इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना अपडेट: न्यूयॉर्क शहर आज से दोबारा खुलना शुरू
कोरोना के कारण सबसे ज़्यादा मौत अमरीका में हुई है. अकेले न्यूयॉर्क शहर में दो लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 21 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
लाइव कवरेज
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हुई आज की प्रेस ब्रीफ़िंग के महत्वपूर्ण बिंदु
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2 लाख 88 हज़ार 827 हो गए हैं. ब्रिटेन में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 40 हज़ार से अधिक हो चुकी है.
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से जुड़े ताज़ा हालात के बारे में हुई आज की प्रेस ब्रीफ़िंग को हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैंकॉक ने संबोधित किया.
प्रेस ब्रीफ़िंग की महत्वपूर्ण बातें-
-अटकलों के बावजूद सप्ताह के अंत तक वायरस के दोबारा पैदा होने की दर कुछ राज्यों में एक से अधिक रही है और कुछ में नहीं. इसका मतलब ये हुआ कि हर एक संक्रमित शख़्स औसतम कम से कम एक दूसरे शख़्स को वायरस ट्रांसफ़र कर रहा है.
-वृद्धाश्रम और केयर होम्स में रहने वाले वाले हर शख़्स और वहां काम करने वाले हर स्टाफ़ सदस्य का टेस्ट कराया जाएगा.
-हैंकॉक ने कहा कि अगर संक्रमण की दूसरी लहर आती है तो यह अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होगी.

ओडिशा में एनडीआरएफ़ के 50 जवान कोरोना पॉज़िटिव
भुवनेश्वर से सुब्रत कुमार पति
कटक के मुंडली स्थित एनडीआरएफ़ कैम्प में 50 जवान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
ये सभी जवान पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफ़ान अंफन के दौरान राहत कार्यों के लिए गए थे.
लेकिन ख़ास बात ये है कि पॉज़िटिव पाए गए 50 जवानों में से 49 जवानों में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया था.
लॉकडाउन के बाद आज से दोबारा खुल रहा है न्यूयार्क

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका का न्यूयार्क कोरोना महामारी का एपिसेंटर रहा है. अकेले इस प्रांत में कोरोना संक्रमण के चार लाख से ज़्यादा मामले सामने आए जबकि यहां 30 हज़ार लोगों की मौत हुई.
इसमें भी न्यूयार्क सिटी में तो स्थिति और भी गंभीर थी, जहां प्रत्येक 20 में एक शख़्स कोरोना संक्रमण की चपेट में था. अकेले न्यूयार्क सिटी में दो लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले देखने को मिले. न्यूयार्क सिटी में कोरोना से 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. दो महीने पहले यहां एक दिन में 800 लोगों की मौत तक आंकड़ा पहुंच गया था.
लेकिन अब शहर में स्थिति बेहतर हो रही है. इसके बाद भी प्रतिदिन 500 नए मामले सामने आ रहे हैं.
लोगों के लिए बाहर निकलने पर अभी भी मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन लॉकडाउन में ढील दी जा रही है.
सोमवार से कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफ़ैक्चरिंग और रिटेल के क्षेत्र को खोला जा रहा है, उम्मीद की जा रही है कि इन क्षेत्रों के खोले जाने से चार लाख लोग काम पर लौट सकेंगे.
कोरोना: पाकिस्तान की यूपी से तुलना कितना सहीः फ़ैक्ट चेक
महाराष्ट्र का वो परिवार, जहां एक ग़लती से सभी को कोरोना हो गया
बिहार में कोरोना वायरस पर किस तरह राजनीति हो रही है?
कोरोना वायरस: 'वेंटिलेटर' धमन -1 का विवाद, बनाने वाले पराक्रम सिंह जाडेजा का बीजेपी से नाता?
लॉकडाउन ने बताया दक्षिण भारतीयों को तरक़्क़ी के लिए उत्तर भारतीयों की कितनी ज़रूरत
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सुशीला सिंह से.
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सुशीला सिंह से.
न्यूज़ीलैंड से कोविड-19 के केस ख़त्म होने पर प्रधानमंत्री ने कहा: 'बेटी के साथ घर में किया डांस'

