You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस: केंद्र ने राज्यों को कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने को कहा
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे अपने यहां कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता का पूरा इस्तेमाल करें.
लाइव कवरेज
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.
कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना की वैक्सीन के बारे में क्या बोले पीएम मोदी?
कोरोना: चीन की यूरोप के साथ कोविड-19 डिप्लोमेसी, निशाना कहीं और
इस लाइव पन्ने के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिंदी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया.
अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी देश-दुनिया की आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी में वैक्सीन के ट्रायल में मिले 'अच्छे संकेत'
ब्रिटेन में एक संसदीय सुनवाई के दौरान सरकारी कमेटी को बताया गया है कि ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी में संभावित कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल से सकारात्मक नतीजे मिले हैं.
ये ट्रायल अब क्लीनिकल स्टेज के तीसरे चरण में पहुंच गए हैं.
ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी में वैक्सीनॉलजी की प्रोफ़ेसर सारा गिलिबर्ट ने सरकारी कमेटी को बताया कि ट्रायल के अगले चरण के लिए 8 हज़ार वॉलंटियरों का पंजीकरण हुआ है.
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह वैक्सीन कब तक तैयार होगी क्योंकि इसका भविष्य ट्रायल के नतीजों पर निर्भर करेगा.
दिल्ली में बुधवार को 2,442 नए मामले
बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 2,442 मामले दर्ज किए गए जबकि 61 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में कुल मामले 89,802 हो गए हैं.
बुधवार को दिल्ली में 1,644 लोग ठीक हुए. अब तक दिल्ली में 59,992 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,803 लोगों की जान जा चुकी है. अभी 27,007 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
‘कोरोनिल’ पर बैन की मांग वाली याचिका पर केंद्र, उत्तराखंड सरकार और पतंजलि को नोटिस
बुधवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकार और बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को नोटिस जारी किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, यह नोटिस पतंजलि की ओर से कोरोना के लिए लाई गई दवा ‘कोरोनिल’ पर बैन की मांग करने वाली जनहित याचिका पर जारी किया गया है.
चीफ़ जस्टिस रमेश रंगनाथन और जस्टिस रमेश चंद्र खुलबे की डिविज़न बेंच ने दिव्य फ़ार्मेसी और एनआईएमस यूनिवर्सिटी को भी नोटिस जारी किया है.
निजी एंबुलेंस और वाहनों का अधिग्रहण करेगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के मरीज़ों के लिए निजी एंबुलेंस और वाहनों के अधिग्रहण का प्रस्ताव पारित किया.
बाबा रामदेव का दावा- 'कोरोनिल किट पर कोई रोक नहीं'
बाबा रामदेव ने दावा किया है कि ‘कोविड’ के लिए पतंजलि की कोरोनिल किट पर अब कोई पाबंदी नहीं है.
उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आयुष मंत्रालय ने कहा है कि पतंजलि ने कोविड के मैनेजमेंट में उचित काम किया है. कहा गया है कि पतंजलि ने सही दिशा में काम किया है.”
योगगुरु ने कहा कि इन दवाओं के लिए आयुष मंत्रालय से संबद्ध राज्य सरकार के विभाग से लाइसेंस लिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बाबा रामदेव ने कहा, “आयुष मंत्रालय के साथ हमारी कोई असहमति नहीं है. अब कोरोनिल, श्वासारि, गिलोय, तुलसी अश्वगंधा पर कोई पाबंदी नहीं है. आज से ये दवाएं देश में बिना किसी कानूनी पाबंदी के उपलब्ध होंगी.”
हालांकि, इस संबंध में आयुष मंत्रालय की कोई भी टिप्पणी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है.
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन दिनभर
दुनिया भर में 1 करोड़ 5 लाख के पार हुए कोरोना के मामले
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ पांच लाख के पार हो गए हैं.
अमरीका में किसी भी अन्य देश के मुक़ाबले सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, यहां 26 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1 लाख 27 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई है.
वहीं, ब्राज़ील के आंकड़ों के मुताबिक़, देश में अब तक कोरोना के 14 लाख मामले सामने आए हैं और 60 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है.
केंद्र ने राज्यों को कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने को कहा
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम अग्रवाल ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है, “यह सलाह दी जाती है कि आप अपने यहां कोविड-19 की टेस्टिंग करने वाली सभी लैब्स की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए हर संभव क़दम उठाएं."
गुरुवार से पर्यटकों के लिए खुलेगा गोवा
गोवा कल से पर्यटकों के लिए खुल रहा है. 250 होटलों को काम करने की इजाज़त दी गई है. राज्य के पर्यटन मंत्री एम. अजगांवकर ने कहा, "गोवा आने के लिए पर्यटक के पास 48 घंटों के अंदर जारी कोविड-19 नेगेटिव सर्टिफ़िकेट होना चाहिए या फिर गोवा में उसे टेस्ट करवाना होगा."
तमिलनाडु में कोरोना के 3,882 नए केस
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 3,882 नए मामले सामने आए, 2,852 लोगों को छुट्टी मिली जबकि 63 लोगों की जान चली गई. राज्य में अब तक कुल मामले 94,049 हो गए हैं जिनमें से 52,926 ठीक हो गए हैं और 1,264 लोगों की जान गई है.
