कोरोना लॉकडाउन: मोदी सरकार@2 का पहला साल पूरा होने पर 750 रैली की तैयारी

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल 30 मई को पूरा करने जा रही है, इसके जश्न की क्या क्या है तैयारी.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन से जुड़े प्रयोगों का विश्लेषण करेगा WHO

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के मरीज़ों के लिए हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन के इस्तेमाल के बारे में शोध कर रहे सॉलिडेरिटी ट्रायल के एक्सिक्यूटिव ग्रूप ने इस दवा से जुड़े आगे के क्लिनिकल ट्रायल को अस्थायी तौर पर रोकने का फ़ैसला किया है.

    संगठन के निदेशक डॉ. टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियेसुस ने सोमवार को कहा कि इस बीच इस दवा के सुरक्षित इस्तेमाल के बार में अध्ययन किया जाएगा. साथ ही एक्सिक्यूटिव ग्रूप इस दवा से जुड़े दुनिया भर में हो रहे प्रयोगों का व्यापक विश्लेषण करेगा.

    उन्होंने कहा कोरोना मरीज़ों में हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई जा रही है.

    हाल में साइंस जर्नल 'लैंसेट' ने अपनी एक स्टडी में पाया है कि कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में जहां हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन दवाई दी जा रही है, वहां मौत का ख़तरा ज़्यादा है.

    आम तौर पर इसका इस्तेमाल मलेरिया के रोगियों और लुपस जैसी ऑटोइम्यून बीमारी में किया जाता है.

    इस स्टडी के सामने आने के बाद बाद शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सॉलिडेरिटी ट्रायल के एक्सिक्यूटिव ग्रूप की एक बैठक हुई. 10 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों वाले इस ग्रूप ने बैठक के बाद फिलहाल इस दवा से जुड़े क्लिनिकल ट्रायल को स्थगित करने का फ़ैसला किया है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन

    इमेज स्रोत, REUTERS/Denis Balibouse/File Photo

  3. यूके में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36,914 हुई

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, GLYN KIRK/AFP via Getty Images

    यूके स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस की वजह से कुल 121 लोगों की जान गई है. इसके साथ यहां कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 36,914 हो गया है.

    दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से यूके अब भी चौथे स्थान पर है. यूके से पहले अमरीका, ब्राज़ील और रूस हैं. लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमरीका के बाद यूके दूसरे स्थान पर है.

    • अमरीका – कुल 1,635,390 संक्रमित, 97,850 लोगों की मौत
    • ब्राज़ील – कुल 363,211 संक्रमित, 22,666 लोगों की मौत
    • रूस – कुल 353,427 संक्रमित, 3,633 लोगों की मौत
    • ब्रिटेन– कुल 260,916 संक्रमित, 36,996 लोगों की मौत
    • स्पेन – कुल 235,772 संक्रमित, 28,752 लोगों की मौत
  4. ब्रेकिंग न्यूज़, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरे होने का जश्न

    नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश भर में 750 से ज़्यादा वर्चुअल रैली करने जा रही है.

    इसके अलावा देश भर में एक हज़ार वर्चुअल कांफ्रेंस भी आयोजित किए जाएंगे.

    पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस दौरान आत्म निर्भर भारत के संकल्प को 10 करोड़ घरों तक पहुंचाया जाएगा.

    इस दौरान बड़े पैमाने पर फेस मास्क और सेनिटाइजर भी वितरित किए जाएंगे.

    मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल 30 मई, 2020 को पूरा कर रही है.

    भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं. जबकि चार हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल का जश्न मनाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. कोरोना लॉकडाउन: हंगरी का शख़्स बिहार के छपरा में फंसा

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस: अमरीका में ‘मेमोरियल डे’ की तस्वीरें बनीं टेंशन की वजह

    अमरीका

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मिसोरी की तस्वीर

    इस सप्ताहांत अमरीकी नागरिकों ने जो किया, उसे लेकर अमरीका के अलग-अलग राज्यों का स्थानीय प्रशासन काफ़ी चिंतित है.

