कोरोना अपडेट: अमरीका में मरने वालों की संख्या 50 हज़ार के पार
अमरीका में कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या 870,000 से ज़्यादा है. ये वो मामले हैं जिनकी पुष्टि हो चुकी है.
लाइव कवरेज
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के देश-दुनिया के हर बड़े और ज़रूरी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
जब आप सो रहे थे तब तक दुनिया में क्या कुछ हो चुका था...

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस का क़हर जारी है, जानिए दुनिया में अब तक क्या कुछ घट चुका है...
- जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक़, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 28 लाख के क़रीब पहुंच चुके हैं जबकि 1.95 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है.
- ब्रिटेन में प्रमुख कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस टेस्ट की बुकिंग की सरकारी वेबसाइट फिर से शुरू हो चुकी है. इससे पहले ‘अधिक मांग’ के बाद यह बंद हो गई थी. वेबसाइट पर 16,000 बुकिंग हो चुकी है.
- चीन ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग को नकार दिया है. यूरोपीय संघ की रिपोर्ट में चीन पर इस संकट को लेकर झूठी ख़बरें फैलाने का आरोप लगाया गया है.
- अमरीका में मौतों का आंकड़ा 50,000 को पार कर चुका है जबकि कुछ हफ़्तों के बाद अमरीका के कई इलाक़ों को वापस खोला जा रहा है. शुक्रवार को जॉर्जिया, अलास्का और ओकलाहोमा में सलून समेत कई व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले.
- कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूज़ीलैंड में हज़ारों लोग ‘अंज़ाक डे’ पर ‘शहीदों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए घरों से बाहर निकले हैं. प्रथम विश्व युद्ध में ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूज़ीलैंड आर्मी कॉर्प्स (अंज़ाक) के कई जवान मारे गए थे.
50 लाख अमरीकियों के टेस्ट हुए: माइक पेंस

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा, “हमारे दिमाग़ में टेस्टिंगसबसे पहले है.”
उन्होंने कहा, “एक महीने पहले अमरीका में जितनी भी टेस्टिंग हुई उसमें 80,000 अमरीकियों के टेस्ट किए गए थे. लेकिन सुबह तक, 51 लाख अमरीकियों के कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं.”
पेंस ने अमरीकियों से निवेदन किया कि टेस्टिंग बढ़ने के साथ कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से वे ‘हताश’ न हों.
उन्होंने कहा, “हम सकारात्मक प्रगति देखना जारी रखे हुए हैं.”
अमरीका दूसरे देशों को वेंटिलेटर भेज रहा है: ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दैनिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा है कि उनकी सरकार अमरीका को वापस खोलने को लेकर काम कर रही है और उन्होंने अमरीकियों से कहा कि वो ‘स्वच्छता, सतर्कता, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और चेहरा ढकें.’
ट्रंप ने आज पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम और हेल्थकेयर एनहांसमेंट एक्ट पर हस्ताक्षर किए. कोविड-19 के कारण कांग्रेस द्वारा पास किया गया यह चौथा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज है.
इस क़ानून के तहत अस्पतालों के लिए 75 अरब डॉलर रखे गए हैं.
ट्रंप ने यह भी कहा कि फ़ेडरल गवर्नमेंट के ज़रिए 8 करोड़ लोगों को आर्थिक राहत भुगतान दिया जा चुका है.
ट्रंप ने कहा कि जिन देशों को ज़रूरत है उनका प्रशासन उन्हें वेंटिलेटर भेज रहा है क्योंकि अमरीका के पास अब अपनी ‘ज़बरदस्त क्षमता’ है.
ट्रंप ने कहा, “वे पूछ रहे हैं कि क्या हम उन्हें वेंटिलेटर भेज सकते हैं और मैं यह करने पर राज़ी हो रहा हूं.”
ट्रंप ने कहा,“फ़ेडरल गवर्नमेंट के पास 10,000 वेंटिलेटर हैं और हम जितना चाहें उतना पा सकते हैं लेकिन हम मेक्सिको, होंडुरास, इंडोनेशिया, फ़्रांस की मदद कर रहे हैं.. हम स्पेन भेज रहे हैं, हम इटली भेज रहे हैं.”
दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ..

