ईरान से 310 भारतीय दिल्ली पहुंचे, वापस लौटे लोगों ने क्या बताया

ईरान से सुरक्षित निकाले गए 310 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार को दिल्ली पहुंचा है.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और संदीप राय

  1. सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान को लेकर पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तीन साल में सिंधु नदी का पानी राजस्थान के गंगानगर तक पहुंचेगा

    सिंधु जल संधि को कभी बहाल न करने से जुड़े भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, "यह अंतरराष्ट्रीय समझौतों की अहमियत के लिए पूरी तरह से उपेक्षा को दर्शाता है.”

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के अनुसार, “सिंधु जल संधि कोई राजनीतिक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसमें किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है. इस संधि को निलंबित रखने की भारत की एकतरफा और अवैध घोषणा अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है.”

    बयान में कहा गया है, “भारत को तुरंत अपनी एकपक्षीय और गैर-क़ानूनी स्थिति को वापस लेना चाहिए और सिंधु जल संधि का पूर्ण रूप से और बाधा रहित क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए."

    इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "सिंधु जल संधि को कभी बहाल नहीं किया जाएगा. जो पानी पाकिस्तान की ओर बहता था, उसे नहर बनाकर राजस्थान की तरफ मोड़ा जाएगा."

  2. ईरान से 310 भारतीय दिल्ली पहुंचे, वापस लौटे लोगों ने क्या बताया

    भारत वापस लौटे भारतीय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ईरान से भारतीयों का एक और जत्था शनिवार को दिल्ली पहुंचा

    ईरान से सुरक्षित निकाले गए 310 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार को दिल्ली पहुंचा है.

    भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

    जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “ईरान से 310 भारतीयों को लेकर एक विमान 21 जून को दिल्ली पहुंचा. इसके साथ ही अब तक 827 भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है.”

    ईरान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने अपने अभियान को 'ऑपरेशन सिंधु' का नाम दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, वापस लौटने वालों में से एक नदीम अगर ने कहा, “मैं अपने वतन-ए-अज़ीज़ हिंदुस्तान का शुक्रगुज़ार हूं, जिसने उन हालात में भी हमें सुरक्षित रखा और हमें अपने वतन तक पहुंचाया.”

    रियाज़ुल हसन ने कहा कि वहां हालात अच्छे नहीं हैं, “हमें अपने होटल की खिड़कियों से दिखता था कि मिसाइलें गिर रही हैं और उन्हें ज़मीन से मार गिराने की कोशिश हो रही है.”

    एक महिला फ़रज़ाना आब्दी ने कहा, “हम लोग ईरान से आ रहे हैं. वहां बहुत लड़ाई चल रही थी. भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की.”

    ईरान से भारत लौटे लोग

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दो दिन पहले 110 भारतीय छात्रों को स्पेशल फ्लाइट से वापस लाया गया

    दो दिन पहले 110 भारतीय छात्रों को ईरान से निकाला गया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार इन छात्रों को पहले ईरान से आर्मीनिया लाया गया और वहां से उन्हें स्पेशल फ्लाइट के ज़रिए दिल्ली लाया गया.

    इस बीच इसराइल में नौकरी कर रहे भारतीय कामगारों के परिजनों ने भारत सरकार से उन्हें वापस लाने की अपील की है.

  3. ईरान-इसराइल संघर्ष का नौवां दिनः किसे कितना नुक़सान, देखिए तस्वीरें

    ईरान का हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान और इसराइल ने नौवें दिन भी एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं हैं

    इसराइली सेना का कहना है कि उसने दक्षिण-पश्चिमी ईरान में 'सैन्य ढांचे' को निशाना बनाकर ताज़ा हमले किए हैं.

    वहीं ईरानी समाचार एजेंसी नूर ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक ईरान में कम से कम 430 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,500 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

    इसराइल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, अब तक 25 लोगों की मौत हुई है और 2,517 लोग घायल हुए हैं.

    13 जून से शुरू हुए इसराइल-ईरान संघर्ष को अब नौ दिन हो चुके हैं.

    ईरान के परमाणु केंद्र पर इसराइली हमले
    इमेज कैप्शन, इसराइली हमले में ईरान के इस्फ़हान परमाणु संयंत्र को हुआ नुक़सान (सैटेलाइट तस्वीर)
    इसराइल पर हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल के बेत शेआन में हुए ईरानी हमले में नुक़सान का आकलन करते राहतकर्मी
    तेहरान पर हमला

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, इसराइली हवाई हमले में घायल एक व्यक्ति का इलाज तेहरान के ख़ामेनेई अस्पताल में हो रहा है
  4. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्राज़ील में हॉट एयर बैलून दुर्घटना, कम से कम 8 लोगों की मौत

    ब्राज़ील में दुर्घटना
    इमेज कैप्शन, सरकार के अनुसार, दो लोगों को बचा लिया गया है

    ब्राज़ील में हॉट एयर बैलून दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत की ख़बर आ रही है.

