बीबीसी हिंदी का यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर बीबीसी हिंदी पर ख़बरों और विश्लेषणों का सिलसिला जारी है. गुरुवार के तमाम अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना वैक्सीन : ब्रिटेन में इंसानों पर परीक्षण की तैयारी
दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन विकसित करने की कोशिश 120 जगहों पर चल रही है, क्या है ताज़ा अपडेट.
लाइव कवरेज
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण की तैयारी

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की तैयारी शुरू हो गई है. लंदन के इंपीरियल कॉलेज में 300 लोगों पर यह ट्रॉयल किया जाएगा.
इंपीरियल कॉलेज लंदन में होने वाले इस ट्रायल का नेतृत्व प्रोफेसर रॉबिन शटोक कर रहे हैं.
कहा गया है कि इस वैक्सीन का जानवरों पर किया ट्रॉयल सफल रहा है और यह इससे इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
फ़िलहाल दुनिया भर में 120 जगहों पर कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें 13 जगहों पर मामला क्लीनिकल ट्रॉयल तक पहुंचा है.
इन तेरह जगहों में पांच चीन, तीन अमरीका और दो ब्रिटेन में हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया, रूस और जर्मनी में एक-एक जगहों पर ट्रॉयल चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, इस साल नहीं होगी न्यूयार्क सिटी मैराथन रेस

इमेज स्रोत, Getty Images
आयोजकों के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल न्यूयार्क सिटी मैराथन की रेस नहीं होगी.
दुनिया के अहम खेल आयोजनों में शामिल न्यूयार्क सिटी मैराथन के इस साल 50 साल पूरे होने वाले हैं.
हर साल इस मैराथन का आयोजन एक नवंबर को होता है. लेकिन इस साल यह आयोजन नहीं होगा. न्यूयार्क सिटी मैराथन का अगला आयोजन एक नवंबर, 2021 को होगा.
हर साल इस मैराथन में 50 हज़ार धावक हिस्सा लेते हैं, जबकि 10 हज़ार वॉलेंटियर शामिल होते हैं.
कोराना का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव अंदाज़े से कहीं ज़्यादा: आईएमएफ़
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) का कहना है कि कोरोना के कारण दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर के बारे में शुरू में जो अनुमान लगाया गया था, अब हालात उससे कहीं ज़्यादा ख़राब होते हुए दिख रहे हैं.
आईएमएफ़ के अनुसार दुनिया भर की आर्थिक गतिविधियों में इस साल 10 फ़ीसद की कमी आएगी. अप्रैल में कहा जा रहा था कि अर्थव्यवस्था में पाँच फ़ीसद की कमी हो सकती है.
लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन का असर पड़ रहा है, दुनिया भर की अर्थव्यवस्था उसकी शिकार हो रही हैं.
आर्थिक संवाददाता एंड्रयू वॉकर के अनुसार आमतौर पर लोग अपने ख़र्च में इज़ाफ़ा होने पर परिवार से मदद लेते हैं या फिर बचत करने लगते हैं. इसकी वजह से लोगों के ख़र्च में कमी तो आती है लेकिन वो बहुत मामूली होती है.
लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन और फिर सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोग अपने आप को इस वायरस से बचाने के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं.
इस कारण लोगों की डिमांड में काफ़ी कमी आ गई है, जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में दो महीने में एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मामले
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ दो महीनों में अमरीका में कोरोना के नए मामले अपने उच्चतम स्तर तक पहुँच चुके हैं.
मंगलवार को अमरीका में कोरोना संक्रमण के 34,700 नए मामले सामने आए हैं.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ यह कोरोना के संक्रमण की शुरुआत के बाद प्रतिदिन आने वाले मामलों में तीसरा सबसे उच्चतम आकड़ा है.
एपी के मुताबिक़ एरिज़ोना, कैलिफ़ोर्निया, मिसिसिपी, नेवाडा, और टेक्सास में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आने वाले हफ़्ते संक्रमण को रोकने के लिहाज़ से काफ़ी अहम होंगे.
अमरीका में संक्रामक बीमारियों के शीर्ष विशेषज्ञ एंथोनी फ़ाउची ने मंगलवार को कहा कि "दो दिन पहले एक दिन में तीस हज़ार नए संक्रमण के मामले आ रहे थे. यह मुझे काफ़ी परेशान करने वाला है.”
उन्होंने अमरीकियों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा है.
उन्होंने कहा है कि अव्वल तो आप भीड़ में जाए नहीं और अगर जाते हैं तो फिर मास्क ज़रूर पहनें.
अमरीका में अब तक 23 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और क़रीब एक लाख 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

