You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस: पत्रकारों ने एक बार फिर से ट्रंप को चीन पर घेरा

व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि वो पहले चीन की 'पारदर्शिता' की तारीफ़ कर रहे थे और अब 'कथित पारदर्शिता' क्यों कह रहे हैं?

लाइव कवरेज

  1. ये लाइव पेज यहीं समाप्त होता है. इससे आगे देश-दुनिया के ताज़ा अपडेट्स देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, अपने ही सवालों में घिर गए ट्रंप

    व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि वो पहले चीन की 'पारदर्शिता' की तारीफ़ कर रहे थे और अब 'कथित पारदर्शिता' क्यों कह रहे हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ''अगर मैंने चीन के लिए सब कुछ अच्छा ही कहा था तो मैं एकलौता व्यक्ति था जिसने चीन के लिए अपनी सरहदों को बंद किया. मैं चीन की पारदर्शिता की बात नहीं कर रहा.''

    दरअसल, ट्रंप WHO के प्रमुख डॉ टेड्रोस पर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने चीन से सही सूचना लाने की कोई कोशिश नहीं की बल्कि उसकी 'कथित पारदर्शिता' की तारीफ़ की. हालांकि 24 जनवरी को चीन के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने ही चीन की पारदर्शिता की तारीफ़ की थी.

  3. ट्रंप के निशाने पर WHO

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वो विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO को अमरीका से मिलने वाला फंड बंद करने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकेने में WHO की क्या भूमिका रही, इसकी समीक्षा की जाएगी.

    जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई ऐसे में ट्रंप ने WHO का फंड रोकने का फ़ैसला किया है. इससे पहले ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को दिए जाने वाले फंड पर भी सवाल उठाए थे और वैश्विक जलवायु समझौते से भी अमरीका को अलग कर लिया था. ट्रंप के निशाने पर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन भी रहा है.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रंप ने रोका WHO का फंड

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमरीका से मिलने वाले फंड को रोकने का निर्देश दिया है. ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर WHO की भूमिका की समीक्षा की गई. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि WHO बुनियादी काम करने भी नाकाम रहा है इसलिए उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए.

    ट्रंप ने आरोप लगाया कि WHO हाल के हफ़्तों में चीन को लेकर पक्षपाती रहा है. इससे पहले भी ट्रंप ने कहा था कि WHO चीन परस्त है. अमरीकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया को कोरोना वायरस को लेकर ग़लत सूचना दी गई है. ट्रंप ने कहा कि WHO की ग़लतियों के कारण दुनिया भर में ज़्यादा मौतें हुई हैं.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, पेरिस में चीन के राजदूत को फ़्रांस ने भेजा समन

    फ़्रांस के विदेश मंत्री ने मंगलवार को पेरिस स्थित चीनी दूतावास के राजदूत को समन भेजा. चीनी दूतावास की वेबसाइट पर लगातार दूसरा लेख छपा था जिसमें पश्चिम के देशों की कोरोना वायरस से लड़ाई में आलोचना की गई थी. फ़्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-इव ली द्रियां ने अपने बयान में कहा है, ''फ़्रांस में चीनी दूतावास के प्रतिनिधि की ओर से सार्वजनिक रूप से इस तरह की टिप्पणी दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की बुनियाद के ख़िलाफ़ है.''

    हाल के आलेख में चीनी दूतावास ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ पश्चिमी देशों को घेरते हुए कहा है कि इन देशों ने अपने बुज़ुर्गों को नर्सिंग होम में मरने के लिए छोड़ दिया है. चीनी दूतावास की तरफ़ से ये आलोचना तब आई है जब फ़्रांस ने चीन से लाखों मास्क मंगवाने का फ़ैसला किया है.

  6. मध्य-पूर्व और कोरोना वायरस

    ईरान

    पहली बार ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से हर दिन होने वाली मौत तीन अंकों से नीचे आई है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के संक्रमण से 98 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4,683 हो गई है. ईरान में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 74,800 मामले सामने आ चुके हैं.