    देखा गया कि ‘मेमोरियल डे वीकेंड’ मनाने के लिए सैकड़ों अमरीकी नागरिक अपने घरों से निकल आये और कोविड-19 की रोकथाम के लिए बनाई गईं गाइडलाइंस की धज्जियाँ उड़ाते हुए, ये लोग बड़े समूहों में समुद्र तट पर या झीलों के किनारे पार्टियाँ करने लगे.

    मई के अंतिम सोमवार को अमरीका में ‘मेमोरियल डे’ मनाया जाता है, इस दिन अमरीका में छुट्टी रहती है, यह एक वार्षिक आयोजन है और लोग इस दिन समुद्र तटों पर जमा होकर अमरीकी सेना में सेवा कर चुके लोगों को याद करते हैं. इसे अमरीका में अनौपचारिक तौर पर गर्मियों की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है.

    • फ़्लोरिडा के डेटोना बीच पर एक अनाधिकृत पार्टी के लिए जमा हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ को स्थानीय पुलिस को तितर-बितर करना पड़ा.
    • मिसोरी में कुछ बार और रेस्त्रांओं में जमा भीड़ को सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम-क़ायदे तोड़ते हुए पाया गया.
    USA

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, कैलिफ़ॉर्निया की तस्वीर

    इन घटनाओं को देखते हुए अमरीका की कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स के चीफ़ डॉक्टर डेबोरा बिर्क्स ने कहा है कि ‘ये बहुत चिंता की बात है.’

    अमरीकी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमें इस बात को अपने दिमाग़ में बैठाना होगी कि सोशल डिस्टेन्सिंग हर वक़्त महत्वपूर्ण है. फ़िलहाल ये सबसे ज़रूरी है. और अगर आप ये नहीं कर सकते और आप घर से बाहर हैं, तो कम से कम मास्क तो पहनिये.”

    मिसोरी के सेंट लुइस शहर की मेयर लायडा क्र्यूसन ने कहा है, “इस तरह का जोखिम भरा व्यवहार बहुत ही गैर-ज़िम्मेदाराना और ख़तरनाक है.”

    उन्होंने कहा, “अब ये लोग सेंट लुइस शहर में, मिसोरी के अलग-अलग इलाक़ों में लौटेंगे, और पूरी देश की चिंताएं बढ़ाएंगे. इनमें से कुछ लोग भी संक्रमित हुए तो बहुत सारे लोगों में संक्रमण की संभावनाएं पैदा होंगी जिससे अस्पतालों में भीड़ बढ़ेगी, लोग बीमार पड़ेंगे और कुछ लोगों की मौत हो जाएगी.”

    USA

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साउथ कैरोलाइना की तस्वीर

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ़्लोरिडा में तो इतनी भीड़ थी कि प्रशासन को पार्किंग बंद करनी पड़ी क्योंकि उसमें गाड़ियाँ खड़ी करने की जगह नहीं बची थी.

    कैलिफ़ॉर्निया में भी समुद्र तटों पर लोगों को मस्ती करते देखा गया. हालांकि प्रशासन ने कहा है कि वहाँ लोगों ने मास्क लगाये हुए थे और लोग सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रख रहे थे.

    पूरी दुनिया में, सबसे अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि अमरीका में ही हुई है. 16 लाख अमरीकी अब तक इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से लगभग एक लाख लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

    अमरीका के सभी 50 राज्यों में आंशिक रूप से लॉकडाउन हटाया जा चुका है, हालांकि विभिन्न राज्यों में इससे संबंधित शर्तें अलग-अलग हैं.

    AFP/Getty Images

    इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

  7. बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर', यूट्यूब पर LIVE

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर', सुनिए LIVE

  9. रेल भवन दो दिनों के लिए सील

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय रेलवे बोर्ड के कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद रेल भवन की इमारत को 26 और 27 मई के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है.

    • इतना ही नहीं, रेल भवन की चौथी मंजिल को 29 मई तक बंद रखा जाएगा.
    • रेल मंत्रालय के मुताबिक़ अगले दो दिन रेल भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज़ करने का काम किया जाएगा.
  10. ये मास्क कोरोना से भी बचाएगा और आपकी शक्ल भी दिखाएगा

  11. कोविड-19: दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति ने कहा- 'अगले हफ़्तों में बढ़ सकते हैं केस, पर लॉकडाउन हटाना होगा'

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने चेतावनी दी है कि ‘देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थिति बिगड़ सकती है’, जबकि उसी समय वे दक्षिण अफ़्रीका में लॉकडाउन की शर्तों में रियायत देने की घोषणा कर रहे थे.

