You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

BBC Indian Sportswoman of the Year 2019: पी वी सिंधू बनीं विजेता

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड पी वी सिंधू को मिला.

लाइव कवरेज

  1. पी वी सिंधु को मिला बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड

    सिल्वर गर्ल से लेकर तमाम दूसरे नामों से चर्चित पीवी सिंधु को बीबीसी की ओर से बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है.

    बीबीसी महानिदेशक टोनी हॉल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अवॉर्ड की ट्रॉफ़ी सौंपी. ये अवॉर्ड जीतने के बाद पी वी सिंधु ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.

  2. ये अवॉर्ड बहुत लोगों का हौसला बढ़ाते हैं – सिंधू

    बेडमिंटन से दुनिया में अपना और भारत का नाम दुनिया में ऊंचा करने वाली पी वी सिंधू बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की नॉमिनी हैं.

    नॉमिनी बनने पर सिंधू ने कहा था कि इस तरह के अवॉर्ड बहुत सारे लोगों का हौसला बढ़ाएंगे.

  3. खेल ने मेरी ताकत बढ़ाई है – मानसी जोशी

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर की नॉमिनी मानसी जोशी ने अवॉर्ड सेरेमनी में एक खिलाड़ी के रूप में अपने दिल की बात रखी.

    उन्होंने कहा, “मैं मेडल के लिए नहीं खेल रही हूं. मैं खुद के लिए खेल रही हूं. और ये मुझे इतना ताकतवर बना रहा है कि मैं ओलंपिक जीतने का लक्ष्य रख रही हूँ.”

  4. बुरे वक़्त में बहुत लोगों ने मेरा समर्थन किया – दुती चंद

    अंतरराष्ट्रीय दुनिया में अपने खेल की वजह से नाम कमाने वाली दुती चंद ने बीबीसी स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर में अपने संघर्ष को साझा किया.

    उन्होंने कहा, “मुझे मेरे यौन रुझान की वजह से खेलों से बाहर कर दिया गया था. लेकिन मैंने बहुत संघर्ष किया. क्योंकि मुझे लैंगिक आधार पर बाहर किया गया था.”

    उन्होंने कहा, "मैंने एक बहुत लंबी लड़ाई लड़ी और उसमें जीत हासिल करके मैं एक बार फिर खेलों में लौट आई हूँ.""मैं जब बच्ची थी, उस टाइम रनिंग क्या होती थी, मुझे मालूम नहीं था. मेरे परिवार में छह बहनें और एक भाई है. माँ और पिता को मिलाकर घर में कुल 9 सदस्य हैं. मैं एक बहुत ही ग़रीब परिवार से आती हैं. मेरे पिता बुनकर का काम करते थे. वो महीने में सिर्फ दो सौ रुपये कमाते थे. और ये दो सौ रुपये कमाने के लिए घर के सारे सदस्य काम करते थे क्योंकि एक कपड़ा बनाने में बहुत सारे लोगों के सहयोग की ज़रूरत होती है.""ऐसे परिवार में अच्छी पढ़ाई करने के लिए पैसा भी नहीं था. मेरी बड़ी बहन पहले स्पोर्ट्स पर्सन बनी थीं पहले. उन्होंने ही मुझे रनिंग करने के लिए कहा. लेकिन मुझे रनिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था. दीदी को स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी मिली थी. दीदी ने कहा कि तू भागेगी तो हमारे घर की हालत बदल जाएगी. क्योंकि हमारे घर में कोई नौकरी या लड़का नहीं है तो हमारे घर के हालात कैसे बदलेंगे. हम दोनों चाहेंगे तो घर की हालत बदल सकेंगे. इसके बाद दीदी के कहने पर मैंने रनिंग करना शुरू किया. रनिंग के दौरान मुझे कई दिक्कतें आईं. एक तो रनिंग के बारे में कुछ मालूम नहीं था और आसपास कोई मैदान भी नहीं था. इस हालत में मैंने गांव में रनिंग करना शुरू किया. गांव में जब लोगों ने मुझे रनिंग करते हुए देखा तो एक लड़की होने की वजह से मेरी आलोचना करना शुरू कर दिया कि हमारे गांव में लड़कियां ऐसे नहीं भागती हैं. लोगों ने मुझे बहुत ही बुरी - बुरी बातें कहीं.""इस पर जब मैंने माँ को ये बात बताई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, दीदी ने कहा है कि तुम भागोगी तो तुम भागो. इसके बाद मैंने माँ से कहा कि मैं गांव में नहीं भागूंगी, आप मुझे कोई दूसरी जगह बताओ. इस पर माँ मुझे नदी के किनारे ले गईं और कहा कि यहां नदी के किनारे भागो, यहां कोई नहीं आएगा. क्योंकि लोग सुबह सात-आठ बजे तक नदी पर आते हैं और तुम सुबह चार बजे से रनिंग करना शुरू करो. इसके बाद मैंने नदी के किनारे भागना शुरू किया."दुती चंद बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर की नॉमिनी हैं.

  5. बीबीसी महानिदेशक टोनी हॉल से मिले शशि थरूर

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की सेरेमनी में बीबीसी महानिदेशक टोनी हॉल से मुलाक़ात की.

  6. 2020 ओलंपिक खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल जापान जाएगा - किरेण रिजिजु

    केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजु ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड सेरेमनी में आए लोगों को संबोधित करते हुए बताया है कि अभी देश भर में अभी 15,000 एथलीट ट्रेनिंग ले रहे हैं और बीते कुछ सालों में देश में खेल को लेकर माहौल बदला है.

    इसके साथ ही उन्होंने कहा, “बीबीसी के महानिदेशक भारत को पसंद करते हैं. और हम ये जानकर काफ़ी खुश हैं. हम आने वाले समय में मीडिया के साथ मिलजुल कर काम करेगें ताकि खिलाड़ियों को यथोचित सम्मान और पहचान मिल सके.”

    उन्होंने ये भी कहा कि 2020 ओलंपिक खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल जापान जाएगा.

  7. केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजु ने पी टी ऊषा को दी लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की ट्रॉफ़ी

    केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजु ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड सेरेमनी में पी टी ऊषा को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की ट्रॉफ़ी दी.

  8. पी टी ऊषा को मिला लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

    भारत की उड़न परी कही जाने वालीं महिला खिलाड़ी पी टी ऊषा को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड में खेल की दुनिया में अतुलनीय योगदान देने के लिए लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जा रहा है.

    ये अवॉर्ड मिलने के बाद पी टी ऊषा ने कहा, "मैंने खेलों की दुनिया में अपना सफर 13 साल की उम्र में शुरू किया था. 1977 से 2000 तक मैंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने देश के लिए 103 मेडल जीते हैं."

    "मैं ओलंपिक मेडल के काफ़ी करीब पहुंच गई थी. और एक सेकेंड के सौवें हिस्से के अंतर से मैं वो मेडल जीतने से चूक गई. ये एक्सपोज़र और अनुभव में कमी की वजह से हुआ था. मेरे दौर में मैं रेलवे लाइन और समुद्र तट के किनारे ट्रेनिंग किया करती थी. उस दौर में इतनी सुविधाएं नहीं थीं. लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे एथलीट आने वाले समय में ओलंपिक मेडल जीतेंगे."

    केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और बीबीसी निदेशक जेमी एंगस ने पी टी ऊषा को ये अवॉर्ड सौंपा.

  9. आने वाले समय में लड़कियां ओलंपिक पोडियम तक पहुँचेंगी – भगवंत मान

    आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद भगवंत मान ने बीबीसी इंडिया स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड सेरेमनी में कहा है, “हमारी बेटियाँ स्पोर्ट्स में बहुत अच्छा कर रही हैं. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में लड़कियाँ अलग-अलग खेलों में ओलंपिक पोडियम तक पहुँचेंगी”

  10. काफ़ी अहम है, बीबीसी का ये कदम – हरपाल सिंह बेदी

    खेल की दुनिया में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे पत्रकार हरपाल सिंह बेदी ने बीबीसी के इस कदम की सराहना की है.

    उन्होंने कहा है, “बीबीसी जैसी संस्था भारत में आकर खिलाड़ियों, ख़ासकर महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करे, यह एक बड़ी बात है.”

  11. बीबीसी इंडियन स्पोर्टस वुमन ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड का जल्द होगा ऐलान

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड सेरेमनी में जल्द ही इस साल की अवॉर्ड विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी.

    इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई जानी-मानी महिला खिलाड़ियों, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु समेत विपक्षी दलों के नेता पहुंच चुके हैं.

    अवॉर्ड सेरेमनी को लाइव देखने के लिए बीबीसी के फेसबुक, ट्विटर पेज और वेबसाइट पर आ सकते हैं.

  12. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बीबीसी के इस कदम की सराहना की

    केंद्रीय खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने बीबीसी की इस पहल को युवा महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना एक अच्छी पहल बताया.

  13. बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टोनी हॉल से मिलीं उड़नपरी पीटी ऊषा

    भारत की उड़न परी कही जाने वालीं पीटी ऊषा ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की सेरेमनी में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टोनी हॉल से मुलाक़ात की.

  14. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे

    केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बीबीसी की इस पहल को एक सराहनीय कदम बताया है.

  15. बीबीसी इंडियन स्पोर्टस वुमन ऑफ़ द ईयर की अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की सेरेमनी दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शुरू हो चुकी है.

    उभरती हुईं गायिका मैथिली ठाकुर अपने सुरों से इस शाम को सजा रही हैं.

  16. वो मंच, जहां से होगा बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड का एलान

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड सेरेमनी के लिए मंच तैयार हैं, मेहमान पहुंच रहे हैं, क्या आप भी तैयार हैं?

    इस कार्यक्रम की लाइव कवरेज़ के लिए डेलीहंट, हेलो, जियो चैट, न्यूज़ प्वॉइंट और शेयर चैट पर बीबीसी हिंदी को फॉलो करें.

    इसके साथ ही इस कार्यक्रम को आप हमारे पार्टनर वेबसाइट्स अमर उजाला, एमएसएन इंडिया, वन इंडिया, समाचार और वेब दुनिया पर देख सकेंगे.

  17. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा - 'शुक्रिया बीबीसी'

    अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके पहलवान बजरंग पूनिया ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा, "वे बीबीसी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने महिलाओं के लिए इतना अच्छा कदम उठाया है. इस कदम से खेलों की दुनिया में आने वाली युवा महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा."

  18. देखिए, वो ट्रॉफ़ी जो विजेता को मिलेगी

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड का एलान जल्द होगा.

    अवॉर्ड जीतने वाले विजेता को ये ट्रॉफ़ी मिलेगी.

  19. कार्यक्रम की लाइव कवरेज़

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड सेरेमनी की लाइव कवरेज़ के लिए डेलीहंट, हेलो, जियो चैट, न्यूज़ प्वॉइंट और शेयर चैट पर बीबीसी हिंदी को फॉलो करें.

  20. कैसे बनी बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन को दी जाने वाली ट्रॉफ़ी

    बीबीसी आज रविवार को नामित महिला खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को बीबीसी स्पोर्टस वुमन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब देगा.

    लेकिन इस ख़िताब की ट्रॉफ़ी कैसे बनी, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.