कोरोना अपडेट: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन को लेकर बेहद गंभीर जांच जारी है
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस पर चीन की प्रतिक्रिया को लेकर ‘बेहद गंभीर जांच’ शुरू कर दी है.
लाइव कवरेज
बीबीसी हिंदी का यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन कोरोना को लेकर दुनिया भर की अपडेट्स हम आप तक पहुंचाते रहेंगे. मंगलवार को कोरोना संबंधी ख़बरों के अपडेट्स आप हमारे इस लाइव पेज पर पढ़ सकते हैं.
कोरोना वायरस के कारण दुनिया में अब तक क्या कुछ हुआ..

इमेज स्रोत, Getty Images
- जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या 30 लाख से अधिक हो चुकी है जबकि 2,10,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ब्रिटेन इस समय ‘सबसे अधिक जोखिम के समय में’ है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में लॉकडाउन के नियम बरक़रार रहेंगे.
- न्यूज़ीलैंड में कोरोना वायरस के लगातार कम आते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि वायरस का ‘वर्तमान’ में सफ़ाया कर दिया गया है.
- अमरीका में जॉर्जिया, ओकलाहोमा, अलास्का और साउथ कैरोलीना की मदद से देश की अर्थव्यवस्थाएं दोबारा खोली गई हैं. हालांकि, देश में अभी भी संक्रमण के मामले आना जारी हैं.
- जर्मनी में सार्वजनिक जगहों और अधिकतर क्षेत्रों की दुकानों में कपड़े से बने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
- एल सल्वाडोर में 50 से अधिक लोगों की हत्याओं के बाद राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की आड़ में आपराधिक गैंग ऐसा कर रहे हैं.
हम चीन से ख़ुश नहीं हैं: डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images
व्हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस पर चीन की प्रतिक्रिया को लेकर ‘बेहद गंभीर जांच’ शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा, “हम चीन से ख़ुश नहीं हैं, हम पूरी परिस्थिति से ख़ुश नहीं हैं क्योंकि हमारा मानना है कि यह वहीं रोका जा सकता था जहां से यह शुरू हुआ.”
ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को तुरंत रोका जा सकता था और यह पूरी दुनिया में नहीं फैल पाता.
अमरीकी राष्ट्रपति लगातार कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन पर हमलावर रहे हैं और कहते रहे हैं कि उन्होंने इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए अमरीका की सीमाओं को चीन के लिए बंद कर दिया था.
कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अमरीका के पास तैयारियों का वक़्त था लेकिन ट्रंप प्रशासन ने अवसर खो दिया.
ट्रंप का कहना है, “कोई नहीं स्वीकार करेगा कि जो भी कुछ हुआ उसके लिए एक देश को ज़िम्मेदार ठहराया जाए.”
“कोई भी यहां किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा रहा है, हम उन लोगों के समूह को देख रहे हैं जो इसको उसके पैदा होने वाली जगह पर ही रोक सकते थे.”
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका उन्हें कभी नहीं भूलेगा जिन्होंने ‘अयोग्यता की वजह के कारण बलिदान दिया या अयोग्यता के अलावा किसी और वजह के लिए.’
चीन की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, “वे सिर्फ़ हमें नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बचा सकते थे.”
प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या वो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को स्थगित करने पर विचार कर रहे हैं?
ट्रंप ने कहा, “मैंने चुनाव की तारीख़ बदलने के बार में कभी नहीं सोचा. मैं ऐसा क्यों करूंगा? 3 नवंबर. यह एक अच्छा नंबर है.”
ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ़ एक प्रोपागेंडा है.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की होगी कोरोना जांच?

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो रवि प्रकाश
राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए
राँची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (रिम्स) में भर्ती आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद को क्वारंटीन किया गया है.
अगर उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई, तो लालू यादव का भी सैंपल लिया जाएगा. यह रिपोर्ट मंगलवार को दोपहर बाद आ जाएगी.
रिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ने बीबीसी को यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद का सैंपल कोरोना जाँच के लिए कलेक्ट किया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि लालू जी की कोरोना जाँच करानी है या नहीं. वह भी तब जब उनके इलाज में लगे डॉक्टर इसकी ज़रूरत समझें.”