    सैंटा कैटेरिना के गवर्नर जोर्गिनो मेलो ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि शनिवार सुबह को हुई दुर्घटना में हॉट एयर बैलून में 22 लोग सवार थे.

    मेलो ने कहा कि घटनास्थल पर राहत और बचाव की टीम पहुंच गई है और लापता लोगों की तलाश कर रही है.

    उन्होंने कहा, “दो लोगों को बचाया गया है जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है. इस दुर्घटना से सभी लोग सदमे में हैं.”

  5. ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर तुलसी गबार्ड का यू-टर्न, अब ये कहा, सोफ़िया एस सैंटोस, बीबीसी न्यूज़

    तुलसी गबार्ड

    इमेज स्रोत, Jim Lo Scalzo/EPA/Bloomberg via Getty Images

    इमेज कैप्शन, तुलसी गबार्ड ने मार्च में कहा था कि ईरान फ़िलहाल परमाणु हथियार नहीं बना रहा है

    अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड ने पहले के अपने ही एक बयान से पलटते हुए कहा है कि ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु हथियार बना सकता है.

    कुछ महीने पहले उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के सामने गवाही दी थी कि ईरान ऐसा कोई हथियार नहीं बना रहा है.

    तुलसी गबार्ड ने कहा कि बीते मार्च में दी गई उनकी गवाही को ‘ग़ैर ईमानदार मीडिया’ ने संदर्भ से हटकर पेश किया था.

    इस साल मार्च में अमेरिका की राष्ट्रीय ख़ुफ़िया निदेशक तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी कांग्रेस को बताया था कि ईरान का 'समृद्ध यूरेनियम भंडार' अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर है.

    उन्होंने कहा था कि यह "किसी भी ग़ैर-परमाणु हथियार संपन्न देश के लिए अभूतपूर्व" है.

    हालांकि गबार्ड ने कांग्रेस को यह भी बताया था कि अमेरिकी ख़ुफ़िया तंत्र के आकलन के अनुसार, "ईरान फ़िलहाल परमाणु हथियार नहीं बना रहा है, क्योंकि देश के सर्वोच्च नेता ने इस तरह के कार्यक्रम को अधिकृत नहीं किया है."

    डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी इस टिप्पणी को ‘ग़लत’ बताया था और कहा था कि ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक़ ईरान के पास 'बड़ी मात्रा में परमाणु सामग्री' है और वह ‘कुछ महीनों में’ परमाणु हथियार बना सकता है.

  6. फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बोले- ईरान की ज़िम्मेदारी, वो भरोसा दिलाए...

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने आज ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से बातचीत की

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से फ़ोन पर बात की है.

    इस बारे में उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वो ईरान और यूरोपीय ताकतों के बीच चर्चा आगे बढ़ाने को सहमत हो गए हैं.

    मैक्रों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "मैंने उनसे कहा कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने नहीं दिया जाना चाहिए. ये ईरान की ज़िम्मेदारी है कि वो ये भरोसा दिलाए कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और उसका इरादा हथियार बनाने का नहीं है."

    उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि "बड़े ख़तरे को टाला जा सकता है और युद्ध ख़त्म करने का कोई न कोई रास्ता निकल सकता है."

    उन्होंने कहा, "युद्ध रोकने के लिए फ़्रांस और दूसरे यूरोपीय सहयोगी ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर चर्चा तेज़ करेंगे."

  7. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़: भारतीय पारी 471 रनों पर सिमटी

    भारतीय टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए

    भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी 471 रनों पर सिमट गई.

    भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए.

    शनिवार को दूसरे सत्र के बाद भारत के विकेट तेज़ी से गिरे और 41 रनों के भीतर सात विकेट गिर गए.

    शुभमन गिल का जब विकेट गिरा तो भारत का स्कोर 430 रन पर था.

    उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गिरने की झड़ी लग गई.

    करुण नायर और जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट हुए.

    रवींद्र जाडेजा ने 11 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक रन जोड़ा, जबकि मोहम्मद सिराज तीन रन पर आउट हुए.

