रविवार के लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. अब बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.
सोमवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
- सऊदी अरब में जन्मे तालिब अल-अब्दुलमोहसिन कौन हैं, जिन पर जर्मनी में भीड़ पर कार चढ़ाने का आरोप है- पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- ताइवान को अमेरिकी मदद पर भड़का चीन, कहा- आग से खेल रहा अमेरिका - पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर लगाया आरोप, क्या है पूरा मामला- पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- अदानी समूह के हाथ से कैसे निकला कीनिया में अहम सौदा, ऐसा क्या हुआ कि बिगड़ गई बात- पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- 'मेरे बेटे का सपना वकील बनना था...' परभणी में हिरासत में हुई दलित युवक की मौत का पूरा मामला- पढ़ने के लिए क्लिक करें.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा- यूक्रेन को कज़ान पर हमले की चुकानी होगी क़ीमत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कज़ान में हुए हमले पर सख़्त तेवर अपनाया है
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कज़ान शहर पर
हुए यूक्रेनी ड्रोन हमलों का बदला लेने की बात कही है .
एक सरकारी बैठक को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति
ने यूक्रेन पर कज़ान के एक अपार्टमेंट पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया. इसके
साथ ही उन्होंने यूक्रेन को इसके लिए कई गुना भारी कीमत चुकाने की चेतावनी भी दी.
इसी बीच रूस ने कहा है कि उसके सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन
के युद्ध से प्रभावित शहरकुराखोव के पास एक और गांव पर कब्ज़ा कर लिया है. हालांकि यूक्रेन
ने इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बीबीसी संवाददाता डैनी एबरहर्ड के अनुसार कज़ान यूक्रेन
की सीमा से क़रीब 900 किलोमीटर की दूरी पर है. लेकिन इसके बावजूद यूक्रेन के ड्रोन
इस इलाक़े में पहुंच गए.
इसी वजह से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सख़्त
लहज़ा अपनाते हुए यूक्रेन को भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.
सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों और वीडियो के अनुसार ये ड्रोन्स कज़ान में मौजूद कम से कम दो बहुमंज़िला इमारतों से टकराए थे.
छत्तीसगढ़ में 'सनी लियोन' के नाम से पैसे जमा करने वालों पर होगा केस, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ सरकार मार्च महीने से विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपये दे रही है
सनी लियोन के नाम से 'महतारी वंदन योजना' में हर महीने एक हज़ार रुपये जमा करने के मामले में जिला प्रशासन ने दोषियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के तहत सनी लियोन नाम की महिला को हर महीने एक हज़ार रुपये भुगतान किए जाने की ख़बर आई थी.
राज्य सरकार की वेबसाइट पर दिए विवरण के अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में उनका आवेदन दर्ज किया गया था.
वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, सनी लियोन, पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाइज़र द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है. इस महीने भी उनके खाते में एक हज़ार रुपये जमा किए गए हैं.
इस विवरण के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की आलोचना की थी.
अब इस मामले में जिला प्रशासन ने दोषियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
अल्लू अर्जुन के लिए तेलंगाना के डीजीपी ने दी ये सलाह
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अल्लू अर्जुन के लिए तेलंगाना के डीजीपी ने कहा- फ़िल्म का प्रचार लोगों की सुरक्षा से बढ़कर नहीं है
अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले की ख़बर के कुछ देर
बाद ही तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र सोनी ने पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई
भगदड़ की घटना पर बयान दिया है.
तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र ने कहा, “जहां तक अल्लू अर्जुन
का सवाल है, हमारी किसी व्यक्ति से कोई निजी शिकायत नहीं है. लेकिन सभी को राज्य का ज़िम्मेदार
नागरिक होना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि लोगों की सुरक्षा सभी के लिए अहम
है और उन्हें इसका पालन भी करना चाहिए.”
तेलंगाना के डीजीपी ने कहा, वो (अल्लू अर्जुन) फ़िल्मों के अभिनेता हैं, लेकिन
ज़मीनी स्तर पर उन्हें समाज की समस्या को समझना चाहिए. किसी फ़िल्म का प्रचार लोगों की सुरक्षा से ज़्यादा बड़ा नहीं है.
अल्लू अर्जुन अपनी फ़िल्म 'पुष्पा-2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची
भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से लगातार चर्चा में हैं.
