कोरोना: अमरीका में संक्रमण मामलों की संख्या 10 लाख से ज़्यादा हुई

अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों और इससे हुई मौतों की संख्या दुनिया में सबसे ज़्यादा है.

लाइव कवरेज

  1. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर फ़ेसबुक पर

  2. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर यूट्यूब पर

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  3. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी वेबसाइट पर कोरोना वायरस को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर देश दुनिया के तमाम अपडेट्स देखने के लिए आप यहां क्लिक करें.

  4. कोरोना: भारत और दुनिया का हाल

    भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 29,974 है. संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है और 7,027 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.

    अमरीका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल 3,11,3,447 मामले हो गए हैं और अब तक संक्रमण की चपेट में आकर 2,16,930 लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

  5. कोरोना: वैक्सीन बनने में इतनी देर क्यों लग रही है?

    इस समय पूरी दुनिया में अलग-अलग देशों को वैज्ञानिक एक टीका बनाने की खोज में लगे हैं और वो है कोरोना वैक्सीन. लेकिन ये वैक्सीन होता क्या है, कैसे बनते हैं और इसे बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है?

  6. पश्चिम बंगाल: प्लाज़्मा थेरेपी से होगा इलाज

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगालसरकार ने भी दिल्ली और कर्नाटक की तर्ज पर कोरोना के मरीजों का इलाज प्लाज़्मा थेरेपी से करने का फैसला किया है. इसी सिलसिले में डोनरों की तलाश की जा रही है.

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस थेरेपी का क्लीनिक परीक्षण इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार ने बताया कि इसके लिए इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने हरी झंडी दिखा दी है.

    शुरुआती दौर में इसके लिए 80 मरीजों को चुना जाना है. इस ट्रायल के लिए कम से कम 40 एक्टिव मरीजों की जरूरत होती है. डोनरों से प्लाज़्मा लेने का काम सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में होगा और उस प्लाज़्मा को मरीजों के शरीर में चढ़ाने के काम संक्रामक बीमारियों के अस्पताल में किया जाएगा.

    इस ट्रायल का खर्च सीएसआईआर वहन कर रहा है.

  7. स्पेन: चार फ़ेज़ में हटेगा लॉकडाउन

    स्पेन ने कहा है कि वो अपने यहां लागू सख़्त लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाएगा. इसके लिए चार फ़ेज़ वाली एक योजना बनाई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक स्पेन में जून के आख़िर तक लॉक़डाउन हटने की संभावना है.

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने कहा है कि हर इलाका अपने यहां संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग गति से और अलग-अलग तरीके से लॉकडाउन हटाएगा.

    स्पेन के चार द्वीप सबसे पहले चार मई को लॉकडाउन हटाएंगे और इसके बाद धीरे-धीरे अन्य क्षेत्र ऐसा करेंगे.

    स्पेन में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं और संक्रमण के कुल मामले 232,128 तक पहुंच चुके हैं. स्पेन कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है.

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़

    इमेज स्रोत, AFP

  8. वो लोग, जिन्हें लॉकडाउन ने रातों-रात बेरोज़गार कर दिया

    कोरोना वायरस सेहत पर असर डाल रहा है और उसकी वजह से लगा लॉकडाउन लोगों की जेबों पर. इस लॉकडाउन ने कई इंडस्ट्री में अचानक तबाही मचा दी और लोगों की नौकरियों पर बन आई. हमने ऐसे तीन लोगों से बातचीत की, जो इसकी वजह से अपनी आजीविका खो चुके हैं और आने वाले दिन काफ़ी अंधेरे में दिखाई दे रहे हैं.

  9. पिछले कुछ घंटों में दुनिया का हाल

    -जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार अमरीका में कोविड-19 संक्रमण मामलों की कुल संख्या 10 लाख से ज़्यादा हो चुकी है.

    -दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,098,391 मामले हो चुके हैं और अब तक 2,16,160 लोगों की मौत हो चुकी है.

    -ब्रिटेन में बुधवार से केयर होम्स में भर्ती सभी लोगों और स्टाफ़ का टेस्ट होगा भले ही उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण हों या नहीं. इस कदम से लाखों लोगों को टेस्टिंग के दायरे में आ जाएंगे.

    -फ़्रांस में 11 मई से लॉकडाउन की पाबंदियों में आंशिक छूट दी जाएगी लेकिन इसके साथ ही सार्वजनिक वाहनों और स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

    -रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने स्वीकार किया है कि रूस में सुरक्षा किट और उपकरणों की कमी है. रूस में संक्रमण के 93 हज़ार से ज़्यादा मामले हैं और अब तक 867 लोगों की मौत हो चुकी है.

