You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस: संक्रमण के 85.5 फीसदी मामले सिर्फ 8 राज्यों में

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,552 नए मामले आने के बाद देश भर में संक्रमण का आँकड़ा 5 लाख के पार चला गया है.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं ख़त्म होता है.

    कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पुरस्कार

    महाराष्ट्र की सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार देने की बात कही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र उन पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से नवाज़ेगी जो कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.

    महाराष्ट्र में कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस को रोकने की कोशिश में कोविड 19 के शिकार हुए हैं.

  3. अमरीका: कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर इतनी तेज़ी क्यों?

  4. भारत में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 18,552 मामले दर्ज किए गए

    भारत में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,552 ताज़ा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

    भारत सरकार का कहना है कि देश में कोविड-19 से रिकवरी की दर अब 58.13 फीसदी तक पहुंच चुकी है और कोरोना के एक्टिव मामलों और रिकवर्ड मामलों के बीच फर्क करीब एक लाख के क़रीब पहुंच गया है. जहां देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिवन मामलों की संख्या 197,387 है वहीं कोरोना से ठीक हुए मामलों की संख्या 295,881 है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने आज कोरोना मामले पर केंद्रीय मंत्रियों की बैठक का नेतृत्व किया और कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों का 85.5 प्रतिशत और कोविड-19 से हुई कुल मौतों का 87 प्रतिशत सिर्फ़ देश के आठ राज्यों में है.

    उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं.

    कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राजधानी दिल्ली में सरकार 10,000 बेड वाला विशेष ‘सरदार पटेल कोविड केयर सेन्टर’ बना रही है. ये सेन्टर छत्तरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास में बनाया जा रहा है.

    सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस सेन्टर के काम काज की ज़िम्मेदारी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और इंडो तिबेतीयन बॉर्डर पुलिस को दी गई है.

    इसके साथ ही डीआरडीओ का बनाया 1000 बेड वाले ग्रीनफील्ड अस्पाताल भी अगले सप्ताह से धौला कुंआ इलाके काम करना शुरू कर देगा. यहां आर्मी के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद होंगे.

  5. कर्नाटक: 99 वर्षीय महिला हुईं कोविड-19 से पूरी तरह ठीक

    कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में जिन बुज़ुर्ग महिला को उनके 99वें जन्मदिन पर (18 जून को) साँस लेने में तकलीफ़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे कर्नाटक में कोविड-19 से रिकवर होने वाली सबसे बुज़ुर्ग महिला बन गई हैं.

  6. कोरोना वायरस संक्रमण: भारत के सिर्फ़ 8 राज्यों में 85% से अधिक सक्रिय मामले

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने ट्वीट करके यह सूचना दी है कि ‘भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों का 85.5 प्रतिशत और कोविड-19 से हुई कुल मौतों का 87 प्रतिशत सिर्फ़ देश के आठ राज्यों में है.’

    केंद्रीय मंत्री ने एक लिस्ट भी ट्वीट की है जिसके अनुसार महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. उसके बाद इस लिस्ट में तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का नाम है.

  7. यूके: आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं ट्रेवल बुकिंग्स

    ब्रिटेन में इस ख़बर पर प्रतिक्रिया आ रही है कि 6 जुलाई से यूके में विदेशी यात्रा पर लगे व्यापक प्रतिबंध में ढील दी जाएगी.

    यूके की ट्रेवल एजेंसी एसोसिएशन एबीटीए के जोनाथन स्मिथ ने बीबीसी के एक रेडियो कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि ट्रेवल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि बुकिंग्स में उछाल आयेगा, लेकिन उन्होंने भविष्यवाणी की कि स्थितियाँ सामान्य होने और बुकिंग्स से सामान्य वसूली होने तक बहुत सी कंपनियाँ ठप हो सकती हैं.

    उन्होंने कहा कि लोगों को छुट्टियों को अलग-अलग ढंग से देखना चाहिए – उन्हें छुट्टियों का ना केवल हवाई अड्डों और विमानों से, बल्कि सामाजिक गतिविधियों के संदर्भ में, जैसे बाहर खाना खाकर या कहीं घूमकर मनाने के बारे में सोचना चाहिए.

    इस बीच, पर्यटन एजेंसी विज़िट ब्रिटेन के पेट्रीसिया पेयन का कहना है कि पर्यटन उद्योग को यह दिखाने की ज़रूरत है कि ट्रेवलिंग सुरक्षित है.

