कोरोना अपडेट: दुनियाभर में संक्रमण का आंकड़ा 27 लाख के पार, एक लाख 90 हज़ार से ज़्यादा मौतें
अमरीका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8 लाख 66 हज़ार से ज़्यादा हो गई है और लगभग 50 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
लाइव कवरेज
बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए सभी पाठकों और दशर्कों को शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं ख़त्म हो रहा है. कोरोना वायरस की महमारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी बड़े और ज़रूरी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
दुनियाभर में 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की कुल संख्या एक लाख 90 हज़ार से ज़्यादा है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2703615 हैं. अमरीका में सबसे अधिक 866646 लोग संक्रमित हैं. यहां संक्रमण से करीब 50 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
दूसरे स्थान पर स्पेन है जहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2 लाख 13 से अधिक है. इटली में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख 90 हज़ार के करीब है.
कोरोना वायरस: अब तक की मुख्य बातें
- अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सफलता मिलने वाली है. उन्होंने कहा, ''हम वैक्सीन हासिल करने के बेहद करीब हैं.'' हालांकि दुनिया के अधिकतर विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से जुड़ी कोई भी वैक्सीन उपलब्ध होने में 12 से 18 महीने का वक़्त लग सकता है.
- यूरोपियन यूनियन के नेताओं ने कोरोना महामारी की वजह से लड़खड़ाई यूरोप की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अरबों रुपयों की आपातकालीन सहायता की योजना पर सहमति जताई है. कोरोना वायरस की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए एक जून से मौजूदा सिस्टम के जरिए 540 अरब यूरो की वित्तीय सहायता जारी की जाएगी.
- अमरीका में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में 484 अरब डॉलर के एक नए राहत पैकेज से जुड़ा बिल पास हो गया है. इसका मक़सद छोटे व्यवसायों को क़र्ज़ देना और हॉस्पिटलों और कोरोना वायरस की परीक्षा के लिए और राशि उपलब्ध कराना है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप में कोरोना संक्रमण से हुई करीब आधी मौतें केयर होम्स में होने पर चिंता जताई है.
- ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने गुरुवार को ब्रीफिंग के दौरान मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान के लिए 18000 लोगों को नौकरी पर रखा जाएगा.
- चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को 3 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड देने की घोषणा की है. चीन का यह फैसला अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के बाद आया है जिसमें उन्होंने WHO पर कोरोना महामारी से जुड़ी जानकारियां सही समय पर न देने का आरोप लगाते हुए फंड रोकने की घोषणा की थी.
- यूरोप में कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में शुरू हो गया है. इस स्टडी के लिए चुने गए 800 लोगों में से पहले दो लोगों को इंजेक्शन दिए गए हैं.
ट्रंप बोले- बोरिस जॉनसन बेहतरीन शख़्स हैं
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से ब्रीफिंग के दौरान बीबीसी संवाददाता जॉन सोपेल ने सवाल किया कि जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से उनकी बातचीत हुई तो वो कैसे थे.
इस पर ट्रंप ने कहा, ''उन्होंने कुछ दिन पहले मुझे फ़ोन किया था. मुझे वो काफ़ी बेहतर महसूस हुए. दरअसल मैं हैरान था. वो लगभग स्वस्थ लगे. पुराने बोरिस जॉनसन की तरह, उर्जा से भरे हुए.''
उन्होंने कहा, ''अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही उन्होंने मुझे फ़ोन किया था. मुझे लगता है वो बेहतर हो रहे हैं. वो काफ़ी सही और ऊर्जा से भरे महसूस हुए. वो एक बेहतरीन शख़्स हैं.वो हमारे दोस्त हैं, वो मेरे दोस्त हैं. वो हमारे देश को प्यार करते हैं. वो अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. ब्रिटेन के लोग खुशकिस्मत हैं.''
हाइड्रोक्लोरोक्वीन से जुड़े सवाल पर ट्रंप का इनकार

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से ब्रीफिंग के दौरान सवाल किया गया कि उन्होंने मलेरिया के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्लोरोक्वीन को प्रमोट करना बंद क्यों कर दिया?
इस पर उन्होंने कहा, ''बिल्कुल नहीं. आगे देखते हैं क्या होता है.'' बीते कुछ हफ़्तों में यह दिखा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दवा बारे में बात करना कम कर दिया है.
ट्रंप ने ब्रीफिंग में कहा कि अब तक उन्होंने ऐसी कोई स्टडी नहीं देखी है जिसमें यह कहा गया हो कि हाइड्रोक्लोरोक्वीन लेने माले मरीज़ों के मरने की दर ज़्यादा है.
अमरीका में एक मेडिकल सेंटर ने 368 लोगों पर की गई एक स्टडी में दावा किया है कि 97 मरीज़ जिन्होंने हाइड्रोक्लोक्वीन ली थी उनकी मृत्यु दर 27.8 फ़ीसदी थी जबकि 158 मरीज़ जिन्होंने यह दवा नहीं ली थी उनकी मृत्यु दर 11.4 फ़ीसदी रही.
ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीकी संसद में 484 अरब डॉलर के नए राहत पैकेज का बिल पास

