कोरोना अपडेट: सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ुद उल्लंघन करने पर 'प्रोफ़ेसर लॉकडाउन' का इस्तीफ़ा

दुनिया भर के 187 देशों में फैला कोरोना. अब तक 35.80 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित जबकि 2.51 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं

  2. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. कोरोना के बारे में कई अटकलों को अमरीकी सैन्य अधिकारी ने किया ख़ारिज

    अमरीकी सैन्य प्रमुख जनरल मार्क मिले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीकी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी चेयरमैन ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ जनरल मार्क मिले ने उन तमाम अटकलों को ख़ारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन में वुहान की लैब में हुई थी.

    मंगलवार को पेंटागन में पत्रकारों से बात करते हुए जनरल मार्क विले ने कहा, "क्या वो वुहान की वायरोलोजी की लैब से निकला है? क्या वो वुहान में जंगली जानवरों वाली मार्केट से आया है? क्या वो कहीं और से शुरू हुआ है? इन तमाम सवालों का सिर्फ़ एक जवाब है, हमें नहीं मालूम."

    सिर्फ़ दो दिन पहले अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि अमरीका के पास काफ़ी ऐसे सबूत हैं जिससे ये ज़ाहिर होता है कि कोरोना वायरस चीन की लैब से निकला है.

    इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप भी कई बार इसी तरह के आरोप लगा चुके हैं.

  4. व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फ़ोर्स ख़त्म करने का फ़ैसला: डोनाल्ड ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फ़ोर्स को ख़त्म किया जा रहा है.

    उन्होंने कहा कि टास्क फ़ोर्स ने अपना काम बख़ूबी निभाया लेकिन अब इसमें बदलाव किया जाएगा.

    अमरीकी उप-राष्टपति माइक पेन्स ने भी कहा है कि कोरोना टास्क फ़ोर्स अगले कुछ हफ़्तों में ख़त्म कर दी जाएगी.

    इस वक़्त अमरीका में रोज़ाना औसतन 20 हज़ार कोरोना मरीज़ सामने आ रहे हैं जबकि रोज़ाना एक हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो रही है.

    अमरीका में इस वक़्त 12 लाख लोग संक्रमित हैं और क़रीब 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

    ट्रंप ने टास्क फ़ोर्स की समाप्ति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसे ख़त्म करने का ये मतलब नहीं कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग ख़त्म हो गई है.

    ट्रंप का कहना था, "ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मिशन उस वक़्त पूरा होगा जब ये (कोरोना) ख़त्म हो जाएगा."

    कहा जा रहा है कि ट्रंप के दामाद दूसरे कोरोना टास्क फ़ोर्स का नेतृत्व करेंगे जो कि कारोबार की बहाली पर ध्यान देगा.

    पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस ओर इशारा करते हुए कहा, "हमलोग अपने मुल्क को अगले पाँच साल तक के लिए बंद नहीं रख सकते."

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केली मैकएनानी ने उन अंदेशों को पूरी तरह ख़ारिज किया जिसमें कहा गया है कि अमरीकी सरकार वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को इस मामले में फ़ैसला लेने से दूर कर रही है.

  5. कोरोना: डेढ़ महीने से घर जाने की कोशिश कर रहे हैं ओडिशा और आंध्र के दर्जनों श्रद्धालु

  6. ब्रिटेन: सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ुद उल्लंघन करने पर 'प्रोफ़ेसर लॉकडाउन' का इस्तीफ़ा

    प्रोफ़ेसर नील फ़रग्यूसन

    इमेज स्रोत, PA Media

    ब्रिटेन में लॉकडाउन की सिफ़ारिश करने वाले प्रोफ़ेसर नील फ़र्ग्यूसन ने ख़ुद सोशल डिस्टेंसिंग पालन न करने के कारण अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    वो कोरोना मामले में ब्रितानी सरकार के प्रमुख सलाहकार हैं.

    अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने ग़लत किया. इसलिए मैं अपने पद से हट गया हूं. मुझे इस बात का पूरी गहराई से अफ़सोस है कि इस महामारी को कंट्रोल करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार ज़रूरत का जो साफ़ संदेश दिया जा रहा हैं, मैंने उसकी अनदेखी की."

    लंदन के डेली टेलिग्राफ़ अख़बार ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें कहा गया था कि प्रोफ़ेसर नील फ़र्ग्यूसन ने एक महिला को अपने क़रीब आने दिया था जो कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन था.

    प्रोफ़ेसर फ़र्ग्यूसन 'सेंटर फ़ॉर ग्लोबल इन्फ़ेक्शस डिज़ीज़ एनालीसिस' के निदेशक हैं. ये संस्था सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन को अफ़्रीक़ा में इबोला से लेकर मौजूदा कोरोना महामारी तक के मामलों में सलाह देती है.

    यही संस्था है जिसने जनवरी में दुनिया को कोरोना के ख़तरों से आगाह किया था.

