ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिक ने क्वारंटीन पॉलिसी को बताया बेकार

क्या कहना है ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों में शुमार पीटर पाएट का, कोरोना को लेकर क्वारंटीन पॉलिसी को उन्होंने किसी काम का नहीं बताया है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

  2. कोरोना वायरस कोविड-19 की पूरी एनाटॉमी: अब तक जो पता चला है

  3. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  4. अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में कोरोना को लेकर बैठक

    गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में कोविड-19 को लेकर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. इस बैठक में कंटेंनमेंट ज़ोन का नए सिरे से परिसीमन और इनकी सीमा और उसके अंदर की गतिविधियों पर सख़्त निगरानी रखे जाने को लेकर डॉ. पॉल समिति ने अपनी रिपोर्ट दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. लंदन में कॉमर्शियल फ़्लाइट शुरू

    लंदन

    इमेज स्रोत, AFP

    लंदन में रविवार से कॉमर्शियल फ़्लाइट शुरू हो रही है. कोविड-19 के चलते लंदन में पिछले तीन महीनों से उड़ान सेवा पर पाबंदी लगी हुई थी.

    25 मार्च के बाद से लंदन में कॉमर्शियल और प्राइवेट फ़्लाइट सेवा बंद थी, हालांकि सरकारी एजेंसियां और सेना एयरोपर्ट का इस्तेमाल कर रही थी. शुरुआती तौर पर अभी फ़्लाइट सेवा ब्रिटेन और आयरलैंड तक ही सीमित होगी.

  6. क्या कोरोना की दूसरी लहर आएगी?

    कोरोना महामारी के ख़त्म होने के आसार अभी नज़र नहीं आ रहे. कुछ देश इस महामारी की चपेट में बुरी तरह जूझ रहे हैं लेकिन वायरस की दूसरी लहर को लेकर भी चिंतित हैं.

    एक सदी पहले आए स्पैनिश फ्लू की दूसरी लहर पहले के मुकाबले अधिक जानलेवा थी.

    जब तक वैक्सीन नहीं मिलती संक्रमण का ख़तरा बना रहेगा. अगर कोरोना वायरस को एक बार ख़त्म भी कर लिया गया तो संक्रमण के तब तक वापस आने की आशंका बनी रहेगी जब तक इसका सफल इलाज नहीं ढूंढ़ लिया जाता.

  7. सोशल डिस्टेंसिंग पर नया प्रस्ताव

    कोरोना महामारी के बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि इंग्लैंड में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों को दो मीटर से कम कर करने से जुड़ा एक प्रस्ताव सरकार इस सप्ताह ला सकती है.

    बीबीसी के एक कार्यक्रम में उन्होंने एंड्यू मार्र शो में उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए दो लोगों के बीच प्लास्टिक स्क्रीन लगाने जैसे कदम लागू किए जा सकते हैं.

    इससे पहले ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक लंदन स्कूल ऑफ़ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के प्रो. पीटर पाएट ने देश में क्वारंटीन के लिए अपनाए जा रहे नियमों को ‘बिल्कुल बेकार’ बताया था.

    उनका कहना था कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो मीटर की दूरी का फॉर्मूला लोगों को सुरक्षा वहम कराता है. इससे बेहतर होगा कि लोगों को सार्वजनिक जगह पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया जाए वह ज़्यादा बेहतर होगा.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, gett

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिक ने क्वारंटीन पॉलिसी को बताया बेकार

    कोरोना

    नाओमी ग्रिमलेबीबीसी न्यूज़

    ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक ने देश में क्वारंटीन के लिए अपनाए जा रहे नियमों को ‘बिल्कुल बेकार’ बताया है.

    लंदन स्कूल ऑफ़ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के प्रो. पीटर पाएट ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए जो नियम ब्रिटेन अपना रहा है उन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए.

    इबोला और एचआईवी में अपने काम के लिए दुनियाभर में चर्चित वैज्ञानिक ने कहा कि क्वारंटीन पॉलिसी इस महामारी की शुरुआत में ही कारगर थी, जब संक्रमण के मामले कम थे. इन नियमों को जून के आखिर में रिव्यू किया जाएगा.

    उन्होंने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो मीटर की दूरी का फॉर्मूला लोगों को सुरक्षा वहम कराता है. इससे बेहतर होगा कि लोगों को सार्वजनिक जगह पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया जाए वह ज़्यादा बेहतर होगा.

    उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से नीतियों में सहयोग के लिए एक कोविड 19 ‘ज़ार’ की नियुक्ति के लिए भी कहा है.

  9. शो के दौरान स्टेज पर गिरने वाले अमरीकी कॉमेडियन कोरोना पॉजिटिव

    अमरीकी कॉमेडियन और अभिनेता डैरिल लिन ह्यूली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह शुक्रवार रात नाशविले, टेनेस्सी में एक स्टैंडअप शो के दौरान स्टेज पर गिर गए थे.

    57 वर्षीय ह्यूली ने कहा कि कॉमेडी नाइट क्लब में परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें चक्कर आ गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अधिक थकान और शरीर में पानी कमी की वजह से उनकी यह स्थिति बनी. इलाज के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

    ह्यूली ने बताया, ‘‘अस्पताल में डॉक्टरों ने कई टेस्ट किए. उन्होंने कोविड टेस्ट भी किया. मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया. वो बता रहे हैं कि मैं एसिंप्टमेटिक हूं.’’ उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

    ह्यूली ने अपने चाहने वालों को शुक्रिया कहा है और बताया कि वो अपने होटल रूम में 14 दिन क्वारंटीन रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, इराक़ के बेहतरीन फुटबॉलर की कोरोना से मौत

    अहमद राधी कोरोना

    इमेज स्रोत, AFP

    इराक़ के बेहतरीन फ़ुटबॉल खिलाड़ी अहमद राधी निधन हो गया है. वह कोरोना पॉजिटिव थे. उनकी उम्र 56 साल थी.

    राजधानी बग़दाद के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ. बीते सप्ताह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

    इराक की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में खेलते हुए उन्होंने 1982 से 1997 के बीच 62 गोल दागे.

    साल 1986 में उन्होंने बेल्जियम के ख़िलाफ़ एक गोल दागा था जो कि विश्व कप में इराक़ का पहला और एक मात्र गोल था. इस मैच में उनकी टीम 1-2 से हार गई थी लेकिन अहमद नेशनल हीरो बनकर उभरे.

    उन्होंने साल 1988 में एशियन प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया था.

    इराक़ में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 29000 से अधिक हैं. यहां करीब 1000 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है.

  11. कोरोना महामारी के बीच सर्बिया में चुनाव मतदान

    कोरोना सर्बिया

    इमेज स्रोत, AFP

    कोरोना वायरस महामारी के बीच सर्बिया यूरोप का पहला देश है जहां राष्ट्रीय चुनाव हो रहे हैं. यहां संसद और स्थानीय चुनाव कराए जा रहे हैं.

    कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के बीच यहां मतदान हो रहा है.

    मतदाताओं से मास्क पहनने और वोट डालने के बाद सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

    देश में कोरोना संक्रमण के करीब 13000 मामले हैं और 260 लोगों की मौत हो चुकी है.

    संक्रमण से डर से मतदान के लिए कम ही लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. विपक्ष ने भी मतदान के बहिष्कार की अपील की है और आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर वूचिच मीडिया पर लगाम लगाए हुए हैं जिससे मतदान निष्पक्ष और स्वतंत्र नहीं हो सकता.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की सेहत में सुधार

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है. प्लाज़्मा थेरेपी के बाद उनका बुख़ार कम हुआ है और आक्सीजन स्तर भी बेहतर हुई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्हें सोमवार को ज़नरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 19 जुलाई तक लागू रहेगा लॉकडाउन

    corona

    इमेज स्रोत, EPA

    ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद चार हफ़्तों के लिए आपातकाल बढ़ा दिया गया है.

    बीते एक महीने में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद 19 जुलाई तक प्रतिबंध लागू रखने का फैसला लिया गया है.

    स्वास्थ्य कारणों कारण का हवाला देकर सरकार लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण रख सकेगी.

    शनिवार को सरकार ने कहा था कि मौजूदा हालात को देखते हुए लॉकडाउन में छूट देने के बजाय फिर से कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

  14. अब घूमने के लिए स्पेन जा सकते हैं विदेशी टूरिस्ट

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्पेन ने टूरिज्म इंडस्ट्री को फिर से शुरू करने के लिए विदेशी यात्रियों के लिए रास्ते खोल दिए हैं. स्पेन ने पर्यटकों के लिए लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं.

