You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 90 लाख के पार, 4 लाख 69 हज़ार से ज़्यादा मौतें

दुनिया भर में कोरोना से क़रीब 90 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और क्या है भारत का ताज़ा अपडेट.

लाइव कवरेज

  1. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस को लेकर ख़बरों और विश्लेषणों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को कोरोना वायरस पर हमारी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, सऊदी अरब में होगी हज यात्रा लेकिन...

    सऊदी अरब सरकार इस साल हज का आयोजन करेगी, लेकिन हाजियों की संख्या सीमित होगी.

    सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल केवल सऊदी अरब में रहने वाले विभिन्न देशों के लोगों को यह मौका मिलेगा.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 90 लाख के पार

    दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है. अमरीका स्थितजॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की डैशबोर्ड के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 90 लाख तीन हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है.

    अब तक इस महामारी से चार लाख 69 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमरीका कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. अमरीका में 22 लाख 91 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि वहां एक लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    ब्राज़ील में कोरोना के 10 लाख 83 हज़ार से ज़्यादा मामले हैं, जबकि वहां मरने वाले लोगों की संख्या 50 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है.

    रूस में पांच लाख 91 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हैं, हालांकि यहां अब तक इस महामारी से ज़्यादा मौतें नहीं हुई हैं. फिर रूस में आठ हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

    संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से भारत चौथे पायदान पर है. भारत में चार लाख 25 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि यहां अब तक 13 हज़ार छह सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    ब्रिटेन में तीन लाख छह हज़ार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इस महामारी से ब्रिटेन में अब तक 42 हज़ार 732 लोगों की मौत हुई है.

  4. पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर कोरोना संक्रमित

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों - हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब ख़ान के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है.

  5. ब्रिटेन में संक्रमण के मामले हुए कम

    ब्रिटेन में पिछले कुछ महीनों में पहला मौका है जब 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक हज़ार से कम मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ब्रिटेन में 958 नए मामले सामने आए हैं.

    इस दौरान अस्पतालों में लंबे समय के बाद पांच हज़ार से कम लोगों का इलाज चल रहा है. सोमवार को ब्रिटेन के अस्पतालों में 4,869 मरीज़ों का इलाज चल रहा है.

    15 मार्च के बाद सोमवार को पहला मौका आया है जब ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बेहद कम रही. बीते 24 घंटों के दौरान देश भर में केवल 15 लोगों की मौत हुई है.

    ब्रिटेन में अब तक 42,732 लोगों की मौत हो चुकी है.

  6. कोरोना के गंभीर मरीज़ों के लिए डेक्सामेथासोन के जल्द प्रोडक्शन की माँग

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमित नाज़ुक हालत में पहुंच चुके मरीज़ों के लिए डेक्सामेथासोन दवा का प्रोडक्शन जल्द से जल्द शुरू करने की माँग की है.

    सस्ती और हर जगह मिलने वाली दवा डेक्सामेथासोन कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों की जान बचाने में मदद कर सकती है.

    ब्रिटेन के विशेषज्ञों का कहना है कि कम मात्रा में इस दवा का उपयोग कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी की तरह सामने आया है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस दवा को कोरोना मरीज़ों के लिए फ़ायदेमंद बताया था.

  7. कोरोना वायरस से ज़्यादा बड़ा ख़तरा वैश्विक नेतृत्व की कमी है: WHO

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस से लड़ने में वैश्विक नेृतत्व की कमी है.

    संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहॉनम गीब्रिएसस ने एक वर्चुअल हेल्थ फ़ोरम को संबोधित करते हुए कहा,

    ''दुनिया को इस समय सबसे ज़्यादा ज़रूरत राष्ट्रीय एकता और वैश्विक एकजुटता की है. इस महामारी के राजनीतिकरण ने हालात को और बिगाड़ दिया है.''

    उन्होंने आगे कहा, ''इस समय हमारे सामने जो सबसे बड़ा ख़तरा है, वो वायरस (कोरोना) नहीं, बल्कि वैश्विक एकजुटता और वैश्विक नेतृत्व की कमी है.''

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ये महामारी अभी और बढ़ती जा रही है और इसके आर्थिक तथा दूसरे प्रभावों को दशकों तक महसूस किया जाएगा.

    अब तक क़रीब 90 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और क़रीब चार लाख 70 हज़ार लोग इस वायरस के कारण मारे जा चुके हैं.

  8. कोरोना वायरस से भारत में क्या औरतें अधिक मर रही हैं?

  9. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सुशीला सिंह से.

  10. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सुशीला सिंह से.

  11. कोरोना वायरस: क्या भारत ने दवा खोज ली है?

  12. ग्वालियर: मोमोज़ बेचने वाला पॉज़िटिव, लोगों में हड़कंप

    शुरैह नियाज़ी

    भोपाल से बीबीसी हिंदी के लिए

    मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक मोमोज़ बेचने वाले ने लोगों के लिये मुसीबत पैदा कर दी है.