अपनी एक पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों से
ज़िम्मेदारी के साथ भावनाओं को व्यक्त करने की अपील की है.
अहमद अल-शरा ने लेबनान के ड़्रूज़ समुदाय के नेता से की मुलाक़ात
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लेबनान के अल्पसंख्यक ड्रूज़ समुदाय के नेता से मुलाक़ात के दौरान अहमद अल-शरा
सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा ने लेबनान के ड्रूज़
समुदाय के नेता वालिद ज़ुम्बलट से मुलाक़ात की है.
इस मुलाक़ात के दौरान अहमद अल-शरा ने ड्रूज़ समुदाय
के नेता को यह भरोसा दिलाया है कि सीरिया लेबनान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय
अखंडता का सम्मान करेगा.
अहमद अल-शरा ने सीरिया और लेबनान के बीच घनिष्ठ राजनीतिक
संबंधों के बनने की उम्मीद भी जताई.
बशर अल-असद के जाने के बाद अब सीरिया का नियंत्रण
विद्रोही गुटों के गठबंधन के पास है.
इस गठबंधन में एचटीएस सबसे ताक़तवर गुट है. उसके
प्रमुख हैं- अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल जुलानी के नाम से भी जाना जाता रहा है.
ड्रूज़ समुदाय के नेता से मुलाक़ात के बाद अहमद
अल-शरा ने कहा, "हम लेबनान के साथ रिश्तों के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं.
लेबनान हमेशा से सीरिया के लिए रणनीतिक तौर पर अहम रहा है. हम सभी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय
भागीदारों के साथ मिलकर लेबनान को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे."
बीबीसी मध्य-पूर्व के क्षेत्रीय संपादक सेबेस्टियन अशर की बेरूत
से की गई रिपोर्ट के अनुसार, ड्रूज़ समुदाय के लेबनानी नेता वालिद जुम्बलट ने 13
साल के बाद सीरिया की यात्रा की है.
हाल के वक़्त में उनको सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर अल-असद की कड़ी आलोचना
करते हुए भी देखा गया है.
मायावती बोलीं, आंबेडकर का नाम लेकर कांग्रेस, बीजेपी कर रहे वोट बैंक की राजनीति
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मायावती ने अपने ताज़ा सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेरा है
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर
छिड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते
हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेरा है.
इससे पहले भी उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी
थी और कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने हित के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अपनी ताज़ा पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बाबा साहब का नाम लेकर उनके
अनुयायियों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस, भाजपा और दूसरी
पार्टियां एक ही जैसी हैं.”
मयावती के अनुसार, “डॉ. आंबेडकर के आत्म सम्मान को बढ़ाने की बजाय सभी पार्टियां
बीएसपी को आघात पहुंचाने की साज़िश में लगी रहती हैं.”
इमेज स्रोत, @Mayawati
इमेज कैप्शन, मायावती ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा, “वास्तव में बाबा साहब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो जातिवादी पार्टियों को हज़म नहीं हो रहा है.”
मयावती ने उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी ने जानबूझ कर डॉ. आंबेडकर और दूसरे बहुजन महापुरुषों के नाम रखे गए नए जिले, नई संस्थाओं और जनहित से जुड़ी योजनाओं के नामों को बदल दिया.
इससे पहले भी मायावती ने एक्स पर पोस्ट लिखी थी कि डॉ. आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से लोग आहत हुए हैं. आंबेडकरवादियों ने बयान वापस लेने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं होता है तो 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन होगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज़ को 211 रन से हराया, सिरीज़ में 1-0 से आगे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने
वेस्ट इंडीज़ की महिला क्रिकेट टीम को 211 रन से हरा दिया है.
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट के
नुक़सान पर 314 रन बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम 26.2 ओवरों में महज़ 103 रनों पर
ही ऑल आउट हो गई.
भारत के लिए रेणुका ठाकुर सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए. वेस्ट इंडीज़
की सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहीं. शीमेन कैंपबेल
ने सबसे ज़्यादा 21 रन बनाए.
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. ओपनर
स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया था. हालांकि वह केवल नौ रन से अपने शतक से चूक गईं. स्मृति ने 91 रन बनाए, जिसमें
13 चौके भी शामिल हैं.
