कोरोना: मुंबई में 10 हज़ार से ज़्यादा, भारत में 50 हज़ार से ज़्यादा मामले

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36.59 लाख से अधिक पहुंची. इस वायरस के कारण अब तक हुई 2,56,894 लोगों की मौत.

लाइव कवरेज

  1. क्या हद पार कर रही हैं ट्विटर और फ़ेसुबक जैसी कंपनियां? : दुनिया जहान

  2. कोरोना: कुछ नस्लीय समूह वायरस के सामने कमज़ोर क्यों हैं?

  3. कोरोना वायरस: इसराइल ने क्या तोड़ खोज लिया है?

  4. कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA

    बीबीसी हिंदी का यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन कोरोना को लेकर दुनिया भर की अपडेट्स हम आप तक पहुंचाते रहेंगे. गुरुवार को कोरोना संबंधी ख़बरों के अपडेट्स आप हमारे इस लाइव पेज पर पढ़ सकते हैं.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, मुंबई में कोरोनो के 10 हज़ार से ज़्यादा मरीज़

    कोरोना

    इमेज स्रोत, ANI

    मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हज़ार के पार पहुंच गई है. बुधवार को मुंबई में 769 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही मुंबई में कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या 10,527 हो चुकी है.

    बुधवार को मुंबई में 25 लोगों की मौत भी हुई. मुंबई में अब तक 412 लोगों की मौत हुई है जबकि 2287 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.

    वहीं महाराष्ट्र में मुंबई को मिलाकर कुल 1233 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में 16,758 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 651 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इसके साथ ही पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 50 हज़ार के पार पहुंच गई है. जबकि मरने वालों की संख्या 1700 के पार हो गई है.

    तमिलनाडु में कोरोना के 771 नए मामले सामने आए हैं. वहीं गुजरात में बुधवार को 380 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए हैं.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेनः मरने वालों की संख्या 30,000 के पार

    ब्रिटेन सरकार ने अपनी दैनिक ब्रीफ़िंग में बताया है कि देश में और 649 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

    इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना महामारी से मारे जाने वाले लोगों की संख्या 30,000 से ऊपर चली गई है.

    इसके साथ ही यूरोप में अब सबसे ज़्यादा लोगों की मौत ब्रिटेन में हुई है.

    ब्रिटेन से ज़्यादा लोगों की मौत केवल अमरीका में हुई है जहाँ महामारी में 72,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

    वृद्धाश्रम

    इमेज स्रोत, Reuters

    इससे पहले दिन में संसद में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देश के वृद्धाश्रमों में कोरोना महामारी के प्रकोप पर खेद प्रकट किया.

    उन्होंने साथ ही कहा कि अब सरकार का लक्ष्य है कि मई के अंत तक हर दिन 2 लाख लोगों का टेस्ट किया जा सके.

  7. बेल्जियम में अगले सप्ताह से खुलेंगी दुकानें

    बेल्जियम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बेल्जियम ने भी लॉकडाउन में ढील देने के बाद दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है.

    बेल्जियम की प्रधानमंत्री सोफ़ी विल्म्स ने कहा कि अगले सोमवार से वहाँ दुकानें खुल जाएँगी.

    वहाँ ऐसे काम काज जिसमें लोगों से मिलना जुलना नहीं पड़ता, वो पहले ही शुरू हो चुके हैं.

    लेकिन स्कूल, रेस्तरां और बार आदि बंद हैं.

    बेल्जियम की गिनती उन देशों में होती है जहाँ मृत्यु-दर काफ़ी अधिक है.

  8. जर्मनी में लॉकडाउन में ढील का एलान

    एंगेला मैरकल

    इमेज स्रोत, Reuters

    जर्मनी की चांसलर एंगेला मैरकल ने देश के 16 राज्यों के साथ चर्चा के बाद देश में लॉकडाउन में ढील देने की योजना की घोषणा की है:

    • बड़ी दुकानें खोली जा सकेंगी.
    • आवासीय केयर होम्स में विज़िटर्स जा सकेंगे.
    • दो घरों के लोग खुले में मुलाक़ात कर सकेंगे.
    • जर्मन फ़ुटबॉल लीग दोबारा शुरू हो सकेगी.
    • सिनेमा, रेस्तरां, थिएटर खोलने का फ़ैसला राज्य करेंगे.
    • हालाँकि, चांसलर मैरकल ने कहा कि अगर संक्रमण बढ़ा तो पाबंदियाँ फिर से लागू कर दी जाएँगी.

    उन्होंने कहा,"महामारी का पहला चरण समाप्त हो चुका है. मगर जर्मनी अभी भी महामारी के शुरूआती दौर में है और अभी महामारी का प्रभाव लंबे समय तक चलेगा."

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले जर्मनी में बंद मैदान में होगी कोई बड़ी फ़ुटबॉल लीग

    बेयर्न म्यूनिख लगातार सात साल से जर्मन लीग की विजेता रही है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बेयर्न म्यूनिख लगातार सात साल से जर्मन लीग की विजेता रही है

    जर्मनी का जर्मन बन्डेसलीगा कोरोना महामारी के बाद दोबारा शुरू होने वाली दुनिया की पहली बड़ी फ़ुटबॉल प्रतियोगिता होगी.

