इस लाइव पन्ने के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिंदी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया.
अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी देश-दुनिया की आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमरीका में महामारी रोग के सबसे बड़े एक्सपर्ट ने कहा लॉकडाउन पूरी तरह से लागू नहीं होने से बढ़ा ख़तरा.
इस लाइव पन्ने के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिंदी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया.
अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी देश-दुनिया की आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
फ़्रेंच टेनिस फ़ेडरेशन ने कहा है कि जब सितंबर में फ्रेंच ओपन शुरू होगा तो प्रशंसकों को इसमें शिरकत करने की इजाज़त होगी.
टूर्नामेंट की वेबसाइट पर डाले गए बयान में कहा गया है कि टिकटों की बिक्री नौ जुलाई से शुरू होगी. चार लोगों को ही साथ बैठने की इजाजत होगी और हर ग्रुप के बीच एक सीट खाली छोड़ी जाएगी.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, इसका मतलब यह हुआ कि 27 सितंबर से 11 अक्तूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर रोज़ 20 हज़ार दर्शक आ पाएंगे.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 30 हज़ार लोगों की जान गई है और 2 लाख से ज़्यादा पॉज़िटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
ब्रितानी शिक्षा मंत्री गेविन विलियम्सन ने कहा है कि स्कूलों में सितंबर से बच्चों की अटेंडेंस लगाना अनिवार्य होगा.
विलियम्सन ने कहा कि देश में हालात सामान्य करने में छात्रों को वापस स्कूल लाना भी एक अहम क़दम होगा. उन्होंने कहा कि सरकार 'वैज्ञानिक सलाह' ले रही है कि बच्चों की स्कूल वापसी कैसे की जाए.
उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंद बच्चों को सरकार की ओर से दो लाख लैपटॉप दिए गए हैं ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें.
हरियाणा के गुरुग्राम में बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. गुरुवार को छह रूटों पर 68 बसें चलाई गईं.
कोरोना संकट को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के बाद इन सेवाओं को रोक दिया गया था. अनलॉक 2 के बाद अब धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू की जा रही हैं.
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 6,330 मामले सामने आए और 125 लोगों की मौत हुई. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1,86,626 केस सामने आए हैं जिनमें से 1,01,172 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 8,178 लोगों की जान गई है.
-स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र
गोवा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में गुरुवार को कोरोना के 95 नए मामले पाए गए हैं जिससे कुल सख्या 1482 पहुंच गई है. 744 केस एक्टिव हैं जबकि 734 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत दर्ज की गई है.
गोवा ने आज से ही पर्यटकों के लिए अपने दरवाज़े खोले हैं.
कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीनों में अफ़्रीका महाद्वीप को ट्रैवल और टूरिज़्म के क्षेत्र में 55 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. यह जानकारी अफ़्रीकन यूनियन की एक कमिश्नर ने दी है.
अमानी अबू-ज़ेद ने एक ऑनलाइन न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस में कहा कि महाद्वीप की जीडीपी का 10 फ़ीसदी इसी सेक्टर से आता था और लाखों लोगों की आजीविका इसी पर निर्भर है.
अमानी ने कहा कि कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए क़दमों की मार कुछ एयरलाइन्स झेल नहीं पाएंगी.
मार्च में वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज़्म काउंसिल ने अनुमान लगाया था कि महामारी के कारण दुनिया भर में पांच करोड़ नौकरियों पर ख़तरा मंडरा रहा है. उसके बाद से बहुत सी एयरलाइन्स ने नौकरियों में कटौती की है.
'गुरुवार को मुंबई में कोरोना से 57 लोगों की मौत हुई और 1,554 नए मामले दर्ज किए गए. इससे शहर में अब तक संक्रमण के कुल मामले 80,262 हो गए हैं. गुरुवार को 5,903 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.'
- ग्रेटर मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन
अमरीकी कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने लोगों को नौकरियां देना जारी रखा है. अधिकतर लोगों को उत्पादन, रीटेल और हॉस्पिटैलिटी में नौकरियां मिली हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस सरकारी रिपोर्ट पर ख़ुशी जताई है जिसमें पिछले महीने 48 लाख नई नौकरियां लगने की जानकारी दी गई है.
ट्रंप ने कहा, “आज की घोषणा बताती है कि हमारी अर्थव्यस्था फिर पटरी पर लौट रही है.”
हालांकि, कई अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ये अधूरी कहानी है और इन आंकड़ों को कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आने से पहले एकत्रित किया गया था.
अमरीका की बेरोज़गारी दर में जून माह में कमी ज़रूर आई है मगर अभी भी यह ऐतिहासिक रूप से काफ़ी अधिक है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों से मीटिंग करके कोरोना की स्थति की समीक्षा की.
