वक्फ़ बोर्ड पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी और गिरिराज सिंह?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने वक्फ़ बोर्ड को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

सारांश

  • वामपंथी दल नेशनल पीपुल्स पावर के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है
  • पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया क्वाड सम्मेलन में भाग, बोले- 'हम किसी के ख़िलाफ़ नहीं.'
  • अमेरिका में मौजूद भारत की 297 बहुमूल्य प्राचीन चीज़ों को भारत को सौंपा जाएगा, पीएम मोदी ने बताया.
  • चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया, अश्विन ने दूसरी पारी में लिए 6 विकेट.

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देते हैं. कल सुबह देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ फिर लौटेंगे. फ़िलहाल मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की कुछ बड़ी ख़बरें -

    श्रीलंका के वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है. 55 साल के दिसानायके नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन के प्रमुख हैं. अनुरा कुमारा ने कहा- ये नई शुरुआत. श्रीलंका चुनाव से जुड़ी यह खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    आम आदमी पार्टी की अतिशी ने शनिवार को दिल्ली की सबसे युवा महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. केजरीवाल की मौजूदगी में बतौर मुख्यमंत्री क्या आतिशी अपनी अलग पहचान बना पाएंगी? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष और तेज़ हो गया है. दोनों पक्षों ने सीमा पार एक दूसरे पर बड़े हमले किए हैं. इसराइल और हिज़्बुल्लाह ने एक दूसरे पर तेज़ किए हमले, नेतन्याहू बोले- हर कदम उठाने को तैयार. मामले की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

    तमिलनाडु में पिछले 11 दिनों से दक्षिण कोरिया की जानीमानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के लगभग डेढ़ हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं. भारत में हड़ताल पर क्यों हैं सैमसंग के सैकड़ों कर्मचारी. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  2. वक्फ़ बोर्ड पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी और गिरिराज सिंह?

    गिरिराज सिंह और असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गिरिराज सिंह और असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने वक्फ़ बोर्ड को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में ओवैसी ने लिखा है, “वक़्फ़ बोर्ड में महिलाओं का कोटा 2013 से है और पसमांदा मुसलमानों पर कोई रोक नहीं है.”

    उन्होंने कहा है, “बिहार हिंदू धार्मिक ट्रस्ट 1950 के क़ानून में महिलाओं का कोई रोल नहीं है, पिछड़ी जातियों के लिए भी कोई आरक्षण नहीं है. क्या भाजपा की डबल इंजन सरकार कानून बदलेगी?"

    ओवैसी ने कहा है, “अगर पसमांदा मुसलमानों से इतनी मोहब्बत है तो उन्हें अनुसूचित जाति की सूची में क्यों नहीं डाला जाता?”

    इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा था, "वक्फ़ बोर्ड में क़ानून बने और क़ानून में ग़रीब मुसलमान महिला को और पसमांदा मुसलमान को जगह मिले."

    उन्होंने कहा, “वक्फ़ बोर्ड जमीन हड़पो आंदोलन न करे क्योंकि जब लोग गए थे बंटवारे के समय वो जमीन हिंदुओं की थी. उसे वक्फ बोर्ड ने जबरदस्ती ले लिया और कांग्रेस ने उसे क़ानूनन इतना अधिकार दे दिया कि, खाता न बही जो वक्फ़ कहे वही सही.”

  3. नेतन्याहू ने कहा- इसराइल हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ जरूरी कार्रवाई करने को तैयार

    बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए इसराइल, लेबनान की सीमा से सटे गांवों में लोगों को वापस बसाने के लिए जो भी कार्रवाई ज़रूरी होगी, वो करेगा.

    हिज़्बुल्लाह के साथ बढ़े हुए तनाव के बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले गए एक वीडियो संदेश में कहा, "आठ अक्तूबर के बाद से ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह बिना किसी उकसावे के इसराइल पर हमला करता रहा है, जिस कारण सीमा के पास के इलाकों से 60 हजार इसराइलियों को घर छोड़ना पड़ा है."

    उन्होंने कहा है, "उसके बाद से एक भी दिन के लिए हिज़्बुल्लाह ने हम पर हमले करना बंद नहीं किया."

    नेतन्याहू ने कहा है, "कोई भी देश अपने शहरों पर बमबारी को बर्दाश्त नहीं करेगा, हम भी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे."

    बीते साल 7 अक्तूबर को इसराइल पर हुए हमास के हमले के बाद से इसराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है.