    जब चीन के अधिकारी कह रहे थे कि वुहान में केवल कुछ दर्जन लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उसी समय इस संस्थान ने कहा था कि वुहान में अगर हज़ारों नहीं तो कम से कम सैंकड़ों संक्रमित हैं.

    प्रोफ़ेसर नील फ़र्ग्यूसन की टीम ने ही अपने रिसर्च के आधार पर कहा था कि अगर फ़ौरन कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ब्रिटेन में कोरोना वायरस से क़रीब पाँच लाख लोग मारे जा सकते हैं.

    उनकी ही सलाह पर ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 23 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी.

    तभी से प्रोफ़ेसर नील फ़र्ग्यूसन ब्रिटेन में 'प्रोफ़ेसर लॉकडाउन' के नाम से मशहूर हैं.

    लेकिन अपने पद से इस्तीफ़ा देनेे वाले वो ब्रिटेन के पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञ नहीं हैं.

    उनसे पहले छह अप्रैल को स्कॉटलैंड की चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर कैथरीन कैलडरवुड ने लॉकडाउन के दौरान दो बार अपने दूसरे घर जाने के कारण अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

  7. कोरोना वायरस: जल्दी सीमा नहीं खुली तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी

  8. कोरोना काल में महिलाएं: रिजॉइस! रिजॉइस! वी हैव नो चॉइस...

  9. कोरोना: 'लगता है कोरोना वायरस के पास सब कुछ तबाह कर देने की ताक़त है'

  10. #HandHygieneDay: जानिए हाथ धोने का सही तरीक़ा

    पाँच मई को हर साल #HandHygieneDay के तौर पर मनाया जाता है.

    कोरोना महामारी के इस दौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमरीका के सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (सीडीसी) से लेकर कई देशों की स्वास्थ्य एजेंसियों ने लोगों को ‘हैंड हाईजीन’ पर अधिक ज़ोर देने को कहा है.

    अभी तक कोरोना वायरस का कोई वैक्सीन या दवा नहीं खोजी जा सकी. ऐसे में तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग और साफ़-सफ़ाई ही इससे बचाव का सबसे कारगर तरीक़ा है.

    सही तरीक़े से हाथ धोना कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे आसान उपाय है.

    हाथ धघ

    इमेज स्रोत, Getty Images

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, क्या ईरान की हवाई सेवा के कारण मिडिल ईस्ट में फैला कोविड19 संक्रमण?

    कोरोना वायरस

    इस साल की शुरुआत में ही ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की ख़बर आ गई थी. बावजूद इसके ईरान की सबसे बड़ी एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को जारी रखा. एयरलाइन के विमान मिडिल ईस्ट के लिए उड़ान भरते रहे. इस एयरलाइन ने सरकार द्वारा जारी किये गए प्रतिबंधों के बावजूद उड़ान जारी रखी.

    बीबीसी की अरबी सेवा की एक तहक़ीकात में ये बात सामने आई है.

    महान एयर जोकि ईरानियन-रिवोल्यूशनरी गार्ड से संबद्ध है, उसने प्रतिबंधों के बावजूद चीन और मिडिल ईस्ट के कई देशों के लिए अपनी सेवाएं जारी रखीं.

    इराक, संयुक्त अरब अमीरात और सीरिया ने एयरलाइन को अपने यहां उतरने की अनुमति दी. जबकि ईरान ने नियमित उड़ानों को बंद कर दिया था.

    एयरलाइन से जुड़े सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि केबिन क्रू के दर्जनों सदस्यों में कोविड19 के लक्षण दिख रहे थे. स्टाफ़ के जिन सदस्यों ने सुरक्षा प्रावधानों और प्रबंधन को लेकर आवाज़ उठाने की कोशिश की उन्हें चुप करा दिया गया.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में 29, 427 की मौत

    ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 693 लोगों की मौत हुई है.

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना से अब तक देश भर में 29,427 लोगों की मौत हो चुकी है.

    मंगलवार से पहले तक कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के लिहाज से इटली दूसरे पायदान पर था. इटली में अब तक कोरोना वायरस से 29,315 लोगों की मौत हुई है.

    ब्रिटेन में अब तक 29,427 लोगों की मौत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.

    अमरीका 69 हज़ार से ज़्यादा मौतों के साथ इस सूची में पहले पायदान पर हैं.

    कोरोना
  13. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46 हज़ार के पार

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रम के कुल मामले 46,711 हो गए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 1583 लोगों की मौत हुई है.

    अब तक इलाज से 13,160 लोग ठीक हुए हैं जबकि देश भर में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31,967 है.

    दिल्ली में कोविड-19 मरीज़ों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 206 नए मरीज़ों का पता चला है. अब तक दिल्ली में इस बीमारी से 64 लोगों की मौत हुई है.

    महराष्ट्र भारत में कोविड-19 का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 841 नए मामलों का पता चला. राज्य में इसके मरीज़ों की संख्या 15,525 हो चुकी है. अकेले मुंबई में 635 संक्रमण का पता चला है जबकि 26 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना संक्रमण का मामला 9758 तक पहुंच गया है जबकि यहां अब तक 387 लोगों की मौत हुई है.

