कोरोना वायरस: अमरीका की तुलना में हमने महामारी को बेहतर ढंग से संभाला- पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दावा कि उन्होंने अमरीका से बेहतर किया है और क्या क्या कहा उन्होंने.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. अमरीका की तुलना में हम बेहतर- पुतिन

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, AFP

    व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका में कोरोना वायरस के बड़े पैमाने पर संक्रमण और मौतों को ‘गहरा अंदरूनी संकट’ बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि रूस ने इस महामारी से बेहतर तरीके से निपटा है.

    उन्होंने सरकारी टीवी से बातचीत में कहा,"मैं इसकी कल्पना नहीं कर सकता कि कोई सरकार (रूस) का या फिर देश का कोई यह कहे कि सरकार या राष्ट्रपति जो कह रहे हैं, मैं वो नहीं करने जा रहा हूँ."

    "मुझे ऐसा लगता है कि इस मामले में समस्या यह है कि समाज और लोगों के हित से ऊपर पार्टी के हित को रखा जा रहा है."

    अमरीका में बीस लाख लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और 1,15,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं रूस में अब तक 5,28,000 हज़ार संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अमरीका और ब्राज़ील के बाद रूस में ही सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं.

    रूस में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आधिकारिक आकड़ा अभी 6,948 है लेकिन मरने वालों के इस आकड़े के ऊपर भारी विवाद है.

    मौतों के आकड़ो को दुरुस्त किया जा रहा है और इनमें उन लोगों को भी शामिल किया जा रहा है जो मौत के वक्त कोविड-19 से संक्रमित तो थे लेकिन जिनकी मौत की मुख्य वजह कोरोना को नहीं बताया गया है.

    रूस के अधिकारियों ने बुधवार बताया कि इन नए सिस्टम के हिसाब से सिर्फ़ मई के महीने में मास्को में पांच हज़ार से ज्यादा लोगों की जान गई है.

  3. सुशांत सिंह राजपूत के घर पर मिला उनका शव, बॉलीवुड सकते में

  4. कोरोना वायरस: जब सब लोग घरों में थे तब सबसे अमीर लोगों ने क्या किया

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान में दो महीने बाद एक दिन में 100 से ज़्यादा लोग कोरोना से मरे

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान में पिछले दो महीनों में पहली बार कोरोना संक्रमण से एक दिन में हुई मौत का आँकड़ा 100 के पार पहुंचा है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 107 लोगों की मौत हुई है.

    ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 8,837 लोगों की जान जा चुकी है. प्रवक्ता ने कहा कि तीन अंकों में मौत का आँकड़ा बताना उनके लिए बहुत ही तकलीफ़देह है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही अनिश्चित और ख़तरनाक वायरस है और किसी भी वक़्त हमें हैरान कर सकता है.

  6. लातिन अमरीका में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पिछले 24 घंटों में चिली, अर्जेंटीना, पेरू और कोलंबिया में कोरोना संक्रमण के नए मामले बड़ी संख्या में सामने आए हैं. इससे लातिन अमरीका में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है.

    कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल की वजह से कई स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि लातिन अमरीकी महाद्वीप कोरोना की वैश्विक महामारी का नया केंद्र बन सकता है. कोरोना की जांच में कमी की वजह से ये भी आशंका जताई जा रही है कि असली मामले मौजूदा आँकड़े के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा हो सकते हैं.

  7. कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑर्केस्ट्रा डांसर कैसी मुश्किलें झेल रही हैं

  8. ओमान के सुल्तान ने गठित की एक कमिटी

    ओमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ओमान के सुल्तान ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक कमिटी गठित की है. ओमान खाड़ी के पड़ोसी देशों की तुलना में तेल का छोटा उत्पादक देश है. ऐसे में तेल की क़ीमतें कम होने से ओमान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

    इस कमिटी की अध्यक्षता वहां के गृह मंत्री करेंगे. कमिटी आर्थिक संकट को ख़त्म करने के लिए कई विकल्पों की तलाश करेगी.

  9. स्पेन शेंगन बॉर्डर के ज़्यादातर हिस्सों को खोलेगा

    स्पेन ने यूरोपीय यूनियन के शेंगन सीमा को खोलने का फ़ैसला किया है. हालांकि पुर्तगाल से लगी सीमा एक जुलाई से खुलेगी. इस महीने की शुरुआत में पुर्तगाल और स्पेन के बीच सीमा खोलने को लेकर विवाद हुआ था.

