You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सुबह 11.30 होगी सुनवाई

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद दिन भर चला सियासी ड्रामा. शरद पवार ने फिर से पलटी बाजी.

लाइव कवरेज

  1. चोरी-चोरी चुपके-चुपके सरकार बनाई गई: एनसीपी

    एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि सिर्फ़ छह विधायक बैठक में नहीं आए थे. उन्होंने कहा कि सरकार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ही बनेगी. बीजेपी ने चोरी-चोरी चुपके-चुपके सरकार बनाई.

  2. अजित पवार से एनसीपी सहमत नहीं

    एनसीपी की बैठक के बाद पार्टी नेता नवाब मलिक ने कहा- शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी विधायकों की बैठक हुई. अजित पवार को विधायक दल की बैठक से हटाया गया. जब तक नया नेता नहीं चुना जाता, जयंत पाटील को विधायक दल के नेता के सभी अधिकार दिए गए हैं. अजित पवार ने जो फ़ैसला लिया है, उससे पार्टी सहमत नहीं है.

  3. जयंत पाटील को विधायक दल के नेता के अधिकार

    महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक दल ने जयंत पाटील को विधायक दल के नेता के सभी अधिकार दिए.

  4. जयंत पाटील को मिले अधिकार

    एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील को विधायक दल से जुड़े सभी फ़ैसले लेने का अधिकार.

  5. अजित पवार पर कार्रवाई

    शरद पवार ने अजित पवार पर कार्रवाई की, उन्हें पार्टी के विधायक दल के नेता से हटाया.

  6. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

    फडणवीस के शपथ ग्रहण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. शिव सेना ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण को चुनौती देने वाली याचिका दायर की.

  7. एनसीपी के विधायकों पर चुटकी

  8. शरद पवार की बैठक में धनंजय मुंडे पहुंचे

    धनंजय मुंडे सुबह में अजित पवार के साथ थे लेकिन शाम में वे एनसीपी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शरद पवार के पास पहुंच गए हैं.

  9. 'बीजेपी का गंदा खेल'

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस घटना के बाद बीजेपी की उलटी गिनती पूरे देश में शुरू. महाराष्ट्र के राज्यपाल को नैतिक रूप से अपने पद पर रहने का हक नहीं. उन्होंने षड्यंत्र करके राज्य में फडणवीस की सरकार बनाई है.

  10. 'मोदी है तो मुमकिन है'

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई बीजेपी दफ़्तर में कार्यकर्ताओं के बीच में कहा है कि उनकी सरकार पांच साल तक चलेगी.

  11. राज्यपाल ने अमित शाह के हित में काम किया

    कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर कई सवाल खड़े किए हैं.

  12. शाम 4 बजे एनसीपी की प्रेस कांफ्रेंस

    नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुंबई में चार बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है, उसमें अजीत पवार को लेकर पार्टी अपने फ़ैसले का एलान कर सकती है.

  13. सदन में बहुमत साबित करेंगे

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार अपना प्रभावी बहुमत साबित करेगी.

  14. 'कुर्सी के मैच फ़िक्सिंग'

    रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एनसीपी और कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए मैच फ़िक्सिंग क्यों की? शिव सेना स्वार्थ के चलते 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ दे तो वह लोकतंत्र की हत्या नहीं है?

  15. 'फडणवीस को जनादेश मिला था'

    बीजेपी की ओर से केंद्रीय क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि महाराष्ट्र की जनता को देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने के लिए जनादेश मिला था.

  16. महाराष्ट्र के नाटक पर गरमा गरम बहस

  17. संजय राउत का आरोप- अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया

    शिव सेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी को विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती दी.

  18. हम सरकार बना सकते हैं: शरद पवार

    एनसीपी प्रमुख बोले- हमारे पास सरकार बनाने लायक नंबर हैं.

  19. महाराष्ट्र के इतिहास में आज का दिन काला धब्बा: अहमद पटेल

    कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने कहा, "महाराष्ट्र के इतिहास में आज का दिन काला धब्बा है. सब कुछ सुबह-सुबह और जल्दबाज़ी में किया गया. कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है. इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता."