रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क
रैली के दौरान ही कमला हैरिस के प्रचार अभियान के सदस्यों
ने ट्रंप पर जुबानी निशाना साधा है.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी रैलियों में लगातार मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो
बाइडेन और उनकी सहयोगी कमला हैरिस के कार्यकाल की आलोचना कर रहे हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के प्रचार अभियान के सदस्यों ने ट्रंप को घेरे में लेते हुए कहा,
वे हमेशा वादे करते हैं और हमेशा उसे पूरा करने में नाक़ाम रहते हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान ने ट्रंप को ‘अस्थिर’ बताते हुए कहा, "वे अपने दूसरे कार्यकाल में असीमित ताक़त चाहते
हैं. ट्रंप ने अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने और उनको जेल भेजने का वादा
किया है."
वहीं अमेरिकी कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने भी ट्रंप की न्यूयॉर्क रैली में अपनी मौजूदगी
दर्ज कराई.
हालांकि मंच पर मस्क ने पहले डोनाल्ड ट्रंप की
पत्नी मिलेनिया ट्रंप का स्वागत किया.
इस अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ट्रंप को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. वहीं मिलेनिया ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार
में अभी तक अपनी बेहद कम मौजूदगी दर्ज कराई है.
मस्क ने यह भी कहा है कि पांच नवंबर को
चुनाव होने तक हर रोज़ वो सात स्विंग स्टेट्स के किसी एक रजिस्टर्ड वोटर को दस लाख
अमेरिकी डॉलर यानी क़रीब साढ़े आठ करोड़ रुपये देंगे.
इस स्कीम के तहत विजेता का चुनाव उन लोगों में
से होगा जो डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क के 'अमेरिका पीएसी' नाम के ग्रुप की याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके लिए रजिस्टर्ड वोटर होना ज़रूरी है.
पेंसिल्वेनिया में मस्क ऐसा करने वालों को 100 डॉलर दे रहे हैं और किसी और
को रेफ़र करने पर 100 डॉलर अलग से दिए जा रहे हैं. बाकी स्विंग स्टेट्स में किसी और को रेफ़र करने
पर 47 डॉलर दिए जा रहे हैं.