You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

वेनेज़ुएला के लोगों से विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो बोलीं- आज़ादी का समय आ गया है

वेनेज़ुएला पर अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के अमेरिकी दावे के बाद वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो की प्रतिक्रिया आई है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता, सुमंत सिंह

  1. बीबीसी हिन्दी के आज के लाइव पन्ने को रोकने का समय आ गया है. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को इजाज़त दीजिए.

    कल सुबह हम फिर से एक नए लाइव पन्ने के साथ हाज़िर होंगे और आप तक देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिन्दी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. वेनेज़ुएला के लोगों से विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो बोलीं- आज़ादी का समय आ गया है

    वेनेज़ुएला पर अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के अमेरिकी दावे के बादवेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो की प्रतिक्रिया आई है.

    साल 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मरिया कोरीना मचादो ने कहा है कि उनके देश की आज़ादी का समय आ गया है और विपक्ष सत्ता संभालने के लिए तैयार है.

    एक्स पर एक बयान जारी करते हुए मचादो ने लिखा, "वेनेज़ुएला के लोगों, आज़ादी का समय आ गया है."

    बयान में उन्होंने कहा कि अब व्यवस्था बहाल करने और राजनीतिक क़ैदियों को रिहा करने का समय आ गया है.

    इससे पहले फ़ॉक्स न्यूज़ टीवी चैनल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया था कि क्या वह वेनेज़ुएला की सत्ता संभालने के लिए विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो का समर्थन करेंगे.

    इस पर ट्रंप ने कहा, "हमें अभी इस पर विचार करना होगा."

    उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, उनके (वेनेज़ुएला) पास एक उप राष्ट्रपति हैं. मुझे नहीं पता कि वह किस तरह का चुनाव था, लेकिन, आप जानते हैं, मादुरो का चुनाव शर्मनाक था."

  3. वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दिया बयान

    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले की निंदा की है. उन्होंने इस हमले को 'साम्राज्यवादी क़दम' बताया है.

    अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में विजयन ने लिखा, “वेनेज़ुएला पर अमेरिका के हमले और अलग-अलग रणनीतिक केंद्रों पर बमबारी के खुले साम्राज्यवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं."

    विजयन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका अपनी योजनाओं को थोपने के लिए ग्लोबल साउथ में खुली दुश्मनी को हवा दे रहा है.

    उन्होंने आगे लिखा, "यह एक आतंकवादी कार्रवाई भी है, जो लैटिन अमेरिका में शांति के लिए ख़तरा पैदा करता है. यह एक ऐसा महाद्वीप है जिसका इतिहास ऐसे हमलों और साम्राज्यवाद विरोधी संघर्षों को झेलने का रहा है."

    विजयन ने कहा है कि सभी को एकजुट होकर वेनेज़ुएला पर इस खुले हमले की निंदा करनी चाहिए और वैश्विक शांति के ख़िलाफ़ साम्राज्यवादी कदमों का विरोध करना चाहिए.

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास पर अमेरिका ने हमला कर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़' लिया है.

    अमेरिका के इस हमले के बाद दुनियाभर के कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है.

  4. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को वेनेज़ुएला न जाने की दी सलाह

    ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने वेनेज़ुएला की यात्रा को लेकर अपनी ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है. मंत्रालय ने अब ब्रिटिश नागरिकों को वेनेज़ुएला की यात्रा न करने की सलाह दी है.

    एडवाइज़री में कहा गया है कि जो लोग पहले से वेनेज़ुएला में हैं, उन्हें सुरक्षित जगह पर रहना चाहिए, लेकिन अगर ज़रूरत हो तो प्लान बदलने के लिए तैयार रहना चाहिए.

    यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर लोग इस सलाह के बावजूद वेनेज़ुएला की यात्रा करते हैं, तो ट्रैवल इंश्योरेंस अमान्य हो सकता है, लोगों को बाहर निकलने के विकल्पों पर नज़र रखनी चाहिए, और एक "पर्सनल इमरजेंसी प्लान" होना चाहिए जो सरकार की मदद पर निर्भर न हो.

    इसमें यह भी चेतावनी दी गई है कि हवाई हमलों से सीमाएं और एयरस्पेस बंद हो सकते हैं.