इमेज स्रोत, Getty Images
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. अब तक क्या कुछ हो चुका है आइये जानते हैं..
- अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान की आलोचना हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस पर शोध होना चाहिए कि कोरोना वायरस का इलाज अल्ट्रावायलेट लाइट या रोगाणुनाशकों को शरीर में इंजेक्ट करने से हो सकता है. अब ट्रंप ने कहा है कि यह ‘मज़ाक’ था.
- अमरीका में मौतों का आंकड़ा 50,000 पार कर चुका है.
- दुनियाभर में मुसलमानों के पवित्र महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि कई देशों में मस्जिदें बंद हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
- ब्रिटेन में प्रमुख कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस टेस्ट की बुकिंग की सरकारी वेबसाइट फिर से शुरू हो चुकी है. इससे पहले ‘अधिक मांग’ के बाद यह बंद हो गई थी.
- स्पेन और इटली में पांच सप्ताह बाद एक दिन में सबसे कम मौतें हुई हैं.
- विश्व के कई नेताओं ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके तहत वायरस को लेकर शोध, वैक्सीन, दवाई और टेस्ट की रफ़्तार को बढ़ाना है.
रजिस्टर्ड दुकानों को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार की दुकानें खुली रहेंगी इसको लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
गृह मंत्रालय जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के तहत शॉप्स एंड एस्टेबलिशमेंट क़ानून के अंतर्गत रजिस्टर्ड सभी दुकानों को लॉकडाउन में राहत दी गई है. हालांकि, सिंगल और मल्टी ब्रांड मॉल में इस तरह की दुकानें नहीं खुल सकेंगी.
इसके अलावा नगर निगम और नगर पालिकाओं के दायरे के बाहर के मार्केट कॉम्पलेक्स भी खुल सकेंगे.
इसके लिए केवल 50 फ़ीसदी कर्मचारी ही कार्य करेंगे जिनको मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट ज़ोन वाली जगहों पर ये छूट नहीं दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में आठ दिनों बाद कोरोना का एक पॉज़िटिव मामला

इमेज स्रोत, AIIMS FB
आलोक प्रकाश पुतुल
रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
छत्तीसगढ़ में आठ दिनों के बाद कोरोना वायरस का एक और पॉज़िटिव मामला सामने आया है.
एम्स रायपुर के कोविड वॉर्ड में तैनात इस नर्सिंग अधिकारी को दस दिन तक अस्पताल में ड्यूटी के बाद क्वारंटीन में भेजा गया था.शुक्रवार को जांच के बाद इस पुरुष नर्सिंग अधिकारी में कोरोना संक्रमण का पता चला. इसके बाद उन्हें एम्स में ही भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.शुक्रवार को ही एम्स से दो मरीज़ों को छुट्टी दी गई थी. इसके साथ ही राज्य में 36 में से केवल 6 मरीज़ ही अस्पताल में भर्ती थे.
स्वस्थ मरीज़ों के आंकड़ों में अव्वल
देश के बड़े राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ मरीज़ों के इलाज़ और उनके स्वस्थ्य होने के मामले में अब तक अव्वल रहा है.शुक्रवार की शाम को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के बड़े राज्यों में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले कोरोना संक्रमितों का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 83.33 है.देश में सबसे बुरा हाल गुजरात का है, जहां अब तक 2624 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से केवल 9.83 प्रतिशत लोगों को ही इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल पाई है.
एम्स रायपुर के अधीक्षक डॉ. किरण पिपरे कहते हैं, "अब तक कोरोना से संक्रमित जितने भी मरीज़ एम्स में भर्ती किए गए, उनमें से किसी को भी आईसीयू में भेजने की ज़रूरत नहीं पड़ी. एक भी मरीज़ को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया. इसके पीछे एक बड़ा कारण तो यह भी है कि अधिकांश मामले समय रहते सामने आ गये. इसके अलावा संक्रमित लोगों में वायरल लोड भी कम रहा है."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी रमज़ान की मुबारकबाद, साथ ही घरों में रहने की अपील की

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से शुरू हो रहे मुस्लिमों के पवित्र महीने रमज़ान की शुभकानाएं दी हैं.
उन्होंने कहा है कि रमज़ान का महीने धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि को बढ़ावा देता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है मुस्लिम इस महीने घर में रहकर ही धार्मिक कार्य संपन्न करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ या कोई दूसरा कार्यक्रम आयोजित न हो.
पुरी रथयात्रा के बारे में 3 मई के बाद होगा फ़ैसला

