कोरोना अपडेट: मुंबई की स्थिति बेक़ाबू- पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि उद्धव ठाकरे की सरकार कोरोना से निपटने में नाकाम रही है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना: मैप में देखिए कहाँ-कहाँ फैल रहा है वायरस और क्या है मौत का आँकड़ा

  2. कोरोना संक्रमण : पटना, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में कितने मामले, भारत और दुनिया में कितने हैं मरीज़?

  3. कोरोना संक्रमित मांओं ने यहाँ सौ से ज़्यादा बच्चों को जन्म दिया

  4. गुरुवार के लाइव अपडेट्स यहीं समाप्त हुए

    हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर तमाम ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. शुक्रवार की तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  5. रिज़र्वेशन काउंटर से भी होगी अब टिकटों की बुकिंग

    ट्रेन की पटरी

    इमेज स्रोत, EPA

    भारतीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि टिकटों की बुकिंग और कैंसिलेशन रेलवे रिज़र्वेशन काउंटर या कॉमन सर्विस सेंटर से भी किया जा सकेगा.

    रेलवे ने कहा है कि टिकटों की बुकिंग के लिए रिज़र्वेशन सेंटर चरणबद्ध तरीक़े से खुलेंगे. इसके लिए ज़ोनल रेलवे को निर्देश दिए गए हैं कि वो स्थानीय ज़रूरतों और शर्तों के आधार पर रिज़र्वेशन काउंटर खोलने का फ़ैसला ले.

    चरणबद्ध तरीक़े से ये सेंटर्स 22 मई शुक्रवार से खुलने शुरू हो जाएंगे और टिकटों की बुकिंग टिकटिंग एजेंट से भी कराई जा सकेगी.

    उधर, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को संभालने की अभी भी पूरी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है.

    रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनें फिर से चलाना शुरू कर रहा है जिसकी टिकटों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है.

  6. मुंबई में संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 25,000 के पार

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 40 हज़ार के पार चली गई है. वहीं, केवल मुंबई में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 25,317 है.

    बीते 24 घंटों में मुंबई में 1382 नए संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, मुंबई में 882 लोगों की मौत हुई है.

  7. असम में क्वारंटीन तोड़ने पर होगी गिरफ़्तारी - स्वास्थ्य मंत्री सरमा

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    हिमंता बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम में तेज़ी से बढ़ रहे कोविड 19 के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 'रुथलेस क्वारंटीन' नीति लागू करने ही बात कही है.

    स्वास्थ्य मंत्री सरमा ने गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन या फिर होम क्वारंटीन में रहना होगा. बाहर से आने वाले व्यक्ति को अगर हम क्वारंटीन कर रखने में विफल हुए तो प्रदेश को कम्युनिटी ट्रांसमिशन से बचा पाना संभव नहीं होगा."

    "इसलिए असम सरकार ने 'एक मानव हृदय के साथ कठोर क्वारंटीन की नीति अपनाने का निर्णय लिया है. फिर चाहे वो व्यक्ति कितना भी प्रभाव वाला क्यों न हो, क्वारंटीन सबके लिए होगा. पुलिस और जिला प्रशासन को क्वारंटीन का कठोरता से पालन करवाने के लिए निर्देश दिए गए है."

    इसके साथ ही मंत्री ने क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की चेतावनी दी.

    स्वास्थ्य मंत्री ने इस तरह स्पष्ट कर दिया कि चाहे कोई भी व्यक्ति असम में हवाई, रेल या सड़क मार्ग से आता है तो उन्हें 14 दिनों के क्वारंटीन में रहना होगा.

    पहले टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही होम क्वारंटीन का विकल्प दिया जाएगा.

    गुवाहाटी

    इमेज स्रोत, DILIP KUMAR SHARMA

    इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि "छोटी दूरी" की घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए क्वारंटीन की आवश्यकता नहीं है.

    घरेलू उड़ानों में यात्रियों के क्वारंटीन को एक "व्यावहारिक तरीके" से निपटाया जाएगा.

    देशव्यापी लॉकडाउन की शुरुआत के बाद मार्च से घरेलू उड़ानों को बंद कर दिया था लेकिन अब केंद्र सरकार के एक फैसले के बाद 25 मई से घरेलू विमानों को शुरू करने की इजाज़त दी गई है.

    गुवाहाटी

    इमेज स्रोत, DILIP KUMAR SHARMA

    क्वारंटीन नीति को कानूनी तौर पर स्पष्ट करते हुए राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) तथा नोडल अधिकारी जीपी सिंह ने बीबीसी से कहा,"इस तरह के उल्लंघन में आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग कानून के तहत साफ-साफ मामले बनते है.कई सारी धाराएं है. ऐसे मामलों में धारा 269 लगाई जाती है.

    "अगर कोई क्वारंटीन से भागता है या फिर नियम तोड़ता है तो फिर मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस असम में नियमों का कड़ाई से पालन करवा रही है. यहां तक कि अगर कोई सांसद भी असम आ रहे हैं तो उनको भी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा जाएगा न कि होम क्वारंटीन में.

    "यह 14 दिनों का क्वारंटाइन होगा और अगर उससे पहले उनका टेस्ट नेगेटिव आता है तो उन्हें जाने दिया जाएगा. अगर कोई दिल्ली से भी कोविड टेस्ट करा कर आ रहें तो भी हम उसकों नहीं मान रहें हैं. बाहर से आने वाले सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना होगा और पहले टेस्ट के रिजल्ट तक इंतज़ार करना होगा."