    जर्मनी की चांसलर एंगेला मैरकल ने इसके लिए मंज़ूरी दे दी है.

    मैचों के दोबारा शुरू होने की निश्चित तारीख़ का एलान कल किया जाएगा.

    समझा जा रहा है कि मैच 16-17 मई से हो सकते हैं.

    जर्मन लीग का आख़िरी मैच 11 मार्च को खेला गया था और अभी हर क्लब को और नौ या 10 मैच खेलने हैं.

    मगर इस बार ये मैच खुले स्टेडियम की बजाय बंद मैदान में होंगे.

    इंग्लिश और स्पेनिश लीग के मैच अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है.

    वहीं इटली की टीमों को अपनी अलग-अलग ट्रेनिंग शुरु करने की अनुमति दे दी गई है.

    फ़्रांस और नीदरलैंड्स की बड़ी प्रतियोगिताएँ बीच में ही ख़त्म कर दी गई हैं.

    बेलारूस और निकारागुआ ही ऐसे देश हैं जहाँ महामारी के बाद भी मैच होते रहे.

    मंगलवार को दक्षिण कोरिया में बेसबॉल लीग शुरू हुई. वहाँ फ़ुटबॉल लीग भी शुक्रवार से शुरू हो जाएँगे.

  10. कटक पुलिस का दिलचस्प ट्वीट

    ओडिशा के कटक पुलिस ऑफ़िस ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है, जिसके मुताबिक केवल भूतों को सात बजे शाम से सुबह सात बजे के बीच सड़कों पर निकलने की अनुमति है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. कोरोना वायरस: एक महामारी से निपटने के लिए कैसे बसाये जाएंगे शहर

  12. अमरीका में मीट फ़ैक्टरी के आधे से ज़्यादा कर्मचारी संक्रमित

    मीट फ़ैक्टरी

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमरीका के आयोवा राज्य में एक मीट प्रोसेसिंग फ़ैक्टरी में काम करने वाले आधे से ज़्यादा कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

    आयोवा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पेरी शहर की टायसन फ़ूड्स फ़ैक्टरी में 730 कर्मचारियों को कोविड-19 हो गया है.

    अमरीका के मिडवेस्ट क्षेत्र के राज्यों की 22 मीट फ़ैक्टरियों में अप्रैल में कुछ समय के लिए काम रोका गया था जिनमें ये फ़ैक्टरी भी शामिल थी.

    कंपनी के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दोबारा खोलने से पहले वहाँ व्यापक सफ़ाई की गई थी .

    महामारी के दौरान अमरीका की मीट फ़ैक्टरियों की काफ़ी चर्चा हुई थी.

    पर पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रंप ने ये कहकर इन फ़ैक्टरियों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी कि ऐसा ना होने से खाने के सामानों की सप्लाई बाधित हो सकती है.

    उस वक़्त तक सारे अमरीका में मीट पैक करने वाले 3300 मज़दूर संक्रमित हो चुके थे और 20 की मौत हो चुकी थी.

    पिछले सप्ताह भी साउथ डकोटा राज्य की एक मीट फ़ैक्टरी में 600 से ज़्यादा लोग पॉज़िटिव पा गए थे.

  13. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर फ़ेसबुक पर LIVE

  14. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर यूट्यूब पर लाइव

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, यूपी में कोरोना वारियर्स की सुरक्षा पर ध्यान

    समीरात्मज मिश्र, लखनऊ से

    योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश 2020 को मंज़ूरी दे दी है.

    इसके तहत डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों और स्वच्छता कर्मियों के साथ ही शासन की तरफ़ से तैनात किसी भी कोरोना वारियर्स से की गई अभद्रता या हमले पर छह माह से लेकर सात साल तक की सज़ा और पचास हज़ार से लेकर 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.

    इसके अलावा यूपी में भी शराब की क़ीमतों में 20 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है. दाम बढ़ाने से दो हज़ार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व आने की उम्मीद जताई जा रही है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शराबबंदी के दौरान लोग सैनिटाइज़र पी रहे थे इसलिए दुकानें खोलनी पड़ीं.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, बोरिस जॉनसन ने वृद्धाश्रमों में महामारी के प्रकोप पर खेद जताया

    बोरिस जॉनसन

    इमेज स्रोत, House of Commons

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश के वृद्धाश्रमों में कोरोना महामारी के प्रकोप पर खेद जताया है.

    बोरिस जॉनसन स्वयं कोरोना संक्रमित होने की वजह से एक महीने से भी ज़्यादा वक़्त तक संसद में बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ होने वाले सवाल-जवाब के सत्र से दूर रहे थे.

    आज ठीक होने के बाद अपने पहले सवाल-जवाब सत्र में उन्होंने कहा,"वापस आकर अच्छा लग रहा है. मैं आज उन 107 एनएचएस स्वास्थ्यकर्मियों और 29 केयर होम्स कर्मियों को श्रद्धांजलि प्रकट करना चाहता हूँ जिनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई."