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में 484 अरब डॉलर के एक नए राहत पैकेज से जुड़ा बिल पास हो गया है.
इसका मक़सद छोटे व्यवसायों को क़र्ज़ देना और हॉस्पिटलों और कोरोना वायरस की परीक्षा के लिए और राशि उपलब्ध कराना है.
अमरीका में बेरोज़गारी भत्ता लेने के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 64 लाख तक जा पहुँची है.
अमरीका में कोरोना से सबसे ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8 लाख 40 हज़ार हो गई है. लगभग 47 हज़ार लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
गर्मियों से पहले कोरोना महामारी निपट जाएगी: माइक पेंस

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मीडिया ब्रीफ़िंग में कहा कि अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और हम बेहतर स्थिति में पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी जैसे कई हॉटस्पॉट अपने यहां संक्रमण के शीर्ष दौर से गुज़र चुके हैं और अब वहां हालात सुधर रहे हैं.
पेंस ने कहा, ''फिलहाल हमारी स्थिति बेहतर हो रही है और अगर हम ऐसे ही प्रयास जारी रखते हैं तो उम्मीद है गर्मियों की शुरुआत तक हम इससे कहीं अच्छी स्थिति में होंगे.''
उन्होंने बताया कि 16 राज्यों ने अपने यहां अब तक लॉकडाउन खोलने की औपचारिक योजना जारी कर दी है.
उपराष्ट्रपति पेंस ने बताया कि अमरीका में अब तक 49.3 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा चुका है. इसके साथ ही यहां कमर्शियल लैब्स में एक लाख टेस्ट हुए हैं.
ट्रंप बोले- हम कोरोना वैक्सीन के बेहद करीब हैं

इमेज स्रोत, White House
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सफलता मिलने वाली है. उन्होंने कहा, ''हम वैक्सीन हासिल करने के बेहद करीब हैं.''
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए अमरीका, जर्मनी, ब्रिटेन और चीन में लगातार ट्रायल हो रहे हैं.
ट्रंप ने कहा, ''कई बेहतरीन लोग इस पर काम कर रहे हैं. हालांकि दुर्भाग्यवश हम टेस्टिंग के बेहद करीब नहीं हैं क्योंकि जब टेस्टिंग शुरू होती है तो इसके लिए एक निर्धारित वक़्त चाहिए. लेकिन हम इसे जल्द ही कर लेंगे.''
दुनिया के अधिकतर विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से जुड़ी कोई भी वैक्सीन उपलब्ध होने में 12 से 18 महीने का वक़्त लग सकता है.
यूरोपियन यूनियन के नेताओं के बीच बड़े राहत पैकेज पर सहमति

इमेज स्रोत, EPA
यूरोपियन यूनियन के नेताओं ने कोरोना महामारी की वजह से लड़खड़ाई यूरोप की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अरबों रुपयों की आपातकालीन सहायता की योजना पर सहमति जताई है.
एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में यूरोपियन यूनियन के नेता बड़े पैमाने पर रिकवरी फंड स्थापित करने के लिए सहमत हुए हैं, जो कि ब्लॉक के सात साल के बजट के करीब है. यूरोपियन कमिशन को अब इसकी विस्तृत जानकारी पर काम करना होगा.
उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि कोरोना वायरस की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए एक जून से मौजूदा सिस्टम के जरिए 540 अरब यूरो की वित्तीय सहायता जारी की जाएगी.
ज़रूरी मदद के लिए फंड कैसे जुटाया जाए इसे लेकर काफ़ी तीखी दलीलें दी गईं. हालांकि इटली के प्रधानमंत्री जूज़ेप्पे कॉन्टे ने कहा कि गुरुवार को "शानदार प्रगति" हुई.
यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इटली ने यूरोपियन यूनियन के अपने सहयोगियों ख़ासकर उत्तरी यूरोप के अमीर देशों से अपील की है कि वो ज़्यादा एकजुटता दिखाएं.
कोरोना के मरीज़ ढूंढ़ने के लिए ब्रिटेन 18000 लोगों को काम पर रखेगा

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने गुरुवार को ब्रीफिंग के दौरान मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान के लिए 18000 लोगों को काम पर रखा जाएगा. ये कर्मचारी अगले कुछ हफ़्तों में तैयार हो जाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार से ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोग और उनके परिजनों के कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू की जा रही है.
ज़रूरी सेवाओं में लगे लोग अपने और परिवार के लोगों के टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
कोरोना वायरस: एशिया का हाल