  8. डीजीसीए ने एयर इंडिया के तीन अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का निर्देश दिया

    एयर इंडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जेआरडी टाटा ने 1948 में भारत में एयर इंडिया की शुरूआत की थी लेकिन पांच साल बाद भारत सरकार ने उसका नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था

    नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के अनुसार, डीजीसीए ने एयर इंडिया से कहा है कि वो तीन अधिकारियों को चालक दल की समय सारणी बनाने और रोस्टरिंग से संबंधित सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त करे.

    डीजीसीए ने इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ बिना किसी देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है और इस बारे में 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

    एएनआई के अनुसार, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "हम नियामक के निर्देश को स्वीकार करते हैं और हमने आदेश लागू कर दिया है."

    "अंतरिम अवधि में, कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एकीकृत परिचालन नियंत्रण केंद्र (आईओसीसी) पर सीधे तौर पर निगरानी रखेंगे. एयर इंडिया सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है."

    अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से एयरलाइन सवालों के घेरे में आ गई है.

    हाल के दिनों में एयर इंडिया ने अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी कटौती की है.

  9. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन बोले- मध्य पूर्व की शांति में इसराइल सबसे बड़ी बाधा

    तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने इसराइल पर परमाणु समझौते को लेकर हो रही वार्ता की प्रक्रिया को पटरी से उतारने का आरोप लगाया

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि इसराइल मध्य पूर्व में शांंति के लिए सबसे बड़ी बाधा है.

    उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता की छठे दौर की बैठक से ठीक पहले इसराइल ने जो हमला किया, उसका मक़सद बातचीत को विफल करना था.

    इस्तांबुल में एक राजनयिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अर्दोआन ने इसराइल की कार्रवाई को ‘खुलेआम लूटपाट’ करार दिया.

    उन्होंने इसराइल पर मध्य पूर्व को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

    अर्दोआन ने कहा, "बिन्यामिन नेतन्याहू की सरकार क्षेत्र में शांति के लिए सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही है. 13 जून को हुए हमलों के ज़रिए नेतन्याहू सरकार का असली मक़सद बातचीत की प्रक्रिया को पटरी से उतारना था."

    इस सम्मेलन में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची भी मौजूद थे.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़: गिल-जायसवाल के बाद अब ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

    ऋषभ पंत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऋषभ पंत तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इस टेस्ट मैच में शतक जड़ा

    लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने शतक जड़ा है.

    पंत तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इस मैच में शतक जड़ा है.

    उन्होंने 146 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.

    टेस्ट मैच के दूसरे दिन अभी तक भारत ने तीन विकेट पर 400 से ज़्यादा रन बना लिए हैं.

    केएल राहुल 42 रन बनाकर जबकि साई सुदर्शन शून्य पर आउट हुए थे.

    शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार को भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा था

    इससे पहले शुक्रवार को जब मैच शुरू हुआ तो भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा था.

    जायसवाल 159 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाए.

    लेकिन शुभमन गिल अभी क्रीज़ पर जमे हुए हैं. उन्होंने 14 चौकों की मदद से 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

    टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

    विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, शुभमन गिल की कप्तानी में भारत पहली बार टेस्ट मैच खेल रहा है.

  11. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया ‘सबूत मिटाने’ का आरोप

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चुनाव आयोग ने चुनावों से जुड़े वीडियो फुटेज को 45 दिनों बाद नष्ट करने के निर्देश दिए हैं.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने दावा किया कि, “चुनाव आयोग जवाब देने की बजाय सबूत मिटा रहा है.”

    राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "मतदाता सूची? मशीन-रीडेबल फॉर्मेट में नहीं देंगे. सीसीटीवी फुटेज? क़ानून बदलकर छुपा लिया गया. चुनाव की तस्वीरें और वीडियो? अब एक साल नहीं, 45 दिन में मिटा दिए जाएंगे. जिसे जवाब देना था – वही अब सबूत मिटा रहा है."

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे लिखा, "यह साफ़ है कि मैच फिक्स है. और फिक्स चुनाव लोकतंत्र के लिए ज़हर है."

    नेता प्रतिपक्ष का बयान ऐसे समय आया है जब चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर 45 दिनों के भीतर कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती है, तो वे चुनावों की सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और वीडियो फुटेज को 45 दिनों के बाद नष्ट कर दें.

  12. ईरान के विदेश मंत्री बोले, अमेरिका का हस्तक्षेप ख़तरनाक साबित होगा

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान की जनता पर बमबारी के बीच अमेरिका से बातचीत मुमकिन नहीं है.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हम ऐसे हालात में अमेरिका के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं कर सकते जब हमारे लोग बमबारी झेल रहे हैं."