    यह व्यक्ति शहर के गोला के मंदिर पर मोमोज़ का ठेला लगाता था लेकिन अब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है जिसकी वजह से लोगों में हड़कंप मच गया है.

    ज़िला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है वह जाँच करायें.

    ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोगों से कहा है कि जो भी उनके संपर्क में आया है वह ज़िला अस्पताल जाकर अपनी जाँच करा लें. बताया जा रहा है कि इस मोमो बेचने वाले के संपर्क में सैकड़ो लोग आये है.

  13. तीन महीने में पहली बार घर के बाहर खाना खा सकेंगे न्यूयॉर्क के लोग

    न्यूयॉर्क में सोमवार से कई प्रतिबंध हटाए जाए रहे हैं. चार चरणों में प्रतिबंध हटाने की योजना का यह दूसरा चरण है.

    तीन महीनों में पहली बार न्यूयॉर्क के लोग घर से बाहर खाना खाने निकल सकेंगे. हालांकि इसके लिए सिर्फ़ आउडडोर टेबल की इजाज़त दी गई है.

    लोगों के शहर के कुछ स्टोर में जाने, प्लेग्राउंड और सैलून जाने की अनुमति होगी.

    दफ़्तरों में कर्मचारी वापस लौट सकेंगे और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ऑफ़िस टावर्स में भी लोग काम करने जा सकेंगे. हालांकि कुछ लोग घर में ही रहने का फ़ैसला कर सकते हैं. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि डेढ़ लाख से तीन लाख तक अतिरिक्त कामगार अपने रोज़गार में लौटेंगे.

    न्यूयॉर्क इस महामारी की चपेट में बुरी तरह रहा है. यहां कोरोना संक्रमण के क़रीब चार लाख मामले सामने आए हैं.

  14. स्कॉटलैंड में कोरोना से मौत का एक भी नया मामला नहीं

    स्कॉटलैंड में कोरोना संक्रमण से मौत का एक भी नया मामला बीते 24 घंटों में सामने नहीं आया.

    स्कॉटलैंड में अब तक कुल 2472 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

    फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन ने बताया कि स्कॉटलैंड में कुल 18170 लोग कोरोना संक्रमित हैं.

  15. कर्नाटक के कुछ इलाक़ों में फिर से लॉकडाउन लागू

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरु से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के दो प्रमुख बाज़ार सहित चार जगहों के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लागू करने का फ़ैसला लिया है.

    यह फ़ैसला मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया गया.

    इस बैठक में यह भी फ़ैसला लिया गया कि कंटेनमेंट ज़ोन लागू करने के पहले के प्रावधानों में तब्दीली की जाए. अब कंटेनमेंट ज़ोन से जुड़ी सड़कों और उसके पास की सड़कों पर भी आवाजाही में प्रतिबंध होगा.

    राज्य के राजस्व मंत्री आर.अशोका ने बताया, ‘‘हमें पता चला है कि जिन लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है वो लोग अपना मोबाइल घर में रखकर बाहर घूमने निकल रहे हैं. इससे वायरस संक्रमण फैल रहा है. सरकार ने ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं. कम्युनिटी ट्रांसमिशन रोकने के लिए यह क़दम उठाए जा रहे हैं.’’

    रविवार को बेंगलुरु में एक दिन में 196 कोरोना संक्रमित मिले. यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा था. जबकि पूरे राज्य में कुल 453 लोग एक दिन में संक्रमित पाए गए. इनमें से क़रीब 136 लोगों में एन्फ्लुएंज़ा के लक्षण मिले हैं.

    रविवार शाम तक संक्रमण के मामले 9000 के पार पहुंचने से प्रशासन चिंता में नज़र आया. महज़ 48 घंटे में संक्रमण का आंकड़ा 8000 से बढ़कर 9150 हो गया. कर्नाटकर में पहले एक हज़ार मामले 65 दिनों में सामने आए, इसके बाद दो हज़ार तक पहुंचने में अगले दस दिन का वक्त लगा. संक्रमितों की संख्या दो हज़ार से चार हज़ार महज 11 दिनों में हो गई.

    चार हज़ार से आठ हज़ार तक पहुंचने में 17 दिनों का वक्त लगा. हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें 5,618 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 3,391 है.

    बेगलुरु के पुराने शहर में संक्रमण के मामले बढ़ने पर चिकपेट बाज़ार के व्यापारियों ने खुद से एक हफ़्ते तक दुकान बंद रखने का फ़ैसला लिया है. चिकपेट के आसपास के इलाके सिटी मार्केट, लासी पाल्यम, वीवी पुरम और चामाराजपेट में सरकार ने लॉकडाउन करने का फ़ैसला लिया है.

    आठ जून को लॉकडाउन हटाए जाने के बाद महाराष्ट्र जैसे राज्यों से कर्नाटक के लोग वापस लौटे हैं और माना जा रहा है कि इन लोगों के चलते ही संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

    कोविड-19 वॉर रूम के अनुमान के मुताबिक़ राज्य में 15 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 से 25 हज़ार के क़रीब होंगे.

