यह लाइव पेज यहीं समाप्त होता है. कोरोना वायरस की महामारी के आगे के सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना: अमरीका-कनाडा सीमा और एक महीने के लिए रहेगी बंद
दुनिया भर में कोरोना का संकट बना हुआ है. अमरीका में सबसे ज़्यादा मौतें, इटली दूसरे और स्पेन तीसरे नंबर पर.
लाइव कवरेज
स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में ऑनलाइन कन्सर्ट, 100 जानेमाने गायक हुए शामिल
कोरोना महामारी के दौर में वायरस से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के जज़्बे को सलाम करने के लिए दुनिया के 100 जानेमाने गायक शनिवार को एक साथ आए.
शनिवार को इंटरनेट पर प्रसारित हुए इस कार्यक्रम “वन वर्ल्ड - टूगेदर ऐट होम” में इन गायकों ने अपने-अपने घरों पर ही रह तक शिरकत की.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, ट्यूनइन, ट्विच और यूट्यूब समेत ऐपल, म्यूज़िक और ऐपल टीवी पर भी किया गया.
ये कार्यक्रम कोरोना महामारी से जूझने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से रखा गया था. लेडी गागा के साथ मिल कर ग्लोबल सिटिज़न और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस आठ घंटे के कार्यक्रम का आयोजन किया था.
लेडी गागा ने कहा कि ये कार्यक्रम केवल फंड जमा करने लिए नहीं किया जा रहा है बल्कि इसका उद्देश्य ये संदेश पंहुचाना है कि संकट की इस घड़ी में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों को ये बताने के लिए है कि उनके काम की पूरी दुनिया सम्मान करता है.

इमेज स्रोत, GLOBAL CITIZEN
ऐनी लेनॉक्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमरीका के हाथ खींचने के मुद्दे पर कहा कि, “भविष्य में होने वाले संवास्थ्य संकट बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के हाथ मज़बूत करना बेहद ज़रूरी है.”
गायक रीता ओरा ने कहा लोगों को विश्व स्वास्थ्य संगठन की दी सलाह को अपनाना चाहिए.
कलाकार जमीला जमील, अमरीका गायक एंड्रा डे, भारतीय गायक विशाल मिश्रा, प्यूर्टो रिको गायक लुई फॉन्सी, बैंड द किलर्स, गायक शैरिल क्रो, एडम लैम्बर्ट समेत कई जानी मानी हस्तियों में इसमें शिरकत की.

इमेज स्रोत, GLOBAL CITIZEN
और तीस दिनों तक बंद रहेगी अमरीका-कनाडा सीमा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि अमरीका के साथ सटी उसकी सीमा और तीस दिनों तक बंद रहेगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच किसी तरह की ग़ैर-ज़रूरी यात्रा बंद रहेगी.
कोराना महामारी के चलते दोनों देशों के बीच पहले ही ग़ैर-ज़रूरी यात्रा पर पाबंदी है. ये पाबंदी इसी सप्ताह मंगलवार को ख़त्म होने वाली थी.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि सीमा के दोनों तरफ नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए ये कदम उठाना बेहद ज़रूरी था.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, स्पेन में अब तक कोरोना से 20 हज़ार से ज़्यादा मौतें
स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सान्चेज़ ने देश में लगे लॉकडाउन को 9 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन और पंद्रह दिनों के लिए बढ़ाने के लिए वो संसद से गुज़रिश करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पाबंदियों के साथ बच्चों को अप्रैल 27 के बाद घरों से निकलने की इजाज़त दी जाएगी. लेकिन ये किस तरह से किया जाएगा इस पर अभी उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है.
स्पेन में 14 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन है.
शनिवार को देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 हज़ार से अधिक हो गया है.
इस ताज़ा आंकड़े के साथ स्पेन कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
जॉन्स हॉप्किन्स सूनिवर्सिटी के अनुसार पहले नंबर पर अमरीका है जहां कोरोना वायरस के कारण अब तक 37,625 लोगों की जान गई है, वहीं दूसरे नंबर पर इटली है जहां ये घातक वायरस 23, 227 जानें लील चुका है.

