दिल्ली के उपराज्यपाल ने बदला अपना फ़ैसला, होम आइसोलेशन में रह सकेंगे कोरोना संक्रमित

पहले उप-राज्यपाल ने होम आइसोलेशन ख़त्म करने का आदेश दिया था, जिसका दिल्ली सरकार ने विरोध किया था.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों का शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी बड़े और ज़रूरी अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कोरोना वायरस: दिल्ली में संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल

    दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में शनिवार के दिन एक बड़ा उछाल आया है.

    शनिवार के दिन सामने आए नए मामलों की संख्या 3630 है जो कि प्रति दिन सामने आने वाले नए मामलों के लिहाज़ से एक बड़ा फैसला है.

    इस तरह दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 56 हज़ार के पार पहुंच चुकी है.

    इसके साथ ही दिल्ली में अब तक इस बीमारी से 2112 लोगों की मौत हो चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तीन बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी

    मशरफ़े मुर्तज़ा

    इमेज स्रोत, Facebook/official.Mashrafe

    बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफ़े मुर्तज़ा समेत दो अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों नज़मुल इस्लाम, नफ़ीस इक़बाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

    मुर्तज़ा ने अपने फेसबुक पेज़ पर लिखा है, “आज मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉज़िटिव आ गया है. सभी लोग कृपया मेरे जल्दी ठीक होने की कृपा करें.”

    फिलहाल, बांग्लादेश की संसद में एक सदस्य की भूमिका निभा रहे मुर्तज़ा आने वाले कुछ दिनों तक सेल्फ़ आइसोलेशन में समय गुज़ारेंगे.

    इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

  4. सौरव गांगुली का परिवार कोरोना की चपेट में

    प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से

    कोरोना का संक्रमण अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार तक पहुंच गया है. उनके भाई स्नेहाशीष की पत्नी, सास-ससुर और एक घरेलू सहायिका की कोरोना जांच रिपोर्ट पाज़िटिव आई है.

    स्नेहाशीष ने अपने कोरोना संक्रमित होने की ख़बरों का खंडन किया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्नेहाशीष की पत्नी, सास, ससुर और उनके घर में काम करने वाली एक घरेलू सहायिका की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है.

    फ़िलहाल सौरव ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कुछ स्थानीय चैनलों पर पहले स्नेहाशीष के भी पाज़िटिव होने की ख़बरें आई थीं. लेकिन शनिवार शाम को उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस बारे में अटकलें लगाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, PM Tewari/BBC

  5. सऊदी अरब में कल से कर्फ्यू में राहत, खुलेगी मस्जिदें

    कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सऊदी अरब सरकार ने कहा है कि रविवार से देश में लागू किए गए कर्फ्यू में राहत दी जाएगी ताकि आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा सके.

    स्थानीय समयानुसार रविवार सवेरे 6.00 बजे से देश के भीतर मस्जिद और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे.

    हालांकि सरकार ने सामाजिक आयोजनों में पचास से अधिक लोगों के शामिल होने पर भी पाबंदी लगाई है.वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने जाने और सड़क मार्ग देश में आने को लेकर पाबंदी जारी रहेगी.

    जहां तक हज की बात है इस साल हाजियों को आने की अनुमति दी जाएगी या नहीं इस पर अब तक सऊदी सरकार ने कोई फ़ैसला नहीं किया है. करीब 20 लाख लोग सालाना हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं.

    बीते चौबीस घंटों में सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण 3941 ताज़ा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 154,233 हो चुकी है जबकि यहां अब तक इस कारण 1230 मौतें हुई हैं.

    शनिवार तक लगातार छह दिनों तक देश में रोज़ाना कोरोना के चार हज़ार से अधिक मामले सामने आए थे.

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Getty Images

  6. पहले कैंसर की शिकार थीं, फिर कोरोना ने मार डाला

  7. रूस, ईरान और इंडोनेशिया का हाल

    • रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 576952 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में यहां 161 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 8002 हो गया है. अमरीका और ब्राज़ील के बाद संक्रमण के मामले में रूस तीसरे स्थान पर है.
    • ईरान में 2322 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को यहां संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 202584 हो गया. यहां 24 घंटे में 115 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 9507 हो गई है.
    • इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 45029 हो गए हैं. 24 घंटों में यहां संक्रमण के 1226 मामले सामने आए. यहां कुल 2449 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.
  8. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के उपराज्यपाल ने बदला अपना फ़ैसला

    कोविड-19 संक्रमित मरीज़ों के पांच दिन तक सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रहने के अपने फ़ैसले को दिल्ली के उपराज्यपाल ने बदला है. उनके इस फ़ैसले का दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी विरोध कर रही थी.

