सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान को लेकर पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, ANI
सिंधु जल संधि को कभी बहाल न करने से जुड़े भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, "यह अंतरराष्ट्रीय समझौतों की अहमियत के लिए पूरी तरह से उपेक्षा को दर्शाता है.”
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के अनुसार, “सिंधु जल संधि कोई राजनीतिक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसमें किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है. इस संधि को निलंबित रखने की भारत की एकतरफा और अवैध घोषणा अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है.”
बयान में कहा गया है, “भारत को तुरंत अपनी एकपक्षीय और गैर-क़ानूनी स्थिति को वापस लेना चाहिए और सिंधु जल संधि का पूर्ण रूप से और बाधा रहित क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए."
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "सिंधु जल संधि को कभी बहाल नहीं किया जाएगा. जो पानी पाकिस्तान की ओर बहता था, उसे नहर बनाकर राजस्थान की तरफ मोड़ा जाएगा."