इमेज स्रोत, EPA
भुवनेश्वर में आज से एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट शुरू
सुब्रत कुमार पति
भुवनेश्नवर से, बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, Getty Images
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज से कोविड 19 के लिए एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट शुरू कर दिया गया है.
प्रदेश स्वास्थ विभाग का कहना है कि ये एक तरह का सेरोलॉजिकल टेस्ट है जो मुख्य रूप से निगरानी रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस टेस्ट में शिरा से निकाले गए ख़ून का टेस्ट किया जाता और टेस्ट का नतीजा 15 से 30 मिनट में आ जाता है.
विभाग के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और भुवनेश्वर नगर निगम की निगरानी में ये टेस्ट करावाए जाएंगे. कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए सभी लोगों और जिनमें सर्दी बुखार जैसे लक्षण हैं उन सभी के एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किए जाएंगे.
स्वास्थ विभाग का कहना है कि सबसे पहले चरण में उन लोगों के टेस्ट होंगे जो कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी, सामान के वितरण में लगे कर्मचारी, सब्ज़ी औ फल विक्रेता, दूध विक्रेता और कॉन्टेनमेंट जोन में रहने वाले लोग शामिल हैं जिसके टेस्ट पहले किए जाएंगे. इसके बाद ही औरों के टेस्ट होंगे.
प्रमुख शासन सचिव असित त्रिपाठी का कहना है कि भुवनेश्वर एक बड़ा हॉटस्पॉट है और इसलिए यहां के लिए ख़ास स्ट्रैटेजी बनाई गई है. इसके तहत अगले एक हफ्ते तक हर दिन करीब 5000 तक सैंपल टेस्ट किए जाएंगे. देश में दूसरे बड़े शहरों की तुलना में एक दिन में होने वाले यह सबसे अधिक टेस्ट होंगे.
असित त्रिपाठी कहते हैं विशेष कैंप और मोबाइल वैन के ज़रिये अलग अलग जगहों पर टेस्ट किए जाएंगे.
ओडिशा से अब तक कोरोना संक्रमण के 61 मामले सामने आए हैं जिनमें से 46 केवल भुवनेश्वर में हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
न्यूयॉर्क में 24 घंटों में 540 लोगों की मौत, गवर्नर ने कहा कम हो रही है संख्या
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू कूमो ने कोरोना के बारे में अपनी रोज़ाना के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में कोविड -19 को मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है जो खुशी की ख़बर है.
उन्होंने कहा कि एक दिन पहले की अस्पतालों में 17,316 मरीज़ थे लेकिन शनिवार को अस्पतालों में 16,967 लोगों का इलाज किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
एंड्रू कूमो ने कहा कि बीते 24 घंटों में यहां 540 लोगों की मौत हुई है जो बीते दो सप्ताह से अधिक वक्त में एक दिन में होने वाली मौतों में सबसे कम है. लेकिन बीते 24 घटों में 2,000नए मरीज़ भी अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं, जो दुख की बात है.
उन्होंने कहा कि शनिवार तक के आकड़े देख कर थोड़ी राहत ज़रूर मिलती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि अब पुराने दिन लौट आए हैं.
उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना वायर की टेस्टिंग महत्वपूर्ण मुद्दा है, "जितना अधिक आप टेस्टिंग करते हैं, उतनी ही अधिक आपके पास जानकारी होगी औरउतनी ही जल्दी आप वायरस के कारण लगाई गई पाबंदियों में ढील दे सकते हैं."
कूमो ने चेतावनी दी कि अगर राज्य की अर्थव्यवस्था तेज़ी से खोल दिया गया तो संक्रमण का ख़तरा एक बार फिर बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा कि हर स्तर पर ये अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव है और ये ऐसा वक्त नहीं जब इस पर राजनीति की जाए.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना के ख़िलाफ लड़ाई जल्दी नहीं ख़त्म होगी - ब्रितानी सरकार

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रितानी स्वास्थ्य सेवा एनएचएस के निदेशक स्टीफ़न पोविस ने कहा है कि "ये जान कर हमारा हौसला बढ़ता है कि कोविड 19 के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में कमी आ रही है."
हालांकि शनिवार को कोरोना वायरस के बारे में हुए संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा इसका ये मतलब कतई नहीं होना चाहिए कि ये आराम करने का वक्त है.
उन्होंने कहा, "हमें अपनी कोशिशों से जो फायदा मिला हम नहीं चाहते कि वो ख़त्म हो जाए. ये ऐसा मामला नहीं जिससे कुछ सप्ताह में ही निपटा जा सकता है. हमें अभी लंबे वक्त तक कोरोना के खिलाफ़ इस लड़ाई डट कर खड़े रहना है.”

