You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रिटेन में चार जुलाई से खुलेंगे सिनेमा, होटल, पब
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस के दूसरे दौर की आशंका कम.
लाइव कवरेज
ब्रेकिंग न्यूज़, इस साल न्यूयार्क सिटी मैराथन का आयोजन नहीं होगा
आयोजकों के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल न्यूयार्क सिटी मैराथन की रेस नहीं होगी.
दुनिया के अहम खेल आयोजनों में शामिल न्यूयार्क सिटी मैराथन के इस साल 50 साल पूरे होने वाले हैं.
हर साल इस मैराथन का आयोजन एक नवंबर को होता है. लेकिन इस साल यह आयोजन नहीं होगा. न्यूयार्क सिटी मैराथन का अगला आयोजन एक नवंबर, 2021 को होगा.
हर साल इस मैराथन में 50 हज़ार धावक हिस्सा लेते हैं, जबकि 10 हज़ार वॉलेंटियर शामिल होते हैं.
कोरोनिल: आयुष मंत्रालय ने रामदेव की दवा के प्रचार पर रोक लगाई
हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस को लेकर ख़बरों और विश्लेषणों का सिलसिला जारी है. बुधवार को तमाम अपडेट्स के लिएयहां क्लिक करें.
H1B वीज़ा: अमरीका में चुनाव से पहले इस 'ट्रंप कार्ड' का भारत पर क्या होगा असर?
रूस के अमीरों को देना होगा ज़्यादा टैक्स
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के असर को निपटने के लिए अमीरों को अब ज़्यादा टैक्स चुकाने होंगे.
उन्होंने टेलीविजन से दिए अपने संबोधन में कहा है कि सालाना पचास लाख रूबल से ज़्यादा की कमाई करने वाले रूसी नागरिकों को अब 13 प्रतिशत की जगह 15 प्रतिशत आयकर चुकाने होंगे.
2001 में रूस ने अपने नागरिकों के लिए एकसमान आयकर की व्यवस्था लागू की थी, उसके बाद यह पहला मौका है जब इस आयकर दर में बढ़ोत्तरी की है.
पुतिन के मुताबिक इस क़दम से रूस को 60 अरब रूबल की अतिरिक्त आमदनी होगी.
रूस में कोरोना संक्रमण के मामले छह लाख से ज़्यादा हो चुके हैं और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के कोरोना डैशबोर्ड के मुताबिक अब तक रूस में 8,349 लोगों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान के सात और क्रिकेटर संक्रमित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सात खिलाड़ियों- फ़ख़र जमां, इमरान ख़ान, काशिफ़ भट्टी, मोहम्मद हफ़ीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है.
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शादाब ख़ान, हारिस रऊफ और हैदर अली के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी.
यानी बीते दो दिनों में पाकिस्तान के कुल दस क्रिकेटर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक पाकिस्तान में एक लाख 85 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि तीन हज़ार नौ सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़, साल के अंत तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद
अमरीका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फ़ाउची ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार हो जाएगी.
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वैक्सीन जल्द तैयार होना चाहिए, हालांकि थोड़ी सर्तकता बरतते हुए उन्होंने कहा है कि हो सकता है इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है.
अमरीकी ड्रग कंपनी मोडेरना ने जुलाई 2020 की शुरुआत से कोरोना वायरस के वैक्सीन के तीसरे चरण की ट्रायल शुरु करेगी.
फ़ाउची के मुताबिक इसके दूसरे चरण के ट्रायल का परिणाम उम्मीद के मुताबिक रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में चार जुलाई से खुलेंगे होटल, सिनेमा हॉल
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में चार जुलाई से सिनेमा, होटल, पब, बार इत्यादि जगहों को खोले जाने की घोषणा की है. हालांकि इस दौरान नाइट क्लब, जिम इत्यादि जगह नहीं खुलेंगे.
उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो मीटर की दूरी को अब घटाकर एक मीटर किया जाएगा.
