अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देते हैं. कल सुबह देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ फिर लौटेंगे. फ़िलहाल मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव को अनुमति दीजिए.
लेकिन जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की कुछ बड़ी ख़बरें -
श्रीलंका के वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है. 55 साल के दिसानायके नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन के प्रमुख हैं. अनुरा कुमारा ने कहा- ये नई शुरुआत. श्रीलंका चुनाव से जुड़ी यह खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
आम आदमी पार्टी की अतिशी ने शनिवार को दिल्ली की सबसे युवा महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. केजरीवाल की मौजूदगी में बतौर मुख्यमंत्री क्या आतिशी अपनी अलग पहचान बना पाएंगी? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष और तेज़ हो गया है. दोनों पक्षों ने सीमा पार एक दूसरे पर बड़े हमले किए हैं. इसराइल और हिज़्बुल्लाह ने एक दूसरे पर तेज़ किए हमले, नेतन्याहू बोले- हर कदम उठाने को तैयार. मामले की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
तमिलनाडु में पिछले 11 दिनों से दक्षिण कोरिया की जानीमानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के लगभग डेढ़ हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं. भारत में हड़ताल पर क्यों हैं सैमसंग के सैकड़ों कर्मचारी. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.



