बकरियों में कोविड-19 का शक, 47 को क्वारंटीन में रखा गया
इमरान क़ुरैशी, कर्नाटक से बीबीसी हिन्दी के लिए
एक ओर जहाँ कई प्रदेश सरकारें इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कोरोना से संक्रमित लोगों को कहाँ क्वारंटीन किया जाये, वहीं कर्नाटक के एक गाँव में 47 बकरियों को क्वारंटीन में रखा गया है.
दरअसल, कर्नाटक के तुमाकुरु ज़िले में स्थित गोडेकेरे गाँव में एक चरवाहे के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद उसकी चार बकरियों की मौत हो गई थी.
यह देखकर गाँववालों को चिंता हुई और लोगों को लगा कि बकरियों की मौत कोविड-19 से हुई है.
इस बारे में स्थानीय प्रशासन से शिक़ायत की गई और उनसे इस मामले की जाँच करने का आग्रह किया गया.
बेंगलुरु से क़रीब 125 किलोमीटर दूर स्थित इस गाँव के लोगों की शिकायत पर ज़िला प्रशासन ने पशुचिकित्सा विभाग के कुछ अधिकारियों को बकरियों का कोविड सैंपल लेने के लिए भेजा, साथ ही बकरियों को क्वारंटीन में रखा गया है.
गाँव के कुछ लोग इस बात पर अड़े हैं कि मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया जाये ताकि उनकी मौत की सही वजह का पता लगाया जा सके.
कर्नाटक के पशुचिकित्सा विभाग के सचिव पी मणिवन्नन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि “हमने बकरियों को क्वारंटीन में इसलिए रखा है ताकि गाँव वालों के मन में डर ना रहे. सच ये भी है कि हम किसी पहलू को हल्के में नहीं ले रहे, भले ही विशेषज्ञ ये कह चुके हैं कि कोरोना संक्रमण पशुओं को प्रभावित नहीं करता. जाँच की रिपोर्ट आने तक बकरियों को क्वारंटीन में ही रखा जाएगा.”
प्रोफ़ेसर बीएल छिदानंद ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “अब तक ऐसा कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है जिसमें किसी इंसान से जानवार में या जानवर से इंसान में कोरोना संक्रमण हुआ हो. गाँव वालों के पास वायरल संक्रमण के बारे में सीमित जानकारी है, इसलिए हमें उन्हें समझाना चाहिए ताकि वो डरे नहीं. बकरियों को क्वारंटीन में रखने से गाँव वालों को ग़लत तरीक़े से ख़ुश किया जा रहा है.”
मगर पशुचिकित्सा विभाग के पी मणिवन्नन दक्षिण-पश्चिम भारत के बंदरों में होने वाली कायसानुर फ़ॉरेस्ट डिज़ीज़ (केएफ़डी) का उदाहरण देते हुए कहते हैं, “यह बीमारी भी तो बंदरों के साथ-साथ इंसानों को हो जाती है. इसलिए चांस भले ही 0.1 प्रतिशत हो, पर हम इसे लेकर लापरवाह नहीं हो सकते.”
फिर बिना मास्क नज़र आए पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कोविड-19 महामारी के बीच एक बार फिर बिना मास्क और अन्य सुरक्षा साधनों के नज़र आए हैं. कुछ मौकों को छोड़कर वह बाकी समय मास्क के साथ नहीं दिखे हैं.
सरकारी चैनल पर पुतिन उस संविधान संशोधन के लिए वोट देते नज़र आए जो उनका 2024 के बाद भी सत्ता में रहना सुनिश्चित कर देगा. उनका मौजूदा कार्यकाल 2024 में ख़त्म होगा.
हॉल में मौजूद बाकी लोग फेस मास्क या ग्लव्स पहने हुए थे मगर पुतिन ने ऐसा कुछ नहीं किया था. तकनीकी तौर पर उन्होंने क्वॉरन्टीन नियमों का उल्लंघन किया है क्योंकि मॉस्को में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.
विदेश से चंडीगढ़ लौटने वालों को पैसे देकर 7 दिन रहना होगा क्वॉरन्टीन
चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि विदेशों से आने वाले सभी लोगों को सात दिन तक पैसे देकर अनिवार्य रूप से मंज़ूरी प्राप्त जगहों पर इंस्टिट्यूशनल क्वॉरन्टीन में रहना होगा. अगर पहले सात दिनों में वह नेगेटिव आए तो अगले सात दिन होम क्वॉरन्टीन रहना होगा.
हरियाणा में 27 जुलाई को खोले जाएंगे स्कूल
हरियाणा में गर्मियों की छुट्टियां 26 जुलाई को ख़त्म होने के बाद 27 जुलाई से खोले जाएंगे स्कूल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने कोविड सेंटर में महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग वॉर्ड
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड केयर सेंटर में बदले गए कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया. उन्होंने कहा, "यहां 500 बिस्तर लगाए गए हैं. इस सेंटर को एलएनजेपी अस्पताल से लिंक किया जाएगा. यहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग वॉर्ड हैं."