You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना अपडेट:क्या 15 अगस्त को कोरोना वैक्सीन भारत में सचमुच लॉन्च होगी?

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 379 और लोगों की मौत भी हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 625,544 हो गई है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

  2. इस लाइव पन्ने के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिंदी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया.

    अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी देश-दुनिया की आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. रांची में छह पुलिसकर्मी पाए गए कोविड-19 संक्रमित

    रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया, रांची पुलिस के छह कर्मी कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्हें क्वॉरन्टीन करके इलाज शुरू कर दिया गया है. उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

  4. दिल्ली में आज 2,520 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

    दिल्ली सरकार के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 2,520 नए मामले आए जबकि 59 मरीज़ों की मौत हो गई.

    दिल्ली में अब तक कोविड-19 के 94,695 मामले आ चुके हैं जिनमें से 65,624 ठीक हो चुके हैं. 26,148 अभी एक्टिव केस हैं जबकि 2,923 लोगों की जान जा चुकी है.

  5. मुंबई में कोरोना के 1372 नए केस

    बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक, मुंबई में आज कोरोना के 1,372 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की जान गई है. अब तक यहां कुल 81,634 मामले आ चुके हैं जिनमें से 52,392 ठीक हो चुके हैं. 24,483 एक्टिव केस हैं जबकि 4,759 लोगों की मौत हो चुकी है.

  6. कोरोनिल: योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि की 'कोरोना दवाई' का सच

  7. कोरोना का डर दिखाकर नाबालिग बच्ची से बलात्कार का आरोप

    छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो नाबालिग लड़कों द्वारा कथित तौर पर कोविड-19 से डराकर अपहरण करने के बाद एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार की घटना सामने आई है: अडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे

  8. महाराष्ट्र में आज 6,364 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़, आज राज्य में कोविड-19 के 6,364 नए मामले पाए गए और 198 लोगों की मौत हो गई.

    राज्य में पॉज़िटिव मामलों की संख्या 1,92,990 हो गई है. इनमें से 1,04,687 को छुट्टी मिल गई है जबकि 79,911 एक्टिव केस हैं.

    महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 8,376 लोगों की मौत हुई है.

  9. यूरोपीय संघ में रेमडेसिवीर के इस्तेमाल को मंज़ूरी

    यूरोपीय आयोग ने यूरोपीय संघ में कोविड-19 के मरीज़ों के लिए रेमडेसिवीर के इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है.

    यह एंटी-वायरल दवा पहले ईबोला के इलाज के लिए विकसित की गई थी मगर कुछ शोधों में पता चला था कि कोरोना के कारण अस्पतालों में भर्ती लोगों के इलाज में लगने वाला समय इसके इस्तेमाल से कम हो जाता है.

    अमरीका समेत कई देश पहले ही रेमडेसिवीर को अप्रूव कर चुके हैं. हालांकि, अमरीका ने इसी हफ़्ते एलान किया था कि एक अमरीकी कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली रेमडेसिवीर का अगले तीन महीने का स्टॉक उसने खरीद लिया है.

  10. जर्मनी में ब्रॉथल खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

    बर्लिन में दर्जनों सेक्स वर्कर्स ने ब्रॉथल खोले जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. मास्क पहने, हाथ में सेक्स डॉल लिए इस समूह ने जर्मनी के संघीय परिषद के बाहर प्रदर्शन किया.

    एक साइन पर लिखा था, “सेक्स वर्कर्स सम्मान की हकदार हैं, भले ही आप उनका काम पसंद करते हों या नहीं.” एक अन्य बोर्ड पर लिखा था कि अगर पाबंदियां जारी रहीं तो उन्हें मजबूरी में ग़ैरकानूनी ढंग से काम शुरू करना होगा.

    जर्मनी में अधिकतर पाबंदियां हटा दी गई हैं मगर 2002 में क़ानूनी रूप से वैध बनाए गए देह व्यापार पर फिलहाल रोक लगाई गई है ताकि इसके कारण वायरस न फैले.

    हालांकि, स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड में ब्रॉथल फिर से खोल दिए गए हैं.

  11. बीबीसी हिंदी की ख़ास प्रस्तुति- BBC इंडिया बोल

  12. कोरोना नियम तोड़ने पर घाना के मंत्री को देना पड़ा इस्तीफ़ा

    घाना के व्यापार एवं उद्योग उप-मंत्री को सेल्फ़-आइसोलेशन तोड़ने के कारण इस्तीफ़ा देना पड़ा है. वह कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए थे.

    कार्लोस अहेनकोरा आइसोलेशन पीरियड के दौरान ही अपने इलाक़े के वोटर पंजीकरण केंद्र में चले गए थे. उनका कहना था कि वह ‘सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन कर रहे थे.’ कार्लोस के मुताबिक, उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे.

    घाना के कुछ लोग मांग कर रहे हैं कि कार्लोस पर नियम तोड़कर लोगों की जान ख़तरे में डालने का मुक़दमा चलाया जाए.

    अफ़्रीका के पश्चिमी हिस्से में पड़ने वाले देशों में अब तक कोविड-19 के 18 हज़ार मामले सामने आए हैं और 100 की जान गई है.

    पिछले महीने पाबंदियां घटाने के बाद से मामलों में उछाल देखने को मिला है.

  13. JEE और NEET की परीक्षाएं टलीं

    कोरोना संकट को देखते हुए भारत सरकार ने JEE और NEET की परीक्षाओं को टाल दिया है.

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए हमने JEE और NEET की परीक्षाओं को टालने का फ़ैसला किया है.”