    एक तरफ जब अपनी दक्षिणी सीमा के पास इसराइल हमास को ख़त्म करने की कोशिश में लगा हुआ था, दूसरी तरफ उसकी उत्तरी सीमा और लेबनान की दक्षिणी सीमा के पास से हिज़्बुल्लाह ने भी इसराइल पर हमले करने शुरू किए.

    हालांकि बीते महीनों में इसराइल ने भी हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.

    इस सप्ताह लेबनान में कम्यूनिकेशन डिवासेस में हुए धमाकों के बाद इसराइली रक्षा मंत्री ने कहा था कि सेना उत्तर की तरफ बढ़ रही है और सेना प्रमुख ने इसराइल और लेबनान सीमा पर युद्ध को मंज़ूरी दे दी है.

  4. भारत ने पहली बार चेस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

    डी गुकेश भारतीय चेस खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डी गुकेश भारतीय चेस खिलाड़ी (फाइल फोटो)

    हंगरी में चल रहे 45वें चेस ओलंपियाड की ओपेन कैटेगरी में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

    भारत के इस जीत के हीरो रहे डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी.

    भारतीय पुरुष टीम में अर्जुन एरिगैसी, गुकेश डी, आर. प्रज्ञानानंद और विदित गुजराती, पी. हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायण (कैप्टन) शामिल हैं.

    वहीं दूसरी तरफ भारत की महिला टीम ने भी चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

    भारतीय महिला चेस टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंटे (कप्तान) शामिल हैं.

    पुरुष चेस के मुक़ाबले में भारतीय टीम ने स्लोवेनिया के ख़िलाफ़ अपने मैच में कम से कम टाई हासिल की और यह स्वर्ण पदक जीता. इस मैच में गुकेश डी ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया और अर्जुन एरिगैसी ने जन सुबेलज को हराया है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, अनुरा कुमारा दिसानायके बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

    अनुरा कुमारा दिसानायके

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके

    वामपंथी दल नेशनल पीपुल्स पावर के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है.

    दिसानायके को 5,740,179 वोट मिले हैं. अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी सजीथ प्रेमदासा को 4,530,902 वोट मिले.

    श्रीलंका की इतिहास में पहली बार सेकेंड राउंड के वोटों की गिनती के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं.

    सेकेंड राउंड के वोटों की गिनती में अनुरा कुमारा दिसानायके के सामने सामगी जनाबलेवगा दल के सजीथ प्रेमदासा थे.

  6. क्या है क्वाड कैंसर मूनशॉट इवेंट जिसमें शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से आयोजित किए गए 'क्वाड कैंसर मूनशॉट इवेंट' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवेंट में बोलते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन के सर्वाइकल कैंसर को रोकने और पता लगाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल की सराहना की है.

    उन्होंने कहा है, "यह कार्यक्रम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूद देश के लोगों को सस्ती और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक विश्व, एक स्वास्थ्य' के विज़न को ध्यान में रखते हुए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर परीक्षण और निदान के लिए कैंसर मूनशॉट पहल में 75 लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान देने की घोषणा की है.

    पीएम ने कहा है, "जब क्वाड कार्य करता है तो यह देशों के लिए नहीं होता है, यह लोगों के लिए होता है."

  7. यूपी: फ़ैज़ाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर अपहरण का आरोप, सांसद ने दिया जवाब

    अवधेश प्रसाद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद (फाइल फोटो)

    अयोध्या सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगा है.

    अजीत प्रसाद मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. अवधेश प्रसाद ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है.

    अजीत प्रसाद के ख़िलाफ़ अयोध्या कोतवाली में रवि तिवारी नाम के एक शख्स ने शिकायत दी है.

    शिकायत में लिखा गया है कि रवि तिवारी किसी ज़मीन के संबध में खरीदने और बेचने वाले के बीच मध्यस्थता कर रहे थे. इसमें अजीत प्रसाद खरीदार थे. ये पूरा मामला एक लाख रूपए को लेकर है.

    तिवारी ने आरोप लगाया है कि जब वो शनिवार को एसबीआई बैंक के पास खड़े थे तो अजीत प्रसाद अपने साथियों के साथ पहुंचे और ज़बरदस्ती उन्हें गाड़ी में बैठा लिया. उनका कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई.

    पुलिस ने इस मामले में चार धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

    अजीत प्रसाद से इस मामले में संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन समाजवादी पार्टी के सांसद और अजीत के पिता अवधेश प्रसाद ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है.