    सोमवार को राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने बताया कि ‘दक्षिण अफ़्रीका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 22 हज़ार से अधिक केस दर्ज किये गए हैं जिनमें से एक-तिहाई मामले सिर्फ़ पिछले एक सप्ताह में सामने आये हैं.’

    रामाफोसा ने कहा है कि ‘अनिश्चितकाल के लिए देश में लॉकडाउन रख पाना असंभव है, इसलिए 1 जून से लॉकडाउन से संबंधित कुछ प्रतिबंधों को हटाया जाएगा.’

    दक्षिण अफ़्रीका में अब तक कोविड-19 की वजह से 429 लोगों की मौत हुई है.

    रामाफोसा ने बताया है कि वे नाइट कर्फ़्यू को हटाने पर विचार कर रहे हैं. साथ ही विचार कर रहे हैं कि किन व्यापारिक गतिविधियों को शुरू किया जा सकता है.

  12. बीबीसी न्यूज़ हिन्दी पर आज का कार्टून

    BBC
  13. राजस्थान: इंटर्न डॉक्टरों ने कहा - ‘सेनेटाइज़र भी अपनी जेब से ख़रीदने पड़े’

    Social Media Viral Image

    इमेज स्रोत, Social Media Viral Image

    कोविड-19 से जुड़ी ड्यूटी करने वाले एक एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर को एम्स अस्पतालों में 23,500, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 20,000, हरियाणा में 17,000, पंजाब, बिहार और हिमाचल प्रदेश में 15,000 और जम्मू-कश्मीर में 12,300 रुपए मासिक भत्ता (स्टाइपेंड) मिल रहा है जबकि राजस्थान में इंटर्न डॉक्टर को उसी काम के 7,000 रुपए दिए जा रहे हैं.

    राजस्थान के एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों का सवाल है कि ‘जब कोरोना वायरस महामारी किसी आधार पर भेदभाव नहीं कर रही, ख़तरा सब को बराबर है, तो इसके ख़िलाफ़ लड़ रहे इंटर्न डॉक्टरों के भत्ते में इतना फ़र्क क्यों? क्यों नहीं देश में इसके लिए ‘वन नेशन, वन स्टाइपेंड’ की नीति अपनाई जानी चाहिए?’

  14. छत्तीसगढ़: क्वारंटीन सेंटरों में 14 मई से अब तक 10 लोगों की मौत, कोई कोविड-19 से नहीं मरा

    आलोक पुतुल

    रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

    Priyanka

    इमेज स्रोत, Priyanka

    छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले में दो प्रवासी मज़दूरों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि ‘दोनों मज़दूरों की यात्रा के दौरान ही तबीयत ख़राब हुई और बाद में उनकी मौत हो गई.’

    मज़दूरों के शव फ़िलहाल सुरक्षित रखे गए हैं और कोरोना संबंधित जाँच के लिये सैंपल रायपुर भेजा गया है.

    इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में बाहर से लौटे श्रमिकों की मौत के कुछ मामले सामने आये हैं, लेकिन इनमें से किसी में भी कोराना के लक्षण नहीं मिले, बल्कि किसी की मौत क्वारंटीन सेंटर में साँप ने काटने से हुई तो किसी ने क्वारंटीन सेंटर में फांसी लगा ली.

    इन मौतों पर विपक्ष ने सवाल उठाये हैं. विपक्ष का आरोप है कि ‘राज्य में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिये बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में ना तो खाने-पीने की व्यवस्था है और ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.’

