ये लाइव अपडेट्स यहीं समाप्त होते हैं
हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर तमाम ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. गुरुवार की तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन ट्रेनों में जनरल कोच में भी रिज़र्वेशन होगा.
हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर तमाम ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. गुरुवार की तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
यूरोप और एशिया के कई हिस्सों में जहां कोरोना महामारी के मामलों में कमी आई है वहीं यह पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि 24 घंटे में 1,06,000 नए कोरोना वायरस मामलों का पता चला है, जो इस महामारी की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडेनॉम गेब्रेयासिस ने प्रेस ब्रीफ़िंग में इन आंकड़ों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इसमें से दो तिहाई मामले सिर्फ़ चार देशों से हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया में संक्रमण के मामले पांच लाख के क़रीब है और 3.24 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
अमरीका में सबसे अधिक संक्रमण के 15 लाख मामले हैं उसके बाद रूस, ब्राज़ील और ब्रिटेन में संक्रमण के मामले हैं.
भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी क्लास भी होगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इसमें जनरल कोच भी होंगे और इनमें भी रिज़र्वेशन हो सकेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
जनरल कोच में बुकिंग के लिए सेकंड सीटिंग का किराया वसूला जाएगा और इन ट्रेनों में सिर्फ़ ऑनलाइन बुकिंग ही होगी. साथ ही इन ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले ही रिज़र्वेशन किया जा सकेगा.
रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों में आरएसी और वेटिंग लिस्ट टिकट भी जारी होगा लेकिन वेटिंग लिस्ट टिकट वाले व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-4 के लिए जारी अपने दिशानिर्देशों में बदलाव करते हुए उसमें से घरेलू उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा लिया है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने 25 मई से घरेलू उड़ानो के चरणबद्ध तरीक़े से चालू किए जाने की घोषणा की थी.
इस बारे मे विस्तृत जानकारी उड्डयन मंत्रालय बाद में जारी करेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में आज और 2250 नए संक्रमणों की पुष्टि हुई.
पिछले 24 घंटों में और 65 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,297 हो गई है.
अब तक कुल 1390 लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Maharashtra Health Ministry

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो कैम्प डेविड में जी-7 देशों का सम्मेलन करवाने की कोशिश करेंगे.
इस बैठक को कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन करवाने का विचार किया जा रहा था.
औपचारिक तौर पर ये बैठक 10-12 जून को कैंप डेविड में होनी थी जो अमरीका के मैरीलैंड राज्य में अमरीकी राष्ट्रपति की आरामगाह है.
फिर तय हुआ कि ये बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से करवाई जाए.
लेकिन अब राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर ये बैठक अपनी मूल जगह पर हुई तो इससे एक अच्छा संकेत जाएगा.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"अब जबकि हमारा देश फिर से महानता की ओर बढ़ रहा है, मैं जी-7 की बैठक फिर से शिड्यूल करना चाहता हूँ, उसी दिन जब ये तय थी, उसी जगह जहाँ ये होनी थी."
उन्होंने लिखा,"दूसरे नेता भी वापसी कर रहे हैं. ये एक अच्छा संकेत होगा - कि सब सामान्य हो गया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
केरी ऐलन
चीनी मीडिया विश्लेषक, बीबीसी मॉनिटरिंग