    मध्य प्रदेश में 107 नए मरीज़ों का पता चला है, इसके बाद राज्य में मरीज़ों की कुल संख्या 3049 हो चुकी है. जबकि अब तक 176 लोगों की मौत हुई है.

    उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 118 नए मरीज़ों का पता चला है, राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2880 हो गए हैं. जबकि 56 लोगों की मौत हुई है.

    गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए हैं जबकि 49 लोगों की मौत हुई है. अकेले अहमदाबाद शहर में 39 लोगों की मौत हुई है और 349 नए मामले सामने आए हैं.

    तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 508 नए मामलों का पता चला है. राज्य में अब कुल मरीज़ों की संख्या 4058 हो चुकी है.

    हरियाणा में 31 नए मरीज़ों के साथ अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 548 हो चुकी है.

  14. कोरोना वायरसः फ़ेक न्यूज़ फैलाने वाले सात तरह के लोग

  15. वैक्सीन की छह उम्मीदें कौन कौन सी हैं

    कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि इस महामारी को रोका जा सके.

    विशेषज्ञों का कहना है कि जिस रफ़्तार से वैज्ञानिक कोरोना वायरस के टीके के लिए रिसर्च कर रहे हैं, वो असाधारण है.

    हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि किसी वैक्सीन के विकास में सालों लग जाते हैं और कभी-कभी तो दशकों भी.

    उदाहरण के लिए हाल ही जिस इबोला वैक्सीन को मंजूरी मिली है, उसके विकास में 16 साल का वक़्त लग गया.

    ऐसे में कोरोना वायरस के टीके की वो छह उम्मीदें कौन कौन सी हैं, जिस पर टिकी है दुनिया भर की नज़रें, पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  16. कोरोना लॉकडाउन: दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों का क्या हाल है?

  17. कोरोना के कारण टली कई प्रमुख परीक्षाओं की नई तारीख़ याद कर लीजिए

    अगर आप बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज पर अभी आए हों तो एक ज़रूरी ख़बर आपके लिए है. भारत के केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों के साथ बात करने के बाद विभिन्न परीक्षाओं की नई तारीख घोषित कर दी है.

    उन्होंने घोषणा की कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आईआईटी, आईआईआईटी और एनआईटी की फ़ीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी.

    रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 26 जुलाई, 2020 को एनईईटी की परीक्षा होगी.

    पीआईबी पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़, 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई, 2020 को जेईई की मुख्य परीक्षा होगी.

    यूजीसी नेट- 2020 और जेईई (एडवांस्ड) की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन जल्दी ही इसकी तारीख़ों की भी घोषणा कर दी जाएगी.

    सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखों की घोषणा दो दिन में होगी.

    देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण 25 मार्च से ही लॉकडाउन है. ऐसे में कई प्रमुख परीक्षाओं को टाल दिया गया है. सोमवार 4 मई को यूपीएससी प्री 2020 की परीक्षा को भी टालने की घोषणा की गई थी.

    हालांकि अभी तक यूपीएससी की परीक्षा की कोई नई तय तारीख़ अभी सामने नहीं आई है. नई तारीख़ की घोषणा 20 मई को की जा सकती है.

    केंद्रीय मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, एंटीबॉडी टेस्टिंग को लेकर डर

    ब्रिटिश सरकार की वैज्ञानिक सलाहकार समिति ने कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर होने वाले एंटीबॉडी टेस्ट को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. एंटीबॉडी टेस्टिंग को लेकर उन्होंने जो चिंता ज़ाहिर की है उसके कुछ अहम बिंदु इस प्रकार हैं-

    • कुछ लोग ये समझकर काम पर जा सकते हैं कि अब वे पूरी तरह से इम्यून हैं उन्हें कुछ भी नहीं होगा जबकि वे नहीं हैं.
    • लोग अपने हाथों को फ़िलहाल जितनी बार धो रहे हैं, उतनी बार धोना शायद बंद कर दें. (पिछले कुछ उदाहरण ऐसे हैं जिनसे ये सुबूत मिलते हैं टेस्ट रिज़ल्ट्स को लेकर हुई ग़लतफ़हमी के चलते कई लोग कुछ ऐसा करने लगे जिससे ख़तरा कम करने के लिए जो व्यवहार अपनाया जा रहा था उस पर उल्टा असर पड़ा.)
    • जिन लोगों के पहले परीक्षण में ये आया कि वे इम्यून नहीं हैं वे इसे छिपाने की कोशिश कर सकते हैं.
    • एंटीबॉडी टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर लोगों से भेदभाव हो सकता है.
    • काम पर पूरी तरह लौटने की चाहत में कुछ लोग संक्रमण की बात छिपा सकते हैं.
    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

  19. कोरोना लॉकडाउन: अरब देशों में फँसे लोगों को कैसे वापस लाएगा भारत

  20. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर FACEBOOK पर LIVE