  8. कोरोना वायरस के बाद आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या भारत को बदल देगा?

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, संक्रमण से पहली महिला पुलिसकर्मी की मौत

    महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे शहर में 45 साल की एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. देश में संक्रमण से पहली बार किसी महिला पुलिसकर्मी की मौत हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. कोरोना संकट से जूझते पाकिस्तान में अब टिड्डियों का ख़तरा

    पाकिस्तान ने इसी सप्ताह दो महीने से जारी लॉकडाउन हटाया है और इमरान ख़ान का कहना था कि अर्थव्यवस्थ को बचाने के लिए ऐसा करना ज़रूरी था.

    मगर इसी संकट के बीच पाकिस्तान के सामने एक दूसरे तरह की चुनौती आ खड़ी हुई है जिससे उसकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है.

    पाकिस्तान में टिड्डियों का हमला होने का डर है जो फसलों को नुक़सान पहुँचाते हैं.

    पाकिस्तान के अख़बार डॉन की वेबसाइट की एक ख़बर के मुताबिक़ पाकिस्तान के एटर्नी जनरल जावेद ख़ान ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कोरोना महामारी की रोकथाम से जुड़ी एक सुनवाई के दौरान पाँच जजों की पीठ से कहा कि देश एक टिड्डी हमले को झेलने के लिए तैयार हो रहा है.

    उन्होंने बताया कि अफ़्रीका के इथियोपिया जैसे देशों से टिड्डियों का एक विशाल झुंड उड़ रहा है जो आने वाले कुछ दिनों में पाकिस्तान पहुँचेगा.

    पूर्वी अफ़्रीका के कई देशों में इस सप्ताह टिड्डियों ने दूसरी बार हमला किया.

    संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि इस बार ये झुंड पिछली बार से 20 गुना बड़ा होगा और जून तक ये 400 गुना बड़ा हो जा सकता है.

    अफ़्रीका से पाकिस्तान की ओर आ रहा है टिड्डियों का झुंड

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अफ़्रीका से पाकिस्तान की ओर आ रहा है टिड्डियों का झुंड
  11. कोरोना संकट: क्या भारत में लॉकडाउन अब नहीं बढ़ेगा?

  12. उद्धव ठाकरे पर बरसे फड़नवीस, कहा मुंबई की स्थिति बेक़ाबू

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार पर राज्य में कोरोना संकट से निपटने में अक्षम रहने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने कहा - "महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और ऐसा लगता है कि मुंबई की स्थिति सरकार के हाथ से निकल गई है. पहले लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही सरकार ने रणनीतिक गलतियां कीं. CM नया है और उसके पास कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. ब्रिटेन में जान गँवाने वाले एशियाई स्वास्थ्यकर्मियों को एक श्रद्धांजलि

    ब्रिटेन में कोरोना महामारी से लड़ने में अग्रिम पंक्ति पर रहने वाले लगभग 200 स्वास्थ्यकर्मियों की संक्रमण से मौत हो गई.

    इनमें दक्षिण एशियाई मूल के बहुत सारे स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

    बीबीसी ने कोरोना महामारी का शिकार होने वाले ऐसे ही कुछ दक्षिण एशियाई स्वास्थ्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है जिसे आप नीचे के ट्विटर लिंक पर देख सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के शहरी इलाक़े रेड ज़ोन में

    उत्तर प्रदेश सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर और ग़ाज़ियाबाद के शहरी इलाक़े रेड ज़ोन के भीतर आते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. कोरोना पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन

    कोरोना पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर' सुनिए सारिका सिंह से.

  16. कोरोना पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन

    कोरोना पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर' सुनिए सारिका सिंह से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में हर चौथे कामगार ने माँगा बेरोज़गारी भत्ता

    अमरीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका में पिछले सप्ताह और 24 लाख लोगों ने बेरोज़गारी भत्ता लेने के लिए अर्ज़ी डाली है.

    ये तब हुआ है जब अमरीका में लॉकडाउन में ढील देने से आर्थिक स्थिति के बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

    इसके साथ ही अमरीका में बेरोज़गारी भत्ते का दावा करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 86 लाख यानी पौने चार करोड़ से ज़्यादा हो गई है.

    ये संख्या अमरीका में काम करने वाले कुल लोगों के लगभग एक चौथाई के बराबर है.

    मार्च में अर्ज़ियों में अचानक तेज़ी आई थी और मार्च के बाद से इसमें क्रमशः कमी आ रही है.

    लेकिन इसके बावजूद ये संख्या बहुत बड़ी बनी हुई है.

    पिछले सप्ताह सबसे ज़्यादा अर्ज़ियाँ फ़्लोरिडा और जॉर्जिया से आईं.

    अमरीका में बेरोज़गारी भत्ता चाहने वाले लोग
  18. साढ़े 13 लाख से ज़्यादा लोग यूपी लौटे - अवनीश अवस्थी

    उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि अब तक दूसरे राज्यों से 13 लाख 68 हज़ार लोग बसों और ट्रेनों से उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. भारत में कोरोना महामारी की आज की स्थिति

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. सीआरपीएफ़ में नौ नए मामले, एक की मौत

    समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स सीआरपीएफ़ के हवाले से बताया है कि सीआरपीेएफ़ में पिछले 24 घंटों में नौ नए लोग संक्रमित पाए गए जबकि एक मरीज़ की मृत्यु हो गई.

    सीआरपीएफ़ की स्थिति -:

    कुल मामले - 335

    मौत - 2

    सुधार - 214

    ऐक्टिव मामले - 121

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त