    समाजवादी पार्टी का कहना है कि "बीजेपी मिल्कीपुर में हार के डर से बौखलाई हुई है. इसलिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर ही मुक़दमा लिख दिया गया है. क्योंकि सपा वहां से जीत रही है."

  8. जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह बोले- हम गले लगाने को तैयार, लेकिन...

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

    रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर टिप्पणी की है.

    उन्होंने कहा है, "मैं कहता हूं कि क्यों हिंदू-मुस्लिम में बांटते हो भारत को, केवल सत्ता हासिल करने के लिए? पीओके भी जिसे आज कहते हैं वह भी हमारा भाई है, उसे भी हम अपने परिवार में शामिल करना चाहते हैं."

    राजनाथ सिंह ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से बात करो. हम लोगों का यह सिंद्धात है और आप लोग जानते हैं यदि सुकून से रहना है तो पड़ोसी के साथ रिश्ते अच्छे बनाकर रखने चाहिए, जितने भी हमारे पड़ोसी देश हैं सबके साथ हम अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं."

    रक्षा मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान के साथ भी रिश्ते अच्छे बनाकर रखना चाहते हैं. सबके साथ रखना चाहते हैं. लेकिन वह आतंकवाद को बढ़ावा देते रहें और हम उनके साथ रिश्ते अच्छे बनाते रहे यह कैसे होगा? दोनों काम नहीं हो सकता है."

    उन्होंने कहा है, "वह गारंटी दें इस बात की हम आतंकवाद को भारत की धरती पर किसी भी सूरत में होने नहीं देंगे. हम उन्हें गले से लगाने के लिए तैयार हैं, उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं."

  9. जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और विदेश यात्रा को लेकर क्या कहा?

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

    इमेज स्रोत, ANI/GETTY

    इमेज कैप्शन, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

    जम्मू कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है.

    जेपी नेड्डा ने कहा है, "पहले मनमोहन सिंह जाते थे अमेरिका, क्या बात करते थे? आतंकवाद की बात करते थे, पड़ोस में मुसीबत है, पाकिस्तान हमको तंग कर रहा है ये बातें करते थे."

    उन्होंने कहा है, "आज मोदी जी विदेश और अमेरिका में जाते हैं तो भारत के साथ व्यापार की बात करते हैं, सेमी कंडक्टर्स की बात करते हैं और स्पेस के एरिया में हम लोग मिलकर कैसे आगे बढ़ सकते हैं इसकी बात करते हैं."

    जेपी नड्डा ने कहा है, "आज पाकिस्तान कहां रहा गया है, प्रधानमंत्री मोदी जी क्वाड की बैठक में बाइडन के सामने बैठ करके भारत और मानवता के पक्ष को रखते हैं."

  10. तिरुपति लड्डू विवाद पर बोले श्री श्री रविशंकर, 1857 के विद्रोह से की तुलना

    श्री श्री रविशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, श्री श्री रविशंकर ने मिलावट के लिए कड़ी सज़ा की मांग की है

    तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के दावे की तुलना आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने 1857 के विद्रोह से की है.

    उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, “हमने इतिहास की किताब में पढ़ा है कि कैसे 1857 में सिपाही विद्रोह हुआ था. और अब हम देख रहे हैं कि कैसे इस लड्डू के ज़रिए हिंदुओं की भावनाओं को छलनी किया गया है. ये ऐसा काम है जिसकी माफ़ी नहीं हो सकती है.”

    “ये दुर्भावनापूर्ण है और इस प्रक्रिया में शामिल लोगों के लालच की पराकाष्ठा है. इस वजह से उनको कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए. जो भी इसमें शामिल हैं उनकी संपत्तियों को ज़ब्त कर उन्हें जेल में डालना चाहिए.”

    आध्यात्मिक गुरु ने कहा है कि सिर्फ़ लड्डू ही नहीं बल्कि हर तरह के खाद्य पदार्थों की जांच करने की ज़रूरत है.

    उन्होंने कहा कि जो घी मार्केट में बिक रहा है क्या किसी ने उसकी जांच की है. जो भी खाने के सामान में मिलावट करता है और शाकाहारी खानों में मांसाहार चीज़ें मिलाता है उनके लिए सख़्त सज़ा होनी चाहिए.