    अब्बास अरागची ने दावा किया कि अमेरिका शुरू से ही इस हमले में शामिल रहा है. हालांकि अपने इस दावे के समर्थन में उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया.

    उन्होंने इस्तांबुल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह कूटनीतिक बातचीत के लिए तैयार हैं.

    अरागची ने चेतावनी दी कि इसराइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष में "अमेरिका की किसी भी तरह की दख़लंदाज़ी बेहद बेहद ख़तरनाक साबित हो सकती है."

    गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी हफ़्ते ईरान पर हमले की योजना को मंज़ूरी दी थी, लेकिन उस वक्त इसे टाल दिया गया था क्योंकि उम्मीद थी कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ने पर सहमत हो सकता है.

    ईरान के विदेश मंत्री ने कहा, "अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी सहमति पर पहुंचने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. अतीत में भी कूटनीति के ज़रिए काम हुआ है और भविष्य में ये तरीका काम कर सकता है. बातचीत की मेज़ पर आने के लिए ज़रूरी है कि ये आक्रामकता रुके."

  13. इसराइली हमले में घायल ख़ामेनेई के सलाहकार शामखानी ने क्या कहा

    ईरान के वरिष्ठ अधिकारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामेनेई के सलाहकार अली शामखानी

    ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक़, तेहरान पर हुए इसराइल के शुरुआती हमलों में अली शामखानी की जान बच गई है.

    अली शामखानी, ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई के सलाहकार और देश के पूर्व सुरक्षा प्रमुख हैं.

    13 जून को एक इसराइली हमले में वो घायल हो गए थे.

    आईआरएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक़, फिलहाल शामखानी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

    आज सुबह उनके एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे हमले में घायल तो हुए, लेकिन ज़िंदा बच गए हैं.

    पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरी क़िस्मत थी कि मैं बच गया. दुश्मन अब भी मुझसे नफ़रत करता है. मैं ईरान के लिए सौ बार भी कुर्बान हो सकता हूं."

  14. बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने पेंशन को लेकर किया ये एलान

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य स्तरीय पेंशन योजना को लेकर एलान किया है.

    उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये की पेंशन मिलेगी."

    नीतीश कुमार ने बताया कि पेंशन की बढ़ी हुई राशि इसी साल जुलाई महीने से दी जाएगी.

    उन्होंने आगे लिखा, "सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजी जाए. इससे एक करोड़ नौ लाख 69 हज़ार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी."

    बिहार में इसी साल चुनाव होने वाला है और सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पार्टी अपने वोट बेस एकजुट बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. ईरानी मीडिया का दावा- इसराइल ने इस्फ़हान के परमाणु ठिकाने पर किया हमला

    हवाई हमलों की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान के परमाणु ढांचों पर इसराइल के हमले जारी हैं. ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा है कि इसराइल ने इस्फ़हान शहर में उसके परमाणु ठिकाने को निशाना बनाया है.

    ये भी कहा गया है कि ईरान के एयर डिफ़ेंस ने इस हमले का जवाब दिया. इस दौरान धमाकों की ज़ोरदार आवाज़ें सुनी गईं.

    हालांकि, इस हमले से किसी ख़तरनाक तत्व के रिसाव की कोई जानकारी नहीं है.

    फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, अभी तक संयुक्त राष्ट्र की एटमिक एजेंसी आईएईए ने भी इस परमाणु केंद्र की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

    इसराइली सेना ने कहा है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उसने ईरान के मिसाइल स्टोरेज और इन्फ़्रास्ट्रक्चर साइटों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल का दावा- हमले में ईरान के सीनियर कमांडर की मौत

    हवाई हमलों की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली सेना ने जानकारी दी है कि उसने ईरान के मिसाइल ठिकानों पर एक और बड़ा हमला किया है

    इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने शनिवार को कहा है कि आईडीएफ़ ने ईरान के क़ुम शहर में एक रिहायशी इमारत पर हमला किया, जिसमें ईरान के सीनियर कमांडर की मौत हुई है.

    कात्ज़ ने कहा कि सईद इज़ादी ने सात अक्तूबर 2023 को हमास के इसराइल पर हमले को वित्तीय मदद दी थी.

    उन्होंने कहा, "ये इसराइली खु़फ़िया विभाग और वायु सेना के लिए बड़ी उपलब्धि है. कत्ल किए गए लोगों और बंधकों के लिए न्याय है. इसराइल के लंबे हाथ उसके सारे दुश्मनों तक पहुंचेंगे."

    इज़ादी ईरान की शक्तिशाली कुद्स फ़ोर्स के सदस्य थे. ये इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) की एक शाखा है.

