इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना वायरस: चीन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजिंग में सख़्त की पाबंदियाँ
एक तरफ़ चीन में दोबारा पाबंदियाँ लागू की जा रही हैं, दूसरी तरफ़ यूरोप के कई शहरों में लॉकडाउन या तो हटा लिया गया है या उसमें काफ़ी ढील दी गई है.
लाइव कवरेज
कोरोना लॉकडाउन: नरेंद्र मोदी की चिट्ठी पर आया है इन प्रवासी मज़दूरों का जवाब
कोरोना: अनलॉक-1 ने क्या भारत का कोरोना ग्राफ़ बिगाड़ दिया है?
कोरोना ने सेहत के मामले में सरकारी कंजूसी की पोल खोली है?
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा डराने लगा है
सिंगापुर ने की लॉकडाउन में भारी ढील की घोषणा
सिंगापुर में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार से दुकानें और रेस्त्रां खुल जाएंगे और पाँच लोगों को एक जगह जमा होने की इजाज़त दे दी जाएगी.
लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग ( एक मीटर का फ़ासला) का पालन करना ज़रूरी होगा.
सिंगापुर ने कोरोना पर क़ाबू पाने के लिए दुनिया भर की तारीफ़ें बटोरी थीं, लेकिन उनके पवासी मज़दूरों के बैरकों में कोरोना फैलने की ख़बरों के बाद वहां रह रहे लोगों की आर्थिक असमानता सामने आ गई थी.
सिंगापुर में सात अप्रैल से लॉकडाउन लागू है और इसका उसकी अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सुशीला सिंह से
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सुशीला सिंह से.
चीन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजिंग में सख़्त की पाबंदियाँ
चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख़्त क़दम उठाए जा रहे हैं.
बीजिंग के कई ज़िलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कई जगह सुरक्षा चौकी लगा दी गई है.
लोगों को कोरोना का टेस्ट कराने के लिए कहा जा रहा है. लोगों को कोरोना की दूसरी लहर की आशंका है.
खेल और मनोरंजन के केंद्रों को बंद कर दिया गया है.
सुपरमार्केट और दफ़्तरों में तापमान की जाँच फिर से शुरू कर दी गई है.
कोरोना संक्रमण की नई लहर बीजिंग के सबसे बड़े होलसेल मार्केट से शुरू हुई है.
इस मार्केट के जनरल मैनेजर और अन्य स्थानीय अधिकारियों को बर्ख़ास्त कर दिया गया है.
कीर्तीश का कार्टून

तमिलनाडु के चार ज़िलों में लागू होगा लॉकडाउन
तमिलनाडु सरकार ने राज्य के चार ज़िलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.
ये लॉकडाउन 19 जून से लेकर 30 जून तक लागू होगा. चेन्नई समेत तिरुवल्लुर, चेंगलेपेट और कांचीपुरम ज़िलों में यह लॉकडाउन लागू होगा.
पीआईबी तमिलनाडु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
21 जून और 28 जून दोनों ही रविवारों को इन ज़िलों में सख़्त लॉकडाउन लागू होगा.
लंदन में दुकानों पर लोगों की लंबी क़तारें

इमेज स्रोत, Reuters
सोमवार को लंदन में कई बाज़ार खुले और लोगों की लंबी क़तारें देखने को मिल रही हैं.
स्पोर्ट्स ब्रैंड नाइकी के स्टोर पर लोगों की भारी संख्या दिखी.

इमेज स्रोत, Getty Images
लॉकडाउन में ढील के बाद इंग्लैंड में सफ़ारी पार्क और चिड़िया घर भी खोल दिए गए हैं.
सोमवार को कई लोग चिड़िया घर देखने गए.
उधर यूरोप में यात्रा पर लगी पाबंदी भी धीरे-धीरे हटाई जा रही है.
यूरोपीय संघ ने सदस्य देशों से अपील की है कि वो लोगों के एक से दूसरे देशों में आने जाने दें. सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी हटा लिया गया है.
जर्मनी ने सोमवार को विदेश यात्रा पर लगी चेतावनी हटा ली है.
जर्मनी ने कहा कि ऑस्ट्रिया और डेनमार्क से साथ लगी सीमा समेत नौ देशों के साथ लगी सीमा पर चेकपोस्ट अब ज़रूरी नहीं हैं.
फ़्रांस ने भी कहा है कि वो अपने यूरोप के लगभग सभी देशों के लोगों को अपने यहां बग़ैर क्वारंटीन के आने देगा.
बेल्जियम, पुर्तगाल, ग्रीस और स्वीटज़रलैंड जैसे देशों ने यात्रा पर लगी पाबंदी हटा ली है.
हालांकि स्पने ने कहा है कि वो 21 जून तक विदेशी सैलानियों को अपने यहां आने की इजाज़त नहीं देगा.
कोरोना संकट के बीच चीन शुरु कर रहा है नई एयरलाइंस
लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा, “कई लोग यह अटकलें लगा रहे हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. ऐसी कोई योजना नहीं है.”
दिल्ली में लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लागू करने की अटकलें तेज़ हो गई थीं लेकिन अब राज्य के मुख्यमंत्री ने बयान देकर स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस: क्या फिर से लागू हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन?
वियतनाम ने कोरोना को कैसे हराया?

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के साथ लंबी सीमा और 9.7 करोड़ की आबादी वाले वियतनाम में कोरोना संक्रमण के कुल 330 मामले सामने आए और एक भी मौत नहीं हुई.
तो वियतनाम ने ऐसा क्या किया जिससे यहां संक्रमण फैला नहीं?
विशेषज्ञों का मानना है कि वियतनाम को संक्रमण पर काबू पाने के लिए थोड़ा सा वक़्त मिला और उसने इसका भरपूर इस्तेमाल किया.
वियतनाम ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए वो ज़रूरी कदम तत्काल उठाए जिन्हें लागू करने में कई देशों को महीनों लग गए. यात्रा प्रतिबंध, चीन के साथ सीमा पर करीब से नज़र रखने और बंद करने के साथ ही सीमा और दूसरी जगहों पर चेकिंग की सुविधा बढ़ाने का काम तेज़ी से किया गया.
मार्च के मध्य तक वियतनाम दूसरे देशों से आने वाले या उनके संपर्क में आए सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटरों में भेज रहा था.
ये भले ही किफ़ायती है लेकिन इसे लागू करने में काफ़ी मेहनत लगी है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि दूसरे देशों को इससे सीख लेने में भी अब काफ़ी देरी हो गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कितनी दूरी सही है?

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत तय की गई दो मीटर की दूरी के रिव्यू के आदेश दिए हैं.
बीबीसी के साइंस एडिटर डेविड शुकमैन ने सवाल उठाया है कि क्या इससे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में मदद मिलेगी?
साधारण तौर पर अगर आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ज़्यादा करीब जाते हैं तो आपके संक्रमित होने का ख़तरा भी उतना ही अधिक है.
सरकार के वैज्ञानिक सलाहकारों का कहना है कि दो मीटर के बजाय एक मीटर की दूरी पर होने पर संक्रमण का ख़तरा 10 गुना ज़्यादा है.
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया है.
लेकिन यह सिर्फ़ दूरी के बारे में नहीं है. किसी संक्रमित व्यक्ति के आसपास आप कितने वक़्त तक रहते हैं और वहां वेंटिलेशन कैसा है इसके अलावा आपने मास्क लगाया है या नहीं, इस सब पर भी संक्रमण का ख़तरा निर्भर करता है.
क़रीब तीन महीने बाद दौड़ी मुंबई लोकल
मुंबई की लाइफ़लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन ढाई महीने बाद फिर दौड़ने लगी है. सोमवार, 15 जून को सवेरे साढ़े पांच बजे चर्चगेट से विरार के बीच पहली लोकल दौड़ी. मगर अभी आम लोगों को इसमें बैठने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा.
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
ट्रैक पर लौटी मुंबई की लोकल ट्रेनें, पर अभी आम लोग नहीं कर सकेंगे सफ़र

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना लॉकडाउन की वजह से स्थगित की गई मुंबई की लोकल ट्रेनें सोमवार से ट्रैक पर दिखी हैं. 15 जून को सवेरे साढ़े पांच बजे चर्चगेट से विरार के बीच पहली लोकल दौड़ी.
हालांकि, लोकल में अभी आम लोगों को सफ़र करने की इजाज़त नहीं है. इन्हें आपातकालीन और ज़रूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए चलाया गया है.
आईकार्ड दिखाने के बाद ही रेलवे स्टेशन में दाख़िल होने की इजाज़त है.
एक लोकल में एक बार में 700 लोगों को बैठने की मंज़ूरी है.
इसके अलावा सभी के लिए मास्क लगाना ज़रूरी है. स्टेशन में दाख़िल होने पर सभी की चेकिंग की जा रही है.
भारत में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 11502 नए मामले, 325 मौतें
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11502 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 332424 हो गए हैं.
वहीं बीते 24 घंटों में 325 लोगों की मौत भी हुई जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 9520 हो गई है.
फिलहाल देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 153106 हैं और अब तक 169798 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