  5. वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास की सड़कों पर डर का माहौल, निकोल कोल्स्टर, बीबीसी मुंडो संवाददाता, काराकास

    वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले के बाद वहां की राजधानी काराकास मेंसड़कों पर डर का माहौल है. लोग मुश्किल से ही कुछ बोल रहे हैं, लेकिन दवाई की दुकानों और सुपरमार्केट में लंबी लाइनें लगी हैं.

    एक सुपरमार्केट जो 24 घंटे खुला रहता है, वह भी सुबह ज़्यादातर समय बंद रहा, और लोग उसके खुलने का इंतज़ार करते रहे.

    एक महिला ने मुझसे धीमी आवाज़ में पूछा, "क्या आपको पता है, क्या हुआ?" वह अपनी दवा लेने बाहर निकली थीं, लेकिन 24 घंटे खुली रहने वाली दवा की दुकान बंद मिली.

    उन्होंने कहा, "प्लीज़, मुझे रिकॉर्ड मत करना."

    मैं राजधानी काराकस के पूर्वी हिस्से में एक बिल्डिंग में हूं.

    सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जब एक मैसेज फैलना शुरू हुआ, जिसमें वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी के पकड़े जाने की घोषणा की गई थी, उसके बाद पास की इमारतों की कई बालकनी पर ख़ुशी का माहौल देखा गया.

    लेकिन यह शोर सिर्फ़ कुछ सेकंड तक ही रहा.

  6. वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो क्या संभालेंगी सत्ता? ट्रंप ने दिया जवाब

    वेनेज़ुएला पर अमेरिका के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़ॉक्स न्यूज़ टीवी चैनल से बात की है.

    उनसे पूछा गया कि वेनेज़ुएला की सत्ता संभालने के लिए क्या वह वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो का समर्थन करेंगे.

    साल 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाली मचादो अभी नॉर्वे में हैं.

    मचादो को समर्थन देने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, "हमें अभी इस पर विचार करना होगा."

    उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, उनके (वेनेज़ुएला) पास एक उप राष्ट्रपति हैं. मुझे नहीं पता कि वह किस तरह का चुनाव था, लेकिन, आप जानते हैं, मादुरो का चुनाव शर्मनाक था."

  7. ट्रंप बोले- हमले से एक हफ़्ते पहले वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति को 'सरेंडर' करने के लिए कहा था

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने एक हफ़्ते पहले ही वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'सरेंडर' करने के लिए कहा था.

    ट्रंप के मुताबिक़ उन्होंने मादुरो से बात की थी और कहा था कि "आपको हार माननी होगी, आपको सरेंडर करना होगा."

    ट्रंप ने ये दावा फ़ॉक्स न्यूज़ टीवी चैनल पर किया है.

    उन्होंने ये भी कहा है कि वेनेज़ुएला पर किए गए हमलों में अमेरिकी पक्ष से कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोई मौत नहीं हुई है.

    ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ को बताया, "हम यह (हमला) चार दिन पहले करने वाले थे, लेकिन मौसम ठीक नहीं था. अचानक मौसम साफ़ हो गया और हमने हमला कर दिया."

    उन्होंने आगे कहा कि जब मादुरो को पकड़ा गया, तो वह "एक ऐसे घर में थे जो घर से ज़्यादा एक किले जैसा था" और "चारों तरफ मज़बूत स्टील लगा हुआ था."

  8. वेनेज़ुएला मामले पर जेडी वेंस बोले- राष्ट्रपति ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं

    अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने वेनेज़ुएला मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

    वेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति ने कई रास्ते दिए, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में वे बहुत स्पष्ट थे कि ड्रग्स की तस्करी बंद होनी चाहिए और चोरी किया गया तेल अमेरिका को वापस किया जाना चाहिए."

    उन्होंने लिखा, "मादुरो सबसे नए व्यक्ति हैं जिन्हें पता चला है कि राष्ट्रपति ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं. हमारे बहादुर स्पेशल ऑपरेशन टीम के सदस्यों को बधाई जिन्होंने सच में एक शानदार ऑपरेशन को अंजाम दिया."

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेज़ुएला पर बड़े पैमाने पर हमले के बाद अमेरिका ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़' लिया है.

    अमेरिका की अटॉर्नी जनरल ने बताया है कि न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में मादुरो और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ क़ानूनी मामला चलेगा.

