कोरोना वायरस: एक लेख को लेकर चीन और फ़्रांस के बीच नहीं थम रहा विवाद

फ़्रेंच सीनेटरों ने पूछा है कि चीनी दूतावास की वेबसाइट पर अब भी वो आलेख क्यों है जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ है. इस आर्टिकल को लेकर फ़्रांस के विदेश मंत्रालय ने पेरिस स्थित चीनी दूतावास के राजदूत को समन किया था.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस पर लाइव पेज अब समाप्त होता है.

    कोरोना पर चल रहे लाइव पेज को अब यहां पर बंद किया जाता है. आपने देखा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं. ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को मिलने वाले अमरीकी फ़ंड पर पाबंदी लगाने की घोषणा कर दी है. इसके लिए उनकी दुनिया भर में आलोचना भी हो रही है. लेकिन फिर भी उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर कल एक बार फिर ये कहते हुए हमला कि इस संगठन को पहले से पता था कि क्या हो रहा है.

    हम आपको इसके बारे में लगातार जानकारी देते रहेंगे.

    तमाम ताज़ा अपडेट्स को जानने के लिए आप हमारे नए लाइव पेज पर आ सकते हैं.

  2. कोरोना वायरसः कोविड 19 वार्ड को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांटने का आरोप

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, WHO पर फिर भड़के ट्रंप

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान एक बार फिर WHO के प्रति अपनी नाराज़गी जताई. ट्रंप ने कहा कि जो वो सोचते वही बिल्कुल हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर उन्होंने चीन के लिए अमरीकी सरहद बंद करने की घोषणा की तो इस फ़ैसले की आलोचना की गई.

    ट्रंप ने कहा, ''यह दुखद है कि दूसरे देशों ने WHO के साथ अपना भरोसा ज़ाहिर किया और उन्होंने कोई पाबंदी नहीं लगाई. आपने देखा कि इटली, स्पेन और फ़्रांस में क्या हुआ. भयानक ग़लती हुई है और इसे शायद वो जानते हैं.'' ट्रंप ने WHO की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को अमरीका से मिलने वाले फंड को बंद करने की घोषणा की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. दुनिया भर के सभी सैन्य टकराव को रोकने की मांग

    दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 20 लाख से ज़्यादा हो गए हैं. केवल अमरीका में संक्रमितों की कुल संख्या 620,000 हो गई है. कोरोना वायरस से दुनिया भर में सबसे ज़्यादा अमरीका में 27,760 लोगों की मौत हुई है.

    इस बीच फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ़्रेंच रेडिए आरएफ़आई को दिए इंटरव्यू में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस की अपील का समर्थन किया है, जिसमें उन्होनें आने वाले दिनों में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए दुनिया भर में चल रहे सभी सैन्य संघर्षों को रोकने की बात कही है.

    मैक्रों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी पाँच देशों को इस अपील के साथ आना चाहिए. फ़्रांस में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 17,167 हो गई है.

    कोरोना
  5. जर्मनी की पाबंदियों में जी जाएगी ढील

    जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस को संक्रमण को रोकने के लिए चल रही पाबंदियां अब धीरे-धीरे ख़त्म की जाएंगी.

    हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम कम से कम तीन मई तक लागू रहेंगे. इसके साथ ही मर्केल ने सभी नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहने रहने की अपील की है. अगले हफ़्ते बंद दुकानें भी खोल दी जाएंगी. सारे स्कूल चार मई से खुलने शूरू होंग.

    एंगेला मर्केल

    इमेज स्रोत, Getty Images

  6. चीन और फ़्रांस में बढ़ा विवाद

    फ़्रांस और चीन के बीच शुरू हुआ राजनयिक विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है. फ़्रेंच सीनेटरों ने पूछा है कि चीनी दूतावास की वेबसाइट पर अब भी वो आलेख क्यों है जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ है.

    इस आर्टिकल को लेकर फ़्रांस के विदेश मंत्रालय ने पेरिस स्थित चीनी दूतावास के राजदूत को समन किया था. फ़्रेंच में लिखा गया यह आर्टिकल कई पार्ट में चीनी दूतावास की वेबसाइट पर छपा है. इसे चीनी दूतावास ने ट्वीट भी किया है.

    इस आर्टिकल में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर चीन में उठाए गए क़दमों की तारीफ़ की गई है और पश्चिम के देशों की आलोचना की गई है. इस विवाद का समय फ़्रांस को असहज करने वाला है क्योंकि फ़्रांस ने चीन से 60 करोड़ मास्क मांगा है और इसे आना अभी बाक़ी है.

