You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

डोनाल्ड ट्रंप मामले की सुनवाई शुरू, कहां तक पहुंचा मुक़दमा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ चल रहे आपराधिक मामले में 12 सदस्यों की जूरी ने दूसरे दिन सुनवाई शुरू कर दी है.

सारांश

  • जम्मू ज़िले में बस के खाई में गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.
  • लाहौर समझौते पर नवाज़ शरीफ़ के बयान के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान में भी अब वास्तवकिता पर आधारित नज़रिया सामने आ रहा है.
  • यूपी की एक रैली में अमित शाह ने कहा- सपा के राज में रमजान में लगतार बिजली रहती थी लेकिन जन्माष्टमी पर नहीं
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा- गांधी फ़िल्म के बाद दुनिया ने महात्मा गांधी के बारे में जाना, बयान पर हो रही खूब आलोचना
  • गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत पश्चिम बंगाल में नागरिकता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे

  1. डोनाल्ड ट्रंप मामले की सुनवाई शुरू, कहां तक पहुंचा मुक़दमा

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ चल रहे आपराधिक मामले में 12 सदस्यों की जूरी ने दूसरे दिन सुनवाई शुरू कर दी है.

    इससे पहले जूरी ने जज के कहने पर पत्रिका के पूर्व प्रकाशक डेविड पैकर और ट्रंप के अटॉर्नी रह चुके माइकल कोहेन का बयान सुना था.

    अगस्त 2015 में ट्रंप टावर में डेविड पैकर की मुलाक़ात डोनाल्ड ट्रंप और माइकल कोहेन के साथ हुई थी.

    कोर्ट में मौजूद बीबीसी संवाददाता कायला एपस्टीन कहती हैं कि अभियोजन पक्ष का कहना है कि 2016 में हुए चुनावों को कथित तौर पर प्रभावित करने की साजिश यहीं रची गई थी.

    इस मुलाक़ात को लेकर पैकर का कोर्ट को दिया बयान पढ़कर सुनाया गया.

    पैकर ने कोर्ट से कहा, "डोनाल्ड ट्रंप और माइकल कोहेन ने मुझसे पूछा मैं और मेरी पत्रिका उनके अभियान की किस तरह मदद कर सकते हैं."

    इसके उत्तर में पैकर ने कहा था "वो ट्रंप के बारे में सकारात्मक रिपोर्टें चलाएंगे और उनके विरोधियों के बारे में नकारात्मक ख़बरें छापेंगे."

    पैकर ने बैठक के दौरान ये भी सुझाया था कि वो चुनाव अभियान के लिए "आंख और कान" की भूमिका निभाएंगे और किसी नेगेटिव ख़बर के बारे में पता लगने ही वो माइकल कोहेन को इसकी जानकारी देंगे.

    कोर्ट इस मामले में बीते छह सप्ताह में 22 गवाहों के बयान सुन चुकी है जिनमें इस मामले के केंद्र में रही पूर्व पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल भी शामिल हैं.

    ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप हैं.

    ट्रंप ने दस्तावेज़ों में हेरफेर के खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल के साथ यौन संबंध से भी इनकार किया है.

    अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चलाया जा रहा है.

  2. राहुल गांधी का कांग्रेस के 'बब्बर शेरों' के लिए वीडियो संदेश, कहा- अंतिम समय तक पोलिंग बूथ पर रखें नज़र

    लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण का प्रचार थमने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भरोसा जताया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आख़िरी समय तक पोलिंग बूथ और स्ट्रॉन्ग रूम पर नज़र जमाए रखे.

    राहुल गांधी ने वीडियो संदेश जारी करके कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया है.

    उन्होंने कहा, "प्रचार ख़त्म हुआ. मैं देश की जनता को, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को, इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को, कांग्रेस पार्टी के जो बब्बर शेर हैं...आप सबको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. इतना समर्थन दिया आप सबने, देश की जनता ने. हमारे कार्यकर्ता हर इंच के लिए लड़े."

    राहुल गांधी ने कहा, "मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे. हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार-बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की आवाज़ उठाई."

    "हम ने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया."

  3. छोटा राजन को होटल मालिक जया शेट्टी की हत्या से जुड़े केस में उम्रक़ैद

    मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को गैंगस्टर छोटा राजन को साल 2001 में एक होटल मालिक जया शेट्टी की हत्या के मामले में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है.

    महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ़ ऑर्गनाइज़्ड क्राइम ऐक्ट (एमसीओसीए) के तहत आने वाले मुक़दमों के विशेष जज एएम पाटिल ने राजन को हत्या का दोषी पाया.

    जया शेट्टी सेंट्रल मुंबई में गोल्डन क्राउन होटल के मालिक थे. शेट्टी को 4 मई 2001 को कथित तौर पर राजन के गैंग के दो सदस्यों ने गोली मारी थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोर्ट का विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है.

    पुलिस ने होटल मैनेजर की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया था.

    इस केस की जांच में संकेत मिले हैं कि शेट्टी को छोटा राजन के गैंग के एक सदस्य हेमंत पुजारी की ओर से पैसे की वसूली के संबंध में फ़ोन आते थे. हालांकि, ये पैसे न देने पाने की वजह से ही उनकी हत्या की गई.

    छोटा राजन पहले से ही पत्रकार जे डे की साल 2011 में की गई हत्या के केस में उम्रक़ैद काट रहे हैं और वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

  4. चक्रवात की चपेट में मणिपुर: 2015 के बाद सबसे भीषण बाढ़, दो लोगों की मौत, दिलीप कुमार शर्मा,गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    मणिपुर की राजधानी इंफाल और इसके आसपास के इलाके हाल के दिनों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहें हैं.

    पिछले दो दिनों से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में चक्रवाती तूफान रेमल ने काफ़ी तबाही मचाई है. इसके साथ ही इंफाल घाटी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.

    वहीं, पहाड़ी ज़िले सेनापति में तूफ़ान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है.

    इस बीच बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ़, असम राइफ़ल्स और राज्य आपदा बचाव टीम के लोग बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के काम में जुटे हुए है.

    इंफाल शहर में रहने वाले के. ओनिल ने बताया कि 2015 के बाद यह सबसे बड़ी बाढ़ है जिसका पानी 16 लाख आबादी वाले इंफाल शहर के 80 फ़ीसदी इलाकों को प्रभावित किया है. पाओना बाज़ार इलाका बाढ़ के पानी में डूब गया है. बाढ़ के पानी से राजभवन तक जलमग्न हो गया है. इंफाल शहर के अधिकांश लोग इस समय अपना सामान और वाहन लेकर कांगला इलाके में शरण लिए हुए हैं.

    मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने एक्स पर लिखा, "पिछले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान रेमल के कारण लगातार बारिश से घाटी और पहाड़ी स्थानों में घरों और संपत्तियों से संबंधित हुए नुकसान से मैं बहुत चिंतित और दुखी हूं, जिसने मणिपुर के लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है."

    उन्होंने कहा, "मैं सभी नागरिकों से धैर्य रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह करती हूं. राज्य सरकार स्थिति को खराब होने से रोकने और प्रभावित लोगों तक हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए वचनबद्ध है."

    राज्य आपदा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंफाल नदी के उफ़ान पर होने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. प्रभावित हुए लोगों ने निकटवर्ती सामुदायिक भवनों में शरण ले रखी है.

    दरअसल, पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण इंफाल ईस्ट ज़िले में केरांग, खाबाम और लैरीयेंगबाम लेइकाई क्षेत्रों के पास नदी का किनारा टूट गया है और पानी कई इलाकों में घुस गया है, जिससे सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं.

    मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मीडिया से कहा कि कई इलाकों में नदी के तटबंध टूटने के कारण एक बड़ी आबादी और मवेशी प्रभावित हुए हैं.

    मुख्यमंत्री सिंह ने राज्य के विभिन्न बाढ़ क्षेत्रों में बचाव अभियान चलाने और बहुमूल्य जीवन बचाने में स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करने के लिए एनडीआरएफ़, भारतीय सेना और असम राइफल्स की टीमों की सराहना की है.

    मुख्यमंत्री सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "एनडीआरएफ के 40 कर्मी और 6 अतिरिक्त मोटरबोट भी इंफाल पहुंच गए हैं. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बचाव दल को सहयोग प्रदान करें क्योंकि वे सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं."

    स्थानीय लोगों का कहना है कि मणिपुर में 1988 और 2015 के बाद आई यह सबसे भीषण बाढ़ है.

  5. प्रज्वल रेवन्ना पर कार्रवाई की मांग, कर्नाटक में निकाली गई बड़ी रैली, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    यौन शोषण के आरोपों से घिरे जेडीएस-एनडीए प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग लिए उनके चुनावी क्षेत्र हासन में बड़ी संख्या में लोगों ने रैली की.

    कर्नाटक और राज्य से बाहर के अलग-अलग हिस्से से महिला, किसान, दलित और वाम संगठनों के लोग हासन में हुई इस रैली में जुटे.

    रैली में शामिल वरिष्ठ सीपीएम नेता सुभाषिनी अली ने कहा, "हमे यहां उन शक्तियों को नोटिस देने पहुंचे हैं जो महिलाओं के शोषण में संलिप्त हैं. हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक यौन शोषण के पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता."

    उन्होंने कहा, "ये रैली ज़िले की उन राजनीतिक ताकतों के ख़िलाफ़ भी है जो प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े हैं और यहां लोगों में आतंक फैला रहे हैं. ये रैली पीड़ितों को ये बताने के लिए हैं कि हम उनके साथ हैं और उनके लिए लड़ेंगे."

    पेशे से वकील एस बालन ने कहा कि क़ानून में ऐसे प्रावधान हैं, जिससे राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारें पीड़ितों को वित्तीय सहायता दे सकती है.

    रैली में एक के बाद एक सभी वक्ताओं ने न केवल प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग रखी बल्कि उनपर भी एक्शन की मांग की जिन्होंने पेन ड्राइव बांटी.

    ये रैली ऐसे दिन हुई है जब प्रज्वल रेवन्ना के बेंगलुरु लौटने की संभावना है. अदालत से जारी वारंट के अनुसार उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है.

    प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो संदेश में वादा किया था कि वह शुक्रवार सुबह तक विशेष जाँच दल यानी एसआईटी के सामने पेश होंगे.

    प्रज्वल रेवन्ना पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. बीती अप्रैल में कई सार्वजनिक जगहों से पेन ड्राइव मिलीं.

    दावा किया गया कि पेन ड्राइव में ऐसे हज़ारों वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया. मामला बढ़ने पर राज्य सरकार ने एसआईटी बनाई.

  6. नरेंद्र मोदी की हर बात में झलकती है नफ़रत, चुनाव आयोग ने नहीं की कार्रवाई: मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 421 बार मंदिर-मस्जिद और समाज को बाँटने की बात की.

    एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 224 बार मुस्लिम और माइनॉरिटी जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ़ नफ़रत की बातें करते हैं और उनकी हर बात में नफ़रत झलकती है.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने अपने 15 दिन के भाषण में 232 बार कांग्रेस का नाम लिया, 758 बार 'मोदी' शब्द का इस्तेमाल किया, 573 बार इंडिया गठबंधन और विपक्ष की बात की, लेकिन महंगाई, बेरोज़गारी के बारे में एक शब्द नहीं कहा."

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर काम करती है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने बेरोज़गारी, महंगाई, आर्थिक असमानता, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जैसे मुद्दों को बढ़ावा दिया.

  7. पीएम मोदी ध्यान के लिए कन्याकुमारी के अम्मन मंदिर पहुंचे, तेजस्वी यादव ने बताया- फ़िल्म की शूटिंग

    लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के लिए प्रचार ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के अम्मन मंदिर पहुंच गए हैं.

    कन्याकुमारी के इस मंदिर में पीएम मोदी एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी ध्यान मंडपम में वहीं ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.

    पीएम मोदी के इस दौरे पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज़ किया है.

    उन्होंने कहा, "वो मेडिटेशन थोड़े ही कर रहे हैं. वो फ़िल्म का शूटिंग कर रहे हैं. मार्केटिंग कर रहे हैं. मेडिटेशन शांति में की जाती है, बिना बताए किया जाता है."

  8. जम्मू में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई हताहत

    जम्मू ज़िले में एक बस के ख़ाई में गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है और 40 अन्य घायल हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये बस तीर्थयात्रियों से भरी थी. ज़िले के चोकी चोरा में टंगली मोड़ के पास ये दुर्घटना हुई.

    अधिकारियों ने बताया कि बस खाई में 150 फ़ीट नीचे गिरी.

    जम्मू के ज़िला मैजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने कहा, "हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है. मैं यहां (जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज) स्थिति की समीक्षा के लिए आया हूं. ज़िला प्रशासन लोगों का इलाज करवा रहा है. हादसे में हताहतों की सही संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है."

    वहीं, जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आशुतोष गुप्ता ने पीटीआई से कहा कि हादसे में घायल 30 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.इनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

    बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से तीर्थयात्रियों को जम्मू और कश्मीर के रियासी ज़िले तक लेकर जा रही थी.

    जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जाताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

  9. लाहौर समझौते पर नवाज़ शरीफ़ के बयान के बारे में विदेश मंत्रालय ने ये कहा

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की ओर से भारत के साथ हुए लाहौर समझौते के उल्लंघन की बात स्वीकार करने को लेकर अब विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान कहा, "आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से भलीभांति अवगत हैं. हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान में भी अब वास्तवकिता पर आधारित नज़रिया सामने आ रहा है."

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की एक बैठक में 28 मई को नवाज़ शरीफ़ ने कहा, "परमाणु धमाके करना बहुत बड़ा फ़ैसला था. आप जानते हैं कि भारतीय संसद में ये ख़बर दी गई कि पाकिस्तान ने पांच धमाकों से आज जवाब दे दिया. उसके बाद वाजपेयी साहेब लाहौर आए. याद है या नहीं याद है?"

    उन्होंने कहा, "वाजपेयी साहेब आए और हमसे आकर वादा किया. ये बात अलग है कि हमने वादे के ख़िलाफ़ अर्ज़ी की. उसमें हमारा कसूर है. उसमें हम कसूरवार हैं."

    पाकिस्तान ने साल 1998 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था.

    इससे पहले 11 और 13 मई 1998 को भारत ने एडवांस परमाणु हथियारों के पांच परीक्षण किए थे.

    इस परीक्षण के बाद कुछ महीने बाद फ़रवरी 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर का दौरा किया था.

  10. मनमोहन सिंह ने आख़िरी चरण के मतदान से पहले पंजाब की जनता के नाम लिखी चिट्ठी

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है, जिसनें उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को निरंकुश बताया है, जो देश में तानाशाही ला रही है.

    उन्होंने कहा है कि देश में इस निरंकुश सरकार की ओर से लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों से बचाने के लिए आख़िरी चरण का मतदान ही एक मात्र मौका है.

    पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होना है.

    मनमोहन सिंह की चिट्ठी में लिखा है, "बीते 10 सालों में बीजेपी सरकार ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत का तिरस्कार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. 750 किसान, जिनमें से अधिकांश पंजाब से थे, दिल्ली की सीमाओं पर इंतज़ार करते-करते शहीद हो गए. प्रधानमंत्री ने खुद हमारे किसानों को 'आंदोलनजीवी' और परजीवी जैसे शब्द कहकर उनपर ज़ुबानी हमले किए. उनकी (किसानों) मांग केवल इतनी थी कि तीन कृषि कानून वापस लिए जाए."

    मनमोहन सिंह ने कहा है कि मोदी जी ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का वादा किया था. पिछले 10 सालों में उनकी नीतियों ने हमारे किसानों की आय ही छीन ली. किसानों की आय का राष्ट्रीय औसत महज़ 27 रुपये प्रतिदिन है, जबकि हर किसान पर औसतन 27000 रुपये का कर्ज़ है.

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों का 72 हज़ार रुपये का कर्ज़ा माफ़ किया था. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाई थी. उत्पादन बढ़ाया था और निर्यात को बढ़ावा दिया था.

    मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि वह इस चुनावी कैंपेन को करीब से देख रहे हैं और मोदी जी को ऐसी नफ़रती भाषा का इस्तेमाल करते देखा, जो पूरी तरह से विभाजनकारी है.

    उन्होंने लिखा, "मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बोलचाल का स्तर इतना गिराया और प्रधानमंत्री कार्यालय का भी. अतीत में किसी भी प्रधानमंत्री ने इतनी नफ़रती और असंसदीय बातें नहीं कहीं. उन्होंने मेरे बारे में भी कुछ गलत बयान दिए. मैंने कभी भी अपने जीवन में किसी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं समझा.इस काम पर तो केवल बीजेपी का कॉपीराइट है."