  9. हमले के बाद वेनेज़ुएला ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

    वेनेज़ुएला ने अमेरिका के हमले पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

    वेनेज़ुएला के विदेश मंत्री इवन हिल पिंटो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए.

    वेनेज़ुएला के पड़ोसी कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस हमले पर गहरी चिंता जताई है.

    उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर सेना तैनात करने और वेनेज़ुएला से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के तहत तैयारी करने का आदेश दिया है.

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेज़ुएला पर बड़े पैमाने पर हमले के बाद अमेरिका ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़' लिया है.

    वेनेज़ुएला की सरकार ने अमेरिकी हमले की निंदा करते हुए इसे एक 'औपनिवेशिक युद्ध' बताया है.

  10. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर क्यों उठ रहे हैं सवाल? देखिए बीबीसी हिन्दी की ग्राउंड रिपोर्ट

    बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय कितने सुरक्षित हैं? यह सवाल एक बार फिर उठा है, क्योंकि हाल के दिनों में एक 28 साल के हिंदू युवक की हत्या कर दी गई.

    बांग्लादेश की सरकार ने इस मामले में युवके के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. हालांकि, अल्पसंख्यक समूह देश में धार्मिक कट्टरता और भीड़ के हमलों में बढ़ोतरी की ओर इशारा करते हैं. वे अगस्त 2024 से सत्ता में आए अंतरिम प्रशासन को भी प्रभावी कदम न उठाने के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हैं.

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों को लेकर देखिए बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित और देवाशीष कुमार की यह ग्राउंड रिपोर्ट.

  11. अमेरिकी सीनेटर ने बताया वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति को 'कस्टडी' में लेने के बाद अब आगे क्या होगा?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने "वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर हमले" किए हैं और "उसके नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है."

    रिपब्लिकन सीनेटर माइक ली ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फ़ोन पर बात करने के बाद वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

    उन्होंने ये भी बताया है कि मादुरो के ख़िलाफ़ अमेरिका में आपराधिक आरोपों में मुक़दमा चलेगा.

    सीनेटर ली ने कहा, "उन्हें (रुबियो को) अब वेनेज़ुएला में आगे किसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं है क्योंकि मादुरो अमेरिका की हिरासत में हैं."

  12. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के लिए भारतीय टीम घोषित, हार्दिक पांड्या को नहीं मिली जगह

    न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सिरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है.

    बीसीसीआई ने बताया है कि सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने 11 जनवरी से शुरू होने वाले आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के लिए भारत की टीम चुन ली है.

    शुभमन गिल इस सिरीज़ की कप्तानी करेंगे और श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है, हालांकि वह मैच खेलेंगे या नहीं, ये बात उनकी फ़िटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर होगी.

    भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

    बीसीसीआई ने बताया है कि हार्दिक पांड्या को एक मैच में 10 ओवर गेंदबाज़ी करने की मंज़ूरी नहीं मिली है और आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है.

    इस सिरीज़ का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 18 जनवरी को इंदौर में होगा.

  13. बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल टीम से हटाने के निर्देश पर क्या बोले बीजेपी और कांग्रेस नेता?

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है.

    मुस्तफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं.

    इस मुद्दे पर बीजेपी नेता संगीत सोम और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.

    यूपी के ग़ाज़ियाबाद में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में संगीत सोम ने कहा, "बीसीसीआई ने जो निर्णय लिया है उसके लिए बीसीसीआई का बहुत-बहुत धन्यवाद."

    उन्होंने कहा, "ये पूरे भारत के हिन्दुओं की जीत है, सनातनियों की जीत है. शाहरुख़ ख़ान को समझ में आ गया है कि भारत में रहकर सनातनियों से पंगा लेना या सनातनियों के विरुद्ध चलना अच्छा नहीं रहेगा."

    वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "फ्रेंचाइज़ी बीसीसीआई और आईसीसी के बनाए गए नियमों का पालन कर रही थी और उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए. अगर शाहरुख़ ख़ान देशद्रोही हैं, तो बीसीसीआई और आईसीसी भी हैं."

    उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और उनके बेटे जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी राष्ट्रवाद का इस्तेमाल तब करती है जब यह उनके लिए फ़ायदेमंद होता है, नहीं तो वे भारत के इतिहास में सबसे बड़े देशद्रोही हैं."

    मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए नौ करोड़ रुपये से अधिक में ख़रीदा था. शाहरुख़ ख़ान इस टीम के मालिकों में से एक हैं.

    भारत में दक्षिणपंथी संगठन और कुछ बीजेपी नेताओं ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को केकेआर टीम में शामिल करने पर नाराज़गी जताते हुए शाहरुख़ ख़ान पर निशाना साधा था और उन्हें 'देशद्रोही' कहा था.

    वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे भारत के बहुलतावादी समाज पर हमला बताया था और कहा था कि सवाल बीसीसीआई और आईसीसी से पूछना चाहिए.

  14. विजय हजारे ट्रॉफ़ी में हार्दिक पांड्या का शतक, एक ओवर में बना डाले 34 रन

    भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शनिवार को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के मैच में बड़ौदा की तरफ़ से खेलते हुए विदर्भ के ख़िलाफ़ 92 गेंदों में 133 रन बनाए हैं.

    हार्दिक पांड्या ने कुल आठ चौके और 11 छक्के लगाए.

    उन्होंने सिर्फ़ एक ओवर में 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने ये कमाल तब किया, जब वह 62 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे थे और फिर 39वें ओवर में उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए अपना शतक पूरा किया यानी उन्होंने छह गेंदों पर 34 रन बनाए. इस ओवर में उन्होंने पांच छक्के और एक चौका लगाया.

    गुजरात के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बड़ौदा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 293 रन बनाए हैं और विदर्भ की टीम के सामने 294 रन का टारगेट है.

  15. छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, पुलिस का दावा- 14 माओवादियों के शव बरामद, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लिए

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर और सुकमा ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षाबलों ने कम से कम 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस ने मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

    बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने बताया, "बीजापुर एवं सुकमा ज़िलों के दक्षिणी क्षेत्रों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख़्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अभियान के तहत दक्षिण बस्तर क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड की टीमें रवाना की गई थीं."

    उन्होंने कहा, "ऑपरेशन के दौरान बीजापुर ज़िले में सुबह लगभग पांच बजे से डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. वहीं सुकमा ज़िले में भी सुबह लगभग आठ बजे सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फ़ायरिंग की स्थिति बनी हुई है."

    पुलिस के अनुसार, अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से कुल 14 शव बरामद किए गए हैं. इनमें दो शव बीजापुर से बरामद किए गए हैं, जबकि 12 शव सुकमा ज़िले में मिले हैं.

    पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके-47, इंसास राइफ़ल, एसएलआर जैसे हथियार भी बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

    इधर एक दूसरे घटनाक्रम में छत्तीसगढ़ के चर्चित माओवादी नेता देवा बारसे ने लगभग 20 माओवादियों के साथ हैदराबाद में आत्मसमर्पण किया है. तेलंगाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

    पिछले दो सालों से छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ पुलिस ने सघन अभियान चलाया है. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस साल 31 मार्च तक देश से माओवादी आंदोलन को ख़त्म करने की समयसीमा तय की है, जिसके बाद ये ऑपरेशन और तेज़ हुए हैं.

    पिछले साल भर में अकेले बस्तर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ की 99 अलग-अलग घटनाओं में 256 माओवादियों को मारने का दावा किया है.

  16. अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिकी हमले के बीच वेनेज़ुएला में आपातकाल लागू, राष्ट्रपति मादुरो ने दिया ये निर्देश

    वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है और अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए इन्हें उनके देश के तेल और खनिजों पर कब्ज़ा करने का प्रयास बताया है.

    एक बयान में कहा गया कि राजधानी काराकास में किए गए हमलों का मकसद "वेनेज़ुएला के रणनीतिक संसाधनों, ख़ास तौर पर तेल और खनिजों पर क़ब्ज़ा करना" और "देश की राजनीतिक स्वतंत्रता को ज़बरदस्ती तोड़ना" है.

    वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने "पूरे देश में बाहरी उथल-पुथल की स्थिति घोषित करने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे लागू करने का आदेश दिया है".

    उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सभी नेशनल डिफ़ेंस प्लान्स को "उचित समय पर और उपयुक्त परिस्थितियों में" लागू किया जाए.