    शुरुआत में फ़्रांस इस आर्टिकल को लेकर चुप था लेकिन बाद में विरोध बढ़ने पर फ़्रांस के विदेश मंत्रालय ने चीनी राजदूत को समन किया. हालांकि बुधवार को फ़्रांस के कई सीनेटरों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि अब तक चीनी दूतावास की वेबसाइट से यह आर्टिकल हटाया क्यों नहीं गया.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रंप के फ़ैसले पर WHO की आई प्रतिक्रिया

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की थी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का वो फंड बंद करने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा था कि अमरीका WHO को हर साल 40 करोड़ से 50 करोड़ डॉलर देता है और चीन महज चार करोड़ डॉलर.

    अमरीकी राष्ट्रपति ने WHO पर इसके बावजूद चीन के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण में उसकी भूमिका ठीक नहीं रही. पूरे मामले पर अब WHO की प्रतिक्रिया आई है. WHO ने ट्रंप के फ़ैसले पर खेद जताया है.

    WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनम गिब्रिएसस ने कहा, ''अमरीका लंबे समय से WHO का दोस्त रहा है और वो आर्थिक रूप से मदद भी करता रहा है.'' ट्रंप के इस फ़ैसले की आलोचना हो रही है.

    अमरीका के जाने-माने उद्योगपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने ट्रंप के फ़ैसले को ख़तरनाक बताया है.

    डॉ टेड्रोस ने कहा, ''अमरीका के फंड बंद करने के बाद पड़ने वाले प्रभाव की WHO समीक्षा कर रहा है. हम अपने पार्टनर्स के साथ आर्थिक संकट को लेकर काम करेंगे ताकि किसी तरह की दिक़्क़त ना हो. हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि काम रुके नहीं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. WHO की पोलियो निगरानी टीम का मिला साथ

    भारत में कोविड-19 संक्रमण पर अंकुश लगाने की मुहिम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेशनल पोलियो सर्विलांस नेटवर्क का साथ मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि एक बार फिर से भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ ने हाथ मिलाया है. इससे पहले हम पोलियो का उन्मूलन करने में कामयाब रहे थे. हमारी क्षमता इतनी है कि हम इस बार भी कामयाब होंगे.

    भारत सरकार ने WHO के पोलियो सर्विलांस से जुड़े लोगों को सर्विलांस कोरोना वारियर्स बताया है. WHO की दक्षिण एशियाई प्रमुख डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ के अनुभव, जानकारी और क्षमता से कोरोना मरीज़ों की निगरानी और संपर्क ट्रेसिंग इत्यादि में मदद मिलेगी.

    हर्षवर्धन

    इमेज स्रोत, PIB

  9. महज 13 दिन में 10 लाख बढ़े मरीज़

    दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है.

    कोरोना संक्रमण किस रफ़्तार से फैल रहा है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 13 दिनों के भीतर यह आंकड़ा दोगुना हो गया है.

    कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 अप्रैल को 10 लाख हुई थी, इसके बाद 15 अप्रैल आते आते इसका आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

  10. ब्रिटेन में अब तक 12,868 मौतें

    ब्रिटेन में कोरोना से बीते 24 घंटे में 761 लोगों की मौत हुई है.

    ब्रिटेन में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 12,868 हो गई है.

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 98,746 हो चुकी है.

    कोरोना
  11. कोरोना वायरस: ईरान मरने वालों की सच्चाई छिपा रहा है?

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, तीन देश जहां है सबसे ज़्यादा कहर

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Reuters

    दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं. इसमें छह लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले अकेले अमरीका में हैं.

    अमरीकी विश्वविद्यालय जॉन हॉपिंकस यूनिवर्सिटी के कोरोना डैशबोर्ड के मुताबिक अमरीका में संक्रमित लोगों की संख्या छह लाख नौ हज़ार से ज़्यादा है. वहीं संक्रमण के लिहाज से स्पेन दूसरे पायदान पर है. स्पेन में एक लाख 77 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं. जबकि इटली में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 62 हज़ार से ज़्यादा है.

    मौतों के लिहाज से दुनिया भर में एक लाख 28 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमरीका में कोरोना वायरस से अब तक 26 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इटली में 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. स्पेन 18,579 मौतों के साथ तीसरे पायदान पर है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में अब तक 392 मौतें

    भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 11,933 हो गए हैं.

    भारत सरकार की परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अब तक कोरोना से देश भर में 392 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इससे बीमारी से इलाज के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1343 है. बुधवार से देश भर में दूसरे चरण का लॉकडाउन शुरू हो गया है जो तीन मई तक लागू रहेगा.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन अब तक नहीं हुआ है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, ANI

  14. कश्मीरी गेट के पास मजदूरों की भीड़

    कश्मीर गेट के पास यमुना नदी के कुदेसिया घाट पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों मजदूर जमा हो गए. इसके बाद दिल्ली सरकार ने इन लोगों को विभिन्न सरकारी स्कूलों में बने शेल्टर होम में रहने के लिए भेजा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. टूअर द फ्रांस चैंपियनशिप अगस्त में होगी

    साइक्लिंग की दुनिया की सबसे बड़ी चैंपियनशिप टूअर द फ्रांस अब 29 अगस्त से शुरू होगी.

    फ्रांस सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते मध्य जुलाई तक पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

    इसके चलते साइक्लिंग की चैंपियनशिप का नया शिड्यूल तय किया गया है.

    निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ये चैंपियनशिप 27 जून से 19 जुलाई के बीच होनी थी.

    फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 15,729 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे देश में एक लाख 31 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं.

    साइक्लिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

  16. लॉकडाउन में ना हो बच्चों का ऑनलाइन अब्यूज़

    लॉकडाउन के दौरान भारत ही नहीं दुनिया भर पोर्न सामाग्री ज्यादा देख जाने संबंधी कई रिपोर्टें आ रही हैं. भारत में कहा जा रहा है कि पोर्न सामाग्री ज़्यादा देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चों के ऑनलाइन अब्यूज़ के मामलों से निपटने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक आदेश जारी किया है, जिसके देश के सभी चाइल्ड हेल्पलाइन को अलर्ट रहने को कहा गया है.

    दरअसल, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने दिसंबर, 2019 में हुए सर्वे पर आधारित इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन रिपोर्ट को शेयर करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज़ के मामले तेजी से बढ़े हैं. कैलाश सत्यार्थी इस रिपोर्ट को कई मंत्रियों को टैग करते हुए सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग की. महिला एवं बाल विकास मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस पर संज्ञान लेते हुए देश भर के सभी चाइल्ड हेल्पलाइन से ऐसे मामलों पर नजर रखने और इसकी शिकायत ज़िला प्रशासन से करने को कहा है.

    स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

  17. मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर पथराव

    मुरादाबाद में कोरोना संदिग्ध को लेने गई मेडिकल टीम पर पथराव किए जाने से एक डॉक्टर और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हुई हैं.

    पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया है और इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

    वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोनो संक्रमण के कुल 727 हो गए हैं जबकि राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत भी हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कोरोना का ताज़ा अपडेट

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 11,439 हो गए हैं.

    भारत सरकार के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेस करके बताया है कि इस बीमारी से अब तक देशों में 377 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1305 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

    देश के सभी ज़िलों को तीन कैटेगरी में रखा गया है- हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और ग्रीन ज़ोन.

    देश के 170 ज़िले को हॉटस्पॉट ज़ोन में रखा गया है यानी इन इलाकों में 20 अप्रैल के बाद भी कोई छूट नहीं मिलेगी.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन अब तक नहीं हुआ है.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, स्पेन में अब तक 18,500 से ज़्यादा मौतें

    कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा मौतों के लिहाज से स्पेन दुनिया में तीसरे नंबर पर है. बीते 24 घंटे में यहां 523 लोगों की मौत हुई है.

    स्पेन में अब तक इस महामारी से 18,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने स्पेनिश संसद को बताया कि जब तक इस बीमारी का टीका नहीं खोज लिया जाता तब तक दुनिया भर में जीवन सामान्य नहीं हो पाएगा.

    हालांकि बीते सप्ताह ही स्पेन ने लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी है, सख़्त गाइडलाइंस के साथ स्पेन में मैन्यूफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करने की अनुमति दी गई है.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA

  20. कोरोना वायरस: जर्मनी में मरने वालों की संख्या तीन हज़ार के पार

    जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हज़ार के पार पहुंच गई है.

    रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट फ़ॉर इंफेक्शियस डिज़ीज का कहना है कि बीते 24 घंटे में जर्मनी में 285 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

    इन मामलों के साथ ही जर्मनी में मरने वालों का आंकड़ा 3254 हो गया है. जर्मनी में संक्रमण के कुल 127,584 मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि इनमें से आधे से अधिक लोग री-कवर भी कर चुके हैं.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, AFP