    Priyanka

    इमेज स्रोत, Priyanka

    • 14 मई को रायगढ़ ज़िले के सारंगढ़ क्वारंटीन सेंटर में 27 साल के अर्जुन निषाद ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
    • 17 मई को मुंगेली ज़िले के किरना गाँव के क्वारंटीन सेंटर में 31 साल के योगेश वर्मा की साँप के काटने से मौत हो गई.
    • योगेश पुणे से एक हज़ार किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल तय करके अपने गाँव लौटे थे और उन्हें गाँव के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था.
    • इसी तरह 18 मई को बालोद ज़िले के परसवाली क्वारंटीन सेंटर में 29 साल के सूरज यादव ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
    • उसी दिन राजनांदगांव ज़िले के सीताकसा क्वारंटीन सेंटर में 28 साल के बुधारु राम की साँप के काटने से मौत हो गई.
    • 19 मई को बलरामपुर ज़िले के सेमली लेंजुआ-पारा क्वारंटीन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक सियारत भगत की मौत हो गई.
    • 20 मई को बेमेतरा ज़िले के सेमरिया क्वारंटीन सेंटर में 35 साल के आदिवासी राजू ध्रुव की मौत हो गई
    • 21 मई को जांजगीर-चांपा ज़िले के 35 साल के बीरबल माहेश्वरी ने मुलमुला क्वारंटीन सेंटर में दम तोड़ दिया.
    • 23 मई को मुंगेली ज़िले के छीतापुर क्वारंटीन सेंटर में 22 वर्षीय एक श्रमिक पुनीत राम टंडन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
    • 24 मई को बालोद ज़िले के पचेड़ा क्वारंटीन सेंटर में रखी गई 20 साल की अनूपा नामक एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.
    • 25 मई की दोपहर लूंड्रा के एक युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दिल्ली से लौटे इस युवक को क्वारंटीन में भेजा गया था जहाँ तबीयत ख़राब होने के बाद उसे अंबिकापुर भेजा गया था.
  15. कोरोना वायरस: विमान में सफ़र करना आपके लिए कितना सेफ़?

  16. 'भारत में जुलाई की शुरुआत तक 630,000 से 21 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित'

    कोविड-19

    इमेज स्रोत, SANJAY KANOJIA/AFP via Getty Images

    भारत कोविड-19 की महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले देशों की सूची में दसवें नंबर पर आ गया है. संभव है आने वाले दिनों में भारत दसवें नंबर से और ऊपर आए. भारत में कोविड 19 पर काम करने वाले शोधर्काताओं का कहना है कि जुलाई तक भारत में कुछ लाख मामले बढ़ सकते हैं.

    जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आँकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 138,536 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं.

    संक्रमण के मामलों की संख्या के लिहाज से इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमरीका है, फिर ब्राज़ील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की के नाम हैं. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में कोविड-19 की महामारी ने 4,024 लोगों की जानें भी ली हैं.

    सरकारी आँकड़े बताते हैं कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर 13 दिन में दोगुने हो रहे हैं. अब सरकार ने भी लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन में बॉयोस्टैटिस्टिक्स और महामारी रोग विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर भ्रमर मुखर्जी से बात की. प्रोफ़ेसर भ्रमर मुखर्जी का कहना है कि भारत में संक्रमण के मामलों का बढ़ना अभी कम नहीं हुआ है.

    मुखर्जी की टीम का अनुमान है कि भारत में जुलाई की शुरुआत तक 630,000 से 21 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. देश भर में संक्रमण के कुल मामलों का पांचवां हिस्सा अकेले मुंबई शहर में है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ज़्यादातर सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की कमी है. संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके परिवार वाले कई जगहों पर भटक रहे हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण में वृद्धि से जुड़े इन अनुमानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि वे बढ़ते मरीज़ों की देखभाल कैसे करेंगे.

    प्रेस ब्रीफिंग में सरकार ने कहा है कि सभी मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की ज़रूरत नहीं है और वो अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए तेज़ी से कदम उठा रही है.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में इस समय तकरीबन 714,000 हॉस्पिटल बेड्स हैं जबकि साल 2009 में ये संख्या लगभग 540,000 थी.

  17. बिहार के छपरा में फंसा हंगरी का एक नागरिक

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, कोविड-19: ईरान ने सभी बड़ी मस्जिदें खोलीं

    AFP

    इमेज स्रोत, AFP

    ईरान सरकार ने अपने यहाँ सभी प्रमुख शिया धर्मस्थलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है.