    सरकार ने "देश की सभी सामाजिक और राजनीतिक शक्तियों से लामबंदी योजनाओं को सक्रिय करने और इस साम्राज्यवादी हमले की निंदा करने" की अपील की है.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिकी हमले के बीच वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ने की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

    अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला के अंदर सैन्य ठिकानों समेत कई जगहों पर हमले के आदेश दिए हैं.

    इस बीच वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है और इन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें अमेरिका की ओर से उनके देश के तेल और खनिजों पर कब्ज़ा करने का प्रयास बताया है.

    इससे पहले वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास के कई इलाक़ों में लगभग एक साथ कई धमाके सुने गए. जिन इलाकों में धमाके हुए हैं, उनमें सैन्य ठिकाने भी शामिल हैं.

    उधर, वेनेज़ुएला ने अमेरिकी सैन्य आक्रामकता की निंदा करते हुए उसे खारिज किया है.

    वेनेज़ुएला सरकार के बयान में कहा गया, "वेनेज़ुएला, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अमेरिका की मौजूदा सरकार की ओर से वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ की गई बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता को खारिज करता है, उसका विरोध करता है और उसकी निंदा करता है."

    यह घटनाक्रम ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर कई हफ़्तों से बनाए जा रहे दबाव के बाद सामने आया है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिका से तनाव के बीच वेनेज़ुएला की राजधानी में कई धमाकों की ख़बर

    अमेरिका से तनाव के बीच वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास के कई इलाक़ों से धमाकों की ख़बर है. जिन इलाकों में धमाके हुए हैं, उनमें सैन्य ठिकाने भी शामिल हैं.

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के बीचोंबीच स्थित सैन्य हवाई अड्डा ला कार्लोटा और मुख्य सैन्य अड्डा फुएर्ते तिउना भी इससे प्रभावित हुए हैं. दोनों जगहों पर हुए कथित धमाकों के वीडियो भी सामने आए हैं.

    उधर, बीबीसी के अमेरिका स्थित न्यूज़ पार्टनर सीबीएस न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों को शनिवार तड़के वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास के ऊपर धमाकों और विमानों के उड़ने की ख़बरों की जानकारी है.

    यह घटनाक्रम ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर कई हफ़्तों से बनाए जा रहे दबाव के बाद सामने आया है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं.

  20. सऊदी अरब ने यमन के अलगाववादी गुटों से 'बातचीत' में शामिल होने की अपील की

    सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने यमन के दक्षिणी गुटों से रियाद में एक "बातचीत" में शामिल होने की अपील की है, जिससे कि सभी दक्षिण के गुटों को एक साथ लाकर दक्षिणी मुद्दे के लिए न्यायसंगत समाधान पर चर्चा की जा सके.

    सऊदी अरब ने कहा कि बातचीत के लिए यमन की सरकार की ओर से न्योता दिया गया है.

    यह अपील सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच टकराव शुरू होने के बाद की गई है.

    दोनों खाड़ी देश यमन के लंबे समय से चल रहे गृह युद्ध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के समर्थन में हस्तक्षेप करते रहे हैं, लेकिन गठबंधन में दरार पड़ने के बाद दोनों ज़मीनी स्तर पर अलग-अलग प्रतिद्वंद्वी गुटों का समर्थन कर रहे हैं.

    इनमें से एक गुट अब दक्षिणी यमन में अलग देश की स्वतंत्रता घोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

    शुक्रवार को यूएई के समर्थन वाले गुट ने घोषणा की कि एक "युद्ध" शुरू हो गया है. इस गुट ने सऊदी अरब के समर्थन वाली ज़मीन में तैनात सेना और सऊदी वायुसेना पर हमला शुरू करने का आरोप लगाया है.

    यमन का गृह युद्ध 2014 में शुरू हुआ था. युद्ध की शुरुआत में ईरान समर्थित विद्रोही हूती आंदोलन ने सरकार से उत्तरी यमन के ज़्यादातर हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया था. इनमें राजधानी सना भी शामिल थी.

    संघर्ष 2015 में तब और बढ़ गया, जब सऊदी अरब और यूएई समेत अरब देशों के एक गठबंधन ने सरकारी शासन को बहाल करने के लिए सैन्य अभियान शुरू किया.