हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर तमाम ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. सोमवार की तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना अपडेट: दिल्ली में पाबंदियों में कुछ हद तक छूट देने का समय आ गया है- केजरीवाल
केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फ़ैसला किया है. लेकिन कई मामलों में फ़ैसला लेने का अधिकार राज्यों को दे दिया है.
लाइव कवरेज
छत्तीसगढ़: क्वारंटीन सेंटर में एक प्रवासी मज़दूर की मौत
छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िला में एक क्वारंटीन सेंटर में एक प्रवासी मज़दूर की मौत हो गई है.
अधिकारियों के मुताबिक, सांप के काटने की वजह से प्रवासी की मौत हुई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रिटेन में एक दिन में होने वाली मौतों में गिरावट

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन में लॉकडाउन की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में सबसे कम मौतों (170) का मामला सामने आया है.
इंग्लैंड में लॉकडाउन में पहली बार ढील दिए जाने के बाद यह घोषणा की गई है.
हालांकि, पूरे यूरोप में अभी भी ब्रिटेन में सबसे अधिक 34636 मौतें हुई हैं.
एक सप्ताह पहले मौतों का आंकड़ा 268 था जो पिछले सप्ताह से 100 कम है.
लॉकडाउन के चौथे चरण में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा, पूरा ब्योरा
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 20,000 के क़रीब
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में मुंबई में 1571 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं जबकि 38 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, पूरे राज्य में बीते 24 घंटों में 2347 मामले सामने आए हैं जिसके बाद पूरे राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 33053 हो गई है.
बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 19967 हो चुके हैं जबकि इनमें से 5012 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोविड-19 के कारण सिर्फ़ मुंबई में 734 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पूरे राज्य में ये संख्या 1198 है.
कोरोना: डॉक्टरों की दुविधा, किसका इलाज करें किसका नहीं?
केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन में छूट देने के संकेत दिए

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने के आदेश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि अब समय आ गया है कि कुछ हद तक पाबंदियों में छूट दी जाए.
उन्होंने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “केंद्र के दिशानिर्देश बहुत हद तक दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार हैं, जो लाखों दिल्लीवालों के सुझावों के आधार पर बनाए गए थे. हमने लॉकडाउन पीरियड का इस्तेमाल अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को तैयार करने में अगर दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो. लेकिन अब समय आ गया है कि कुछ हद तक पाबंदियों में छूट दी जाए.”
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अगला ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर एक विस्तृत प्लान तैयार करेगी और उसकी घोषणा कल यानी सोमवार को करेगी.
अंतरराज्यीय यात्री परिवहन दोनों राज्यों की आपसी सहमति से शुरू हो सकेगा

इमेज स्रोत, Getty Images
लॉकडाउन के चौथे चरण में दो राज्यों के बीच यात्री परिवहन आपसी सहमति के बाद ही चल सकेगा. गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देशों में बताया है कि यात्री परिवहन या बसें सिर्फ़ दो राज्यों की सहमति पर निर्भर करती हैं.
इसके अलावा अब से रेड, ऑरेंज, कंटेनमेंट और बफ़र ज़ोन कौन-सा क्षेत्र होगा इसका फ़ैसला ज़िला प्रशासन करेगा. यानी एक प्रकार से यह राज्य की ज़िम्मेदारी होगी.
इसके अलावा कंटेनमेंट ज़ोन में सिर्फ़ ज़रूरी गतिविधियों की अनुमति होगी. ज़रूरी सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर इन ज़ोन से लोगों के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मचारियों को बिना किसी रोकटोक के आने-जाने की अनुमति देने के लिए कहा गया है.
सभी तरह का सामान ले जा रही गाड़ियों और खाली ट्रकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दी गई है.
कोरोना: चीन के कारण ताइवान को अपनी बात रखने का मौक़ा नहीं मिल रहा?
31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, किन-किन चीज़ों पर रहेगा प्रतिबंध