इमेज स्रोत, Getty Images
सुब्रत कुमार पति
भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए
इस बार ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ भगवान की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा होगी या नहीं इस पर कोई फ़ैसला अब तक हो नहीं पाया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच शुक्रवार को इस पर चर्चा हुई. मंदिर प्रबंधन कमिटी के बैठक भी हुई. इस बैठक के बाद कमिटी के अध्यक्ष पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देव ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि पुरी रथयात्रा के बारे में 3 मई के बाद फ़ैसला होगा.
केंद्र सरकार लॉकडाउन के बारे में क्या फ़ैसला लेगी उस पर राज्य की नज़र है इसलिए रथयात्रा पर अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है. हालांकि रथ निर्माण का काम अक्षय तृतीया से शुरू होता है जो कि इस महीने की 26 तारीख़ को है. गजपति ने कहा रथ बनाने में इस बार विलंब होगा.
झारखंड सरकार ने प्रवासी मज़दूरों के खाते में एक-एक हज़ार रुपये भेजे

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
रवि प्रकाश
राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए
झारखंड सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे राज्य के 1 लाख 11 हज़ार 568 मज़दूरों के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हज़ार रुपये की सहायता राशि भेजी है. ये वैसे मज़दूर हैं जिन्होंने सरकार द्वारा जारी सहायता ऐप में रजिस्ट्रेशन कराया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राँची में इसकी शुरुआत की.
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज तक राज्य के 2 लाख 47 हज़ार 25 प्रवासी मज़दूरों ने मुख्यमंत्री विशेष सहायता मोबाइल ऐप के ज़रिए आर्थिक मदद के लिए निबंधन कराया है. जैसे-जैसे लाभुकों के अकाउंट वेरिफ़िकेशन पूरे होंगे, सहयोग की राशि तत्काल डाल दी जाएगी.”
पश्चिम बंगाल में तीन और लोगों की मौत, चौबीस घंटे में 51 नए मरीज़
प्रभाकर मणि तिवारी
बीबीसी हिन्दी के लिए कोलकाता से

इमेज स्रोत, BBC/PRABHAKAR MANI TIWARI
पश्चिम बंगाल में तीन और मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 18 हो गई है.
बीते 24 घंटों के दौरान 51 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से आधे से ज़्यादा रेड ज़ोन में शामिल राजधानी कोलकाता के हैं.
फ़िलहाल 385 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि मरने वालों की मौत की वजहों का पता लगाने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने कुल 57 मामलों की जांच की है. यह सब कोरोना संक्रमित थे.
समिति ने इनमें से 18 लोगों के कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि की है. बाकी लोगों की मौत की वजह दूसरी गंभीर बीमारियां थीं.
कोलकाता में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ने की वजह से चिंतित प्रशासन ने महानगर के 150 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना कर वहां लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है.
उन इलाकों में तमाम रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.
मुख्य सचिव राजीव सिन्हा कहते हैं, “उत्तर 24-परगना और हावड़ा में परिस्थिति पर कुछ हद तक नियंत्रण के बावजूद कोलकाता फिलहाल प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. राज्य सरकार यहां संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव एहतियाती उपाय कर रही है.”

इमेज स्रोत, BBC/PRABHAKAR MANI TIWARI
इमेज कैप्शन, कोलकाता में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम इस बीच कोरोना से उपजी परिस्थिति का जायज़ा लेने पश्चिम बंगाल पहुंची केंद्रीय टीमों ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
कोलकाता पहुंची टीम के प्रमुख अपूर्व चंद्र ने मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को शुक्रवार को भेजे गए दो अलग-अलग पत्रों में उनसे कई मुद्दों पर सफ़ाई मांगी है.
इस टीम ने राज्य के तमाम अस्पतालों और क्वारंटीन केंद्रों में फैली अव्यवस्था पर स्पष्टीकरण मांगा है.
उसने सरकार से कोरोना के मरीजों की जांच में होने वाली देरी पर भी जवाब मांगा है.
केंद्रीय टीम ने सवाल किया है कि बंगाल सरकार इतनी कम तादाद में नमूनों की जांच क्यों कर रही है?
राज्य सरकार से यह भी बताने को कहा गया है कि वह रोज़ाना ढाई हजार से 5000 तक नमूनों की जांच कब से शुरू करेगी और इसके लिए क्या उपाय किए गए हैं.
इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पत्र का जवाब भेजा है.
इसमें उन्होंने ममता के तमाम आरोपों को निराधार करार देते हुए आरोप लगाया है कि वे कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने के बाद अपनी विफलताओं को छिपाने की रणनीति के तहत ही पत्र के ज़रिए राज्यपाल पर हमला कर रही हैं.
धनखड़ ने कुल 37 बिंदुओं पर सिलसिलेवार जवाब भेजा है. इसमें उन्होंने ममता पर कोरोना के मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की भी सलाह दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में मृतकों की संख्या 50,000 से ऊपर