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों से मनमोहन सिंह की इस चिट्ठीको शेयर करते हुए लिखा है, "पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को लगातार ज़ख़्म दिए हैं. कांग्रेस की गारंटियां पंजाब समेत पूरे देश के ज़ख्मों के लिए मरहम का काम करेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने पंजाब की जनता से एक भावुक अपील की है."

  11. साइमन डूल ने कहा- विराट कोहली की आलोचना करने पर मिली जान से मारने की धमकियां

    न्यूजीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज साइमन डूल ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले विराट कोहली की आलोचना करने पर उन्हें 'जान से मारने की धमकियां मिलीं.'

    डूल ने कहा कि उन्होंने बतौर कमेंटेटर हज़ार चीज़ें विराट कोहली के बारे में अच्छी कही हैं, लेकिन जब ज़रूरी होता है तो वो आलोचना भी करते हैं.

    आईपीएल 2024 की शुरुआत में डूल ने कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी और कहा था कि वो खुल कर नहीं खेल रहे.

    डूल ने क्रिकेट मीडिया प्लेटफॉर्म क्रिकबज़ पर आईपीएल पर हो रही चर्चा के दौरान दिनेश कार्तिक से बात करते हुए कहा, "वो (विराट कोहली) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उन्हें मैदान में और अक्रामकता के साथ खेलना चाहिए. जब मैंने स्ट्राइक रेट की बात कही थी तो मेरा संदर्भ यही था."

    "उन्हें आउट होने की चिंता नहीं करनी चाहिए. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके बारे में मेरी हमेशा यही राय रही है. मैंने विराट कोहली के बारे में हज़ारों अच्छी बातें कही हैं, लेकिन अगर मैं एक बात कहता हूँ जो थोड़ी नकारात्मक हो सकती है या नकारात्मक समझी जा सकती है, तो मुझे जान से मारने की धमकियाँ मिलती हैं."

    इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, "ये दुखी करने वाली बात है क्योंकि बास्केटबॉल के मैच में देखें तो कई खेल पंडित गेम के बारे में बात करते हैं. मुझे लगता है कि भारतीय फैंस को ये समझना चाहिए कि जब कोई खेल के तकनीकी पक्ष के बारे में बात कर रहा है और कोई निजी टिप्पणी कर रहा है तो दोनों के बीच अंतर होता है."

    आरसीबी स्टार कोहली ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती है.

  12. फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा- बीजेपी का संविधान बदलने का इरादा है

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी कहती कुछ है और करती कुछ और है. उसका पूरा इरादा संविधान बदलने का है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मुझे अफ़सोस से कहना पड़ रहा है कि चुनाव आयोग भी इन्हीं का है. इन्होंने ही चुना है...सब कुछ इन्हीं का है.”

    “एडमिनिस्ट्रेशन भी इन्हीं के पास है. अब लोग ही हैं, जिनमें जागृति आए, इस वतन और आईन (संविधान) को बचाने का और कोई रास्ता नहीं है. ये लोग दावा करते हैं कि ये आईन को बदलेंगे नहीं लेकिन ये कहते एक बात हैं और करते कुछ और हैं.”

    “इनका इरादा है संविधान बदलने का. ख़ुद योगी कहते हैं कि ‘हमने अज़ान बंद कर दिया अब बस मुसलमानों को निकालना है.’ ये मुसलमानों को कहां फेकेंगे. 22 करोड़ मुसलमान कहां जाएंगे, बात कहने से पहले इन्हें सोचना चाहिए.”

    इंडिया ब्लॉक पर उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि हमारा मक़सद कुर्सी नहीं बल्कि उस कुर्सी के इस्तेमाल पर है, जिससे हम यहां की बदहाली और मंहगाई खत्म कर सकें. यहां जो हमारे बच्चे-बच्चियां बेकार हैं उन्हें काम मिले.”

  13. राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार ने जवानों को मज़दूर बना दिया

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इस (मोदी) सरकार ने जवानों को मज़दूर बना कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि वह सरकार में आए तो अग्निवीर योजना ख़त्म करेंगे.