न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने घोषणा की है कि ‘उनके यहाँ अब कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला नहीं है.’
उन्होंने कहा कि ‘बीते 12 दिनों से न्यूज़ीलैंड के किसी अस्पताल में कोई मरीज़ नहीं है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो.’
न्यूज़ीलैंड में आधिकारिक रूप से कोविड-19 से सिर्फ़ 22 लोगों की ही मौत हुई है.
न्यूज़ीलैंड से कोरोना वायरस के सफाये की घोषणा करते हुए जैसिंडा अर्डर्न ने कहा, “मैंने अपनी बेटी नीव के साथ घर में थोड़ा डांस किया और उसके साथ इस मौक़े पर जश्न मनाया.”
केजरीवाल: LG साहब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए समस्या और चुनौती पैदा कर दी है
एक हनीमून, जो जी का जंजाल बन गया
पाकिस्तान: रेल मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री कोरोना से संक्रमित, मामले हुए एक लाख से अधिक

इमेज स्रोत, एएनआई
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और मौजूदा रेल मंत्री शेख रशीद अहमद के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज़ (पीएमएल-एन) की प्रवक्ता मरयम औरंगज़ेब ने 61 वर्षीय अब्बासी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है.
अब्बासी पीएमएल-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और पार्टी प्रमुख नवाज़ शरीफ़ को अदालत द्वारा प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के बाद वे अगस्त 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अब्बासी होम-क्वारंटीन में चले गये हैं.
पीएमएल - एन के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ़ ने अब्बासी के जल्द ठीक होने की कामना की है.
रेलमंत्री शेख रशीद अहमद भी कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं. यह जानकारी उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर दी.
इस बयान के मुताबिक़ रशीद डॉक्टरों की सलाह पर दो हफ़्ते तक होम-क्वारंटीन में रहेंगे.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता और सूबे के पूर्व मंत्री शरजील मेमन के भी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

इमेज स्रोत, radio.gov.pk
पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के सूबाई असेंबली के सदस्य चौधरी अली अख़्तर भी कोरोना पॉज़िटिव हैं.
यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी जिन्होंने बताया कि अख़्तर होम-क्वारंटीन में हैं और संक्रमण के लक्षण आने के बाद उनकी जाँच की गई थी.
सोमवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए हैं.
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 4728 नए मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर पाकिस्तान में संक्रमण के एक लाख 3 हज़ार 671 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इनमें से 34 हज़ार से ज़्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 2067 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर की हालत कितनी ख़राब है?
दुनिया को हंसाने वाले क्यों रो रहे हैं...
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया
प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, PM Tiwari
पहली जून से विभिन्न क्षेत्रों में रियायत के बाद तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है.
पहले इसे 15 जून तक बढ़ाया गया था. सरकार ने जूट और चाय उद्योग समेत कई क्षेत्रों में 70 फ़ीसदी से सौ फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की छूट दी है.
सरकारी और ग़ैर-सरकारी दफ़्तरों में भी 70 फ़ीसदी तक कर्मचारी काम पर लौटे हैं.

इमेज स्रोत, PM Tiwari
कोलकाता नगर निगम में तो सोमवार से तमाम कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. राजधानी कोलकाता समेत तमाम शहरों में शापिंग मॉल्स, बाज़ार और होटल-रेस्त्रां भी खुल चुके हैं.
दफ़्तर खुलने के बावजूद परिवहन के साधनों की कमी के चलते सरकारी और निजी बसों में भारी भीड़ हो रही है.
पश्चिम बंगाल में बीते एक सप्ताह के दौरान लगभग तीन हज़ार मामले सामने आये हैं और संक्रमितों की तादाद आठ हज़ार के पार चली गई है.

इमेज स्रोत, PM Tiwari
कोलकाता की एक अदालत के दो जज भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं.
मरीज़ों की बढ़ती तादाद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ज़िलों में दस नए कोविड-19 अस्पताल खोले गए हैं.
बीते 24 घंटे में, एक दिन में सबसे अधिक 449 नए मामले सामने आये हैं और 13 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
- छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
चीन से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले वाला भारतीय राज्य
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