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
इमेज कैप्शन, रिम्स अस्पताल की इमारत डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में पिछले तीन सप्ताह से भर्ती एक मरीज़ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनका सैंपल लिया गया. उनके साथ मेडिसिन विभाग के कई और डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ़ का सैंपल लिया गया है. अगर इनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई, तो आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार लालू यादव की भी कोरोना जाँच करायी जाएगी.
बक़ौल डॉ सिंह, “कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद से ही लालू यादव ने अपने कमरे से बाहर निकलना छोड़ दिया है. उनसे मिलने जाने वाले डॉक्टर भी दूर से ही उनसे बातचीत करते हैं. लिहाज़ा उनके संक्रमित होने की आशंका बहुत कम है. जेल प्रशासन ने उनसे मिलने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. इसलिए कोई भी बाहरी आदमी उनसे नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में वो सुरक्षित हैं.”

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
उल्लेखनीय है कि 71 साल के लालू यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं. चारा घोटाले के कुछ मामलों में सज़ायाफ्ता होने पर उन्हें राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद कराया गया था लेकिन अत्यंत बीमार होने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. यहाँ के पेइंग वॉर्ड में उनका इलाज चल रहा है.
वो पेइंग वॉर्ड में सबसे अधिक वक़्त तक रहने वाले पहले व्यक्ति हैं. इस एवज़ में उन्होंने रिम्स को लाखों रुपये का भुगतान किया है.
इस दौरान उन्हें पैरोल देने का मामला झारखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में भी लाया गया.
कांग्रेस कोटे के मंत्री बादल पत्रलेख ने यह बात मीडिया में भी उठायी थी. इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार ने इस पर महाधिवक्ता की राय माँगी. उन्होंने सरकार को क्या राय दी, यह बात सार्वजनिक नहीं की गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने अब किया एजेंसी का बचाव

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में लापरवाही के आरोपों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महासचिव ने संगठन का बचाव किया है.
डॉक्टर टेड्रोस एडनहोम गेब्रेयासेस ने कहा कि दुनिया के देशों को तब सुनना चाहिए था जब 30 जनवरी को ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता’ घोषित कर दी गई थी, उस समय चीन से बाहर 82 मामले थे और कोई मौत नहीं हुई थी.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “दुनिया को तब डब्ल्यूएचओ को ध्यान से सुनना चाहिए था.”
महासचिव डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, “हमने सलाह दी थी कि पूरी दुनिया को एक व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण अपना लेना चाहिए और हमने कहा था कि ‘ढूंढिए, टेस्ट करिए, आइसोलेट करिए.’ आप ख़ुद इसे चेक कर सकते हैं कि जिस देश ने इसका पालन किया वो आज दूसरों से बेहतर स्थिति में है.”
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की अमरीकी फ़ंडिंग को स्थगित कर दिया है.
ट्रंप का आरोप है कि इस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही दिखाई और इसके फैलने की बात को छिपाया.
न्यूयॉर्क के कैसे हैं हालात?