मीटिंग के दौरान गृहमंत्री ने संक्रमण फैलने की दर घटाने के लिए रैपिड एंटिजन टेस्ट किट से अधिक टेस्टिंग और मृत्यु दर कम करने के लिए मरीज़ों को जल्दी अस्पताल में दाख़िल करने पर ज़ोर देने के लिए कहा.
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग से अनुसार, गुरुवार शाम पांच बजे तक राज्य में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 1502 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले 18,016 हो गए हैं.
भारत सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,881 मरीज़ ठीक हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,59,859 हो गई है.
इसके साथही रिकवरी रेट भी बढ़कर 59.52 प्रतिशत हो गया है. देश में अभी 2,26,947 एक्टिव केस हैं जिनकी देखभाल की जा रही है.
अमरीका में नौकरियों के ताज़ा आंकड़े जारी हो गए हैं. देश में जून महीने में 48 लाख नौकरियां लगीं. साथ ही, 14 लाख अमरीकियों ने बेरोज़गारी के लाभ पाने के लिए आवेदन किया है.
लेबर डिपार्टमेंट के अनुसार, बेरोज़गारी दर मई के 13.3 प्रतिशत से गिरकर 11.1 प्रतिशत पहुंच गई है. सुधार तो हुआ है मगर बेरोज़गारी दर अभी भी काफ़ी ऊंची है.
अमरीका में महामारी शुरू होने से पहले फ़रवरी में बेरोज़गारी दर मात्र 3.5 प्रतिशत थी.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले 1,011 पहुंच गए हैं. इनमें से 359 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है.
मेक्सिको ने कोरोना वायरस से हुई मौतों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ दिया है जो महामारी फैलने के शुरुआती हॉटस्पॉट्स में से एक था.
मेक्सिको के प्रशासन ने बताया कि बुधवार 741 मौतें हुईं जिससे कुल आंकड़ा 28,510 हो गया है. स्पेन में कोरोना से 28,364 लोगों की जान गई है.
इस समय मेक्सिको कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में छठे नंबर पर है. जल्द ही यह फ्रांस को भी पीछे छोड़ सकता है क्योंकि यूरोप में वायरस फैलने की दर कम हो रही है जबकि लातिन अमरीका में यह तेजी से फैल रहा है.
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "हमने तय किया है कि 6 जुलाई से सभी स्मारकों को पूरी सावधानियों के साथ खोला जा सकता है."
कोरोना संकट को देखते हुए देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही अन्य गतिविधियों के साथ पर्यटन पर भी रोक लग गई थी. लाल किले से लेकर ताजमहल जैसे पर्यटन स्थल भी बंद कर दिए गए थे. मगर अनलॉक 2 के साथ ही कुछ राज्य भी पर्यटकों को अपने यहां आने की इजाज़त देने पर विचार करने लगे हैं.
गोवा गुरुवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है. हालांकि, लोगों को तभी यहां आने की इजाज़त मिलेगी जब उनके पास 48 घंटों के अंदर जारी कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट हो. या फिर उन्हें गोवा पहुंचकर टेस्ट करवाना होगा.
न्यूयॉर्क की रॉकलैंड काउंटी में बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन को ‘कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग’ के लिए सख़्ती बरतनी पड़ रही है.
रॉकलैंड काउंटी के प्रशासन ने उन लोगों ‘साक्ष्य या गवाही देने’ के समन भेजे हैं, जो अपने संपर्क में आए लोगों की जानकारी देने में सहयोग नहीं कर रहे थे.
13 जून को हुई एक पार्टी में शामिल लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में स्वास्थ्य अधिकारियों को मुश्किल पेश आ रही थी. अधिकारियों का कहना था संक्रमित पाए गए आठ लोग जानकारियां नहीं दे रहे हैं.
रॉकलैंड की स्वास्थ्य आयुक्त पट्रीशिया रूपर्ट ने कहा कि इस पार्टी का आयोजन करने वालों को मालूम था कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं, फिर भी उन्होंने पार्टी करके लोग बुलाए. उन्होंने कहा कि जो लोग समन का जवाब नहीं देंगे, उनके ऊपर हर रोज़ 2 हज़ार डॉलर का जुर्माना लगेगा.
न्यूयॉर्क, अमरीका का कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यहां अब तक 32 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने उत्तर प्रदेश के जिला अस्पताल कन्नौज में बुख़ार और गले मे सूजन से जूझ रहे एक साल के बच्चे की डॉक्टरों द्वारा न देखे जाने पर मौत की ख़बरों का स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर चार हफ्तों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.