इमेज स्रोत, Reuters
चीन में जानकारों का कहना है कि देश के पूर्वोत्तर में कोविड-19 के नए रोगियों में वुहान के रोगियों से अलग तरह के लक्षण दिख रहे हैं और उन्हें ज़्यादा समय तक इलाज के लिए रखना पड़ रहा है.
देश के नेशनल हेल्थ कमीशन की शीर्ष मेडिकल टीम के सदस्य और चीन के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर किउ हाइबो ने देश के टीवी चैनल सीसीटीवी-13 पर अपनी टीम के अनुभवों को साझा किया.
उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने पाया कि पूर्वोत्तर चीन के हेइलॉन्गजियांग और जिलिन प्रांतों में जो नए मामले आए उनमें लक्षण सामान्य से अलग तरह के थे और उन्हें ज़्यादा वक़्त तक इलाज के लिए रखना पड़ा.
इन रोगियों को बुख़ार नहीं था, मगर उन्हें या तो थकान थी या उनके गले में ख़राश थी. कुछ रोगियों में तो कोई लक्षण नहीं था.
उन्होंने कहा कि जो नए रोगी आए उनमें ये वायरस ज़्यादा वक़्त तक मौजूद रहा.
चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वुहान के रोगियों की जाँच रिपोर्ट लक्षण उभरने के एक या दो हफ़्ते के भीतर निगेटिव आ जाती थी.
लेकिन अब रोगी ज़्यादा संख्या में ठीक हो रहे हैं, मगर उनमें ये वायरस और ज़्यादा वक़्त तक रहता है.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार जिलिन प्रांत में अभी 25 रोगियों का इलाज चल रहा है.
हेइलॉन्गजियांग प्रांत में गत शनिवार को आख़िरी रोगी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

इमेज स्रोत, twitter@capt_amarinder
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में आज से सरकारी बसें चलनी शुरू हो गईं.
उन्होंने बताया कि आज पहली बस लुधियाना से अमृतसर गई जिसमें 30 यात्री सवार थे.

इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण बंद विमान सेवाओं के दोबारा संचालन में बीच की सीट को खाली रखना व्यावहारिक नहीं है.
पुरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,"बीच की सीट खाली रखी जाए तो भी सोशल डिस्टेंसिंग की जो प्रस्तावित दूरी है उसका पालन नहीं हो सकेगा. और अगर ऐसा करना पड़ा तो टिकटों की कीमतें 33% बढ़ानी पड़ेंगी."
केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा," 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. शुरू में सिर्फ़ कुल फ्लाइट्स में से कुछ प्रतिशत को ही संचालित किया जाएगा. इससे हमें जो भी अनुभव मिलेगा उस आधार पर हम उड़ानों की संख्या को बढ़ाएंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीनी विदेश मंत्रालय के इस आरोप का जवाब दिया है जिसमें चीन ने अमरीका में महामारी की हालत के लिए अमरीका को ही ज़िम्मेदार ठहराया था.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है "चीन में किसी पागल ने अभी एक बयान जारी किया जिसमें ह़ज़ारों लोगों की जान लेने वाले वायरस के लिए सबको ज़िम्मेदार ठहराया गया है सिवा चीन के. कोई इस नशेड़ी को समझाए कि ये केवल चीन की नाकामी है जिससे सारी दुनिया में लोगों की जान गई."
ट्रंप के इस ट्वीट से पहले चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चिनयुंग ने एक बयान जारी कर कहा था,”अमरीका की लगातार जारी ग़लतबयानी से लोग भ्रमित हो सकते हैं और कई लोग गुमराह हो सकते हैं. मगर अंत में तथ्य ख़ुद अपनी बात कह देते हैं.“
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कोरोना वायरस पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से
कोरोना वायरस पर बीबीसी हिंदा का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त

इमेज स्रोत, EPA
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका देश कोरोना महामारी से उबरने के क़रीब पहुँच गया है.
हालाँकि देश में लगातार तीसरे दिन 2,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं.
बुधवार को संक्रमण के और 2,364 मामलों का पता चला. जबकि 64 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई.
ईरान में फ़रवरी से लेकर अभी तक कुल 126,949 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
देश में 7,183 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.
हालाँकि ये आँकड़े सरकारी हैं और विदेशी विशेषज्ञों का मानना है कि ये संख्या ज़्यादा हो सकती है.
मई के बाद से देश में नए मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ी मगर ईरान सरकार का कहना है कि ऐसा टेस्टिंग ज़्यादा होने की वजह से हुआ.
बुधवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपनी कैबिनेट की बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ प्रांतों में स्थितियाँ अनुकूल नहीं होने के बावजूद देश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित होने के क़रीब पहुँच गई है.