    इससे पहले स्पेन की सरकार ने कहा था कि वो एक जुलाई से विदेशी पर्यटकों को आने की अनुमति देगा.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, दुनिया के कई देशों से जारी हुए हालिया डेटा

    • मलेशिया में रविवार को कोरोना के आठ नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,453 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई. मलेशिया में कोरोना से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है.
    • फ़िलीपीन्स में रविवार को कोरोना के 539 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25,930 हो गई है. रविवार को फिलीपीन्स में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई. फिलीपीन्स में कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 1,088 हो गई है.
    • इंडोनेशिया में रविवार को कोरोना के 857 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है. इंडोनेशिया में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,134 हो गई है.
    • सिंगापुर में रविवार को कोरोना के 407 नए मामलों की पहचान की गई. इसके साथ ही यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,604 हो गई है. सिंगापुर में कोरोना से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है.
  11. कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में डॉक्टर कैसी-कैसी चीज़ों से परेशान हैं?

  12. दिल्ली में मास्क नहीं पहनने और थूकने पर लगेगा जुर्माना

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर नए नियमों को मंज़ूरी दी है. नए नियमों के तहत, सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर अब लोगों पर जुर्माना लगेगा. राजधानी में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ये नए नियम लागू किए गए हैं.

    बैजल के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक़, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने, सार्वजनिक स्थानों और दफ्तरों में मास्क ना पहनने और सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू सेवन और थूकने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा.

    नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों से 1000 रुपए का जुर्माना लिया जाएगा. तुरंत पेनल्टी ना भर पाने पर आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, केजरीवाल से मुलाक़ात के बाद अमित शाह ने दिल्ली में छह दिन बाद टेस्ट तीन गुना बढ़ाने की घोषणा की

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ बैठक कर कई अहम घोषणाएं की हैं.

    अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट ज़ोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.''

    अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए दिल्ली को 500 रेलवे कोच दिया जाएगा- अमित शाह

    अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे.''

    अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली के कन्टेनमेंट ज़ोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा, इसकी रिपोर्ट एक हफ़्ते में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से निगरानी हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी.''

    अमित शाह ने कहा, ''भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सिजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सिमीटर और अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूर्णतः आश्वस्त किया है.''

    अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी और दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने एम्स में टेलिफ़ोन मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमिटी बनाने का निर्णय लिया है. इससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सकेगा. इसका हेल्पलाइन नं. सोमवार को जारी हो जाएगा.''

    अमित शाह ने कहा, ''कोरोना से भारत पूरी मज़बूती से लड़ रहा है और इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए सरकार दुखी भी है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील भी है. सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइन्स जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा अवधि कम से कम हो जाएगी.''

    गृह मंत्री ने कहा, ''दिल्ली के निजी अस्पताओं में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने होंगे. कोरोना उपचार और कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई गई है जो सोमवार तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.''

    अमित शाह ने कहा, ''भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग, AIIMS और दिल्ली के तीनों म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डॉक्टर्स की एक संयुक्त टीम दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों में जाकर वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और कोरोना से लड़ने की तैयारियों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी.''

    इस मुलाक़ात के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच की बैठक बहुत ही सफल रही. कई फ़ैसले लिए गए हैं. हम कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई मिलकर लड़ेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में ख़राब होते हालात के बीच एक बार फिर से अमित शाह से मिले केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, @PIBHomeAffairs

    दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीर होती स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बैठक की. दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में कोरोना के भयावह और गंभीर हालात को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी.

    दिल्ली में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. अमित शाह और केजरीवाल की कोरोना महामारी को लेकर एक हफ़्ते में यह दूसरी बैठक है. इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और राज्य आपात प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य भी शामिल हुए.

    शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह, डॉ. हर्षवर्धन और दूसरे मंत्रियों के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली समेत राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई थी.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में हालात भयावह और दयनीय हैं.

    अदालत ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में मरीज़ों की ठीक तरह से देखभाल नहीं की जा रही है और शवों का रखरखाव भी अव्यवस्थित है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के अलावा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की सरकारों को भी नोटिस जारी किया था. कोर्ट ने कहा था कि कोविड-19 के मरीज़ों के साथ जानवरों से भी ख़राब सलूक किया जा रहा है.