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. यह लॉकडाउन का चौथा चरण होगा.
लॉकडाउन के इस चौथे चरण के लिए गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत 31 मई तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा.
साथ ही मेट्रो रेल सेवा बंद रहेगी और रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा.
इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में और क्या-क्या प्रतिबंधित रहेगा, आइये जानते हैं..
- देश में सिर्फ़ घरेलू एयर एंबुलेंस, सुरक्षा कारणों या गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति प्राप्त ही हवाई यात्रा की जा सकेगी.
- स्कूल, कॉलेज और सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे. केवल ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी, जिसे और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
- आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों या कहीं फँसे हुए लोगों को छोड़कर देशभर में सभी प्रकार के होटल, रेस्टॉरेंट और दूसरे हॉस्पिटेलिटी सेवाएं बंद रहेंगी. होम डिलिवरी के लिए रेस्टॉरेंट को किचन चालू रखने की अनुमति रहेगी.
- सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, ऑडिटॉरियम, बार, असेंबली हॉल बंद रहेंगे. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन उसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी.
- सभी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, एकेडमिक, सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध बना रहेगा.
- सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और धार्मिक जुटान पर प्रतबिंध रहेगा.
एनडीएमए ने सरकार को दिया निर्देश, लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया जाए
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने सभी केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों, विभागों और प्राधिकरणों को निर्देश दिया है कि वो देश में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाएं.
एनडीएमए ने सरकार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस लॉकडाउन को आपदा प्रबंधन क़ानून (2005) के तहत बढ़ाया जाना चाहिए.
साथ ही एनडीएमए ने नेशनल एक्ज़िक्युटिव कमिटी को निर्देश दिए हैं कि वो लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में सुधार करे ताकि आर्थिक गतिविधियों को खोला जा सके.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एनडीएमए ने कहा है कि इस बारे में नए दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे.
बिहार में कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले, 56 पटना के
बिहार में संक्रमण के 56 नए मामलों का पता चला है जिनमें से 56 मामले पटना के हैं.
बिहार सरकार के मुख्य स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक़ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
क्या बच्चों से भी फैल सकता है वायरस?
पल्लब घोष
विज्ञान संवाददाता, बीबीसी
ये बात साबित हो चुकी है कि बच्चे कोरोना संक्रमण से बहुत गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ते.
ब्रिटेन सरकार के सांख्यिकी विभाग ने कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि बच्चे भी उसी तरह संक्रमित हो सकते हैं जैसे कोई भी अन्य लोग.
लेकिन फिर ये अहम सवाल उठता है कि क्या बच्चों से बीमारी फैल सकती है.
और इसका जवाब ये है कि वैज्ञानिकों को अभी तक इसका जवाब नहीं पता.
उन देशों में जहाँ स्कूलों को खोल दिया गया है, वहाँ शुरूआती आँकड़ों से लगता है कि वो इलाक़े संक्रमण का केंद्र नहीं बने हैं.
पर ये शुरूआती दिन हैं और आँकड़े काफ़ी कम हैं. इस वजह से ये निष्कर्ष निकालना मुश्किल है कि बच्चों से संक्रमण नहीं फैलता.
घरेलू उड़ानों पर एयर इंडिया का स्पष्टीकरण
एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा है कि वॉट्सऐप पर उनके दफ़्तर का एक ईमेल शेयर किया जा रहा है जिसे लेकर ग़लतफ़हमी हो रही है. एयरलाइंस ने स्पष्ट किया कि घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फ़ैसला केंद्र सरकार लेगी ना कि एयर इंडिया.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पंजाब में 10 लाख लोगों की नौकरियाँ जा चुकी हैं - अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि पंजाब में कोरोना संकट के कारण अब तक 10 लाख लोगों की नौकरियाँ ख़त्म हो चुकी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ विशेषज्ञों के अनुसार ये संकट जुलाई या अगस्त तक जारी रह सकता है, इसलिए हम और भी बुरी स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ये पैकेज मील का पत्थर साबित होगा - सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार का आर्थिक पैकेज देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ग़रीबों के घावों पर नमक छिड़क निर्मला सीरियल समाप्त - यशवंत सिन्हा
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आर्थिक पैकेज की घोषणाओं को धारावाहिक बताते हुए ट्वीट में ये लिखा है -"दूसरे सीरियलों की तरह निर्मला सीरियल भी अंततः ख़त्म हुआ. उसने वो किया जो सरकार ने अब तक नहीं किया था, उसने ग़रीबों के घावों पर नमक छिड़का है."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में कोरोना से जंग लड़ने वाले योद्धाओं की दास्तां
प्रियंका गांधी - हमारी बसें खड़ी हैं,योगी जी अनुमति दीजिए
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि उनकी पार्टी ने प्रवासी मज़दूरों के लिए बसों का इंतज़ाम किया है और राज्य सरकार उन्हें चलाने की मंज़ूरी दे.
पार्टी का कहना है कि उनकी तकरीबन 400 बसें यूपी राजस्थान के बहज बॉर्डर, गोवर्धन के पास पहुंच चुकी हैं, और अभी और बसें आ रही हैं.
क़तर में मास्क नहीं पहनने पर तीन साल की जेल या 40 लाख रुपए का जुर्माना

इमेज स्रोत, AFP
क़तर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और नियम तोड़ने पर तीन साल तक की जेल या 55,000 डॉलर यानी लगभग 42 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
प्रति व्यक्ति संक्रमण के हिसाब से क़तर की स्थिति दुनिया के सबसे गंभीर देशों में होती है.
30 लाख की आबादी वाले क़तर में 30,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
क़तर मध्य पूर्व का एक छोटा पर अमीर देश है जिसकी गिनती दुनिया में सबसे ज़्यादा प्रति व्यक्ति आय वाले देशों में होती है.
वहाँ मस्जिद, स्कूल, कॉलेज, मॉल आदि बंद हैं मगर भवन निर्माण पर पाबंदी नहीं लगाई गई है क्योंकि क़तर को 2022 में फ़ुटबॉल विश्व कप का आयोजन करना है.
