर सेंटर

    इमेज स्रोत, XAVIER GALIANA/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग ब्यास को कोरोना केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. यहां मरीज़ों के लिए कार्डबोर्ड से बने बेड लगाए गए हैं.

    दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1379 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक लाख को पार कर गई है.

    हालांकि अब तक कुल एक लाख आठ सौ तेईस मामलों में से 72 हज़ार 88 मामलों में मरीज़ ठीक हो गए हैं.

    दिल्ली सरकार के मुताबिक राज्य में अभी कोरोना के 25,620 एक्टिव मामले हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 48 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक दिल्ली में 3,115 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. कोरोना वैक्सीन पर लेख में से '2021' हटाने पर क्या बोले वैज्ञानिक

  13. भारत-चीन के बीच सीमा पर तनातनी को कम करने की प्रक्रिया शुरू

  14. कोरोना वायरस: स्कूल खुल तो गए लेकिन क्या बच्चे सुरक्षित हैं?

  15. मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर कोविड अस्पताल में तैनाती

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA/JAGADEESH NV

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर या कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू किए जा रहे प्रावधानों को नहीं मानने पर अनोखी सजा का प्रावधान किया गया है.

    इसके तहत पकड़े गए लोगों को तीन दिनों तक अस्पताल में या पुलिस चौकी पर काम करना होगा.

    पीटीआई के मुताबिक इस बाबत ग्वालियर के ज़िलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किया है.

    इस आदेश के मुताबिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर अब केवल जुर्माना नहीं लगाया जाएगा बल्कि उन्हें कोविड-19 अस्पताल या पुलिस चौकी में तीन दिन तक काम करना होगा. यह फ़ैसला किल कोरोना अभियान के तहत लिया गया है.

    रविवार को ग्वालियर में कोविड-19 संक्रमण के 51 नए मामले का पता चला है. ज़िले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 528 हो चुकी है.

  16. इतने ज़्यादा क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

  17. योगी आदित्यनाथ पहुंचे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि गोरखपुर और बस्ती कमिश्नरी में कोरोना सहित अन्य संक्रामक बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए उनकी सरकार एक कार्य योजना पर काम कर रही है.

  18. सबसे कम है पंजाब में कोरोना संक्रमण की दर

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उन राज्यों की सूची जारी की है जहां कोरोना संक्रमण की दर कम है. इस सूची में पंजाब का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. ख़ास बात यह है कि इन राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग का दर भी राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर है. पंजाब के बाद दूसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन गोवा और तीसरी सबसे बेहतर स्थिति राजस्थान की है.

  19. बाली सितंबर में होगा विदेशी सैलानियों के स्वागत को तैयार

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सैलानियों के बीच इंडोनेशिया के लोकप्रिय द्वीप बाली ने 11 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोलने की बात कही है.

    रविवार शाम को बाली में एक बड़ी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. हिंदू देवी-देवताओं से अनुमति लेने और उनसे अपनी रक्षा की प्रार्थना करने के लिए इस सभा को बुलाया गया था.

    बताया गया है कि इंडोनेशियाई सैलानी 31 जुलाई से वापस लौट सकेंगे.

    बाली के लिए पर्यटन एक महत्वपूर्ण सेक्टर है. पर्यटन से ही बाली की जीडीपी का 70 प्रतिशत हिस्सा आता है.

    इस वजह से भी इंडोनेशिया और बाली की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 महामारी का बहुत बुरा असर हुआ है.

    पर्यटन के लिए मशहूर अन्य देशों की तरह इंडोनेशिया ने भी अप्रैल में विदेशी सैलानियों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर ली थीं जिसकी वजह से विदेशी यात्रियों से होने वाली आमदनी बीते कुछ महीने से पूरी तरह बंद है.

    बाली को एक बार फिर से खोलने की घोषणा करते हुए गवर्नर वायान कोस्टर ने कहा कि ‘लोगों को भीड़ लगाने से बचना होगा, फ़िजिकल डिस्टेन्सिंग संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुत ज़रूरी है. साथ ही साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखें. बार बार हाथ धोएं और मुँह को ढकें.’

    बाली में अब तक 1,800 से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और बीस लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

  20. केजरीवाल-सिसोदिया पहुंचे अस्पताल का हाल देखने

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने कोविड-19 मरीज़ों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.