वेस्ट इंडीज़ की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है. जहां वह पहले
ही तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ को 2-1 से गंवा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़, अल्लू अर्जुन के घर पर कुछ लोगों ने किया हमला
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले में कुछ गमले और कुछ दूसरे सामान को तोड़ा गया है
तेलुगू फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर रविवार को कुछ लोगों ने
हमला किया है.
इस हमले में अल्लू अर्जुन के घर के सामने, गमले और कुछ दूसरे सामानों को तोड़ा भी गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपुष्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उनके घर के सामने नारे लगा रहे हैं. वीडियो में कुछ टूटे गमले भी देखे जे सकते हैं.
बीबीसी तेलुगु सेवा के अनुसार अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों ने दावा किया कि वे उस्मानिया यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन की फ़िल्म 'पुष्पा-2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में इंसाफ़ की
मांग कर रहे थे.
बीते दिनों एक थिएटर में मची भगदड़ के दौरान हुई महिला के मौत के मामले में अल्लू
अर्जुन पर मामला भी दर्ज हो चुका है. उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था.
फ़िलहाल अल्लू अर्जुन चार हफ़्तों की अंतरिम
जमानत पर हैं. उनसे जुड़े मामले की सोशल मीडिया से लेकर तेलंगाना विधानसभा तक में
चर्चा हो रही है.
कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट
में अल्लू अर्जुन ने कहा था, "मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि हमेशा की तरह वो ज़िम्मेदारी के
साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. ऑनलाइन ऑफ़लाइन कहीं भी अपनी भावनाओं को व्यक्त
करते समय आपत्तिजनक भाषा या व्यवहार का इस्तेमाल न करें."
मोहाली: ख़त्म हुआ राहत और बचाव कार्य, अधिकारियों ने क्या कहा
इमेज कैप्शन, मोहाली के एसडीएम ने कहा है कि हादसे की जांच की जाएगी
पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में चार
मंज़िला इमारत के गिरने के बाद चलाया जा रहा राहत और बचाव कार्य समाप्त हो चुका
है.
यह राहत और बचाव कार्य लगभग 23 घंटों तक चला. इस हादसे
में अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं.
ज़िले के एसडीएम ने कहा है कि हादसे की जांच की जाएगी.
मोहाली के सोहना में शनिवार की शाम को एक चार मंज़िला इमारत गिर गई थी.
इससे पहले एनडीआरफ़ के अधिकारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा था,
“कल शाम लगभग सात बजे
हमारी टीम आ गई थी. उसके बाद हमने ऑपरेशन शुरू कर दिया था. हमारी चार टीमें इस
ऑपरेशन में तैनात हैं.”
मौतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन से जो जानकारी
मिली है उसके अनुसार दो से चार और लोगों की मौत की बात है. पर अभी तक इसकी पुष्टि
नहीं हुई है.
इससे पहले ज़िले के असिस्टेंट डिप्टी कमीश्नर विराज
एस तिड़के ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी थी.
असिस्टेंट डिप्टी कमीश्नर के मुताबिक़, घटना
के बाद शुरुआती जानकारी के अनुसार मलबे में 8 से 12 लोग फंसे हुए थे. लेकिन कई लोगों को
बचा लिया गया था.
स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, भारत ने पहले वनडे में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ बनाए 314 रन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना ने 91 रन बनाए जिसमें 13 चौके भी शामिल थे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्ट इंडीज़ महिला क्रिकेट
टीम के बीच वडोदरा में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 315 रनों का लक्ष्य दिया है.
वेस्ट इंडीज़ की महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर
है और टीम भारत के साथ तीन वनडे मैचों की सिरीज़ खेलेगी.
सिरीज़ का पहला वनडे मैच रविवार को वडोदरा में खेला जा रहा है. इसमें वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले
गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद
अच्छी रही. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया.
हालांकि वह महज़ नौ रन से अपने शतक से चूक गईं. स्मृति
ने 91 रन बनाए
जिसमें 13
चौके भी शामिल थे. इसके अलावा दूसरे बल्लेबाज़ों को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे सभी
बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं.
वेस्ट इंडीज़ के लिए गेंदबाज़ ज़ेदा जेम्स ने पांच विकेट
चटकाए.
इससे पहले भारत और वेस्टइं डीज़ के बीच तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ भी हुई थी. इस टी-20 सिरीज़ को भारत ने 2-1 से जीता था.