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने अपने डेली अपडेट में कुछ बातें कही हैं. आइये जानते हैं.
- राज्य में मौतों का आंकड़ा गिरना जारी है. रविवार को न्यूयॉर्क में 337 लोगों की मौत हुई थी.
- न्यूयॉर्क में रोज़ाना कोविड-19 के 1,000 मामले सामने आ रहे हैं.
- प्रतिबंधों के समाप्त होने के बाद 15 मई से राज्य के कुछ हिस्सों को खोला जाएगा लेकिन क्यूमो ने अधिकारियों से अपील की है वो इसको लेकर ‘होशियार’ रहें और राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिशानिर्देश के अनुसार काम करें.
ब्रेकिंग न्यूज़, दुनियाभर में संक्रमण के मामले 30 लाख के पार
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस से 30,00,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इस वायरस के कारण होने वाली बीमारी कोविड-19 से अब तक 2,08,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
दुनियाभर में संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमरीका में हैं, जहां पर 97 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं, रूस में चीन से अधिक संक्रमण के मामले हो गए हैं. रू में कोरोना संक्रमण के मामले 87,147 हो गए हैं.
ममता ने एक बार फिर मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रभाकर मणि तिवारी
कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 21 मई तक बढ़ाने का संकेत दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का फ़ैसला तो केंद्र सरकार करेगी. लेकिन हमने रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन और ग्रीन ज़ोन को ध्यान में रखते हुए 21 मई तक की रणनीति तैयार कर ली है.
कुछ क्षेत्रों को इसमें छूट दी जा सकती है. इसके साथ ही सरकार ने ग़ैर-ज़रूरी सामानों की होम डिलिवरी को भी लॉकडाउन से छूट देने का फ़ैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ज़िक्र करते हुए उनका कहना था कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार लाखों लोगों को क्वारंटीन में नहीं रख सकती. इसलिए राज्य में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ भी होम क्वारंटीन में रह सकते हैं. उनको इसके लिए तमाम ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.”
राज्य सरकार ने कोरोना पर एक कैबिनेट कमिटी का भी गठन करने का ऐलान किया है. इनमें संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी, वित्त मंत्री अमित मित्रा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और नगर विकास मंत्री फ़िरहाद हकीम शामिल होंगे.

इमेज स्रोत, Prabhakar Mani Tiwari
इस बीच, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया है. इस समय इसके मरीज़ों की तादाद 501 हो गई है.
मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया, “अप्रैल के मध्य तक छह दिनों में कोरोना के मरीज़ दोगुने हो रहे थे. यह आंकड़ा अब नौ दिनों का हो गया है.”
ममता ने कहा कि केंद्र के दिशानिर्देश भ्रामक हैं. एक ओर तो वह लॉकडाउन को सख़्ती से लागू करने की बात कहता है और दूसरी ओर दुकानों को खोलने की छूट दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सरकार को हर महीने पांच हज़ार करोड़ का नुकसान हो रहा है. राज्य के पास संसाधन सीमित हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, “केंद्र से हमें सिर्फ़ भाषण मिल रहा है, राशन नहीं. हमें पीपीई समेत तमाम उपकरण अपने पैसे से ख़रीदने पड़ रहे हैं.”
ममता ने केंद्र से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील रखने, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं और अंतर-राज्यीय बस सेवाओं को बंद रखने की सिफ़ारिश की है.
कोरोना वायरस के कारण अब यूरोप में क्या है स्थिति

इमेज स्रोत, Getty Images
इटली में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा नॉट्र डाम चर्च का मरम्मत कार्य फिर शुरू हो चुका है. आइये जानते हैं और क्या कुछ यूरोप में हो रहा है.
- इटली में कोरोना वायरस की महामारी फैलनी शुरू होने के बाद पहली बार संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 333 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 26,977 हो गया है. हालांकि, बीते दिन 260 लोगों की मौत हुई थी. यूरोपी में सबसे लंबा लॉकडाउन इटली में चला है जिसमें 4 मई से ढील दी जाएगी.
- जर्मनी में अब से सार्वजनिक परिवहन में फ़ेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. कई राज्यों में ख़रीदारी के लिए इसे पहनना अनिवार्य बना दिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि लोग साधारण मास्क पहनें और मेडिकल मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए छोड़ दें.
- रूस में कोरोना संक्रमण के मामले 87,147 हो गए हैं. रूस ने संक्रमण के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. मार्च के आख़िर में रूस में लॉकडाउन लगा दिया गया था जो इस सप्ताह समाप्त हो रहा है लेकिन लॉकडाउन को मई तक बढ़ाने की मांग उठी है.
- पेरिस में नॉट्र डाम चर्च का मरम्मत कार्य फिर शुरू हो गया है. मज़दूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरम्मत कार्य के लिए सोमवार को निर्माण स्थल पर लौट आए.
ब्रिटेन: एनएचएस स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों के लिए जीवन बीमा की घोषणा