इमेज स्रोत, Getty Images
- चीन के वुहान शहर में रिपोर्टिंग के दौरान लापता हुआ एक रिपोर्टर करीब दो महीने बाद एक यूट्यूब वीडियो में नज़र आया है. वुहान से ही कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत हुई थी.
- चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को 3 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड देने की घोषणा की है. चीन का यह फैसला अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के बाद आया है जिसमें उन्होंने WHO पर कोरोना महामारी से जुड़ी जानकारियां सही समय पर न देने का आरोप लगाते हुए फंड रोकने की घोषणा की थी.
- इंडोनेशिया के परिवहन अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई और समुद्री सफ़र पर अस्थाई रोक लगाने की घोषणा की है.
- मलेशिया ने कोरोना संक्रमण की वजह से यात्रा और दूसरे प्रतिबंधों को दो हफ़्तों के लिए बढ़ा दिया है. अब ये प्रतिबंध 12 मई तक जारी रहेंगे.
बिहार में कोरोना के 8 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 170 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि संक्रमित लोगों में एक पुरुष और सात महिलाएं हैं.
संक्रमित लोगों में से एक की उम्र आठ साल है. इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अर्णब गोस्वामी ने एफ़आईआर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका
सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपशब्द कहने के आरोप में दर्ज किए गए मामलों के ख़िलाफ़ रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी का रुख किया है.
टीवी शो के दौरान अर्णब पर सोनिया गांधी को अपशब्द कहने का आरोप है. उनके ख़िलाफ़ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में एफ़आईआर दर्ज हुई हैं.
अर्णब गोस्वामी ने शिकायतों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट से कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
फ्रांस में कोरोना से 24 घंटे में 516 मौतें
फ्रांस में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 516 लोगों की मौत हुई है.
यहां अब मरने वालों की कुल संख्या 21856 हो गई है.
पश्चिम बंगालः केंद्रीय टीम ने किया कोरोना अस्पताल और क्वारंटीन केंद्रों का दौरा
प्रभाकर मणि तिवारी
बीबीसी हिंदी के लिए कोलकाता से
कोरोना के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच लगातार तेज होती जंग के बीच मंगलवार को यहां पहुंची केंद्रीय टीम ने गुरुवार को कुछ क्वारंटीन केंद्रों और कोरोना अस्पतालों का दौरा किया.
कोलकाता पहुंची टीम ने महानगर के कुछ कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों का भी दौरा किया. उनके साथ राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी थे.
सिलीगुड़ी पहुंची दूसरी टीम ने जलपाईगुड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सथ बैठक में कोरोना की स्थिति और इससे बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली. वह टीम शुक्रवार से कोरोना प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी.
दूसरी ओर, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 54 नए मरीज़ सामने आए हैं. यह एक दिन में नए मरीजों की रिकॉर्ड तादाद है. इनमें से अस्सी फ़ीसदी मरीज़ कोलकाता के हैं.
इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल 334 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चंद्र की अगुवाई वाली केंद्रीय टीम ने उत्तर 24-परगना ज़िले में राजारहाट स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में बने क्वारंटीन केंद्र का दौरा किया.
यह टीम लगभग एक घंटे वहां रही. उसके बाद टीम ने सरकारी एम. आर. बांगुड़ अस्पताल का दौरा किया जहां कोरोना के कई मरीज भर्ती हैं.
टीम के सदस्यों ने वहां डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा.

इमेज स्रोत, BBC/Prabhakar Mani Tiwari
इस बीच, सरकार ने कोरोना अस्पतालों में मोबाइल फोन ले जाने या उनके इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक निर्देश में कहा गया है कि मोबाइल फोन कोरोना वायरस को फैलाने का ज़रिया हो सकता है. इसलिए राज्य के कोरोना अस्पतालों के भीतर मोबाइल फोन रखने और उनके इस्तेमाल की अनुमति नही हैं. यह अस्पताल के अंदर मौजूद सभी लोगों पर लागू होता है चाहे वह मरीज़ हो या फिर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि यह निर्देश मरीजों के हित के लिए है.
हालांकि जानकारों का कहना है कि कोरोना अस्पतालों के भीतर मोबाइल के जरिए बनने वाले कई वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है.
मुख्यमंत्री राहत कोष में 'अंगूठी का दान'
राजस्थान के भादरा विधानसभा के विधायक और सीपीआईएम नेता बलवान पूनियां ने आज एक पत्र लिख कर अपनी अंगूठी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि "मेरे पास नगदी नहीं थी परंतु एक अंगूठी थी जो आपकी सहायता में देने की घोषणा करता हूं."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
23 अप्रैल का कोरोना दिनभर
Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर', सुनिए सारिका सिंह के साथ
कोरोना लॉकडाउन: कश्मीर में फंसे लोगों से कैसे पेश आ रहे हैं कश्मीरी?
ब्रिटेनः मरने वालों की संख्या 19 हज़ार के पास पहुँची
ब्रिटेन सरकार के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार 22 तारीख़ की शाम तक देश भर में कोविड-19 से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 18,738 हो गई है.
ये संख्या अस्पताल में भर्ती हुए और वहाँ मारे गए लोगों की है.
ब्रिटेन में अब तक कुल 138,078 लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