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के सामुदायिक मामलों के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए देश के नागरिकों का धन्यवाद किया है और कहा कि “लोगों की मेहनत और उनके धैर्य का नतीजा आज सामने आ रहा है. संक्रमण के मामलों में यहां अब कमी देखी जा रही है.”
उन्होंने कहा, “इसके बावजूद कोरोना के कारण हो रही मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. ये हमें एक बार फिर याद दिलाता है कि हमें सुरक्षात्कम तरीकों का पालन करना नहीं छोड़ना है और इसी तरह गे बढ़ते रहना है. स्थिति को देखते हुए आने वाले हफ्तों में सरकार पाबंदियों में ढील दे सकती है.”
हाल में ब्रिटेन में एनएचएस कर्मचारियों के लिए ज़रूरी पीपीई किट्स की कमी और अस्पतालों की क्षमता का मुद्दा चर्चा में आया था.
इस मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन में रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि फिलहाल इस चीज़ों को खरीदना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है लेकिन सरकार की पूरी कोशिश है कि किसी तरह की कोई कमी न रहे.
उन्होंने कहा कि “रविवार को तुर्की से करीब 84 टन पीपीई किट्स की एक बड़ी खेप ब्रिटेन पहुंचने वाली है इसमें चार लाख गाउन भी होंगे.”
उन्होंने कहा कि एनएचएस के पास फिलहाल 10,606 वेन्टिलेटर्स हैं जिसमें से 190 वेन्टिलेटर्स ब्रितानी कंपनियों ने ही बनाए हैं.
ठीक होने के बाद आराम कर रहे हैं बोरिस जॉनसन

इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बोरिस जॉनसन और उनकी गर्भवती मंगेतर कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद ठीक हो चुके हैं ब्रिटेन के कम्युनिटीज़ मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से ठीक होने के बाद लंदन से बाहर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास चेकर्स में आराम कर अपनी सेहत ठीक कर रहे हैं.
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कुछ मंत्रियों से संपर्क किया है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब उनका दायित्व संभाल रहे हैं.
राँची सदर अस्पताल सील, कई डॉक्टर क्वारंटीन किए गए

इमेज स्रोत, BBC/RAVI PRAKASH
रवि प्रकाश
राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए
राँची के सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है.
अस्पताल पूरी तरह ख़ाली करा लिया गया है. यहाँ कार्यरत कई डॉक्टर, रसोईया, नर्सें और दूसरे चिकित्साकर्मी क्वारंटीन किए गए हैं.
इनमें से वैसे कुछ लोगों की कोरोना जाँच करायी जाएगी, जो सीधे तौर पर संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे.

इमेज स्रोत, BBC/RAVI PRAKASH
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल को सैनिटाइज़ कराने के बाद इसे फिर से खोलने का निर्णय लिया जाएगा.
शनिवार दोपहर बाद अस्पताल को सैनिटाइज़ करने का काम शुरू करा दिया गया है.

इमेज स्रोत, BBC/RAVI PRAKASH
दरअसल, बीते बुधवार को यहाँ एक महिला का प्रसव कराया गया था.
तब खाँसी की शिकायत के कारण कोरोना जाँच के लिए उनका व उनके पति का सैंपल भी लिया गया.
शुक्रवार की शाम उन दोनों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. इसके बाद उनके नवजात की भी स्क्रीनिंग की गई. उसकी जाँच रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
उस महिला के सदर अस्पताल में इलाज कराने के दौरान कई डॉक्टर और दूसरे लोग उनके संपर्क में आए थे.
सिविल सर्जन डॉ वी.बी. प्रसाद ने भी वहीं कैंटीन में खाना खाया. उसके बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शरीक हुए.
वहां कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी थी. लिहाज़ा, प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.
केरल में 20 अप्रैल से ऑड-ईवन के तहत चलेंगी गाड़ियाँ
केरल के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि राज्य में 20 अप्रैल से ऑड-ईवन स्कीम लागू होगी. ड्राइवर सहित गाड़ी में तीन लोग यात्रा कर सकेंगे. महिला ड्राइवरों और सरकारी गाड़ियों को छूट होगी.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
काम के दौरान कोरोना से मौत पर पंजाब सरकार देगी 50 लाख का मुआवज़ा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वो अपने राज्य के दो अधिकारियों के कोविड-19 से मौत पर दुःखी हैं और उनके परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा है कि आगे यदि ड्यूटी पर तैनात किसी अधिकारी की कोरोना से मौत होती है तो उनके परिवार को भी इसी तरह मुआवज़ा दिया जाएगा.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बंगाल में दो और की मौत, प्रदर्शन करते वामपंथी नेता गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, BBC/PRABHAKAR MANI TIWARI
प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से
पश्चिम बंगाल में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित दो मरीज़ों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 12 तक पहुंच गई है.
इस दौरान 23 नए मरीज़ सामने आए हैं. फ़िलहाल 178 मरीज़ विभिन्न अस्पतालों में दाख़िल हैं.
राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को बताया, “हावड़ा ज़िले में 580 लोगों की जाँच की गई है. उनमें से 62 लोगों के नतीजे पॉज़िटिव आए हैं. कोलकाता के कई इलाकों को सील करने की वजह से संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली है.”
उन्होंने बताया कि राज्य में जांच की गति बढ़ा दी गई है और सरकार कोरोना से मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.
लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए कोलकाता और हावड़ा समेत विभिन्न इलाको में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों को सड़कों पर उतारा गया है.