    पहले एलजी के आदेश में कहा गया था कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे घर के बजाए सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा.

    लेकिन अब उपराज्यपाल के आदेश में कहा गया है कि सरकारी क्वारंटीन सेंटर में वे संक्रमित रहेंगे जिन्हें अस्पतालों में दाख़िल किए जाने की ज़रूरत नहीं है या फिर उनके घरों में आइसोलेशन में रहने के सुविधा नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. फ्रांस: कोरोना से हुई मौतों से नाराज़ लोगों ने लाल रंग से पोत दिया स्वास्थ्य मंत्रालय

    फ्रांस में कोरोना महामारी की वजह से हुई मौतों से नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लाल स्प्रे से पेंट कर दिया.

    प्रदर्शनकारी कोरोना संक्रमण से मरने वालों के खून को दिखाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे.

    सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अटैच प्रोटेस्ट मूवमेंट के कार्यकर्ता पेरिस में स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिस पर स्प्रे छोड़ रहे हैं.

    प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सालों से हमारे स्वास्थ्य कर्मी इस बारे में चेताते रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुनती. अस्पतालों में सुविधाएं नहीं है. स्वास्थ्यकर्मियों के पास उपकरण नहीं हैं.

    हालांकि फ्रांस सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को बोनस देने की घोषणा की थी लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार पर नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. कोरोना संक्रमण के ख़तरे के बीच ट्रंप की चुनावी रैली

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को ओकलाहोमा में चुनावी रैली करेंगे.

    कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक रैली होगी.

    संक्रमण के बढ़ते मामलों के लेकर चिंता जताते हुए इस रैली को रोकने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी गई लेकिन ओकलाहोमा के सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इसके लिए रैली के आयोजन के तरीके को सही ठहराया गया. आयोजन स्थल में 19 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

    ओकलाहोमा में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और प्रशासन ने रैली की वजह से ख़तरा और बढ़ने को लेकर चिंता भी जताई है. ट्रंप को उम्मीद है कि इस रैली से उन्हें नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में फायदा होगा.

    ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘कल ओकलाहोमा में हम सब एक शानदार शाम देखेंगे.’’

  11. बिना होम आइसोलेशन के एक लाख बेड की जरूरत: सिसोदिया

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर होम आइसोलेशन का नियम लागू रहता है तो दिल्ली में 15000 बेड की जरूरत क्वारंटीन सेंटर या अस्पताल में होगी.

    लेकिन अगर होम आइसोलेशन को जारी नहीं रखा जाता तो उसके बाद 30 जून तक करीब एक लाख बेड की जरूरत पड़ेगी.

    उन्होंने कहा कि रोज़ाना करीब तीन हज़ार नए मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं. अगर होम क्वारंटीन की सुविधा ख़त्म कर दी गई तो मुश्किलें बढ़ेंगी.

    एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में नॉन-कोविड अस्पतालों में सस्ते इलाज के लिए बेड निर्धारित करने को लेकर भी केंद्र से बातचीत जारी है.

  12. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में फिर से लागू हुआ लॉकडाउन

    कोरोना ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की सरकार ने फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है.

    पहले सरकार लॉकडाउन में छूट देने की योजना बना रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर एक बार फिर यहां लॉकडाउन की घोषणा की जा रही है.

    विक्टोरिया में शनिवार तक कोरोना संक्रमण के मामले 1817 हो गए.

    राज्य के प्रमुख डेनियल एंड्रयूज़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से लॉकडाउन में छूट देने की योजना 12 जुलाई से पहले मुश्किल है.

    घरों में होने वाले आयोजनों में पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी.

    एंड्रयूज़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए मामले में 50 फ़ीसदी मामले एक परिवार से दूसरे परिवार वायरस ट्रांसमिशन की वजह से बढ़े हैं.

  13. ब्राजील में संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख के पार

    कोरोना

    इमेज स्रोत, AFP

    ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया है. अमरीका के बाद ब्राज़ील ऐसा दूसरा देश है जहां संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक है.

    सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद फिलहाल यहां कोरोना संक्रमण में राहत मिलती नहीं दिख रही.

    ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण अब राजनीतिक सरगर्मी का मुद्दा बन गया है और इस संकट से निपटने केराष्ट्रपति ज़ायर बोलसोनारो के प्रयासों पर भी सवाल उठ रहे हैं.