ईरान के सर्वोच्च नेता बोले- दुश्मनों से लड़ने के लिए हमें प्रॉक्सी बलों की ज़रूरत नहीं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने अमेरिका पर भी निशाना साधा
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह
अली ख़ामेनेई ने कहा है कि ईरान के पास कोई प्रॉक्सी बल नहीं है.
उन्होंने कहा, "अगर किसी
दिन हमें अपने दुश्मनों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई करनी हो तो हमें इसके लिए प्रॉक्सी बलों की ज़रूरत
नहीं होगी."
सोशल मीडिया
प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट में उन्होंने पश्चिमी देशों पर निशाना साधा.
ईरान के सर्वोच्च नेता
ने कहा, "वो कहते हैं कि इस्लामिक रिपब्लिक ईरान ने क्षेत्र में अपने प्रॉक्सी बलों
को गंवा दिया है. हमारे पास प्रॉक्सी सेनाएं नहीं हैं."
पश्चिमी देश यमन के हूती विद्रोहियों, फ़लस्तीन के हमास और लेबनान के हिज़्बुल्लाह लड़ाकों को ईरान का प्रॉक्सी बल कहते हैं.
ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ इसराइल के जंग छेड़ने के बाद से हिज़्बुल्लाह ने लेबनाना की तरफ से इसराइल पर कई हमले किए.
वहीं इसी दौरान लाल सागर से सामान लेकर इसराइल से आने वाले और जाने वाले जहाज़ों पर यमन के हूती विद्रोहियों ने कई हमलों को अंजाम दिया.
इमेज स्रोत, @khamenei_ir
इमेज कैप्शन, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखी ईरान के सर्वोच्च नेता की पोस्ट
आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने क्या कहा?
आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई के मुताबिक़, "यमन अपने विश्वास के लिए लड़ रहा है. हमास, हिज़्बुल्लाब और इस्लामिक जिहादी इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि उनकी मान्यताएं उनको ऐसा करने के लिए मजबूर कर रही हैं."
आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने अमेरिका और सीरिया के हालात पर भी राय ज़ाहिर की.
उनके मुताबिक़, "सीरिया के नौजवानों के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. उनके विश्वविद्यालय, स्कूल घर और ज़िदगी कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं. वो क्या कर सकते हैं? उनके ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़े होने की ज़रूरत है जिन्होंने इस अस्थिरता को पैदा किया है."
"अमेरिका देशों पर हावी होने की योजना में दो रणनीति अपनाता है. पहला, तानाशाही शासन स्थापित करना, जिसके साथ वे बातचीत कर सकें और देशों के हितों को आपस में बांट सकें. दूसरा, अराजकता और दंगे फ़ैलाना. सीरिया में इसी वजह से अराजक स्थिति पैदा हुई है."
कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, शनिवार को कुवैत के अमीर के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च
नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ़ मुबारक़ अल-कबीर' से सम्मानित किया गया है.
उनको यह सम्मान कुवैत के प्रधानमंत्री शेख़ मेशल अल-अहमद
अल-जबर अल-सबा ने दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ एक द्विपक्षीय
वार्ता भी की.
द ऑर्डर ऑफ़ मुबारक़ अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला यह अभी तक का 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
इमेज स्रोत, PIB
इमेज कैप्शन, सम्मान लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ही कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित भी किया था.
यह 43 साल बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है.
जर्मनी: चांसलर को क्यों करना पड़ रहा लोगों के गुस्से का सामना?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गुस्साई भीड़ ने चांसलर ओलाफ़ शोल्त्ज़ के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए थे
जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में हुई घटना के बाद अब जर्मनी की सरकार सहित प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
शुक्रवार को जर्मनी के मैगडेबर्ग के क्रिसमस मार्केट में तेज़ रफ़्तार कार ने
कई लोगों को टक्कर मार दी थी.
इस घटना में अभी तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है और 200 से भी ज़्यादा लोग
घायल हुए हैं.
शनिवार को घटनास्थल का दौरा करने आए जर्मन चांसलर ओलाफ़ शोल्त्ज़ समेत कई
नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के विरोध और गुस्से का सामना करना पड़ा.
भीड़ ने चांसलर ओलाफ़ शोल्त्ज़ के ख़िलाफ़ नारे लगाए और धक्का-मुक्की करने का प्रयास भी किया.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार तेज़ रफ़्तार कार ने बाज़ार में दाख़िल होने के लिए आपातकालीन वाहनों के लिए इस्तेमाल होने वाले रास्ते का इस्तेमाल किया था.