  8. पतंजली की कोरोनिल दवा के लॉन्चिंग में शामिल निम्स के चेयरमेन ने अब क्या कहा?

    पतंजलि विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान के संयोजक स्वामी रामदेव ने दावा किया है कि "कोविड-19 की दवाओं की इस किट को दो स्तर के ट्रायल के बाद तैयार किया गया है. पहले क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की गई थी और फिर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल भी किया जा चुका है."

    दवा लॉन्च करने के बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने बीबीसी से बातचीत में यह दावा किया था कि "उनके संस्थान ने एक थर्ड पार्टी की मदद से क्लीनिकल ट्रायल किये हैं जिनमें पाया गया है कि कोरोनिल का सेवन करने वाले 100 प्रतिशत कोविड-19 के मरीज़ों को राहत मिली."

    देखिए निम्स जयपुर के चेयरमैन बीएस तोमर के साथ बीबीसी संवाददाता सरोज सिंह की बातचीत.

  9. अमरीका के कई प्रांतों में दोबारा लॉकडाउन

    अमरीका में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले पाए जाने केबाद कई प्रांत लॉकडाउन फिर से लागू कर रहे हैं और प्रतिबंधों में ढील नहीं देने जा रहे हैं.

    टेक्सास, फ़्लोरिडा और एरिज़ोना ने प्रतिबंध हटाने की अपनी योजनाओं पर विराम लगा दिया है.

    टेक्सास ने सभी बार को बंद करने के आदेश दिए हैं. वहीं, फ़्लोरिडा के गवर्नर ने कहा है कि वो प्रतिबंधों को हटाने के अगले चरण में नहीं जा रहे हैं.

    कैलिफ़ॉर्निया, नेवादा और ओकलाहोमा जैसे कई अन्य प्रांतों में इस सप्ताह एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.

  10. मिस्र: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिम, थियेटर कैफ़े खोलने की अनुमति

    मिस्र की सरकार ने लॉकडाउन से संबंधित प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से जिम, थियेटर और कैफ़े खोलने की अनुमति दे दी है.

    पिछले हफ़्तों में बढ़ते संक्रमण के नए मामलों के बावजूद मिस्र सरकार लगातार लॉकडाउन में ढील देती जा रही है.

    इससे पहले सभी मस्जिदें और चर्च खोलने की अनुमित दी गई थी, हालांकि श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश हैं कि वे मास्क पहनकर ही इबादतगाहों में जाएं.

    मिस्र की सरकार को इस महामारी से लड़ने के तौर-तरीक़ों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, ख़ासकर उन स्वास्थ्यकर्मियों से जिन्हें ड्यूटी के दौरान ज़रूरी चिकित्सकीय सामान भी नहीं मिल पा रहा.

    मिस्र में अब तक क़रीब 18,000 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 780 से ज़्यादा लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है.

  11. भारत सरकार ने डेक्सामेथासोन के इस्तेमाल की अनुमति दी

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 मरीज़ों के इलाज को लेकर एक नया प्रोटोकॉल जारी किया है.

    मंत्रालय ने मरीज़ों को मेथाइलप्रिडनिसोलोन के विकल्प के तौर पर डेक्सामेथासोन देने की अनुमति दे दी है.

    नए निर्देशों में मंत्रालय ने कहा है कि यह मध्यम और गंभीर रूप से बीमार उन मरीज़ों को दी जाये जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत है.

  12. अमरीका में किराएदारों पर पड़ रही है कोरोना की मार

    अमरीका का न्यूयॉर्क शहर दुनिया के सबसे मंहगे शहरों में से एक है. यहां घरों के किराए आसमान छू रहे हैं. लोग बेरोज़गार हैं और किराया उनके सिर पर चढ़ रहा है. ऐसे में लोग किराए के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    मकानमालिकों का कहना है कि किराए को एक हिस्सा टैक्स और मेंन्नेंस में चला जाता है. जानिए दोनों पक्ष इस वीडियो में.

  13. देश में मामले दोगुने होने की दर 19 दिन: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

    शनिवार को कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री समूह की बैठक हुई.

    इस बैठक में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए.

    बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित तक़रीबन 3 लाख लोग ठीक हो चुके हैं यानी भारत का रिकवरी रेट 58 फ़ीसदी है.

    उन्होंने कहा कि मृत्यु दर तक़रीबन 3 फ़ीसदी है जो बहुत कम है, वहीं मामले दोगुने होने की दर 19 दिन हो गई है जो लॉकडाउन से पहले सिर्फ़ 3 दिन थी.