कोरोना महामारी के दौरान अलग तरह की दिक़्क़तें झेल रहा है कश्मीर
केजरीवाल और अमित शाह फिर आमने-सामने
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हज़ार पार कर गई है. लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच मरीज़ों की जाँच को लेकर एक बार फिर मतभेद सामने आए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सभी कोरोना संक्रमितों को क्लिनिकल जाँच के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाने का केंद्र सरकार का आदेश सही नहीं है.
केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रशासन कोरोना मरीजों को ज़बर्दस्ती सरकारी अस्पताल ले जाता है तो ये 15 दिनों की हिरासत जैसा होगा.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से नए नियम को वापस लेने की अपील की.
उधर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा, ''दिल्ली में होमा आइसोलेशन के जो नियम बदले गए हैं, उससे लोगों में डर का माहौल है और इससे व्यवस्था पर भी अतिरिक्त भार पड़ रहा है. हम गृहमंत्री अमित शाह से निवदेन करते हैं कि आप मध्यस्थता करके इन नियमों को वापस लें.''
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में दो मॉडल हैं, एक अमित शाह मॉडल और दूसरा केजरीवाल मॉडल.
पहले मॉडल के तहत सभी मरीजों को जाँच के लिए सरकारी अस्पताल या क्वारंटीन सेंटर जाना होगा, जबकि दिल्ली सरकार के मॉडल के अनुसार राज्य की मेडिकल टीम ख़ुद कोरोना मरीज़ों के घर जाकर जाँच करेगी.
पाकिस्तानः क्रैश हुए विमान के पायलट और को-पायलट कोरोना के बारे में बात कर रहे थे
पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
प्रभाकर मणि तिवारी
कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए
पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फ़ैसला किया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में जारी
लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
बुधवार शाम को राज्य सचिवालय में आयोजित एक सर्वदलीय बैठक के दौरान यह फ़ैसला किया गया.
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया, “मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला कुया गया है. लेकिन इस दौरान कई मौजूदा रियायतें जारी रहेंगी. इस दौरान मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी.”
ध्यान रहे कि इससे पहले शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य के तमाम शिक्षा संस्थानों को भी 31 जुलाई तक बंद रखने का फ़ैसला किया था.
मुख्यमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन जारी रहने के बावजूद बारहवीं की बाक़ी तीन परीक्षाएं जुलाई में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक़ ही आयोजित की जाएंगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक सर्दलीय बैठक में कोरोना से उपजी परिस्थिति पर विचार-विमर्श किया.
बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के अलावा कांग्रेस के प्रदीप घोष, बहुजन समाज पार्टी के मनोज हवलदार और सीपीआई के स्वपन बनर्जी समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया था.
पश्चिम बंगाल में कोरोना से मृत लोगों की तादाद 580 तक पहुंच गई है. इससे संक्रमितों की तादाद भी बढ़ कर 14,728 हो गई है.

इमेज स्रोत, Sanjay Das
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से.
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान
बाबा रामदेव: कोरोनिल दवा पर विवाद के बाद जानिए भारत में कैसे मिलता है नई दवा का लाइसेंस?
कोरोना लॉकडाउनः नया बिज़नेस शुरू करने के लिए मंदी बेहतर समय है?
कोरोना वायरस से कैसे लड़ी नई-नई मां बनी ये महिला और उनका परिवार?
कीर्तीश का कार्टून

कोरोना का इलाज बताई जा रही दवा की क़ीमत जानते हैं आप?