हालांकि जर्मनी के अधिकारियों ने बाज़ार के लेआउट और सुरक्षा व्यवस्था का बचाव भी किया है.
जर्मनी सहित अधिकतर यूरोपीय देशों में क्रिसमस के वक़्त आम तौर पर बाज़ारों में चहल-पहल और रौनक भरा माहौल होता है.
लेकिन जर्मनी में फ़िलहाल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है. यहां के बड़े और मुख्य क्रिसमस बाज़ारों में पुलिस की गाड़ियों की स्ख्या अधिक है. इसके अलावा पुलिसकर्मी बज़ारों और दुकानों में गश्त लगाते भी देखे जा सकते हैं.
मैगडेबर्ग के लोगों में प्रशासन के लिए गुस्सा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
मोहाली: अभी भी जारी है राहत और बचाव कार्य, अधिकारियों ने क्या बताया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मोहाली में इमारत गिरने की घटना में अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं
पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में एक
तीन मंज़िला इमारत के गिरने के बाद अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है.
ज़िले के असिस्टेंट डिप्टी कमीश्नर विराज एस तिड़के
ने घटना और राहत कार्यों के बारे में और जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “शनिवार को मोहाली के सोहना इलाक़े
में एक दुखद घटना हुई थी. एक तीन मंज़िला इमारत गिर गई थी. इसके तुरंत बाद ही
प्रशासन सक्रिय हो गया था. हमने एनडीआरएफ़ को तुरंत ही बुला लिया था.”
असिस्टेंट डिप्टी कमीश्नर ने कहा, “शनिवार शाम से रेस्क्यू ऑपरेशन
जारी है. शनिवार को दृष्टि नाम की एक लड़की का और आज अभिषेक नाम के एक लड़के का शव
मिला है. मैं आम लोगों से अपील करना चाहता हूं कि धैर्य बनाए रखें और बचाव
कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें.”
असिस्टेंट डिप्टी कमीश्नर के मुताबिक़, घटना के बाद
शुरुआती जानकारी के अनुसार मलबे में 8 से 12 लोग फंसे हुए थे. लेकिन कई लोगों को
बचा लिया गया. अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं.
लाल सागर में दुर्घटना का शिकार हुआ अमेरिकी लड़ाकू विमान, ग़लती से ख़ुद पर ही किया फ़ायर, थॉमस मैकिन्टोश, बीबीसी न्यूज़
इमेज कैप्शन, हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले करने के बाद लाल सागर के ऊपर यह घटना हुई
अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार हुआ है.
अमेरिकी सेना के मुताबिक़, लड़ाकू विमान अपनी ही गोली का शिकार हो गया. जिसे कि "फ़्रेंडली फ़ायर" कहा जाता है.
हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले करने के बाद यह घटना हुई.
इन हमलों के ज़रिए अमेरिका ने यमन की राजधानी
सना में हूती विद्रोहियों के उन ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से कमांड सुविधाएं दी जाती हैं और मिसाइलें रखी हैं.
अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के मुताबिक़ अमेरिकी नौसेना के लड़ाकू विमान एफ़/ए-18 हॉर्नेट में सवार दोनों क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए हैं.
इसके अलावा अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने लाल सागर
में हूती विद्रोहियों के कई ड्रोन्स और एक एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल को भी मार
गिराया.
अमेरिका ने यह हमला इसराइल पर हूती विद्रोहियों
के हमले के बाद किया है. हूती विद्रोहियों ने शनिवार को इसराइल के तेल अवीव पर एक
बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें दर्जनभर से
ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
हूती एक ईरान समर्थित विद्रोही समूह है,
जिसका यमन के उत्तर-पश्चिम इलाक़े पर नियंत्रण
है.
नमस्कार!
दोपहर के दो बज रहे हैं. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त. अब से रात दस बजे तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक ख़बरें पहुंचाएंगे.