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5 लाख से ऊपर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 16,000 के क़रीब है.

  14. एक दिन में रिकॉर्ड मामले, 1 जून से अब तक 3.18 लाख मामलों की पुष्टि

    भारत में बीते 24 घंटों में 18,552 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड है. इसी के साथ ही भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 5 लाख पार कर गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बीते 1 जून से 3.18 लाख से अधिक मामले पाए गए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कारण 384 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 16,000 के क़रीब पहुंच चुका है.

    भारत में अभी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,97,387 है जबकि 2,95,880 मरीज़ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा इस बीमारी के कारण 15,685 लोगों की मौत हुई है.

    देश में अभी भी महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां सबसे अधिक 1,52,765 संक्रमण के मामले हैं.

    वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामले 77,240 और तमिलनाडु में 74,622 हैं.

    कोरोना वायरस से दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सबसे अधिक प्रभावित शहर हैं.

    इसके अलावा आईसीएमआर का कहना है कि 26 जून तक 79,96,707 सैंपल टेस्ट किए गए हैं जबकि सिर्फ़ 26 जून को 2,20,479 सैंपल टेस्ट किए गए.

  15. अमरीका में किराएदारों पर पड़ रही है कोरोना की मार

  16. कोविड-19 के बाद आपके बच्चों की पढ़ाई कैसे हो पाएगी?

  17. फ़ाउची की चेतावनी, अमरीका में वायरस की ‘गंभीर समस्या’ है

    अमरीका के 16 राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद अमरीका के संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने कहा है कि राष्ट्र एक गंभीर समस्यामें है.

    व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए डॉक्टर फ़ाउची ने कहा, “हम इसको तभी ख़त्म कर पाएंगे तब हम मिलकर इसे ख़त्म करेंगे.”

    फ़ाउची ने कहा कि संक्रमण की रफ़्तार कम करने के लिए बहुत कुछ किया जाना चाहिए.

    वहीं, उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने अमरीका की इस दिशा में ‘प्रगति’ की प्रशंसा की है.

    अमरीका में शुक्रवार को 40,000 से अधिक नए मामलों का पता चला था.

    जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने कुल संख्या 40,173 बताई थी जो एक दिन में सर्वाधिक का रिकॉर्ड था.

    अमरीका में अब तक 24 लाख संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    शुक्रवार की व्हाइट हाउस टास्क फ़ोर्स की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में युवाओं से अपील की गई कि वे एसिम्प्टोमैटिक होने के बावजूद कोरोना वायरस का टेस्ट कराएं.

    उप-राष्ट्रपति पेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ने दक्षिणी और पश्चिमी प्रांतों में बढ़ते संक्रमण और अस्पताल में लोगों के भर्ती होने की दर बढ़ने के बाद अमरीकी लोगों को संबोधित करने को कहा है.

    टेक्सास, फ़्लोरिडा और एरिज़ोना में मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन में ढील पर रोक लगा दी गई है.

    रोज़ाना बढ़ रहे मामलों के लिए टेस्टिंग को भी ज़िम्मेदार कहा जा सकता है क्योंकि कुछ इलाक़ों में पॉज़िटिव टेस्ट के मामले बढ़ रहे हैं.

    अमरीका में स्वास्थ्यकर्मियों का मानना है कि असली मामलों की संख्या 10 गुना अधिक हो सकती है.

    डॉक्टर फ़ाउची ने कहा कि हाल में बढ़ते मामलों के लिए सभी क्षेत्रों में ‘शायद सब कुछ बहुत जल्दी खोलना’ ज़िम्मेदार है.

    उन्होंने कहा कि सबकुछ सही समय पर खोलना चाहिए था ‘लेकिन वास्तव में क्रमबद्ध तरीक़े से विभिन्न चरणों का पालन नहीं किया गया’ और नागरिकों ने भी निर्देशों का पालन नहीं किया है.

    उन्होंने कहा, “लोग अन्य लोगों को संक्रमित कर रहे हैं और फिर अंत में उस व्यक्ति को संक्रमित करेंगे जो वास्तव में कमज़ोर है.”

    “आपकी एक व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है लेकिन आपकी सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है क्योंकि अगर हमें इस महामारी को असल में रोकना है तो हमें यह महसूस करना होगा कि हम इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं.”