इमेज स्रोत, Reuters
भारत की दवा बनाने वाली कंपनी हेटेरो लैब्स लिमिटेड ने रेमडेसिविर दवा के जेनरिक वर्जन की क़ीमत 5400 रुपये प्रति वायल (यानी एक छोटी बोतल) रखी है.
रेमडेसिविर दवा के बारे में ये कहा जा रहा है कि वो कोविड-19 की बीमारी का इलाज हो सकती है और इसका निर्माण दवा बनाने वाली गिलियाड साइंसेज़ ने किया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ हेटेरो लैब्स लिमिटेड ने बुधवार को ये जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि देश के अस्पतालों को दवा की खेप भेजने की तैयारी कर ली गई है. इस दवा कंपनी का कहना है कि वो 20 हज़ार बोतल की सप्लाई करेगी.
भारत की ही दवा बनाने वाली एक दूसरी कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने मंगलवार को कहा था कि उसने रेमडेसिविर दवा का अपना संस्करण तैयार किया है जिसे 5 हज़ार रुपये से कम क़ीमत पर बेचा जाएगा.
सिप्ला और हेटेरो उन दवा कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अमरीकी दवा कंपनी गिलियाड साइंसेज़ से लाइसेंस क़रार कर रखा है. इन कंपनियों को 127 देशों में दवा बनाने और बेचने का अधिकार गिलियाड साइंसेज़ ने दे रखा है.
भारत ने कोविड-19 के गंभीर मामलों में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए सिप्ला और हेटेरो के जेनरिक वर्जन वाली दवाओं को मंज़ूरी दे रखी है.
अमरीका और दक्षिण कोरिया में गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित लोगों को ट्रायल के दौरान रेमडेसिविर दवा दी गई थी और इसके इस्तेमाल से सुधार देखा गया था.
जापान में भी इस दवा को पूरी तरह से मंज़ूरी मिल गई है. हालांकि अमरीका में इसकी क़ीमत के बारे में फ़िलहाल कोई फ़ैसला नहीं किया गया है.
छत्तीसगढ़: कांकेर ज़िला में 15 जवान कोरोना संक्रमित
आलोक पुतुल
रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिये
छत्तीसगढ़ में माओवादी मोर्चे पर तैनात जवान भी अब कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
कांकेर ज़िले में सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग कैंपों में 15 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.
ये सभी जवान सीमा सुरक्षा बल से जुड़े हुये हैं. हालांकि इससे पहले सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर में भी सुरक्षाबल के कुछ जवान कोरोना से संक्रमित हुये थे लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित होने की ख़बर ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.
कोविड-19 के लिये बनाये गये राज्य कंट्रोल एंड मीडिया कमांड सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने बीबीसी से कहा, "जवानों के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर सही है. आज कांकेर ज़िले से 14 मामले सामने आये हैं. जबकि देर रात 3 मामले सामने आये थे. इनमें से 15 मामले जवानों से जुड़े हुये हैं."
छुट्टी से लौटे जवानों के अलावा जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नज़र आ रहे हैं, उनकी जाँच की जा रही है. इसी जाँच कार्रवाई के दौरान कांकेर ज़िले के बांदे स्थित सीमा सुरक्षा बल के कैंप में 10 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के ही अंतागढ़ कैंप में कोरोना संक्रमण के 5 मामले मिले हैं.
इन सभी संक्रमित जवानों को बस्तर के ज़िला मुख्यालय जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज़ में भर्ती कर उनका इलाज शुरु कर दिया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से संक्रमित सभी जवानों की स्थिति सामान्य है. इसके अलावा इस बात की भी जाँच की जा रही है कि ये सभी जवान पिछले कुछ दिनों में किन-किन लोगों के संपर्क में आये थे.
पुलिस के अनुसार ज़िले में जवानों के बीच कोरोना के संक्रमण को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें इससे बचने के लिये प्रशिक्षण भी दिया गया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ़, बीएसएफ़ समेत सुरक्षाबलों के दूसरे जवानों में मॉस्क और सेनेटाइज़र का भी वितरण किया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है. जवानों का कोरोना से संक्रमित होना हमारे लिये चिंता की बात है. अगर इसका और अधिकार विस्तार हुआ तो माओवादियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे हमारे ऑपरेशन को भी यह प्रभावित कर सकता है."
अमरीका ने एयर इंडिया की 'रेस्क्यू उड़ानों' पर लगाई रोक

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका ने भारत की सरकारी एयरलाइन्स एयर इंडिया पर भेदभाव रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत होने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है.
ये रोक अमरीका से भारत आने वाली और भारत से अमरीका जाने वाली दोनों तरह की उड़ानों पर लगाई गई है.
अमरीका के ट्रांसपोर्टेशन विभाग ने कहा है कि एयर इंडिया उड़ानों के लिए भी टिकट बेच रही थी जिसका मतलब साफ़ है कि वो उड़ानें रेस्क्यू उड़ानें या 'रीपैटरिएशन फ़्लाइट्स' नहीं हैं.
अमरीका ने कहा कि भारत यही सुविधा अमरीकी एयरलाइन्स को नहीं दे रहा है बावजूद इसके कि अमरीकी कंपनियों ने भारत से अपील भी की थी.
कोरोना वायरस फैलने के बाद एयर इंडिया अमरीका और दूसरे देशों में फँसे भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए 'रेस्क्यू मिशन' चला रही है.
अमरीका के इस फ़ैसले पर अभी तक एयर इंडिया की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वायरस हंटर भी बने कोरोना वायरस के शिकार

प्रोफ़ेसर पीटर पायट दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संक्रमण रोग विशेषज्ञों में से एक हैं. 1976 में इबोला वायरस की खोज करने वाली टीम का हिस्सा रहे प्रोफ़ेसर पीटर पायट, एचआईवी एड्स से जुड़े रिसर्च में भी वो सबसे आगे थे.
पिछले क़रीब 50 साल से वायरस से लड़ते रहने वाले प्रोफ़ेसर पायट कभी भी किसी वायरस से संक्रमित नहीं हुए. इसीलिए उन्हें वायरस हंटर भी कहा जाता है.
लेकिन आख़िरकार लंदन स्कूल ऑफ़ ट्रॉपिकल हाइजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के प्रोफ़ेसर पीटर पायट कोरोना संक्रमित हो गए.
मोदी पर राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पिछले कुछ दिनों से वो मोदी और उनकी सरकार पर चीन को लेकर निशाना साध रहे थे. लेकिन इस बार उन्होंने कोरोना वायरस और पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती क़ीमतों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.
राहुल गांधी ज़्यादातर अंग्रेज़ी में ट्वीट करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने शायद कुछ सोचकर हिंदी में ट्वीट किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों को अनलॉक कर दिया है.
पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें भारत में पिछले दो हफ़्ते से रोज़ाना बढ़ रही हैं और शायद पहली बार भारत में ऐसा हुआ है कि पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत क़रीब-क़रीब बराबर हो गई है.
कोरोना के मामले में भी सरकार घिरती नज़र आ रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के क़रीब 14-15 हज़ार नए मामले रोज़ाना सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार लॉकडाउन में लगातार ढील देती जा रही है.