    यहां अब तक 54000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, ब्राज़ील में कुल 1032913 लोग कोरोना संक्रमित हैं.

  14. वंदे भारत मिशन: 5000 से अधिक भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे

    विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के भारत सरकार के अभियान के तहत शुक्रवार को पांच हज़ार से अधिक लोगों को लाया गया है.

    सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक़, वंदे भारत मिशन के तहत शुक्रवार कोे 5078 भारतीय नागरिकों को विदेशों से लाया गया है.

    इसके अलावा विदेशों से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए फ़िलहाल शनिवार को एयर इंडिया के 41 विमान शेड्यूल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. होम आइसोलेशन पर दिल्ली सरकार और एलजी फिर आमने-सामने

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के उपराज्यपाल ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करके पांच दिनों के ज़रूरी होम क्वारंटीन की जगह कोरोना पॉजिटिव लोगों को सरकारी क्वारंटीन सेंटरों में रखने को कहा है. दिल्ली सरकार एलजी के इस आदेश का विरोध कर रही है.

    एलजी के आदेश में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाया जाता है तो उसे घर के बजाय सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा. अगर इन पांच दिनों में लक्षण बढ़ते हैं तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस आदेश से दिल्ली में अफ़रा-तफ़री का माहौल बनेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उप-राज्यपाल अपने आदेश को लेकर फिर से विचार करें. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो के ज़रिए इस आदेश पर सवाल उठाए और कमियां गिनाईं.

    उन्होंने कहा, "दिल्ली में फ़िलहाल 25 हज़ार लोग होम क्वारंटीन हैं. इतने लोगों को सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रखने की सुविधा नहीं है और न ही इतना मेडिकल स्टाफ़ है. रोज़ हज़ारों लोगों को घर से क्वारंटीन सेंटर लाना और ले जाना संभव नहीं है क्योंकि इतनी एंबुलेंस भी नहीं है.’’

    सौरभ भारद्वाज ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे किसी भी व्यक्ति को अगर केंद्र सरकार की ओर से रेलवे कोच में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखना संभव नहीं होगा क्योंकि ये सब पैसेंजर ट्रेन के कोच हैं और इनमें एसी और पंखे की भी व्यवस्था सही से नहीं है, ऐसे में इतनी गर्मी में कौन इन रेलवे कोच में क्वारंटीन होना चाहेगा.

    उन्होंने कहा कि एलजी और गृह मंत्रालय इस आदेश पर एक बार फिर से विचार करें.

  16. अगर कोरोना नहीं गया तो हम काम कैसे करेंगे?

  17. पीएम मोदी ने की ‘ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान’ की शुरुआत

    BJP

    इमेज स्रोत, BJP

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान’ योजना की शुरुआत की.

    प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस योजना की शुरुआत की.

    बिहार के खगड़िया ज़िले के तेलिहार गांव से इस योजना की शुरुआत की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

    योजना का मक़सद लॉकडाउन के दौरान शहरों से गांवों में लौटे लोगों को अपने ज़िले में रोज़गार देना है.

    इस योजना के तहत 6 राज्यों के 116 ज़िलों में 125 दिन काम मिलेगा. जिससे प्रवासी मज़दूरों के सामने आया रोज़ी-रोटी का संकट टल सके.

    मज़दूरों को काम देने के लिए 25 अलग-अलग तरह के काम शुरू किए जाएंगे और कौशल के हिसाब से लोग काम कर सकेंगे.

  18. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को दी गई प्लाज़्मा थेरेपी

    कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज़्मा थेरेपी दी गई है. अब उन्हें बुख़ार नहीं है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, स्वास्थ्य मंत्री के ऑफ़िस ने बताया कि अगले 24 घंटे उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा और स्थिति देखी जाएगी.

    सत्येंद्र जैन 17 जून को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. 24 घंटों में कोरोना के लिए क़रीब 1.90 लाख सैंपल टेस्ट

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक़, 24 घंटों में शुक्रवार यानी 19 जून को कुल 1,89,869 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

    19 जून तक देश में कुल 66,16,496 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

    भारत में फ़िलहाल कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 395048 है. इनमें से 213831 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. बीते 24 घंटों में भारत में संक्रमण के 14,516 मामले, 375 मौतें

    महिला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड संक्रमित मामले पाए गए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, एक दिन में 14,516 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 375 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमण के मामले 3,95,048 हो गए हैं.

    इस समय भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 1,68,269 है जबकि 2,13,831 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.

    कोविड-19 के कारण भारत में 12,948 लोगों की मौत हुई है.