    बहरीन

    बहरीन के प्रशासन ने एक सैन्य अस्पताल के कार पार्क को अस्थायी आईसीयू में तब्दील किया है. इसमें 130 बेड हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज किया जाएगा. बहरीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक कुल 1,500 मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है.

    इसराइल

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और उनके पूर्व राजनीतिक प्रतिद्ंवद्वी बेनी गैंज़ ने सरकार गठन को लेकर फिर से बातचीत शुरू की है ताकि कोरोना वायरस के संकट से ठीक से निपटा जा सके. इसराइल में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 11,800 मामले सामने आए हैं और 117 लोगों की मौत हुई है. इसराइल के राष्ट्रपति ने गैंज़ को बुधवार की रात तक सरकार बनाने का मौक़ा दिया है. कहा जा रहा है इस बार पूरी संभावना है कि सरकार का गठन हो जाएगा.

    सऊदी अरब

    सऊदी अरब में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 4,900 हैं और 65 लोगों की मौत हुई है.

  7. अब तक केवल इटली, स्पेन और फ़्रांस क़रीब 55 हज़ार लोगों की मौत

    फ़्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 762 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 559 लोगों की मौत हॉस्पिटल में हुई और 221 लोगों की केयर होम में. फ़्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले एक लाख तीन हज़ार 573 हो गए हैं.

    वहीं अब तक 15 हज़ार, 729 लोगों की जान जा चुकी है. स्पेन में भी मरने वालों की कुल संख्या 18,150 हो गई है. यूरोप में इटली में सबसे ज़्यादा 21,067 हज़ार लोगों की मौत हुई है. इटली, स्पेन और फ़्रांस में मरने वालों की संख्या जोड़ दें तो ये 54 हज़ार 946 हो जाती है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, दुनिया भर में एक लाख 20 हज़ार लोग मरे और संक्रमितों की संख्या 20 लाख के क़रीब

    दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख 20 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. वैश्विक स्तर पर संक्रमितों की कुल संख्या भी 20 लाख के क़रीब पहुंच गई है. अभी दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 19 लाख 30 हज़ार 780 पहुंच गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि अनाधिकारिक रूप से संक्रमितों की कुल संख्या और ज़्यादा होगी.

    इटली में मंगलवार को कोरोना वायरस से 602 लोगों की मौत हुई. सोमवार की तुलना में मंगलवार को 36 ज़्यादा लोग मरे. इसके साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 21,067 हो गई है. इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 162,488 हो गए हैं.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 12 हज़ार के पार

    कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में 778 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ ही इस महामारी से ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 12 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है.

    ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या भी 93,873 हो गई है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हज़ारों लोग जमा

    मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हज़ारों लोग जमा हो गए. बताया जा रहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि लॉकडाउन की वजह से रोका गया ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बांद्रा स्टेशन पर जमा हुए लोगों में से अधिकतर प्रवासी मज़दूर हैं और वो अपने गृह राज्य जाने की अनुमति मांग रहे थे.

    हालांकि स्टेशन के पास भारी भीड़ होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से हटाया.भीड़ हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मामले

    भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,815 हो गए हैं. भारत में अब तक कोरोना से 353 लोगों की मौत हुई है.

    बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 1463 नए मामले सामने हैं. यह भारत में अब तक किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण का यह सबसे ज़्यादा मामला है.

    भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश भर में 1190 लोग इलाज से ठीक हुए हैं.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कोरोना का ताज़ा अपडेट

    भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,363 हो गए हैं. भारत में अब तक कोरोना से 339 लोगों की मौत हो चुकी है.

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, “बीते 24 घंटे में देश भर में 1211 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है. लेकिन अच्छी बात यह रही है कि इस दौरान 179 लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में अब तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं.”

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत में अब तक दो लाख 31 हजार नौ सौ दो सैंपल का टेस्ट हुआ है. इस प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया गया है कि देश में राशन आपूर्ति पर 24 घंटे तक नज़र रखी जा रही है. ग़रीबों को तीन महीने तक पांच किलो फ्री राशन देने की व्यवस्था की जा रही है.