    -लगभग पांच हफ़्तों तक घरों में बंद रहने के बाद न्यूज़ीलैंड के लोग अब सामान्य ज़िंदगी की ओर लौट रहे हैं. न्यूज़ीलैंड में लॉकडाउन तकरीबन ख़त्म कर दिया गया है.

  10. कोरोना वायरस: ऑस्कर अवॉर्ड्स के नियम भी बदले

    ऐकेडमी (ऑस्कर) अवॉर्ड्स के आयोजकों ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपने नियमों में ढील देने का फ़ैसला किया है.

    संस्था के मौजूदा नियमों के अनुसार अवॉर्ड के नॉमिनेशन के लिए फ़िल्मों की लॉस एंजिलिस के सिनेमाघरों में कम से कम सात दिनों तक स्क्रीनिंग अनिवार्य है. लेकिन अब सिर्फ़ स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों को भी नॉमिनेशन का हक़दार माना जाएगा.

    ऐकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन और सीईओ डॉन ह्यूड्सन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस पैन्डेमिक ने नियमों में बदलाव को ज़रूरी बना दिया था.

    हालांकि नियमों में मिलने वाली ये ढील अस्थाई है. इस बीच संक्रमण की वजह से ज़्यादातर फ़िल्मों की शूटिंग और रिलीज़ रुकी हुई है. जो फ़िल्में संक्रमण की वजह से रिलीज़ नहीं हो पाई हैं उनमें जेम्स बॉन्ड की नई फ़िल्म भी है.

    जेम्स बॉन्ड फ़िल्म का पोस्टर

    इमेज स्रोत, Reuters

  11. कोराना वायरस का बहादुरी से सामना कर रहे हैं बच्चे : ट्रंप

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बच्चे कोरोना वायरस का ‘बहुत अच्छी तरह सामना’ कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “हमें पता चल गया है कि बच्चे कोरोना वायरस का बहादुरी से मुकाबला कर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि हमें अब स्कूलों को दोबारा खोलने के बारे में सोचना चाहिए.”

    अमरीका में कोरोना वायरस का बच्चों पर उतना बुरा असर नहीं दिख रहा है जितना कि वयस्कों पर. हालांकि संक्रमण के शिकार कुछ बच्चे भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

    इस महीने की शुरुआत में छह महीने के एक नवजात की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का शिकार होने वाला यह सबसे कम उम्र का बच्चा था.

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

  12. फ़्रांस: सार्वजनिक वाहनों और स्कूलों में मास्क अनिवार्य

    फ़्रांस में 11 मई से लॉकडाउन में ढील मिलनी शुरू हो जाएगी. हालांकि इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना और कुछ एहतियात बरतना ज़रूरी होगा.

    लॉकडाउन में ढील के बाद सार्वजनिक वाहनों और स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर 10 से ज़्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे.

    फ़्रांस में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 23,660 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,29,859 के लगभग लोग संक्रमित हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में अस्तपालों और आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या में कमी आई है.

    फ़्रांस

    इमेज स्रोत, AFP/Getty

  13. अमरीका: फ़्रंटलाइन पर काम करने वालों का शुक्रिया

    अमरीकी नौसेना के ब्लू एंजल्स और वायु सेना के थंडरबर्ड्स विमानों ने न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और पेन्सिलवेनिया के ऊपर से उड़ान भरी. इन विमानों ने उड़ान भरकर कोरोना संक्रमण के दौर में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और फ़्रटलाइन पर काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.

    अमरीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, संक्रमण के मामले ज़ीरो हो जाएंगे: ट्रंप

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका में संक्रमण मामलों की संख्या 10 लाख ज़्यादा होने पर कहा है कि‘एक दिन यह संख्या शून्य हो जाएगी.’

    ट्रंप ने इससे पहले फ़रवरी में भी कहा था कि अमरीका में संक्रमण के मामले ज़ीरो हो जाएंगे. उस वक़्त अमरीका में कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ़ 15 मामलों की पुष्टि हुई थी.

    पत्रकारों के सवालों पर ट्रंप ने कहा, “धीरे-धीरे यह संख्या आख़िर में ज़ीरो हो जाएगी. हम दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज़्यादा टेस्ट कर रहे हैं और इसीलिए संक्रमण मामलों की संख्या भी सबसे ज़्यादा नज़र आ रही है. सही समय आने पर संक्रमण मामलों की संख्या ज़ीरो हो जाएगी.”

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, AFP

  15. कनाडा: 338 सासंदों की वर्चुअल मीटिंग

    कनाडा के सांसदों ने पहली बार वीडियोकॉन्फ़्रेंसिंग प्लैटफ़ॉर्म ज़ूम के ज़रिए वर्चुअल मीटिंग की है.