इमेज स्रोत, BBC/PRABHAKAR MANI TIWARI
इस बीच, कोलकाता में पुलिस ने कोरोना जांच की गति बढ़ाने की मांग और राशन वितरण में कथित घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु समेत कई नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया है.
गिरफ्तार लोगों में माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम और सूर्यकांत मिश्र भी शामिल हैं.
वामपंथी नेताओं ने राशन वितरण में अनियमितता के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.
उनका आरोप है कि सरकार जानबूझकर कोरोना की कम जांच कर रही है ताकि मरीज़ों की असली तादाद को कम रखा जा सके.
नाइजीरियाः राष्ट्रपति के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अब्बा क्यारी (लाल टोपी में) राष्ट्रपति के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ थे नाइजीरिया के राष्ट्रपति के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ अब्बा क्यारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के दफ़्तर से जारी एक बयान में कहा गया है, "वो कोविड-19 से पॉज़िटिव पाए गए थे और उनका इलाज हो रहा था. पर शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई."
नाइजीरिया में अब तक 493 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रिटेनः मृतकों की संख्या 15,464 हुई
ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य व समाज कल्याण मंत्रालय ने कोरोना संकट पर ताज़ा आँकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक़ 17 अप्रैल, शुक्रवार शाम 5 बजे तक अस्पताल में भर्ती 15,464 लोगों की मौत हो गई है.
ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कोरोना से और 888 मौतों की पुष्टि हुई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- घबराने की ज़रूरत नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि - "घबराने की ज़रूरत नहीं है. सब ज़रूरी एहतियात बरतें. हम सब मिलकर कोविड-19 की महामारी को निश्चित रूप से परास्त करेंगे."
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में उपभोक्ता एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का एक ट्वीट लिंक किया है जिसमें उन्होंने कहा था - "देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 17 अप्रैल को @FCI_India ने 71 रेल रैक के जरिए 1.99 LMT खाद्यान्न लोड और 64 रैक से 1.80 LMT खाद्यान्न अनलोड किया। राज्यों ने मुफ़्त वितरण हेतु अब तक 29.90 LMT खाद्यान्न का उठाव किया है."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना रोगियों की देख-रेख करते कर्मियों की मौत होने पर दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ का मुआवज़ा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमित रोगियों की देख-रेख करते स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी या अन्य कर्मचारी या स्वयंसेवक यदि कोरोना संक्रमित होते हैं और उनकी मौत हो जाती है तो सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा देगी.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
राहुल गांधी ने सरकार को कहा शुक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को ये कहते हुए धन्यवाद दिया है कि उसने उनकी चेतावनी पर ध्यान देते हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों में सुधार कर कुछ ख़ास क्षेत्रों के लिए सरकार की मंज़ूरी को अनिवार्य कर दिया है.
राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह ट्वीट कर कहा था कि आर्थिक सुस्ती की वजह से देश का कॉरपोरेट जगत कमज़ोर हो गया है और दूसरी कंपनियाँ उन्हें ख़रीद सकती हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को संकट की इस घड़ी में विदेशी हितों को किसी भारतीय कंपनी का नियंत्रण लेने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
एयर इंडिया ने चार मई से कुछ घरेलू उड़ानों पर बुकिंग शुरू की

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने चुनिंदा घरेलू उड़ानों के लिए चार मई से बुकिंग शुरू कर दी है.
एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक़, एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी बुक की जा सकेंगी.
अपने बयान में एयर इंडिया ने कहा है कि ग्राहकों को नई जानकारियों से अपडेट किया जाता रहेगा.
फ़िलहाल भारत में तीन मई तक रेल और विमान यात्री सेवाएं बंद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 488 हुआ

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीज़ों की संख्या 14,792 हो चुकी है.
इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 488 हो गया है. वहीं, अभी देश में 12,289 सक्रिय संक्रमित मरीज़ हैं जबकि 2014 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, स्पेनः मरने वालों की संख्या 20,000 के पार
स्पेन सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20,000 से ऊपर चली गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में महामारी से 20,043 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 565 लोगों की मौत हुई है.
स्पेन में अमरीका और इटली के बाद सबसे ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
अमरीका और इटली के बाद स्पेन कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है.