  13. लॉकडाउन बढ़ाने पर WHO की प्रतिक्रिया

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की साउथ ईस्ट एशिया के रिजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल ने भारत में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के फ़ैसले की तारीफ़ की है.

    पूनम खेत्रपाल के मुताबिक छह सप्ताह के लॉकडाउन से फिजिकल डिस्टेंसिंग को कारगर ढंग से लागू करना संभव होगा. इस इतने लंबे समय में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए शख़्स की पहचान, आइसोलेशन और उनके संपर्क में आए लोगों तक पहुंचना संभव होगा. इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.

  14. शाहरुख़ ख़ान दान करेंगे 25,000 पीपीई किट

    हिंदी फ़िल्मों के शायद सबसे बड़े स्टार शाहरुख़ ख़ान ने कहा है कि वो महाराष्ट्र में कोरोना से लड़ाई लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 25,000 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) दान करेंगे.

    54 साल के सुपरस्टार ख़ान ने पिछले महीने भी कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालात से मुक़ाबला करने के लिए कई सारी घोषणाएं की थीं.

    उन्होंने ग़रीबों को खाना खिलाने से लेकर अपने चार मंज़िले ऑफ़िस को कोरोना के मरीज़ों को रखने के लिए देने की घोषणा की थी.

  15. देश सात बातों पर रोडमैप चाहता है: कांग्रेस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने कहा है कि देश सात बातों पर रोडमैप चाहता है. मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की.

    इसी दौरान मोदी ने कहा कि वो सात बातों पर देशवासियों का साथ चाहते हैं.इसके जवाब में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि देश सात बातों पर सरकार से रोडमैप चाहता है.

    सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी बातें बहुत हुईं पर कोरोना से लड़ने का रोडमैप क्या है?

  16. तीन मई तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित रहेंगी

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि तीन मई तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित रहेंगी.

    मंत्रालय का ये आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद आया है. मोदी ने संबोधन में घोषणा की थी कि तीन मई तक पूरे देश में लॉकडाउन जारी रहेगा.

  17. कोरोना के कारण कई देश क्या आपस में ही लड़ पड़ेेंगे?

    क्या आप जानते हैं कि फ़्रांस इसलिए मास्क नहीं ख़रीद पाया क्योंकि चीन से फ़्रांस आने वाला मास्क अमरीका चला गया. जिस मास्क को फ़्रांस आना था वो अमरीका कैसे चला गया, ये जानने के लिए यहां पढ़ें ये रोचक क़िस्सा.

  18. 'जनता का स्वास्थ्य आर्थिक स्वास्थ्य पर निर्भर करता है'

    सामरिक मामलों के जानकार ब्रह्म चेल्लानी ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की निंदा की है.

    ब्रह्म चेल्लानी ने कहा कि तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाकर मोदी ने कई मुख्य मुद्दों की तरफ़ ध्यान नहीं दिया. चेल्लानी ने कहा कि इस फ़ैसले से अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुंचेगा और जनता का स्वास्थ्य भी देश के आर्थिक स्वास्थ्य पर निर्भर करता है.

  19. भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या 10 हज़ार के पार

    भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 10 हज़ार पार कर गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार भारत में संक्रमण के मामले 10,023 हो गए हैं. इस वायरस से मरने वालों की संख्या 339 हो गई है जबकि 1035 लोग ठीक हो गए हैं.

    प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह ही देश भर में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की.

  20. मोदी के भाषण में न ग़रीबों के लिए न मध्यम वर्गे के लिए कुछ है: कांग्रेस

    कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन की आलोचना की है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिशेक मनुसिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में लफ़्फ़ाज़ी के सिवा कुछ नहीं. सिंघवी के अनुसार मोदी ने न तो ग़रीबों के लिए और न ही मध्यम वर्ग के लिए किसी आर्थिक पैकेज की घोषणा की.

    सिंघवी ने तंज़ करते हुए कहा कि मोदी का भाषण ऐसे ही जैसे डेनमार्क के राजकुमार के बग़ैर हैमलेट.