फ़िलहाल बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
- 'मेरे बेटे का सपना वकील बनना था...' परभणी में हिरासत में हुई दलित युवक की मौत का पूरा मामला. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- अंडर-19 महिला एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के पांच चेहरे. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- बांग्लादेश के श्मशान घाट और मंदिर में चोरी और हत्या, इस्कॉन ने भी जारी किया बयान. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- लादेन को अफ़ग़ानिस्तान में पनाह देने वाले मुल्ला उमर का पता अमेरिकी भी क्यों नहीं लगा पाए - विवेचना.पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान पर छिड़े विवाद से क्या कांग्रेस कोई फ़ायदा उठा पाई? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
मोहाली में इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या दो हुई, बचाव कार्य के बारे में पुलिस ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एसएसपी दीपक पारीक ने कहा कि मलबे में दबे लोगों की संख्या के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है
पंजाब के मोहाली में एक बहुमंज़िला इमारत के
गिरने की घटना में मृतकों की संख्या दो हो गई है.
मोहाली के एसएसपी ने
बताया कि एक और व्यक्ति का शव मलबे से बाहर निकाला गया है.
इससे पहले रविवार सुबह एक महिला की मौत हुई थी.
एसएसपी दीपक पारीक ने कहा, "अभिषेक नाम के लड़के की एक और बॉडी मिली है.
बिल्डिंग के दो फ़्लोर क्लियर किए जा चुके हैं, तीसरे पर काम चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही रेस्क्यू
पूरा हो जाएगा और अगर कोई और व्यक्ति भी इसमें दबा है तो उसका भी पता चल
जाएगा."
मलबे में दबे लोगों की संख्या के बारे पर पूछे
जाने पर एसएसपी ने कहा, "ऐसा कोई स्पष्ट
नंबर नहीं दिया जा सकता."
उधर, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एनडीआरएफ़ के सेकंड कमांड दीपक तलवार ने बताया कि
ऑपरेशन में एनडीआरएफ़ की चार टीमें लगी हुई हैं.
उन्होंने कहा, "ऑपरेशन कब तक चलेगा, इस पर कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि ये एक कठिन ऑपरेशन है.
लेकिन हमारी तरफ से पूरी सुरक्षा के साथ ये काम किया जा रहा है ताकि लोगों को हम
निकाल सकें."
मलबे में दबे लोगों के बारे में बात करते हुए
दीपक तलवार ने कहा, "हमें स्थानीय
प्रशासन से जो जानकारी मिली है उसमें दो से चार लोगों के और दबे होने की बात है,
लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है."
असम में बाल विवाह के ख़िलाफ़ फिर कार्रवाई, सीएम हिमंत क्या बोले?, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का दावा है कि 2026 से पहले असम में बाल-विवाह को पूरी तरह रोक दिया जाएगा (फ़ाइल फ़ोटो)
असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर
बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए बीती रात 416 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें सबसे ज़्यादा गिरफ़्तारियां बांग्लादेश की
सीमा से सटे धुबरी ज़िले में की गई हैं.
असम पुलिस के अनुसार धुबरी ज़िले के अलग-अलग
इलाक़ों से बाल विवाह कराने के आरोप में रविवार तड़के तक 68 लोगों को पकड़ा गया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल
विवाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट
कर बताया कि पुलिस ने 335 मामले दर्ज किए
हैं.
उन्होंने बताया, "असम बाल विवाह के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है. 21-22 दिसंबर की रात को शुरू किए गए तीसरे चरण के
अभियान में 416 गिरफ़्तारियां की
गई हैं और 335 मामले दर्ज किए गए हैं. गिरफ़्तार किए गए
लोगों को आज अदालत में पेश किया जाएगा. हम इस सामाजिक बुराई को ख़त्म करने के लिए
साहसिक क़दम उठाते रहेंगे."
हालांकि, असम सरकार की इस कार्रवाई को ऑल
इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ़) ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ अन्याय
बताया है.
एआईयूडीएफ़ विधायक अमीनुल इस्लाम ने इन गिरफ़्तारियों
पर सवाल उठाते हुए बीबीसी से कहा, "पुलिस ने मेरे
विधानसभा क्षेत्र मनकाचर से कल रात 38 लोगों को पकड़ा है. ये मुसलमानों के ख़िलाफ़ सरासर अन्याय है."
"इस साल राज्य सरकार
ने असम अनिवार्य मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 2024 बनाया है, लिहाज़ा इस क़ानून के बनने के बाद जो लोग बाल-विवाह कर रहे हैं उनको पकड़ा जाना चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री 5-6 साल पुराने मामले में लोगों को पकड़ रहे हैं. उन पर
बलात्कार के आरोप लगा रहे हैं. यह पूरी तरह से ग़ैर-क़ानूनी कार्रवाई है."