    राजधानी में अभी तक 38,958 कोरोना संक्रमण के मामले हैं और 1214 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार दावा कर रहे हैं कि दिल्ली महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन अभी से ही हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर जवाब देने लगा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑर्केस्ट्रा डांसर कैसी मुश्किलें झेल रही हैं

    वीडियो कैप्शन, ऑर्केस्ट्रा डांसर कोरोना लॉकडाउन के दौरान कैसी मुश्किलें झेल रही हैं.

    ऑर्केस्ट्रा डांसर अपना पेट पालने के लिए मुसीबतों से जूझ रहे हैं. कोरोना वायरस ने कई लोगों का रोज़ग़ार छीन लिया.

    ऐसे में बहुत से लोगों को अपना पेट भरने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

    बीबीसी ने बात की ऐसी ही कुछ महिलाओं से जो ऑर्केस्ट्रा डांसर हैं और इन दिनों खाने के लिए जूझ रही हैं.

    वीडियो: नवदीप कौर ग्रेवाल

  16. कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में डॉक्टर कैसी-कैसी चीज़ों से परेशान हैं?

    वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में डाक्टरों कैसी-कैसी चीज़ों से परेशान हैं?

    कोरोना वायरस का कहर भारत और उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है.

    हमने देखा कि भारत में किस तरह मेडिकल स्टाफ को परेशान किया गया. कुछ ऐसा ही आलम पाकिस्तान में भी.

    वहां के डॉक्टर भी लोगों की अजीब-अजीब अफवाहों से परेशान हैं. सुनिए यह डॉक्टर क्या बोल रही हैं.

  17. कोरोना ने दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों का असली चेहरा दिखाया?

    वीडियो कैप्शन, कोरोना ने भारत के दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों का असली चेहरा दिखाया?

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यहां जुलाई अंत तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की तादाद 5 लाख पार कर जाएगी.

    मुंबई पहले ही चीन के वुहान शहर को पार कर गया है. मरीज़ लगातार बढ़ रहे हैं और अस्पतालों से मामले संभाले नहीं जा रहे.

    बीबीसी संवाददाता योगिता लिमये की रिपोर्ट.

  18. कोरोना की चपेट में दुनिया के ये टॉप 10 देश

    • दुनिया भर में कुल संक्रमित: 7,787,271
    • अमरीका: 2,074,526
    • ब्राज़ील: 850,514
    • रूस: 519,458
    • भारत: 320,922
    • ब्रिटेन: 295,828
    • स्पेन: 243,605
    • इटली: 236,651
    • पेरू: 220,749
    • फ़्रांस: 193,746
    • जर्मनी: 187,267
  19. भारत ने कोरोना के इलाज के लिए रेमेडेसिविर, टोसिलीज़ुनाब और प्लाज्मा थेरेपी को हरी झंडी

    कोरोना संक्रमितों

    इमेज स्रोत, REUTERS/Euan Rocha

    भारत ने ख़ास समूहों के कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रेमेडेसिविर, टोसिलीज़ुनाब और प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के लक्षण में स्वाद और गंध के जाने को भी शामिल किया है.

    रेमेडेसिविर के एंटी वायरल दवाई है जिसे कैलिफ़ोर्निया की बायोफ़ार्मा कंपनी गिलिएड साइंस ने इबोला के इलाज के लिए बनाई थी. कोविड-19 के इलाज़ में भी इसके इस्तेमाल को लेकर दुनिया भर में ट्रायल हुआ और सबके नतीजे अलग-अलग रहे.

    इसे एक जून को भारत की टॉप ड्रग रेग्युलेटरी बॉडी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस्तेमाल की अनुमति दी थी. टोसिलीज़ुनाब का इस्तेमाल गठिया के इलाज में किया जाता है.

    इसे भारत में रोचे फ़ार्मा बनाती है. यह भारत में एक्टेमरा ब्रैंड नेम से बिकती है. टोसिलीज़ुनाब मुंबई में मरीज़ों को दी भी गई है. प्लाजमा थेरेपी से भी दिल्ली में कोरोना मरीज़ों का इलाज किया गया है लेकिन हर बार नतीजे बहुत उत्साहजनक नहीं रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहीद अफरीदी अब कोरोना वायरस से संक्रमित