    ये पहली बार है जब सभी 338 सांसदों वर्चुअल तरीके से इकट्ठे हुए. ये बैठक कोरोना वायरस संक्रमण मामले में सरकार के कदमों पर चर्चा के लिए हुई. इस मीटिंग में भी किसी आम मीटिंग की तरह ही कई दिक्कतें पेश आईं. जैसे कि तकनीकी समस्याएं, कनेक्शन की दिक्कत, ऑडियो और ट्रांसलेशन से सम्बन्धित समस्याएं.

    प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कुछ सांसद कई बार ख़ुद को ‘ऑफ़ म्यूट’ करना भूल गए. ये ग़लतियां तब हुईं जब सोमवार को इसका एक ‘ड्राई रन’ (ड्रिल) किया गया था.

    इस मीटिंग जो नहीं दिखा वो था सामान्य तौर पर संसद में होने वाली नारेबाजी और बजने वाली तालियां. कनाडा में मई के आख़िर तक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना ज़रूरी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. बिना मास्क पहने अस्पताल पहुंचे अमरीकी उप राष्ट्रपति

    अमरीकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस की बिना मास्क पहने अस्तपाल का दौरा करने पर विवाद हो रहा है. पेंस मिनिसोटा के मायो क्लीनिक का दौरा करने गए थे.

    मायो क्लीनिक की वेबसाइट पर कहा गया है कि सभी मरीज़ों, स्टाफ़ और मरीज़ों से मिलने आने वाले लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य है.

    उप राष्ट्रपति की यह फ़ुटेज आने के बाद मायो क्लीनिक ने ट्विटर से उनकी यह तस्वीर डिलीट कर दी है. क्लीनिक ने कहा है कि दौरे से पहले उप राष्ट्रपति को क्लीनिक के मास्क पहनने के नियम के बारे में बताया गया था.

    बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ ने क्लीनिक से एक आधिकारिक बयान मांगा है.

    ये घटना ठीक उसी दिन सामने आई जब अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से ज़्यादा हो चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. पश्चिम बंगाल: लॉकडाउन लागू कराने गई पुलिस पर हमला

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में मंगलवार शाम को लॉकडाउन लागू कराने गई पुलिस की एक टीम पर स्थानीय लोगों ने पत्थरों से हमला किया. लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

    राज्य सरकार ने इस घटना में सामिल लोगों के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. हमले के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

    हावड़ा राज्य के रेड ज़ोन में शामिल है और कोलकाता के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ भी इसी ज़िले में हैं.

    सरकारी सूत्रों ने बताया कि हावड़ा में टिकियापाड़ा के एक बाज़ार में भारी भीड़ जमा थी. इस दौरान लॉकडाउन का सरेआम उल्लंघन हो रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. लेकिन इसी दौरान लोगों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. भीड़ ने उन पर बोतलें भी फेंकी और उनकी गाड़ियों में तोड़-फोड़ की.

    इधर, भारतीय जनता पार्टी ने ने पश्चिम बंगाल में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति ढहने का आरोप लगाते हुए राज्य में लॉकडाउन लागू कराने के लिए केंद्रीय बलों को उतारने की मांग की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हावड़ा में तैनात सुरक्षाकर्मी

    इमेज स्रोत, Prabhakar Mani Tiwari/BBC

  18. तब्लीग़ी जमात: जांच करने निज़ामुद्दीन गया पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव

    तब्लीग़ी जमात मामले की जांच करने निज़ामुद्दीन गए दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के एक पुलिस कॉन्स्टेबल कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी पुलिस के हवाले से दी है.

    पिछले महीने दिल्ली स्थित निज़ामुद्दीन मुख्यालय में तब्लीग़ी जमात का एक धार्मिक कार्यक्रम हुआ था जिसमें हिस्सा लेने वाले कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. डॉक्टरों के साथ काम कर रहे हैं आयरलैंड के प्रधानमंत्री

    आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर कोरोना संकट के दौर में फ़्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वराडकर एक क्वालिफ़ाइड डॉक्टर हैं और इस मुश्किल वक़्त में वो अपने पुराने पेशे में लौट आए हैं.

    आम तौर पर सूट और टाई में दिखने वाले लियो वराडकर मंगलवार को डबलिन में डॉक्टर की पोशाक पहने और कोरोना वायरस टेस्टिंग में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करते नज़र आए.

    फ़ेसमास्क लगाए आइरिश प्रधानमंत्री की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आयरलैंड में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 1,159 लोगों की मौत हो चुकी है.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका: कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख ज़्यादा हुए

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार अमरीका में कोविड-19 संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 10 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. इससे पहले अमरीका मार्च में ही सबसे ज़्यादा संक्रमण मामलों वाला देश बन चुका था. अमरीका में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक कुल 56,749 लोगों की मौत हो चुकी है, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है.