वहीं मुख्यमंत्री हिमंत का दावा है कि 2026 से पहले राज्य में बाल-विवाह को पूरी तरह रोक
दिया जाएगा. इससे पहले असम सरकार ने 2023 में फ़रवरी और अक्तूबर में दो चरणों में बाल विवाह के ख़िलाफ़ अभियान शुरू
किया था.
फ़रवरी में पहले चरण में 3,483 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था और 4,515 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि अक्तूबर में दूसरे
चरण में 915 लोगों को गिरफ़्तार किया गया और 710 मामले दर्ज किए गए.
इसके अलावा सरकार ने इस साल की शुरुआत में
मुस्लिम विवाह और तलाक़ अधिनियम 1935 को निरस्त कर दिया था ताकि कोई भी क़ाज़ी चोरी-छिपे बाल-विवाह न करा सके.
रॉबिन उथप्पा ने पीएफ़ अथॉरिटी के नोटिस पर क्या सफ़ाई दी है?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रॉबिन उथप्पा का जिन कंपनियों से कथित तौर पर संबंध है, आरोप है कि इन कंपनियों ने कर्मचारियों के पीएफ़ का पैसा जमा नहीं किया है (फ़ाइल फ़ोटो)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने उनके
ख़िलाफ़ पीएफ़ मामले में जारी नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है
कि जिन कंपनियों के लिए उन्हें नोटिस दिया गया है, उनसे उनका कोई संबंध नहीं है.
रॉबिन उथप्पा ने बयान जारी कर कहा,
"2018-19 में मैं स्ट्रॉबेरी लेन्सेरिया प्राइवेट
लिमिटेड, सेंटॉरस लाइफ़स्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड
और बेरीज़ फ़ैशन हाउस का डायरेक्टर बना. मैं इन कंपनियों के कामकाज में सक्रिय रूप
से शामिल नहीं था."
उथप्पा ने कहा, "एक प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेज़ेंटर और कमेंटेटर के तौर पर व्यस्त शेड्यूल की
वजह से कंपनी के कामकाज में हिस्सा नहीं लिया. यहां तक कि मैंने जिन कंपनियों को
फंड किया उनकी कार्यकारी भूमिका में भी शामिल नहीं रहा."
उन्होंने कहा, "अफ़सोस से ये कंपनियां मुझे मेरा पैसा लौटाने में नाकामयाब
रहीं, जो मैंने उधार दिया था. जिसकी वजह से मुझे
कानूनी कदम उठाने पड़े. यह मामला अभी विचाराधीन है. मैंने कंपनी के डायरेक्टर के
तौर पर कुछ साल पहले इस्तीफ़ा दे दिया था."
दरअसल, प्रोविडेंट फ़ंड अथॉरिटी ने रॉबिन उथप्पा के ख़िलाफ़ नोटिस जारी कर पीएफ़ फंड
के बकाया राशि की मांग की थी.
आरोप हैं कि उथप्पा जिन कंपनियों से कथित तौर पर जुड़े हैं उन कंपनियों ने कर्मचारियों के पीएफ़ में पैसा जमा नहीं किया है.
भारत ने जीता अंडर-19 महिला एशिया कप, फ़ाइनल में बांग्लादेश को हराया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे ज़्यादा रन बनाए (फ़ाइल फ़ोटो)
भारतीय टीम ने अंडर-19 महिला एशिया कप का ख़िताब जीत लिया है. फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया है.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का
फ़ैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 117 रन बनाए. इस दौरान भारत ने 7 विकेट गंवाए.
भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़
गोंगाडी तृषा (52) ने बनाए. वहीं
बांग्लादेश की ओर से फ़रज़ाना एसमीन ने सबसे ज़्यादा चार विकेट झटके.
118 रनों के लक्ष्य का
पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में 76 रन बनाकर ऑलआउट
हो गई. बांग्लादेश के नौ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. सबसे ज़्यादा
रन जौरिया फ़िरदौस (22) ने बनाए.
वहीं भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट
लिए जबकि परुनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने दो-दो विकेट और वीजे जोशिथा ने एक
विकेट लिए.
अंडर-19 एशिया कप का फ़ाइनल मैच मलेशिया के क्वालालंपुर में खेला
गया.