    कीयर स्टैमर

    इमेज स्रोत, House of Commons

    इसी सत्र में नेता विपक्ष कीयर स्टैमर ने उनसे केयर होम्स की मृत्यु-दर के ज़्यादा होने को लेकर सवाल पूछा.

    उन्होंने पूछा,"केयर होम्स में अभी भी लोगों की मौत हो रही है. सरकार इस पर क़ाबू क्यों नहीं कर पा रही है?"

    इसके जवाब में प्रधानमंत्री बोरिस ने कहा,"केयर होम्स में फैली महामारी के लिए मुझे बेहद अफ़सोस है. पर पिछले कुछ दिनों में इसमें काफ़ी बेहतरी आई है."

    कीयर स्टैमर ने सरकार पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया और कहा, " ब्रिटेन ने लॉकडाउन लगाने में देरी की, टेस्ट करने में देरी की, संक्रमित लोगों के संपर्क का पता लगाने में देरी की और पीपीई (सुरक्षित पोशाक) की सप्लाई लाने में देरी की."

    प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि केयर होम्स को पीपीई देने में काफ़ी कोशिश की गई है.

    उन्होंने साथ ही कहा कि ब्रिटेन सरकार का लक्ष्य है कि मई के अंत तक रोज़ाना 2 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा सके

  17. शराब की दुकानों पर भीड़...सोशल डिस्टेंसिंग?

    शराब की दुकानों पर लगने वाली भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग पर कीर्तीश की चुटकी.

    कीर्तीश का कार्टून
  18. ब्रेकिंग न्यूज़, क्या कोरोना वायरस बदल रहा है?

    जेम्स गैलेगर

    हेल्थ और साइंस संवाददाता, बीबीसी

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस क्या म्यूटेट हो रहा है, क्या वो कमज़ोर हो रहा है, या ज़्यादा संक्रामक हो रहा है, या अभी कुछ भी कहना जल्दीबाज़ी है?

    इन तीनों संभावनाओं पर काफ़ी कुछ लिखा-कहा जा रहा है.

    कोरोना वायरस निश्चित रूप से म्यूटेट हो रहा है, यानी बदल रहा है – वायरस हमेशा ऐसा करते हैं.

    मगर इन सारे बदलावों के बावजूद वायरस का बर्ताव ज़रा भी नहीं बदलेगा.

    अभी तक वैज्ञानिकों ने वायरस के जेनेटिक कोड का विश्लेषण किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक ये जाँच नहीं की है कि उनका लेबोरेट्री में कोई मतलब निकल रहा है कि नहीं.

    डॉक्टर लूसी वान डॉर्प ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन के लिए शोध किया था जिसमें पता चला कि कोरोना वायरस में लगभग 200 तरह के म्यूटेशन हुए हैं जो लगातार हो रहे हैं.

    उन्होंने कहा,”मुझे जीनोम अच्छे लगते हैं, मगर जीनोम से एक सीमित जानकारी ही मिल सकती है.“

    वायरस में एक ख़ास किस्म के म्यूटेशन पर ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है जो वायरस में मौजूद स्पाइक प्रोटीन के बारे में है जिसके सहारे वायरस हमारे शरीर की कोशिकाओं के भीतर प्रवेश करता है.

    म्यूटेशन व्यापक तौर पर हो रहा है – और ये इसलिए हो सकता होगा ताकि वायरस और संक्रामक हो जाए या ये बस संयोग से हो रहा होगा.

    यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के प्रोफ़ेसर जोनथन बॉल कहते हैं,”अभी हमारे पास इसे लेकर कोई बायोलॉजी उपलब्ध नहीं है, म्यूटेशन पर ध्यान देना दिलचस्प है, मगर अभी ये उससे ज़्यादा कुछ नहीं है.”

    म्यूटेशन को समझना बहुत ज़रूरी है. इससे पता चलेगा कि कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ रहा है या घट रहा है, या प्रतिरोधी क्षमता बनी रहेगी, और साथ ही वैक्सीन और दवाओं के शोध में भी जानकारी मिलने से मदद मिलेगी.

  19. नेपाल में 18 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नेपाल सरकार ने 18 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है.

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक नेपाल में अब तक कोरोना संक्रमण के 82 मामले सामने आए हैं.

    नेपाल में पहला मामला एक 81 साल की महिला का था जो ब्रिटेन से संक्रमित होकर लौटी थीं.

    भारत ने नेपाल को 23 टन जरूरी दवाइयां मदद के तौर पर भेजी है.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना: रूस में लगातार चौथे दिन 10 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले

    रूस

    इमेज स्रोत, AFP

    रूस में लगातार चौथे दिन 10 हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

    वहाँ अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 165,000 से ज़्यादा हो गई है. कोरोना के कारण रूस में 1537 लोगों की मौत हुई है.

    पिछले 24 घंटों में वहाँ 86 लोगों की मौत हुई है.

    शुरू में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने दावा किया था कि वहाँ संक्रमण के मामले पर क़ाबू पा लिया गया है. लेकिन पिछले दिनों वहाँ एकाएक संक्रमण के मामलों में तेज़ी आई है.