    वॉर रूम के प्रमुख मुनीष मुद्गिल ने बीबीसी को बताया, ‘‘फ़िलहाल एकदम सटीक आंकड़ा बता पाना मुश्किल है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आर्थिक गतिविधियों के खुलने पर लोगों के व्यवहार पर निर्भर करता है. साथ ही सरकार कैसे क़दम उठाती है इस पर भी काफ़ी चीज़ें निर्भर करती हैं.’’

  16. जगन्नाथ रथयात्रा के एक दिन पहले मिली सुप्रीम कोर्ट से अनुमति

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ पुरी रथयात्रा आयोजन करने की अनुमति दे दी है. रथयात्रा के एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट का यह बड़ा फ़ैसला आया है.

    सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रथयात्रा के पक्ष में अपना मत रखा. बाद में ओडिशा सरकार ने इसका समर्थन किया.

    चीफ़ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता में 3 जजों की बेंच ने यह फ़ैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि रथयात्रा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार को क़दम उठाना होगा. इस बार कड़ी सुरक्षा के साथ भक्तों के योगदान के बिना रथयात्रा की रस्म पूरी की जाएगी. रथयात्रा से जुड़े सारे सेवायतों का कोविड टेस्ट किया जाएगा.

    18 जून को शीर्ष अदालत ने इस साल रथयात्रा बंद करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद श्रद्धालु काफ़ी निराश हो गए थे.

    इस मामले में कई पुनर्विचार याचिकाएं दायर हुई थीं.

    आफ़ताब हुसैन ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी.

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवता संबित पात्रा ने भी रथयात्रा आयोजन की अनुमति देने के लिए याचिका दायर की थी.

    आफ़ताब हुसैन ने बीबीसी को कहा, "मैं पहले एक ओड़िया हूँ, बाद में मुसलमान. भगवान जगन्नाथ ओडिशा की पहचान हैं. रथयात्रा बंद होने की ख़बर से मुझे पीड़ा पहुंची. मुझे लगा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहिए. मैं बहुत ख़ुश हूँ कि आख़िरकार सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा की अनुमति दी है".

    मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखी चिट्ठी में कहा था कि श्रीमंदिर के रिकॉर्ड ऑफ़ राइट के अनुसार मंदिर प्रबंधन समिति निर्धारित दिन पर वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन करने के लिए बाध्य है. शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भी रथयात्रा आयोजन पर ज़ोर दिया था.

    हर तरफ से बढ़ते दबाव के बाद ओडिशा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कोविड की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए एहतियाती कदमों के साथ भक्तों के भागीदारी के बिना, सिर्फ पुरी में रथयात्रा का आयोजन किया जा सकता है. इससे पहले ओडिशा सरकार ने कोर्ट को बताया था कि रथयात्रा में कुछ लाख लोग इकट्ठा होने की संभावना है, इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है.

    रविवार शाम तक तीनों रथ पूरी तरह से तैयार हो चुके थे और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गजपति महाराज दिव्य सिंह देव के साथ रथयात्रा की तैयारियों के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात की है.

    पुरी में ज़िले के आला अधिकारियों की बैठक के बाद ज़िलाधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रथयात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

  17. महाकुंभ मेला 2021 के आयोजन पर फ़िलहाल कोई फ़ैसला नहीं

    कोेरोना महामारी की वजह से साल 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले पर भी अभी फ़ैसला नहीं लिया जा सका.

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टीएस रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जो हालत हैं उनमें महाकुंभ मेला 2021 के आयोजन को लेकर कोई फ़ैसला लेना संभव नहीं है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सुझाव दिया है कि हमें मेले के आयोजन को लेकर आख़िरी फ़ैसला फ़रवरी 2021 में करना चाहिए.’’

  18. नीदरलैंड्स में लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शन में हिंसा

    नीदरलैंड्स के द हेग शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हिंसक होने पर रविवार को पुलिस ने सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार कर लिया.

    मेयर जोहान रेमकेस ने प्रदर्शनकारियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे एकत्रित होेने की अनुमति दी थी. हालांकि इसके पहले उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देते हुए प्रदर्शनों पर रोक लगा दी थी.

    पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के बिखरने पर कुछ शरारतीतत्वों ने अधिकारियों पर पत्थर और स्मोक बम फेंके. हालात पर क़ाबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

    मेयर ने इसके बाद कहा कि इस प्रदर्शन का अभिव्यक्ति की आज़ादी से कोई लेना-देना नहीं है.

  19. कोरोना अपडेट: भारत में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड आंकड़ा दर्ज

  20. राजस्थान में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 15000

    राजस्थान में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि किसी की मौत नहीं हुई.

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल संक्रमितों का संख्या 14997 हो गई है.