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50,000 को पार कर गई है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,000 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
अमरीका में संक्रमित रोगियों की संख्या 870,000 से ज़्यादा है. ये वो मामले हैं जिनकी पुष्टि हो चुकी है.
दुनिया में सबसे ज़्यादा कोरोना मौतों के बावजूद व्हाइट हाउस इस बात पर ज़ोर देता रहा है कि अमरीका में मृत्यु दर ज़्यादातर यूरोपीय देशों की तुलना में अब भी कम है.
अमरीका की आबादी 33 करोड़ है जो स्पेन और इटली जैसे सर्वाधिक प्रभावित देशों से बहुत ज़्यादा है.
कर्नाटक में कल से प्लाज़्मा थेरेपी का ट्रायल शुरु
इमरान क़ुरैशी
बीबीसी हिन्दी के लिए बेंगलुरु से

इमेज स्रोत, EPA
दक्षिण भारत में कल (शनिवार) कोविड-19 के इलाज के लिए प्लाज़्मा थेरेपी का पहला क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जाएगा.
ये ट्रायल एक सरकारी और एक प्राइवेट अस्पताल मिलकर करेंगे जो अपने तरह की एक अनूठी पहल है.
कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा और कोविड-19 मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने बीबीसी से कहा, "डोनर कल आनेवाला है. और वो रोगी जिसकी हालत गंभीर है, उसने भी इलाज के लिए रज़ामंदी दे दी है".
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल राव को कर्नाटक में प्लाज़्मा थेरेपी के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दी है.
कोरोना संक्रमण से उबर चुके डोनर का कोविड-19 के इलाज के लिए अधिकृत सरकारी अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल में इलाज हो रहा था और जिस रोगी के शरीर में डोनर का प्लाज़्मा (रक्त का एक हिस्सा) दिया जाएगा, उसका भी इसी अस्पताल में इलाज हो रहा है.
डॉक्टर सुधाकर ने कहा,"एचसीजी से ज़्यादा हमलोगों को ख़ुशी है कि ये हमारे सरकारी अस्पताल में हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रियों की वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिये हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्पष्ट कहा कि किसी तरह के समझौते की ज़रूरत नहीं है. हमारा मक़सद पूरा होना चाहिए. मरीज़ों का इलाज होना चाहिए ".

इमेज स्रोत, getty
प्लाज़्मा थेरेपी में ऐसे व्यक्ति के ख़ून से प्लाज़्मा लिया जाता है जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुका हो.
प्लाज़्मा में वो प्रतिरोधी ऐंटीबॉडीज़ होते हैं जो किसी मरीज़ के ठीक होने के बाद उसके शरीर में विकसित होते हैं.
इन ऐंटीबॉडीज़ को किसी गंभीर रूप से बीमार रोगी के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है जिससे कि उस मरीज़ के शरीर में भी वायरस से लड़ने की प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो जाती है.
डॉक्टरों के अनुसार सामान्य परिस्थितियों में मरीज़ के भीतर 48-72 घंटे के बीच सुधार दिखना शुरु हो सकता है.
वो रोगी जिसे प्लाज़्मा थेरेपी दिया जाएगा उसका स्वस्थ होना ज़रुरी है यानी उसे डायबिटीज़, हृदय रोग और हाइपरटेंशन जैसी शिकायतें ना हों.
इसे साधारण तरीक़े से समझा जाए तो ये इलाज इस धारणा पर आधारित है कि वे मरीज़ जो किसी संक्रमण से उबर जाते हैं उनके शरीर में संक्रमण को बेअसर करने वाले प्रतिरोधी ऐंटीबॉडीज़ विकसित हो जाते हैं.
इन ऐंटीबॉडीज़ की मदद से कोविड-19 रोगी के रक्त में मौजूद वायरस को ख़त्म किया जा सकता है.
कोरोना महामारी के बीच ख़ाली मस्जिदों के साथ शुरू हुआ रमज़ान
बाहर फँसे मज़दूरों को भी वापस लाएगी योगी सरकार
समीरात्मज मिश्र
उत्तर प्रदेश से बीबीसी हिन्दी के लिए
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फँसे मज़दूरों को भी अब वापस लाएगी.
सबसे पहले उन्हें लाया जाएगा जो 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं.
उसके बाद अन्य मज़दूरों को लाया जाएगा.
पिछले दिनों राजस्थान के कोटा में फँसे छात्रों को वापस लाए जाने के बाद से ही विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा था.