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने नेशनल हेल्थ स्कीम (एनएचएस) से जुड़े डॉक्टरों और दूसरे कर्मचारियों के लिए जीवन बीमा पॉलिसी की घोषणा की.
कोरोना से जुड़े रोज़ाना प्रेस वार्ता में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री के साथ इंग्लैंड के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर क्रिस व्हिट्टी और एनएचएस के मेडिकल निदेशक स्टीफ़न पोविस भी मौजूद हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस से एनएचएस के 82 स्टाफ़ और 16 केयर वर्कर्स मारे जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से मरने वाले स्टाफ़ के परिजनों को 60 हज़ार पाउंड की सहायता राशि दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में अब तक 21,092 लोग मारे जा चुके हैं. उनके अनुसार पिछले 24 घंटों में 360 मारे गए हैं.
ब्रिटेन में छोटे उद्योगों को मिलेगा बैंक लोन: वित्त मंत्री ऋषि सुनक
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि कोरोना से प्रभावित छोटे उद्योगों दो हज़ार से लेकर 50 हज़ार पाउंड तक का लोन मिलेगा.
उद्योगों को मिलने वाले लोने के लिए सरकार 100 फ़ीसदी गारंटी देगी.
इसके अलावा पहले 12 महीनों तक इन बैंक लोन पर लगने वाला व्याज भी सरकार देगी.
वित्त मंत्री के अनुसार अगले सप्ताह सोमवार से इस योजना की शुरुआत होगी.
उन्होंने कहा कि इस लोन को पाने की योग्यता बहुत जटिल नहीं होगी, बल्कि एक स्टैंडर्ड फ़ॉर्म होगा जिसे याचिकाकर्ताओं को भरना होगा.
उन्होंने कहा कि लोन पास होने के 24 घंटों के अंदर पैसे मिल जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: 'कोरोना दिनभर' YouTube पर LIVE
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: 'कोरोना दिनभर' Facebook पर LIVE
ब्रिटेन में मरने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की याद में एक मिनट का मौन रखा जाएगा
ब्रिटेन में कोरोना मरीज़ों के इलाज के दौरान मरने वालों डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की याद में मंगलवार को एक मिनट का मौन रखा जाएगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इसमें शामिल होंगे.
ब्रितानी प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुबह 11 बजे एक मिनट का मौन धारण किया जाएगा और इसमें सरकार के सभी हिस्से शामिल रहेंगे.
स्कॉटलैंड की एक मंत्री निकोला स्ट्रैजेन ने कहा कि वो भी इसमें शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि वायरस का मुक़ाबला करने वाले स्वास्थ्यकर्मी फ़्रंटलाइन हीरो हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देने का ये बेहतरीन तरीक़ा है.

चीन ने ग़लत जानकारी फैलाने के आरोपों का किया खंडन
चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया है कि चीन कोरोना वायरस के बारे में ग़लत जानकारी फैला रहा है.
पिछले हफ़्ते यूरोपीय संघ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस बात के 'महत्वपूर्ण सबूत' हैं कि चीन छुप कर ऑपरेशन कर रहा था.
ब्रिटेन और अमरीका में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अधिकारियो ंका मानना है कि चीन अपने यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या को लगातार कम करके बता रहा है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार को प्रेस वार्ता में चीन का बचाव करते हुए कहा, ''मैं इस बात पर ज़रूर ज़ोर देना चाहूंगा कि चीन किसी भी व्यक्ति या संस्थान के ज़रिए ग़लत जानकारी देने या फैलाने के ख़िलाफ़ है. चीन ग़लत जानकारी का स्रोत होने के बजाए ख़ुद उसका शिकार है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
वो लोग जिन्हें लॉकडाउन ने रातोंरात बेरोज़गार बना दिया
कोरोना वायरस: प्लाज़्मा डोनर सुमिति की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी
CARTOON OF THE DAY: तू इंसानों को जानता नहीं है कोरोना

इमेज स्रोत, B
कोरोना वायरस: वो महिला जिन्होंने घरेलू मास्क घर-घर पहुंचाया