    हालांकि, इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने अभी तक इज़ादी की मौत की पुष्टि नहीं की है.

  18. ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दिए बयान को लेकर तुलसी गबार्ड ने क्यों दी सफाई?

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक तुलसी गबार्ड (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक तुलसी गबार्ड (फ़ाइल फ़ोटो)

    ईरान परमाणु हथियार विकसित कर रहा है या नहीं, इस पर अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक तुलसी गबार्ड ने अपने पुराने बयान से उलट बात कही है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि उनकी नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक, तुलसी गबार्ड का यह आकलन 'ग़लत' है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के क़रीब नहीं है.

    ट्रंप के इस बयान के बाद अपने पिछले बयान पर सफाई देते हुए तुलसी गबार्ड ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था.

    गबार्ड ने एक्स पर लिखा, "कुछ मीडिया संस्थान मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर दिखा रहे हैं और झूठी ख़बरें फैला रहे हैं, ताकि समाज में विभाजन पैदा किया जा सके."

    "अमेरिका के पास ऐसी जानकारी है कि अगर ईरान चाहे, तो वह कुछ हफ़्तों या महीनों में परमाणु हथियार बना सकता है. राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि ऐसा नहीं होने देना चाहिए और मैं भी इससे पूरी तरह सहमत हूं."

    मार्च, 2025 में तुलसी गबार्ड ने सीनेट की इंटेलिजेंस कमेटी के सामने उद्घाटन भाषण में कहा था कि ख़ुफ़िया एजेंसियों का मानना है कि ईरान फ़िलहाल परमाणु हथियार नहीं बना रहा है.

    उन्होंने यह भी कहा था कि ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई ने परमाणु हथियार कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की अनुमति नहीं दी है, जिसे उन्होंने 2003 में निलंबित कर दिया था.

  19. ईरान में फंसे नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों की भी मदद करेगा भारत

    क्षतिग्रस्त इमारतें

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली हमले में क्षतिग्रस्त हुई इमारतें

    ईरान में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया है कि भारत अपने पड़ोसी नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालने में मदद करेगा.

    इसकी जानकारी भारतीय दूतावास ने अपने एक्स पोस्ट में दी है.

    ईरान में भारत के दूतावास ने बताया, "नेपाल और श्रीलंका की सरकार के अनुरोध पर, अब भारतीय दूतावास ईरान में फंसे नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी निकालने में मदद करेगा."

    भारतीय दूतावास ने नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों से संपर्क करने को कहा है.

    इसके अलावा भारतीय दूतावास ने नेपाली और श्रीलंकाई नागरिकों की मदद के लिए टेलीग्राम चैनल और आपातकालीन नंबर (+989010144557; +989128109115; +989128109109) भी जारी किए हैं.

  20. सोनिया गांधी ने ईरान- इसराइल संघर्ष पर क्या कहा?

    सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' में ईरान-इसराइल संघर्ष का ज़िक्र करते हुए एक लेख लिखा है.

    इस लेख में सोनिया गांधी ने लिखा, "ईरान लंबे समय से भारत का क़रीबी दोस्त रहा है और हमारे रिश्ते ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से गहरे जुड़े हुए हैं. ईरान ने कई अहम मौक़ों पर भारत का समर्थन किया है, ख़ासकर-जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर."

    इस पोस्ट में उन्होंने साल 1994 का ज़िक्र किया है, जब ईरान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में कश्मीर को लेकर भारत के ख़िलाफ़ लाए गए प्रस्ताव को रोकने में मदद की थी.

    सोनिया गांधी ने अपने लेख में लिखा, "वहीं, पिछले कुछ सालों में भारत और इसराइल के बीच भी मज़बूत रणनीतिक रिश्ते बने हैं. ये अनोखी स्थिति हमारे देश को तनाव कम करने और शांति बनाने के लिए एक सेतु के तौर पर काम करने की नैतिक ज़िम्मेदारी और कूटनीतिक क्षमता देती है."

    उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि ईरान पर इसराइल के हमलों को पश्चिमी देशों के समर्थन से बल मिला है.

    साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने 7 अक्तूबर 2023 को हमास की ओर से इसराइली नागरिकों पर किए गए हमलों की कड़ी आलोचना की थी.

    उन्होंने लिखा, "इस गंभीर मानवीय संकट के दौरान, नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की उस पुरानी और साफ़ नीति से दूरी बना ली है, जो हमेशा यह कहती रही है कि इसराइल और फ़लस्तीन को दो अलग-अलग आज़ाद देशों के तौर पर शांति और सम्मान के साथ एक-दूसरे के साथ रहना चाहिए."