    ओडिशा के बालासोर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हम सत्ता में आए तो अग्निवीर योजना ख़त्म कर देंगे. इस सरकार ने जवानों को मज़दूर बना कर रख दिया है. हम जवानों को एक बार फिर जवान बनाएंगे. ”

    लोकसभा चुनाव 2024 अपने आख़िरी पड़ाव पर है. सातवें चरण का चुनाव एक जून को होना है.

    कांग्रेस अपने चुनावी कैंपने में ये बात बार-बार दोहरा रही है कि सत्ता में आने पर वो अग्निवीर योजना को ख़त्म कर देगी.

    साल 2022 में लाई गई इस योजना को अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल होने वालों को अग्निवीर कहा जाएगा. एक बार भर्ती हो जाने के बाद उन्हें अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा और उनका कार्यकाल चार सालों का होगा.

    ओडिशा में ही एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के एक नेता ने हाल ही में दावा किया था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. ऐसा कह कर उन्होंने ओडिशा के हर शख्स और भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है.

  14. लोकसभा चुनाव 2024: महिला आरक्षण बिल फाड़ने वाले सुरेंद्र यादव क्या हासिल कर पाएँगे जहानाबाद के मतदाताओं का प्यार?

  15. टीम इंडिया के कोच के चयन को लेकर आया सौरव गांगुली का बयान

    भारतीय क्रिकेट टीम में नए कोच की तलाश की जा रही है. 27 मई को बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन देने की आख़िरी तारीख़ तय की थी.

    इस पद के लिए किसने आवेदन किया है, इसे लेकर बीसीसीआई ने अब तक कुछ नहीं बताया है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर इस पद के लिए मज़बूत दावेदार हैं.

    इन सबके बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा है कि कोच मैदान के बाहर और भीतर दोनों जगहों पर लोगों को संवारते हैं. ऐसे में सोच समझकर कोच चुनना चाहिए.

    उन्होंने एक्स पर लिखा- “किसी के जीवन में कोच का महत्व,उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को आकार देता है,चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. इसलिए कोच और संस्थान का चयन समझदारी से करें...”

  16. नवीन पटनायक के स्वास्थ्य वाले बीजेपी के बयान पर पांडियन का जवाब

    बीजेडी नेता वीके पांडियन ने बीजेपी की ओर से ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी की टिप्पणी पर बयान दिया है.

    पांडियन ने कहा कि जो लोग नवीन बाबू के स्वास्थ्य पर बयान दे रहे हैं वो खुद को ओडिशा की जनता के सामने छोटा साबित कर रहे हैं.

    उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- “ वे (बीजेपी) सीएम के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाकर रहे हैं. वोट पाने के लिए वे यही आखिरी चीज आजमाना चाहते थे. नवीन बाबू ने कल इसका जोरदार जवाब दिया. जिन लोगों ने ये मुद्दे बनाए हैं,वे ओडिशा और देश की जनता के सामने बहुत कमजोर नजर आ रहे हैं.”

    दरअसल नवीन पटनायक का एक वीडियो सामने आया जिसमें नवीन पटनायक का हाथ कांप रहा था जिसे पांडियन ने पकड़ कर हटाया. इसके बाद से ही पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी की ओर से बयानबाज़ी होने लगी.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने मयूरभंज की एक रैली में कहा,“नवीन बाबू के शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं,वो यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में अचानक नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई. वो बताते हैं कि नवीन पटनायक अब खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.”

    इस बयान के बाद नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि “अगर पीएम मोदी को मेरी तबियत की इतनी चिंता थी तो एक फोन कर लेते.”

    उन्होंने कहा- “ मेरी तबियत पूरी तरह ठीक है वरना इस गर्मी में मैं कैंपेन ना करता.”

  17. ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया

    भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा कर क्लासिकल गेम में जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में उन्होंने बढ़त हासिल कर ली.

    इस टूर्नामेंट में तीन राउंड के बाद 5.5 अंकों के साथ वह शीर्ष स्थान पर हैं.

    प्रज्ञानानंद व्हाइट पीस से खेल रहे थे और इस हार के साथ ही कार्लसन टैली में पांचवे स्थान पर चले गए हैं.