    वीडियो कैप्शन, प्रसाद के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी होने का दावा किया जा रहा है.
  11. श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: किसी को नहीं मिले 50 प्रतिशत से अधिक मत, दूसरे राउंड की गिनती शुरू

    श्रीलंका में जारी है राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए वोटों गिनती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रीलंका में जारी है राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए वोटों गिनती

    श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर वोटों की गिनती जारी है. श्रीलंका में इतिहास में पहली राष्ट्रपति चुनावों में दूसरे राउंड की वोटों की गिनती हो रही है.

    अभी तक किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए ज़रूरी 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिले हैं.

    श्रीलंका का चुनाव आयोग अब मतदाताओं के दूसरी और तीसरी पंसद पर वोटों की गिनती कराएगा. लोगों को चुनाव के दौरान अपनी पसंद की वरियता अनुसार तीन उम्मीदवारों को चुनने को कहा गया था.

    चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनुरा कुमारा दिसानायके और सजीथ प्रेमदासा को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवार रेस से बाहर हो गए हैं.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, कम से कम 51 लोगों की मौत

    ईरान की कोयला खदान में हुआ धमाका

    इमेज स्रोत, RANIAN RED CRESCENT SOCIETY/HANDOUT/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, ईरान की कोयला खदान में हुआ धमाका

    पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी मीडिया ने इस घटना की पुष्टि की है.

    खदान के दो ब्लॉकों में मीथेन गैस के रिसाव की वजह से यह विस्फोट हुआ है.

    यह खदान ईरान की राजधानी तेहरान से क़रीब 540 किलोमीटर दूर दक्षिण खुरासान प्रांत में है.

    स्थानीय समयानुसार यह धमाका शनिवार रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11 बजे) हुआ.

    दक्षिण खुरासान के गवर्नर जवाद घेनात्ज़ादेह ने बताया है, “विस्फोट के समय ब्लॉक में 69 कर्मचारी मौजूद थे.”

  13. अमेरिका: अलाबामा बर्मिन्घम में गोलीबारी में कम से कम चार की मौत

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मामले की जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)

    अमेरिका के अलाबामा बर्मिन्घम में गोलाबारी की एक घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं.

    बर्मिन्घम के पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्ज़गेराल्ड ने बताया है कि मास शूटिंग की ये घटना शनिवार शाम को शहर के दक्षिणी फ़ाइव पॉइंट्स साउथ डिस्ट्रिक्ट में हुई.

    फिट्ज़गेराल्ड ने बताया, "कई लोगों ने एक साथ लोगों के एक समूह पर गोलियां चला दीं."

    उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस ने घटनास्थल से तीन लोगों के शव बरामद किए हैं, इनमें से एक महिला और दो पुरुष हैं. वहीं एक व्यक्ति ने बार में अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस व्यक्ति को गोली लगी थी.

    घटना के बारे में उन्होंने बताया कि डिटेक्टिव फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमला करने वाले बंदूकधारी पैदल चल कर आए थे या कार में घटनास्थल तक पहुंचे थे. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

    फ़ाइव पॉइंट्स साउथ डिस्ट्रिक्ट को इसकी नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है.

    घायलों के बारे में जानकारी देते हुए फिट्ज़गेराल्ड ने बताया, "इस इलाक़े में कई लोग हैं जिन्हें गोली लगी है. अब तक मुझे जितनी जानकारी मिली है उसके अनुसार इनमें से चार की हालत गंभीर है."

    अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं की जानकारी इकट्ठा करने वाले गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार इस साल अब तक अमेरिका में गोलीबारी की 400 घटनाएं हो चुकी हैं. इस डेटाबेस में मास शूटिंग को ऐसी घटना के रूप में परिभाषित किया गया है जिसमें चार या अधिक लोग घायल हैं.

  14. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता मोहम्मद शाहिद और चंदन कुमार जजवाड़े इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अभी से देर रात तक इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप सभी तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    अब तक की कुछ अहम खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

    साल 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच 22 दिनों तक चला युद्ध एक निर्णायक युद्ध नहीं था. भारत का पलड़ा भारी ज़रूर था लेकिन भारत के पास ये गुप्त जानकारी नहीं थी कि पाकिस्तान के पास किस हद तक हथियारों की कमी हो गई थी. भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ कैसे बनी और इसके एजेंटों को कैसे चुना जाता रहा? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    अमेरिका के डेलावेयर के विलमिंगटन में 'क्वाड' नेताओं की बैठक में ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं. भारत की तरफ़ से प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में शिरकत की है. क्वाड की बैठक में पीएम मोदी ने क्यों कहा- 'हम किसी के ख़िलाफ़ नहीं हैं'. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    श्रीलंका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेता आगे, धार्मिक कट्टरता का सहारा न लेने के लिए हो रही तारीफ़. श्रीलंका चुनाव से जुड़ी इस खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  15. अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछे पांच सवाल

