कोरोना वायरस: विपक्षी दलों की मांग ग़रीबों को छह महीने तक 7,500 रुपये दे मोदी सरकार
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी 22 विपक्षी दल के नेताओं से बात कर रही हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री की आलोचना की है.
लाइव कवरेज
कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
शुक्रवार के लाइव अपडेट यहीं समाप्त हुए
हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. शनिवार की तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड सरकार ने कहा, राज्य में एक भी रेड ज़ोन नहीं

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
रवि प्रकाश
राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए.
झारखंड में अब कोई भी ज़िला रेड ज़ोन में नहीं है. राज्य का इकलौता रेड ज़ोन राँची था, जो अब ऑरेंज ज़ोन में आ गया है. अब यहाँ सिर्फ़ 5 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राँची में एक भी नया पॉज़िटिव केस नहीं मिला है. इस बीच राज्य में कुल 308 लोग कोविड-19 के टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं.
इनमें से 136 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अभी कुल 169 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “राज्य में अब तर 42 हज़ार 245 टेस्ट किए गए हैं. सरकार द्वारा स्थापित लैब में 40 हज़ार 280 टेस्ट हुए हैं जबकि 1 हजार 965 टेस्ट निजी लैब में किए गए हैं.”
बक़ौल डॉ कुलकर्णी, खूंटी, पाकुड़ और साहिबगंज ज़िले में कोविड-19 का एक भी पॉज़िटिव केस नहीं आया है. ये ज़िले ग्रीन ज़ोन में हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट क़रीब 90 प्रतिशत है. यह राष्ट्रीय औसत से काफ़ी अधिक है.
वहीं, दिन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट क़रीब 90 प्रतिशत है. यह राष्ट्रीय औसत से काफ़ी अधिक है.
हेमंत सोरेन ने कहा : झारखंड में संक्रमण से पूर्व और बाद में सामाजिक सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर कार्य किया गया. सीमित संसाधनों से सरकार लोगों की सेवा में जुटी है. आनेवाले दिनों में हमें स्वास्थ्य सेवा में आत्मनिर्भर होना होगा. लेकिन, हमलोग जीएसटी की मार झेल रहे हैं. समय पर झारखण्ड को उसका हिस्सा नहीं मिल पाता है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, शरद यादव, उमर अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, पीके गुजारिकटी जैसे नेता शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़, विपक्षी दलों की मांग, ग़रीब परिवारों को छह महीने तक प्रतिमाह 7,500 रुपए दे सरकार
देश के 22 विपक्षी दलों ने आपस में चर्चा के बाद केंद्र सरकार के सामने 11 मांगें रखी हैं जिनमें सबसे पहले ग़़रीब परिवारों को छह महीने के लिए नकद पैसा दिए जाने की मांग की गई है.
इसमें कहा गया है कि आयकर दायरे से बाहर आने वाले सभी परिवारों को छह महीने के लिए 7,500 रुपए दिए जाएँ.
पार्टियों ने सुझाया है कि सबसे पहले 10,000 रुपए दिए जाएँ और इसके बाद पाँच महीनों में समान किस्तों में ये राशि मज़दूरों के परिवारों तक पहुँचाई जाए.
शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निमंत्रण पर वीडियो माध्यम से हुई इस बैठक में केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज को नाकाफ़ी बताया गया और इसकी समीक्षा किए जाने की भी मांग की गई.
बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हिस्सा लिया.
हालाँकि उत्तर प्रदेश के दो बड़े दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इसमें शरीक नहीं हुए.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ब्रिटेन में 24 घंटों में 351 लोगों की संक्रमण से मौत
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से और 351 लोगों की मौत हुई है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,393 हो गई है.
गुरूवार के बाद से संक्रमण के और 3,287 मामलों की पुष्टि हुई है.
इसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,195 हो गई है.

इमेज स्रोत, DHSC
विकास दर और कोरोना...
कोरोना जांच की रिपोर्ट में और विकास दर में कोई अंतर होना चाहिए कि नहीं, कीर्तीश का तंज.

डेनमार्कः सिनेमा, थिएटर, म्यूज़ियम खुले

इमेज स्रोत, afp
डेनमार्क में सरकार ने सिनेमा, थिएटर, म्यूज़ियम, आर्ट गैलरी, चिड़ियाघर को खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार ने इसके लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जैसे -
किसी हॉल में अधिकतम 500 दर्शक हों
हर दूसरी सीट ख़ाली हो
अगर दर्शक रोज़ साथ नहीं रह रहे, जैसे कोई परिवार, तो दर्शकों के बीच 1 मीटर की दूरी हो
कलाकारों और दर्शकों के बीच कम-से-कम 2 मीटर की दूरी हो
परिसर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो
डेनमार्क में शुक्रवार को किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं की गई, ऐसा सप्ताह में दूसरी बार हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़, अब 30 दिन पहले हो सकेगा स्पेशल ट्रेनों में रिज़र्वेशन
देश में लॉकडाउन के दौरान चलाई जा रहीं 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों में अब 7 दिन की जगह 30 दिन पहले से रिज़र्वेशन कराया जा सकेगा.
भारतीय रेलवे ने ये सूचना दी है कि 31 मई और उसके बाद चलाई जाने वाली गाड़ियों के लिए 24 मई से बुकिंग शुरू हो जाएगी.
देश के विभिन्न शहरों के बीच 12 मई से विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जा रही हैं.
इन ट्रेनों में तत्काल बुकिंग नहीं होगी.
आरएसी और वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी किए जाएँगे. मगर वेट लिस्ट यात्री ट्रेनों में सवार नहीं हो सकेंगे.
ट्रेन की पहली चार्ट ट्रेन की रवानगी से चार घंटे पहले और दूसरी चार्ट दो घंटे पहले तैयार हो जाएगी. पहले आख़िरी चार्ट ट्रेन के छूटने के आधे घंटे पहले बनती थी.
टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन के अलावा पोस्ट ऑफ़िस, यात्री सुविधा केंद्र और आधिकारिक एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, मुंबई में शराब की होम डिलीवरी होगी
मुंबई महानगरपालिका ने आदेश जारी कर मुंबई में शराब की होम-डिलीवरी की अनुमति दे दी है. लेकिन कंटेनमेंट वाले क्षेत्रों में ये लागू नहीं होगा.
महाराष्ट्र देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है. वहाँ संक्रमित मरीज़ों की संख्या 41,000 से ज़्यादा हो गई है.
इनमें आधे से ज़्यादा मामले राजधानी मुंबई के हैं जहाँ संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 25,000 से ऊपर चली गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस पर बीबीसी हिंदी का ख़ास इंडिया बोल यूट्यूब पर सुनिए
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
कोरोना पर बीबीसी हिंदी का विशेष इंडिया बोल
पीएम मोदी का बंगाल दौरा- कीर्तीश की नज़र में
पीएम नरेंद्र मोदी ने अंफन तूफ़ान से प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा किया है, उनके दौरे पर कीर्तीश की चुटकी.