हालांकि बोरिस जॉनसन ने यह स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के प्रावधानों में ढील देने का फ़ैसला सरकार की ओर से पांच टेस्ट किए जाने के बाद लिया गया है.
उन्होंने इन पांच टेस्टों का जिक्र करते हुए कहा कि एनएचएस बेहतर ढंग से काम कर रहा है, मरने वाले लोगों की संख्या में गिरावट है, संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, देश में पीपीई किट और टेस्टिंग किटस की कमी नहीं है और कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका नहीं है.
असम: गुवाहाटी के 11 वार्डों में आज रात 9 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन
दिलीप कुमार शर्मा,
गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
असम के राजधानी शहर गुवाहाटी में कोविड -19 के मामलों में तेज़ी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर के 11 नगरपालिका वार्ड क्षेत्रों में आज रात 9 बजे से पूरी तरह लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन करने का फ़ैसला इसलिए लिया है क्योंकि बीते दो दिनों में जाँच के दौरान ऐसे क़रीब 144 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है.
कामरूप मेट्रो के ज़िला उपायुक्त बिस्वजीत पेगु ने एक प्रेस कांफ्रेंस में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा करते हुए कहा, "सामुदायिक स्तर पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन करने का फ़ैसला लिया गया है. गुवाहाटी में आज शाम 9 बजे से 11 वार्डों में अगले 14 दिनों के लिए यह पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा."
ज़िला उपायुक्त ने कहा कि वार्ड संख्या 2,3,4,5,6,7,8,9,10, 15 और 16 लॉकडाउन के दायरे में आएंगे.
गुवाहाटी नगर निगम क्षेत्र को 31 नगरपालिका वार्डों में विभाजित किया गया है.
सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, लॉकडाउन वाले इलाक़ों में लोगों को मूवमेंट की बिलकुल इजाज़त नहीं होगी. सभी सरकारी ऑफ़िस, प्राइवेट ऑफ़िस बंद रहेंगे.
सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगें. इन इलाक़ों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी नहीं चलेगा और मंदिर मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगें.
हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान सिर्फ़ ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें, पेट्रोल पंप, बैंक आदि को खोलने की इजाज़त रहेगी.
जर्मनी के एक इलाक़े में फिर से लगा लॉकडाउन
जर्मनी के उत्तर राइन वेस्टफ़ेलिया में सरकारी अधिकारियों ने घोषणा की है कि ज़िले में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि टोनीज़ में स्थित किलख़ाने से कोरोना वायरस का फैलाव हो रहा है.
अब तक उस किलख़ाने के 1553 स्टाफ़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं जबकि पूरे ज़िले की आबादी सिर्फ़ तीन लाख 60 हज़ार है.
राज्य के प्रमुख आर्मिन लेशेट ने कहा कि ये लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा.
जर्मनी में मई के महीने में लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटा लिया गया था और कोरोना वायरस के फैलाव पर रोक लगाने में कामयाबी पाने के लिए जर्मनी की काफ़ी तारीफ़ भी हुई थी.
लेकिन अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वायरस दोबारा फैल रहा है.
लॉकडाउन लागू होने के बाद यहां हालात फिर मार्च के पहले जैसे हो जाएंगे जब सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार ने सख़्त आदेश जारी किए थे और उनका सख़्ती से पालन भी किया जा रहा था.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए संदीप सोनी से.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए संदीप सोनी से.
नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस से संक्रमित
टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं.
बेलग्रेड पहुंचते ही उनका, उनके परिवार का और उनकी टीम के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया.
नोवाक जोकोविच ने एक बयान जारी कर कहा, "हम जैसे ही बेलग्रेड पहुंचे, हम टेस्ट के लिए अस्पताल गए. मेरा रिज़ल्ट पॉज़िटिव है, मेरा पत्नी का भी रिजल्ट पॉज़िटिव रहा है. हमारे बच्चों का रिजल्ट नेगेटिव रहा है."
उनसे पहले ग्रिगोर डिमित्रोव, बोरना कोरिक और विक्टर ट्रोइस्की ने एड्रिया टुअर के बाद बताया कि वे कोरोना संक्रमित हैं.
इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन जोकोविच ने ही किया था.
ब्रिटेन के डैन इवांस ने तीन खिलाड़ियों के संक्रमण की ख़बर के बाद कहा था कि दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच को इस इवेंट का आयोजन को लेकर कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए.
कोरोना अपडेटः दुनिया भर का कैसा है हाल
- अमरीका में कोविड-19 की महामारी के कारण मरने वालों की संख्या एक लाख 20 हज़ार पार कर गई है. देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है. फ्लोरिडा राज्य ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंक कर रखने की अपील की है. टेक्सास ने लोगों को फिर लॉकडाउन लागू करने की चेतावनी दी है.
- जर्मनी के कुछ इलाकों में स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन दोबारा से लागू करने का फ़ैसला किया है और इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तरी राइन-वेस्टफालिया ज़िले के मीट प्लांट में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद ये फ़ैसला किया गया है. मई में लॉकडाउन हटाने के बाद जर्मनी के किसी इलाके में पहली बार लॉकडाउन के कदम फिर से उठाए गए हैं.
- क्रोएशिया के एड्रियाटिक तट पर टेनिस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के बाद एक तीसरा खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है. एक खिलाड़ी ने इस पर कहा कि दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच को इस इवेंट का आयोजन करने के बाद कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए.
- फ्रांस में कोरोना संक्रमण के मामलों पर नज़र रखने के लिए लाए गए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग ऐप स्टॉपकोविड को 19 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. देश की आबादी का ये महज दो फीसदी हिस्सा है.
- सऊदी अरब ने कहा है कि वो इस साल लगभग एक हज़ार लोगों को ही हज करने की इजाजत देगा. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की रोकथाम के इरादे से ये फ़ैसला लिया गया है.
कोरोना संक्रमण आपके फेफड़ों को कितना नुक़सान पहुंचा सकता है?
कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों के लिए ये जानकारी ख़तरे की चेतावनी के तौर पर है. अब ये कहा जा रहा है कि अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद भी कुछ लोगों के फेफड़ों को ऐसा नुक़सान हो सकता है, जो देर तक बना रहे.
पुलमोनरी फिब्रोसिस एक ऐसी बीमारी है जो फेफड़ों के नाजुक हिस्सों को नुक़सान पहुंचने से होती है. हालांकि अभी इस बात को लेकर रिसर्च शुरुआती दौर में है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों को इस बीमारी से किस हद तक ख़तरा है.
पुलमोनरी फिब्रोसिस में सांसों की तकलीफ़, खांसी और थकान जैसे लक्षण देखने में आते हैं. चीन में इस पर एक स्टडी भी हो चुकी है और इसका रिसर्च पेपर मार्च में ही प्रकाशित हुआ था.
स्टडी में ये बात कही गई थी कि 70 में से 66 मरीज़ों में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कुछ हद तक फेफड़ों को नुक़सान पहुंचा था. ब्रिटेन के रेडियोलॉजी विशेषज्ञों का कहना है कि वे संक्रमण के दीर्घ कालीन प्रभावों को लेकर चिंतित हैं.
बंगाल में 31 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया है कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 415 हुई
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है.
इसमें 322 हो गए लोग और छह मौतों के आंकड़े शामिल हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मांगे डॉक्टर और नर्स
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर डॉक्टरों, आईटीबीपी की नर्सों को तैनात किए जाने की मांग की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसके अलावा से केंद्र से ये मांग भी की है कि सेना दिल्ली में 10 हज़ार बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का संचालन करे.
बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल पेश की, मरीज़ों के ठीक होने का दावा
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया है. इस हर्बल दवा का नाम कोरोनिल है.
और इसे जड़ी-बूटियों से बनाने का दावा किया गया है. बाबा रामदेव का दावा है कि दवा को 280 लोगों पर आज़माया गया.
हालांकि, अब तक इस दवा के असर को लेकर स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है.