    स्पेन में फिलहाल यूरोपीय संघ, शेंजेन ज़ोन और ब्रिटेन के लोगों को आने की अनुमति होगी.

    देश में आने वाले सभी यात्रियों का तापमान एयरपोर्ट पर चेक किया जाएगा और उनसे कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारियां भी ली जाएंगी, जैसे- क्या वो संक्रमित थे, किसी के संपर्क में आए हों. उनकी कॉन्टैक्ट डीटेल भी ली जाएगी.

    स्पेन ने यह कदम तीन महीने तक चले राष्ट्रीय आपातकाल के ख़त्म होने पर उठाया है और देशभर में यात्रा की अनुमति दी है. सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना ज़रूरी होगा.

    स्पेन ने मार्च के मध्य में लॉकडाउन लागू किया था. कभी यूरोप में संक्रमण के मामले में सबसे बुरी स्थिति में रहे स्पेन में हालात अब बेहतर हैं.

    स्पेन में अब तक कुल 245000 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 28000 लोगों की मौत हुई है.

    स्पेन में हर साल करीब आठ करोड़ पर्यटक आते हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री का यहां की जीडीपी में योगदान 12 फीसदी है.

  15. पश्चिम बंगाल: संक्रमण के असामान्य लक्षण बने मुसीबत

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    प्रभाकर मणि तिवारीकोलकाता से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    पश्चिम बंगाल में खासकर राजधानी कोलकाता में कोरोना के असामान्य लक्षणों वाले नए मरीज़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में ऐसे लक्षणों का ज़िक्र किया था.

    शनिवार को संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है. इससे मृतकों की तादाद बढ़कर 540 तक पहुंच गई है.

    कुल संक्रमितों की संख्या 13531 हो गई है. लेकिन सरकार के लिए राहत की बात यह है कि बीते 24 घटों के दौरान 652 मरीज़ स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. यह अब तक एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीज़ों की सबसे बड़ी तादाद है.

    स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताते हैं, “बीते कुछ दिनों से असामान्य लक्षणों वाले मरीज़ों की तादाद लगातार बढ़ रही है. इनमें मांसपेशियों में दर्द, पेट दर्द, शरीर पर चकत्ते, नाक बंद होना, डायरिया, स्वाद और गंध महसूस नहीं होना जैसे लक्षण सामने आए हैं. यह चिंता की बात है.”

  16. देश में बीते 24 घंटों में 1.90 लाख सैंपल टेस्ट

    इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना की जांच के लिए 190730 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. कोरोना टेस्ट के लिए अब तक देशभर में कुल 6807226 सैंपल टेस्ट हुए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटों में 13925 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल 227755 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

    देश में कोरोना संक्रमण के मरीज़ों का रिकवरी रेट 55.49 फीसदी हो गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. बीजेपी विधायक कोरोना पॉज़िटिव, प्रोटेम स्पीकर समेत 6 क्वारंटीन

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Facebook/Omprakash Sakhlecha III

    इमेज कैप्शन, बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा

    मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट आने से एक दिन पहले उन्होंने भोपाल में राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाला था और कई लोगों से मिले थे.

    भोपाल में बीबीसी के सहयोगी शुरैह नियाज़ी ने बताया कि सकलेचा के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर समेत छह लोग होम क्वारंटीन हो गए हैं.

    राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं ने चुनाव के दिन साथ खाना खाया था.

  18. झारखंड में संक्रमण के मामले 2000 के पार, 11 मौतें भी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रवि प्रकाशरांची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    झारखंड में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2000 के पार हो गई है. अब तक कुल 11 लोगों की मौत भी हुई है.

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़, राज्य में कुल 2024 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से 1404 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया है. अब सिर्फ 609 एक्टिव केस बचे हैं.

    अब तक क़रीब एक लाख 21 हज़ार लोगों के सैंपल लेकर जाँच कराई गई है.

    राज्य में अब घर-घर जाकर सर्वे का काम शुरू किया गया है. इसके तहत 40 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही है. भले ही उनमें लक्षण हो या नहीं.

    इससे कम उम्र के वैसे लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं.

  19. असम में संक्रमण के 133 नए मामले

    असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5388 हो गई है.

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 3202 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

    राज्य में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 2174 हैं. यहां अब तक कुल 9 लोगों की मौत हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए करें ये योगाभ्यास