    18 साल के भारतीय खिलाड़ीजिन्होंने रैपिड/एक्सिशन गेम्स में कार्लसन को कई बार हराया है. लेकिन ये पहली बार कि उन्होंने कार्लसन को क्लासिक शतरंज में हराया है. इस तरह के गेम में प्लेयर ज्यादा वक्त लेकर अपनी चाल चलते हैं. आमतौर पर खिलाड़ी एक घंटे तक का समय ले लेते हैं.

  18. क्या बुधवार को दिल्ली में तापमान वाक़ई 52.9 डिग्री तक पहुँचा था?

    बुधवार शाम को मीडिया रिपोर्ट्स आईं कि दिल्ली में तापमान 52.9 डिग्री तक पहुंच गया. इसे देश में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड किया हुआ तापमान बताया गया.

    हालांकि दिल्ली का तापमान इतना अधिक था या नहीं इस पर मौसम विभाग और विज्ञान मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है और इस आँकड़े के पीछे सेंसर में गड़बड़ी की आशंका जताई है.

    बयान में कहा गया कि मंगेशपुर में 52.9 डिग्री तापमान दर्ज होने के पीछे सेंसर में गड़बड़ी एक वजह हो सकती है. मौसम विभाग सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है.

    बयान में कहा गया- “साल 2022 में मौसम विभाग ने ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन स्थापित किए थे और 15 नई लोकेशन पर ये स्टेशन लगे. इसके अलावा 5 डिपार्टमेंटल ऑब्सर्वेटरी हैं. 29 मई 2024 को इन ऑब्सर्वेटरी और 15 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन पर तापमान 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री रहा."

    "मंगेशपुर में 52.9 डिग्री तापमान दर्ज होना बिल्कुल अलग है. हो सकता है ऐसा सेंसर में गड़बड़ी के कारण हुआ होगा या लोकल फैक्टर भी एक वजह तापमान के पीछे हो सकता है. मौसम विभाग इसकी जांच कर रहा है.”

  19. मंडी में लोगों का मूड क्या है? कंगना या विक्रमादित्य

  20. हॉन्ग कॉन्ग की कोर्ट ने 14 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया

    हॉन्ग कॉन्ग की कोर्ट ने गुरुवार को 14 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है. ये फैसला चीन के बनाए गए उस कानून के आधार पर सुनाया गया है, जिसने यहां विरोध की आवाज़ को बिल्कुल खत्म सा कर दिया है.

    जिन लोगों को दोषी ठहराया गया है उनमें पूर्व सांसद लेउंग क्वोक-हंग,लैम चेउक-टिंग,हेलेना वोंग और रेमंड चैन शामिल हैं. इस केस की सुनवाई तीन जजों की बेंच कर रही थी जिसे सरकार ने चुना था. इन जजों के पैनल ने इस केस में पूर्व ज़िला काउंसलर ली यू-शुन और लॉरेंस लाउ को बरी कर दिया.

    इस केस में 14 लोग जो दोषी पाए गए हैं उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

    14 लोगों जिन्हें दोषी करार दिया गया है - गॉर्डन एनजी,टाट चेंग,क्लेरिस येउंग,माइकल पैंग,काल्विन हो,हेलेना वोंग,सेज़ टैक-लॉय,ग्वेनेथ हो,रेमंड चैन,ओवेन चाउ,लैम चेउक-टिंग,लेउंग क्वोक-हंग,रिकी ऑर और विनी यू.

    ये 14 लोग उन 47 लोकतंत्र समर्थकों में शामिल थे जिन पर 2021 में एक अनौपचारिक प्राइमरी चुनाव में शामिल होने को लेकर मुकदमा चलाया गया था. अभियोजन पक्ष का आरोप है कि इन लोगों ने हॉन्ग-कॉन्ग की सरकार को गिराने की कोशिश की.

    इस केस को करीब से देखने वाले लोगों का कहना है ये मामला यह दर्शाता है कि साल 2019 में बड़े सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद राजनीतिक विपक्ष को कुचलने के लिए किस तरह सुरक्षा कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है.

    वहीं चीन और हॉन्ग कॉन्ग की सरकार का कहना है कि इस कानून की मदद से सरकार में स्थिरता लायी गई है और न्यायिक स्वतंत्रता भी सुरक्षित हुई है.