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 'जनता की अदालत में' कई मुद्दों की चर्चा की है

    दिल्ली के जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' में केजरीवाल ने केंद्र की मौजूदा सरकार को निशाने पर लिया है और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवन से पांच सवाल पूछे हैं.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'मैं पूरे सम्मान के साथ मोहन भागवत जी से पांच सवाल पूछना चाहता हूँ.'

    “जिस तरह से मोदी जी देशभर में लालच देकर ईडी और सीबीआई की धमकी देकर दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ रहे हैं, ये भारत के लोकतंत्र के लिए सही है या हानिकारक है?”

    केजरीवाल का दूसरा सवाल, “देश के सबसे भ्रष्टाचारी नेताओं को, जिन लोगों को ख़ुद मोदी जी ने भ्रष्टाचारी कहा, अमित शाह जी ने भ्रष्टाचारी कहा उन्हें मोदी जी ने अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया है. क्या मोहन भागवत जी ने ऐसी राजनीति की कल्पना की थी?”

    केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछा है कि 'बीजेपी आरएसएस की कोख से पैदा हुई थी तो यह देखना आरएसएस की ज़िम्मेदारी है कि बीजेपी पथभ्रष्ट न हो, मोहन भागवत जी बताएं कि क्या आपने मोदी जो को ये सब करने से रोका?'

    अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान पर भी मोहन भागवनत से सवाल पूछा है.

    केजरीवाल ने पूछा है कि 'जेपी नड्डा जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा कि बीजेपी को अब आरएसएस की ज़रूरत नहीं है. आरएसएस बीजेपी की मां समान है तो क्या बेटा इतना बड़ा हो गया है कि मां को आंख दिखाने लगा. जब नड्डा जी ने ये कहा तो आपके दिल पर क्या गुज़री, क्या आपको दुःख नहीं हुआ?'

    अमित शाह जी कह रहे हैं कि 75 साल में रिटायर होने वाला नियम नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा. मोहन भागवत जी से पूछना चाहता हूं कि जो नियम आडवाणी जी और अन्य कई नेताओं पर लागू हुआ वो मोदी जी पर लागू नहीं होगा?

    दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने इसी हफ़्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था और आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी हैं.

    केजरीवाल ने कहा था कि जब तक जनता उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनने को नहीं कहेगी, तब तक वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

  16. सीएम पद से इस्तीफ़े के बाद केजरीवाल ने पहली बार जंतर-मंतर पर क्या कहा

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित किया है

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित किया है. आम आदमी पार्टी ने इसे ‘जनता की अदालत’ का नाम दिया है.

    केजरीवाल ने ‘जनता की अदालत’ में कहा है, “आपके मन में ये आ रहा होगा कि केजरीवाल ने इस्तीफ़ा क्यों दिया. मैंने इस्तीफ़ा इसलिए दिया कि मैं भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं आया था. मैं पैसे कमाने नहीं आया था.”

    “पैसे कमाने होते तो मैं इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी करता था. उस नौकरी में जितना चाहता पैसे कमा सकता था. मुझे सत्ता की भूख नहीं है. मुझे सीएम की कुर्सी का भूख नहीं है. देश के लिए आए थे. भारत माता के लिए थे.”

    जंतर मंतर पर पुराने दिनों को याद करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि 4 अप्रैल 2011 को अन्ना आंदोलन यहीं से शुरू हुआ था.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “उस वक़्त की सरकार भी बहुत अहंकारी थी और कहती थी कि चुनाव लड़कर दिखाओ... हमने चुनाव लड़कर दिखाया. हमने देश के अंदर दिखा दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा भी जा सकता है और जीता भी जा सकता है.”

  17. अगला क्वाड सम्मेलन भारत में होगा, भारत के विदेश सचिव ने और क्या बताया?

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी

    अमेरिका के डेलावेयर में क्वाड सम्मेलन के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी है कि 2025 का क्वाड सम्मेलन भारत में होगा.

    उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्वाड सम्मेलन में हुई चर्चाओं की जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा कि नेताओं ने कहा है कि “क्वाड यहां रहने, सहायता करने, साझेदारी करने और हिंद-प्रशांत देशों के प्रयासों की सराहना करने के लिए है... भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा.”

    विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाक़ात की है.

    रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांति समझौते से जुड़े सवाल पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि ‘मैं फिर से इस बात पर ज़ोर देना चाहता हूं कि हम सभी पक्षों के वार्ताकारों के साथ निरंतर बातचीत में शामिल हैं.’

    उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसका कोई परिणाम निकलने की संभावना नहीं है क्योंकि इस पर काफ़ी काम किए जाने की ज़रूरत है लेकिन इस पर बहुत अहम बातचीत जारी है.

  18. भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया

    अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए हैं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए हैं

    चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया है.

    भारत की टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से सबसे अधिक 6 विकेट आर. अश्विन ने लिए.

    वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया.

    भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पारी 149 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

    इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 287 रनों पर पारी घोषित करके 515 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया था.

  19. अल जज़ीरा के लाइव प्रसारण के दौरान इसराइली सेना की छापेमारी, वेस्ट बैंक कार्यालय को बंद करने का दिया आदेश

    अल जज़ीरा के दफ़्तर में इसराइली सैना

    इमेज स्रोत, Al Jazeera

    इमेज कैप्शन, वेस्ट बैंक में अल जज़ीरा पर लाइव प्रसारण के दौरान छापा मारा गया

    इसराइली सेना ने अपने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के रमल्ला में मौजूद समाचार चैनल ‘अल जज़ीरा’ के कार्यालय पर छापा मारा है. उसने अल जज़ीरा के दफ़्तर को फ़िलहाल 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है.

    रविवार की सुबह सशस्त्र और नकाबपोश इसराइली सैनिक एक लाइव प्रसारण के दौरान इमारत में घुस गए.

    इसराइली सैनिकों ने अल जज़ीरा के वेस्ट बैंक ब्यूरो के प्रमुख वालिद अल-ओमारी को दफ़्तर बंद करने का अपना आदेश सौंपा, जिन्होंने इसे लाइव प्रसारण में पढ़ा और यह सब दर्शकों ने देखा.

    ओमारी ने अल जज़ीरा द्वारा मुहैया कराई गई टिप्पणी में कहा है, "इस तरह से पत्रकारों को निशाना बनाने का उद्देश्य हमेशा सच्चाई को मिटाना और लोगों को सच्चाई सुनने से रोकना होता है."

    अप्रैल के महीने में इसराइल की संसद ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत सरकार को युद्ध के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा माने जाने वाले विदेशी समाचार प्रसारकों को अस्थायी रूप से बंद करने की शक्ति दी गई थी.

    जैसा कि रविवार की छापेमारी में देखा गया है, अल जज़ीरा पर यह पाबंदी एक बार में 45 दिनों की लिए लागू रहेगी और इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है.

    मई महीने की शुरुआत में भी नज़ारेथ और पूर्वी यरूशलम में अल जज़ीरा के दफ़्तरों पर छापे मारे गए थे.

    इसराइल ने रविवार के ऑपरेशन पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

  20. अमेरिका भारत को 297 प्राचीन चीज़ें लौटाएगा, पीएम मोदी ने बाइडन का जताया आभार

    जो बाइडन और नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Narendra Modi/X

    इमेज कैप्शन, भारत को अमेरिका से उसकी 297 प्राचीन वस्तुएं वापस मिलेंगी

    अमेरिका में मौजूद भारत की 297 बहुमूल्य प्राचीन चीज़ें भारत को सौंप दी जाएंगी.

    ये वस्तुएं तस्करी और अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका पहुँची हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की सरकार का धन्यवाद किया है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी दी है और इसके बारे में पोस्ट किया है.

    पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, “सांस्कृतिक संबंधों और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ लड़ाई को मज़बूत किया जा रहा है.”

    “भारत को 297 अमूल्य पुरावशेषों को वापस करना सुनिश्चित करने के लिए मैं राष्ट्रपति बाइडन का बेहद आभारी हूं.”

    ये प्राचीन वस्तुएं 4000 साल तक पुरानी हैं और 2000 ईसा पूर्व से 1900 ईस्वी तक भारत के अलग अलग इलाक़ों से ताल्लुक रखती हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त