    इनमें मशद की इमाम रेज़ा और क़ोम में हज़रत मासूमी की मस्जिद शामिल हैं जो बीते दो महीने से बंद थी.

    ईरान में लगभग सभी धर्मस्थलों को कोविड-19 महामारी की वजह से बंद किया गया था.

    हालांकि सरकार ने निर्देश दिये हैं कि श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को मस्जिदों के आंगन तक पहुँचने की ही इजाज़त होगी, उन्हें मुख्य इमारत के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा.

    इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग और साफ़ सफ़ाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा.

    आदेश के अनुसार ईरान में सभी मस्जिदें सूर्योदय के एक घंटे बाद खुलेंगी और दिन छिपने से एक घंटे पहले इन्हें बंद करना होगा. पहले अधिकांश मस्जिदों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति थी.

    AFP

    इमेज स्रोत, AFP

    सोमवार सुबह तेहरान की एक नामी मस्जिद में देखा गया कि लोगों ने मास्क पहने हुए हैं, उन्हें सेनेटाइज़ करने के लिए एक टनल से गुज़ारा जा रहा है और सभी का तापमान चेक किया जा रहा है.

    ईरान के क़ोम शहर में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेज़ी से फैला था और फ़रवरी के दूसरे सप्ताह में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह चिंता ज़ाहिर की थी कि ‘स्थानीय प्रशासन कोरोना महामारी का नया केंद्र समझा जा रहा है, फिर भी मस्जिदों को बंद क्यों नहीं किया जा रहा.’

    ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक लाख 35 हज़ार केस दर्ज किये गए हैं और 7,400 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

    आलोचकों का कहना है कि ईरान में संक्रमण की जितनी संख्या बताई जा रही है, संक्रमित लोगों की असल संख्या इससे काफ़ी अधिक हो सकती है.

  19. 11 देश जहाँ सबसे अधिक हैं कोरोना संक्रमण के मामले

    कोरोना महामारी

    इमेज स्रोत, REUTERS/Danish Siddiqui

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने ईरान को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब दुनिया के 10 सबसे अधिक संक्रमित देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

    इस लिस्ट में शनिवार तक ईरान दसवें नंबर पर था. वहां कुल 1,33,521 लोग कोरोना संक्रमित थे. लेकिन रविवार को भारत में कुल संक्रमितों की संख्या में आए उछाल के बाद अब ईरान 11वें नंबर पर खिसक गया है.

    भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,38,536 है और भारत अब इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है. हालांकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में अब भी ईरान भारत से आगे ही है.

    हालांकि भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण के अब तक कुल 131,868 मामलों की पुष्टि हुई है.

    वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से ब्राज़ील अब रूस से आगे हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शनिवार दक्षिण अमरीका को कोरोना महामारी का नया केंद्र बताया था.

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार को 53.70 लाख हो गई. वहीं कोरोना से अब तक दुनिया भर में 3,43,617 लोगों की मौत हो चुकी है.

    सबसे अधिक मामले:

    • अमरीका – कुल 1,635,192 संक्रमित, 97,495 लोगों की मौत
    • ब्राज़ील – कुल 347,398 संक्रमित, 22,013 लोगों की मौत
    • रूस – कुल 344,481 संक्रमित, 3,541 लोगों की मौत
    • ब्रिटेन– कुल 260,916 संक्रमित, 36,875 लोगों की मौत
    • स्पेन – कुल 235,772 संक्रमित, 28,752 लोगों की मौत
    • इटली– कुल 229,858 संक्रमित, 32,785 लोगों की मौत
    • फ्रांस – कुल 182,102 संक्रमित, 28,219 लोगों की मौत
    • जर्मनी – कुल 180,157 संक्रमित, 8,283 लोगों की मौत
    • तुर्की – कुल 156,827 संक्रमित, 4,340 लोगों की मौत
    • भारत – कुल 138,536 संक्रमित, 4,024 लोगों की मौत
    • ईरान – कुल 135,701 संक्रमित, 7,417 लोगों की मौत
  20. बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी