कोरोना वायरस: अमरीका में 32,000 से ज़्यादा मौतें, ब्राज़ील में राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को किया बर्ख़ास्त
पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 21 लाख से अधिक इस वायरस ये संक्रमित हैं जबकि 1.43 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
लाइव कवरेज
कोरोना पर चल रहे बीबीसी हिंदी के लाइव पेज को अब यहां पर बंद किया जाता है.
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमरीकी अर्थव्यवस्था को दोबोरा खोलने की एक योजना पेश की है.
जर्मनी भी लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी कर रहा है. लेकिन ब्रिटेन में लॉकडाउन तीन हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री लुईज़ हैनरिक मनडेटा को कैबिनेट से बर्ख़ास्त कर दिया है. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में इटली की मदद न कर पाने के लिए माफ़ी माँगी है.
कोरोना वायरस से जुड़ी दुनिया भर की तमाम ख़बरें हम आपको यहां पर देते रहेंगे.
तमाम ताज़ा अपडेट्स को जानने के लिए आप हमारे नए लाइव पेज पर आ सकते हैं.
ब्राज़ील में कोरोना को लकर मतभेद, राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को किया बर्ख़ास्त
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मुद्दे पर जारी मतभेद के बीच ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ायर बोलसोनारो ने स्वास्थ्य मंत्री लुईज़ हैनरिक मनडेटा को बर्ख़ास्त कर दिया है.
दोनों नेताओं के बीच मतभेद रविवार को सार्वजनिक तौर पर तब सामने आ गए थे जब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के तरीकों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने एक टेलिविज़न शो पर कहा था कि इस संकट के समय में सरकार को एकजुट हो कर मुश्किल से निपटना चाहिए.
उनके बयान को खुले तौर पर राष्ट्रपति की आलोचना माना जा रहा है.
हैनरिक मनडेटा नागरिकों को विश्व के दूसरे देशों से सीख लेने की हिदायत दे चुके हैं. उनका कहना है कि वायरस से ख़तरे को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंन्सिंग के नियमों का पालन किया जाना चाहिए.
उन्होंने अपने-अपने प्रांतों में लॉकडाउन लागू करने वाले सभी गवर्नरों की तारीफ़ कभी की थी.
लेकिन राष्ट्रपति उनके इस तर्क से सहमत नहीं है. उनका कहना है कि लोगों को बिना डर काम पर लौटना चाहिए.
बोलसोनारो पहले भी कोरोना वायरस को "सामान्य फ्लू" कह चुके हैं.
हैनरिक ने उन्हें बर्ख़ास्त किए जाने की ख़बर ट्विटर पर शेयर की है और लिखा है कि कोरोना के रूप में हमारी स्वास्थ्य सवाओं के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. उनका कहना है कि समय रहने न संभले तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है.
इस ख़बर के सार्वजनिक होने के बाद खुद आइसोलेशन में रह रहे नागरिकों ने अपने घरों की बालकनियों ने निकल कर बर्तन बजा कर राष्ट्रपति के प्रति अपना विरोध प्रकट किया.
जॉन हॉप्किन्स यूनिर्सिटी के अनुसार ब्राज़ील में तीस हज़ार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 1,924 लोगों की मौत हो चुकी है.
इमेज स्रोत, Reuters
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में "कम से कम" तीन सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए "कम से कम तीन सप्ताह" के लिए देश में लॉकडाउन आगे बढ़ाने की घोषणा की है.
गुरुवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि अगर लॉकडाउन में छूट दी गई तो न केवल ये सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ख़तरा होगा बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा ख़तरा हो सकता है.
प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभाल रहे डोमिनिक राब ने कहा लॉकडाउन तब तक नहीं खोला जाएगा जब तक सरकार पांच बेहद अहम बातें सुनिश्चित नहीं कर लेती. ये पांच बातें हैं -
ये सुनिश्चित करना कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पूरे देश के लिए ज़रूरी स्वास्थ्य सेवा देने में सक्षम हो.
कोरोना के कारण रोज़ाना हो रही मौतों में गिरावट आए.
संक्रमण की दर उम्मीद के अनुसार एक निचले स्तर तक न पहुंच जाए.
भविष्य में ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ज़रूरी टेस्टिंग किट और पीपीई इक्विपमेंट की सप्लाई पूरी तरह सुनिश्चित न कर ली जाए.
और, जब तक ये भरोसा न हो जाए कि वायरस दोबारा देश के लिए ख़तरा नहीं बनेगा.
कोरोना के लड़ाकों के लिए ब्रिटेन में गूंजी तालियां
लगातार चौथे सप्ताह गुरुवार को ब्रिटेन स्टैन्डर्ड टाइम के अनुसार शाम 20:00 बजे देश भर में लोगों ने तालियां बजा कर स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया और उनका हौसला बढ़ाया.
लोग अपने घरों के दरवाजों, बालकनियों और बगीचों में इकट्ठा हुए और कोरोना संकट से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए तालियां बजाईं.
वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस: कोरोना से लड़ रहे स्वास्थयकर्मियों के लिए ब्रिटेन में लोगों ने बजाई तालियां
फ्रांस में बीते 24 घंटों में 753 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस में
बीते 24 घंटों में 753 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कारण
हुई मौतों का आंकड़ा अब 17,920 हो गया है.
पूरे विश्व
में कोरोना के कारण हो रही मौतों में फ्रांस पांचवे नंबर पर है.
देश के
स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख जेरोमे सोलोमन ने कहा है लगातार आठवें दिन इन्टेंसिव केयर
यूनिट में रखे जाने वाले मरीज़ों की संख्या कम हो रही है, और अब ये आंकड़ा 6,248 हो
गया है. अप्रैल एक के बाद ये अब तक सबसे कम है.
जॉन
हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार फ्रांस में अब तक कोरोना के कुल 1,34,000 मामले
सामने आए हैं.
अब तक जिन छह देशों मे कोरोना संक्रमण के मामले
सबसे अधिक हैं उनकी सूची इस प्रकार है.
इमेज कैप्शन, (17 अप्रैल 2020, 00.15 IST तक के आंकड़े. स्रोत: जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी)
ब्रेकिंग न्यूज़, तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा सकता है ब्रिटेन
ब्रितानी सरकार ने पुष्टि की है कि वो कम से कम और तीन सप्ताह के
लिए पूरे देश में लॉकडाउन आगे बढ़ा सकती है. सरकार का कहना है कि इस मुद्दे पर उन्हें मुख्य
विपक्षी पार्टी का समर्थन मिला है.
लेबर पार्टी
के नेता सर कीयर स्टार्मर ने कहा है कि उनकी पार्टी “इस कदम का पूरी तरह से समर्थन करती है और ऐसा
कर के सरकार बिल्कुल सही काम कर रही है.”
हालांकि सर
कीयर का कहना है कि सरकार को लॉकडाउन के बाहर निकलने की अपनी रणनीति के बारे में
स्पष्ट रूप से जानकारी देनी चाहिए. उनका कहना है “इसके लिए सरकार को बड़े पैमाने पर लोगों की
टेस्टिंग की सुविधा करनी होगी.”
फिलहाल अप्रैल के आख़िर तक हर दिन एक लाख तक टेस्ट कर सकने की क्षमता बढ़ाना सरकार का टार्गेट है.
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, लेबर पार्टी के नेता सर कीयर स्टार्मर
दिल्ली में 24 घंटों में 62 नए मामले, छह की मौत
स्वास्थ्य
विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62 नए
मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही दिल्ली में कुल
संक्रमितों की संख्या 1640 हो गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना महामारीः आज कहाँ क्या हुआ?
कोरोना संकट पर दुनिया भर से गुरुवार की कुछ अहम सुर्खियाँ:
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में इटली की मदद
नहीं कर पाने के लिए उसे माफ़ी माँगी है. इटली में 21,000 से ज़्यादा लोगों की मौत
हो चुकी है. यूरोप में सबसे ज़्यादा लोग इटली में मारे गए हैं.
ब्रिटेन ने लॉकडाउन की अवधि को और तीन हफ़्ते बढ़ाने की घोषणा की है.ब्रिटेन
में कोरोना से और 861 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहाँ मृतकों की संख्या बढ़कर
13,729 हो गई है. संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 3 हज़ार से ज़्यादा है.
जर्मनी समेत कई देश पाबंदियों में ढील देने की तैयारी कर रहे हैं. जर्मनी
में 4 मई से स्कूल खोले जाएँगे. सुरक्षा के सख़्त निर्देशों के साथ 800 वर्ग मीटर
तक के दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी.
न्यूयार्क में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की घोषणा.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप गुरुवार को कुछ राज्यों में सोशल
डिस्टैंसिंग के निर्देशों में कुछ छूट की घोषणा कर सकते हैं.
अमरीका में अब तक लगभग 31,000 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अकेले न्यूयॉर्क
में 11,000 लोगों की जान जा चुकी है.
फ़्रांस में बुधवार को 1,438 लोगों की मौत हुई. किसी एक दिन में फ़्रांस
में मृतकों की ये सबसे बड़ी संख्या है.
फ़्रांस के परमाणु शक्ति से चलने वाले विमानवाहक युद्धपोत चार्ल्स डी गॉल
और उसकी पहरेदारी करनेवाले एक जहाज़ पर तैनात कम-से-कम 668 नौसैनिकों को कोरोना
संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
ईरान में पिछले एक दिन में संक्रमित रोगियों की संख्या 1,606 बढ़ गई है.
वहाँ मृतकों की संख्या बढ़कर 4,869 हो गई है. संक्रमित रोगियों की कुल संख्या
77,995 हो गई है.
पाकिस्तान ने भी एक दर्जन से ज़्यादा क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील देने
की घोषणाकी है. इनमें कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, खाद, ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
कोरोना महामारी के बीच ही दक्षिण कोरिया में बुधवार को आम चुनाव करवाए गए.
वहाँ राष्ट्रपति मून जे इन की सत्ताधारी पार्टी को आसानी से बहुमत मिल गयाय है.
दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस से सबसे पहले प्रभावित होनेवाले देशों में से एक था
मगर उसने इसकी जैसी रोकथाम की उसकी काफ़ी सराहना हो रही है.
बांग्लादेश में संक्रमण के मामलों में तेज़ी आ रही है. हर ढाई दिन में
संख्या दोगुना हो रही है. बुधवार को सबसे ज़्यादा 219 मामलों की पुष्टि हुई. वहाँ
संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,000 से ज़्यादा हो गई है.
इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, मंत्रियों के समूह की बैठक
कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों की देखरेख कर रहे केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक शुक्रवार को 11 बजे निर्माण भवन में होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरसः असम ने चीन से कैसे मंगा ली 50 हज़ार पीपीई किट?
लॉकडाउन के पोस्टकार्ड: कोरोना का ख़ौफ़ और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों का टूटता विश्वास
कोरोना वायरसः चीन में बढ़ रहे हैं लोकल ट्रांसमिशन के मामले
कोरोना लॉकडाउन: ज़ूम ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए
कार्टून: भइया सुझाव ले लो
कोरोना और लॉक डाउन को लेकर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आज का
कार्टून.
ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में कोरोना का कहर- 30 हज़ार से ज़्यादा मौतें, 2.10 करोड़ नौकरियां गईं
अमरीका में बीते चार सप्ताह के दौरान 2.10 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई
हैं.
यह बेरोजगारी के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड है.
अमरीकी श्रम विभाग के मुताबिक देश भर में 11 अप्रैल को पूरा हुए सप्ताह में 52
लाख लोग बेरोजगार हुए हैं. इससे पिछले सप्ताह में 66 लाख लोगों की नौकरियां गईं
थीं.
अमरीका कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा संक्रमित देश है. यहां इससे छह लाख 40
हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक अमरीका में 30,985 लोगों की मौत हो
चुकी है.
पूरे अमरीका किसी ना किसी रूप में लॉकडाउन की चपेट में है.
अमरीका श्रम विभाग का अनुमान है कि इस महीने के अंत तक पूरे देश में बेरोजगारी
दर 20 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी.
इमेज स्रोत, EPA
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना का भारत में ताज़ा अपडेट
भारत में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 12,759 हो गई है. जबकि इस महामारी से अब तक देश भर में 420 लोगों की मौत हुई है.
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 1514 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
Corona Virus: China में Wuhan के बाद अब कौन सी नई जगह बन गई सिरदर्द?
कोरोना वायरस की वजह से IPL-13 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कुल 12380 मामले, 414 मौतें
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 12380 हो गए हैं.
भारत के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने
रोज़ान की प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि अब तक 414 लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 941 नए मरीज सामने आए हैं,
वहीं 37 लोगों की मौत हुई है. जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 325 ज़िलों में कोरोना संक्रमण का कोई
मरीज़ सामने नहीं आया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में पीने के पानी की उपलब्धा बढ़ाने पर
ज़ोर दिया जा रहा है.
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के रमन गंगाखेडकर ने बताया है कि देश
में अब तक दो लाख 90 हज़ार लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है. उन्होंने ये भी
जानकारी दी है कि देश में पांच लाख रैपिड टेस्ट किट्स आ गए है और जरूरत पड़ने पर
दो शिफ्टों में 78 हज़ार लोगों का टेस्ट करने की क्षमता है.
रमन गंगाखेडकर के मुताबिक देश के पास आठ सप्ताह तक टेस्ट कराने की क्षमता है.
वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने इस प्रेस
कांफ्रेंस में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को ज़रूरी सामान उपलब्ध करा रहा
है और इसका उल्लंघन होने पर पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने ये भी साफ है किया देश भर में ट्रेन, बस, रेल से यातायात पर पाबंदी
रहेगी. सभी शिक्षण संस्थान, मॉल, जिम इत्यादि सभी बंद रहेंगे.
इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि फेस मास्क का इस्तेमाल
सार्वजनिक जगहों पर किया जाए और सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन किया जाए.
इमेज स्रोत, ANI
'रेड' हॉटस्पॉट ज़ोन कैसे और कब बदलेगा 'ग्रीन' ज़ोन में