इमेज स्रोत, BBC/SAMIRATMAJ MISHRA
इस बीच अब तक सुरक्षित समझे जा रहे प्रयागराज में एक साथ तीन लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
अभी तक यहां सिर्फ़ एक इंडोनेशियाई व्यक्ति के संक्रमित होने का पता चला था जो तब्लीग़ी जमात से लौटा था.
उसके ठीक होने के बाद प्रयागराज में एक भी मामला सामने नहीं आया था.
राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1500 से ऊपर हो गई है और अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
206 लोग इलाज के बाद घरों को लौट चुके हैं.
पाकिस्तानः इमरान ख़ान ISI के जासूसों से करवा रहे हैं कोरोना संक्रमितों की खोज
एम इलियास ख़ान
बीबीसी संवाददाता, कराची

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बताया है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों को खोजने और उन्हें ट्रैक करने के लिए ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की मदद ली जा रही है.
उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा,"हमारे यहाँ चौकसी के लिए एक शानदार संस्था है आईएसआई जिसे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बनाया गया था. मगर फ़िलहाल हम उनका इस्तेमाल कोरोना से संक्रमित लोगों को पकड़ने के लिए कर रहे हैं".
पाकिस्तान में सामुदायिक संक्रमण बढ़ रहा है और ऐसी ख़बरें मिल रही हैं कि लोग सामाजिक कलंक से बचने के लिए संक्रमण के मामलों को छिपा रहे हैं.
इमरान ख़ान की घोषणा पर कई लोगों ने हैरानी जताई है और एक राजनेता ने कहा कि ये व्यावहारिक नहीं लगता.
कई लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के दूसरे लोगों के लिए लोगों का पता लगाने की बेहतर सुविधा है ना कि जासूसों के पास.
सुनिए 24 अप्रैल का 'कोरोना दिनभर'
Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर', सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ
यूरोप में लॉकडाउन ख़त्म करने की कैसी है तैयारी

इमेज स्रोत, Getty Images
चेक रिपब्लिकः सरकार ने वहाँ लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदी आज से हटा ली. चेक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वहाँ अब 10 लोगों तक के समूह में लोग बाहर जा सकते हैं.
चेक रिपब्लिक में 16 मार्च को लॉकडाउन शुरु हुआ था.
सोमवार से वहाँ देश से बाहर जाने की भी छूट होगी मगर सख़्त शर्तों के साथ. बाहर से आए यूरोपीय संघ के लोगों को सीमा पर टेस्ट करवाना होगा और ये सुबूत देना होगा कि वो हाल के समय में कोरोना संक्रमित नहीं थे.
इटलीः इटली में लॉकडाउन ख़त्म करने के दूसरे चरण की तैयारी हो रही है. 14 अप्रैल से वहाँ बहुत सीमित मात्रा में ढील दी जाने लगी थी. खाने-पीने के सामानों और दवा की दुकानों के अलावा कुछ और छोटी दुकानों को खोलने दिया गया था.
दूसरे चरण में कंस्ट्रक्शन, मैन्युफ़ैक्चरिंग के अलावा सार्वजनिक यातायात के कुछ साधनों को भी खोलने की तैयारी की गई है. समझा जा रहा है कि लॉकडाउन में सोमवार से रियाय दिया जाना शुरु हो जाएगा.
बेल्जियमः वहाँ विशेषज्ञों का एक पैनल 4 मई से कुछ ढील देने के बारे में अपनी योजना सामने रखने वाला है. 18 मई से रियायत को और बढ़ाया जाएगा. तब हेयर कटिंग सैलून और स्कूल भी खोले जा सकते हैं.
इटली में लॉकडाउन 12 मार्च को शुरू हुआ था.
मास्क में फँस गए दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति
दक्षिण अफ़्रीका में लॉकडाउन को लेकर जारी दिक्कतों के बीच देश के राष्ट्रपति ने अनायास ही लोगों को मुस्कुराने का मौका दे दिया.
राष्ट्रपति सिरिल रामाफ़ोसा गुरुवार को टीवी पर लाइव संबोधन कर रहे थे. पर भाषण के अंत में वो मास्क में फँस गए जिससे उनका तारतम्य टूट गया.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