    फ़ाउची ने कहा कि अगर इस प्रसार को रोका न गया तो देश के उन हिस्सों पर भी प्रभाव पड़ेगा जो अभी तक अच्छा कर रहे हैं.

  18. पश्चिम बंगाल बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की बाकी की परीक्षाएं

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में तेज़ी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 12वीं की बाकी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. यह परीक्षाएं दो, छह और आठ जुलाई को होनी थीं.

    शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया, “छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति की सिफ़ारिशों के आधार पर इन परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला किया गया है. अब पहले की परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों को नंबर दिए जाएंगे.”

    राज्य में संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है. यहां गुरुवार को 475 नए मामले सामने आए थे. लेकिन शुक्रवार को 542 नए मामलों के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया है.

    इससे पहले कभी चौबीस घंटों के दौरान मरीज़ों की तादाद पांच सौ से ऊपर नहीं पहुंची थी. इस दौरान दस मरीज़ों की मौत के साथ यह संख्या 616 तक पहुंच गई है. लेकिन सरकार पहली जुलाई से मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर रही है.

    सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ों के इलाज पर होने वाले ख़र्च की सीमा भी तय कर दी है.

    वेस्ट बंगाल काउंसिल फ़ॉर हायर एजुकेशन की अध्यक्ष महुआ दास ने बताया, “लॉकडाउन से पहले हुई परीक्षा में मिले सर्वोच्च नंबरों के आधार पर ही बाकी परीक्षाओं में नंबर दिए जाएंगे. अगर कोई छात्र इससे संतुष्ट नहीं हो तो वह हालात सामान्य होने के बाद परीक्षा दे सकता है. इस महीने के आखिर तक रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है.”

    दूसरी ओर, राज्य सरकार ने किराया बढ़ाने की बस मालिकों की मांग को ख़ारिज करते हुए उनको होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए छह हज़ार निजी बसों को तीन महीने तक 15 हज़ार रुपए महीने की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. इस पर 27 करोड़ रुपए ख़र्च होंगे.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “लॉकडाउन और तेल की कीमतों में वृद्धि से बस मालिकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ही इस पैकेज का एलान किया गया है. यह पैकेज पहली जुलाई से लागू होगा.”

  19. दिल्ली में 13,500 बेड जिसमें से 6,500 भरे हुए: केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिग के ज़रिए बताया है कि बीते एक सप्ताह में बेड की संख्या बढ़ी है.

    उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस समय 13500 बेड हैं जिसमें से 6500 भरे हुए हैं और रोज़ाना 20,000 टेस्ट हो रहे हैं.

    मुख्यमंत्री केजरीवाल ने टेस्टिंग किट्स मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया भी कहा और बताया कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मरीज़ों के लिए 4,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ख़रीदे हैं.

    कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से दिल्ली भी एक है. यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के 77,000 से अधिक मामले हैं.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने कहा भारत बेहतर स्थिति में, राहुल ने कहा सरकार के पास योजना नहीं

    मारथोमा सीरियन चर्च के शीर्ष पादरी डॉक्टर जोसेफ़ मार थोमा मेट्रोपोलिटन के 90वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल की शुरुआत में अनुमान लगाया गया था कि कोरोना वायरस का असर भारत पर सबसे अधिक पड़ेगा.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन, सरकार के कई प्रयासों और लोगों के संघर्ष के कारण भारत कई और देशों से बेहतर स्थिति में है और भारत का रिकवरी रेट बढ़ रहा है.

    उन्होंने कहा कोविड-19 ऐसी शारीरिक बीमारी है जिससे न केवल जान को ख़तर है बल्कि यह अस्वस्थ जीवनशैली की ओर भी ध्यान दिलाती है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों के संघर्ष ने अच्छे परिणाम दिए हैं लेकिन अभी यहीं नहीं रुकना होगा बल्कि अब और ज़्यादा सावधान रहना होगा.

    इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार धर्म, आस्था, लिंग, जाति या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती है और उनका मार्गदर्शक भारत का संविधान है.

    वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शनिवार को ट्वीट करके कहा कि सरकार के पास कोविड-19 से लड़ने के लिए कोई योजना नहीं है.

    उन्होंने ट्वीट किया, “देश के नए हिस्सों में कोविड-19 तेज़ी से फैल रहा है. भारत सरकार के पास इसे हराने के लिए कोई योजना नहीं है. प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने समर्पण कर दिया है और महामारी से लड़ने में असमर्थ हैं.”