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, “JEE मेन परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच होगी जबकि JEE अडवांस्ड का एग्ज़ाम 27 सितंबर को होगा.”

    उन्होंने बताया कि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को करवाई जाएगी.

  14. पश्चिम बंगालः बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी भी कोरोना की चपेट में,

    पश्चिम बंगाल से बीजेपी की महिला सांसद लॉकेट चटर्जी भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वे एक सप्ताह से सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

    बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, “शुक्रवार को मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पहले से हल्का बुखार होने की वजह से मैं एक सप्ताह से सेल्फ़ आइसोलेशन में रह रही हूं.”

    राज्य में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच शुक्रवार को गृह सचिव की ओर से जारी एक निर्देश में राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. वैसे, पहले भी सरकार ने इसे अनिवार्य किया था लेकिन बढ़ते उल्लंघन के बाद अब सख्त आदेश जारी किया गया है.

    राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,819 औऱ मृतकों की 699 तक पहुंच गई है. फ़िलहाल यहां 6,083 एक्टिव मामले हैं.

  15. तमिलनाडु में 4,329 नए केस

    तमिलनाडु में आज कोरोना से 64 लोगों की मौत हो गई जबकि 4,329 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल पॉज़िटिव मामले 1,02,721 हो गए हैं और 1,385 लोगों की जान गई है.

  16. बीजिंग में ठप हुआ कोविड ट्रैकिंग ऐप, ऑफ़िस नहीं जा पाए कई लोग

    चीन के ट्रैक और ट्रेस सिस्टम में गड़बड़ आने के कारण शुक्रवार सुबह बीजिंग में बहुत सारे लोग सार्वजनिक परिवहन साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पाए.

    चीन के सरकारी प्रसारक CCTV के मुताबिक़, 'बीजिंग हेल्थ किट ऐप' ने वीचैट मेसेंजर पर काम करना बंद कर दिया. इस ऐप से उन यूज़र्स को ‘ग्रीन कोड’ मिलता है जो कोविड-19 से संक्रमित नहीं होते.

    ऐप लगभग दो घंटों तक बंद रहा. शहर के आईटी ब्यूरो ने खेद जताकर कहा है कि वह सिस्टम को बेहतर करेंगे.

    बीजिंग समेत कई शहरों में भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में जाने के लिए ‘ग्रीन कोड’ अनिवार्य किया गया है. एक तरह से यह भारत में आरोग्य सेतु ऐप पर दिखने वाले ग्रीन स्टेटस की तरह है.

  17. ओडिशा की निजी लैबों में 2200 रुपये में होगा कोरोना का टेस्ट

    ओडिशा सरकार ने आईसीएमआर से अनुमोदित निजी लैब्स में कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट का अधिकतम मूल्य 2200 (GST और सभी शुल्कों समेत) रुपये तय कर दिया है.

  18. पंजाब में जारी रहेगी 14 दिन होम क्वॉरन्टीन की व्यवस्था

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक होम क्वॉरन्टीन करने की व्यवस्था को जारी रखने का फ़ैसला किया है. COVA ऐप से ज़रिये जानकारी भरकर आसानी से यात्रा की जा सकती है. अगले हफ़्ते से रैपिड एंटिजन टेस्टिंग का भी आदेश दिया है."

  19. दक्षिण अफ़्रीका की ग़रीब बस्तियों में 'जंगल की आग' की तरह फैल रहा है वायरस

    दक्षिण अफ़्रीका अपने यहां लॉकडाउन में ढील दे रहा है मगर देश की ग़रीब बस्तियों में अभी भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है.

    केपटाउन में एक ऐसे ही बस्ती में रहने वाले लोगों और डॉक्टरों ने बीबीसी संवाददाता एंड्रू हार्डिंग को बताया कि उन्हें बहुत मुश्किलें पेश आ रही हैं.

    एरिक ग्रोमेरे नाम के एक डॉक्टर ने कहा, “यहां वायरस जंगल की आग की तरह फैल रहा है. इस इलाक़े के अस्पताल हालात को संभाल नहीं पाएंगे.”

    डॉक्टर का कहना है कि 'गंभीर मरीज़ों को अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र के एक भाग में रखा गया है जहां उनका मरना लगभग तय है.'

  20. नाइजीरिया में 'ढूंढा जा रहा है कोविड-19 का हर्बल इलाज'

    नाइजीरिया के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस का इलाज बताए जा रहे मेडागास्कर में बनने वाले ‘कोविड ऑर्गैनिक्स’ नाम के टॉनिक में मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाले घटक हैं. उन्होंने कहा कि 'अभी सरकार इस बात की जांच कर रही है कि कोविड-19 पर यह कितना असरदार है.'

    आसाजी एहानिरे ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट फ़ॉर फ़ार्मासूटिकल रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ने पुष्टि की है कि इसमें आर्टमीज़िया नाम का पौधा है जिसे मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है.

    नाइजीरिया के 'प्रीमियम टाइम्स' में मंत्री के हवाले से लिखा गया है, “जब अनुमति मिलेगी तो इसके प्रभाव पर और शोध किया जाएगा.”

    WHO ने चेताया है कि कोरोना वायरस के लिए कोई भी ऐसी घरेलू उपचार विधि न अपनाएं, जिसका परीक्षण न हुआ हो.

    मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोलीना इस हर्बल टॉनिक का पूरे अफ़्रीका महाद्वीप में प्रचार कर रहे हैं. इसे लॉन्च करते समय कहा गया था कि इसमें आर्टमीज़िया और कुछ अन्य मैलगैसी पौधे हैं.