ब्रेकिंग न्यूज़, क्रूर मज़ाक बन गया आर्थिक पैकेजः सोनिया गांधी
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि आर्थिक पैकेज पर केंद्र सरकार का रवैया एक क्रूर मज़ाक बन गया.
सोनिया गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए 22 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक में कहा,"जाने-माने हर अर्थशास्त्री ने बड़े स्तर पर वित्तीय प्रोत्साहन की तत्काल आवश्यकता की सलाह दी थी.PM द्वारा 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा और अगले 5 दिनों तक वित्त मंत्री द्वारा उसकी जानकारी देना एक क्रूर मज़ाक बन गया."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, लॉकडाउन से घटा डबलिंग रेट; पहले 3.4 दिन था, अब13.3 दिन
भारत सरकार ने लॉकडाउन के फ़ैसले को कामयाब बताते हुए कहा है कि इससे डबलिंग रेट यानी मामलों की संख्या के दोगुना होने की अवधि में कमी आई.
कोरोना संकट पर गठित टास्क फ़ोर्स एम्पार्ड ग्रुप 1 के अध्यक्ष डॉक्टर वीके पॉल ने दैनिक ब्रीफ़िग में कहा - "जब देश में हमने लॉकडाउन शुरू किया तो कोरोना वायरस के मामलों का डबलिंग रेट 3.4 दिन था, आज ये 13.3 दिन है. सबने मिलकर देश में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने को कम किया."
ब्रेकिंग न्यूज़, लॉकडाउन से हज़ारों लोगों की जान बची - भारत सरकार
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भारत सरकार ने लॉकडाउन के फ़ैसले को कामयाब बताते हुए कहा है कि इसकी वजह से महामारी को नियंत्रित रखने में बहुत मदद मिली.
कोरोना संकट पर गठित टास्क फ़ोर्स एम्पार्ड ग्रुप 1 के अध्यक्ष डॉक्टर वीके पॉल ने दैनिक ब्रीफ़िग में कहा,”कई मॉडल से ये बात सामने आ रही है कि कोरोना वायरस से 37,000-78,000 मौतें हो सकती थीं.14-29 लाख मामले हो सकते थे, लाखों मामले नहीं फैले क्योंकि हमने फैसला किया कि हम घर की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे.”

इमेज स्रोत, PIB
इमेज कैप्शन, सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी अनुमान देखिए, कैसे कट रहे हैं ट्रेवलिंग के शौक़ीन लोगों के दिन
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस आख़िरी महामारी साबित होगा या नहीं...?
मिस्रः सभी कर्मचारियों की तनख़्वाह में कटौती
मिस्र सरकार ने देश को कोरोना महामारी से हुए आर्थिक नुक़सान का सामना करने के लिए कई वित्तीय उपायों की घोषणा की है.
इनमें एक प्रावधान के तहत मिस्र में काम करने वाले हर व्यक्ति की आय में 1% की कटौती की जाएगी.
बुज़ुर्गों की पेंशन में भी आधे प्रतिशत की कटौती होगी.
ये उपाय एक साल तक लागू रहेंगे.
125 डॉलर यानी मासिक लगभग 9,000 रूपए की आय पाने वाले लोगों के वेतन में कटौती नहीं होगी.
पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के वेतन में भी कटौती नहीं हो सकती है क्योंकि इस क्षेत्र पर बहुत गंभीर असर पड़ा है.
दक्षिण सूडान के 10 कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमित

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सूचना प्रसारण मंत्री माइकल माकुई दक्षिण सूडान के दस कैबिनेट मंत्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
वहाँ के सूचना प्रसारण मंत्री माइकल माकुई ने बीबीसी को बताया है कि ये सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में लगातार काम कर रहे थे और कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय ‘टास्क फ़ोर्स’ का हिस्सा हैं.
लेकिन माइकल ने उन ख़बरों को भ्रामक बताया है जिनमें दावा किया गया कि दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं क्योंकि वे भी इस स्पेशल टास्क फ़ोर्स का हिस्सा रहे हैं.
दक्षिण सूडान में पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज़ उछाल देखने को मिला है.
दक्षिण सूडान में 300 से ज़्यादा मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है और 6 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
दक्षिण सूडान में इस बात का डर है कि अगर महामारी फैली तो परिणाम बहुत ख़राब होंगे क्योंकि दशकों के जारी तनाव के कारण देश में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही बुरी स्थिति में हैं.
