पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को नियुक्त किया गया मणिपुर का गवर्नर

राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में पांच राज्यों के नए गवर्नरों की नियुक्ति की जानकारी दी गई है. इनमें सबसे दिलचस्प नाम भारत के पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मिज़ोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

सारांश

  • पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को नियुक्त किया गया मणिपुर का गवर्नर
  • जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सैनिकों की हुई मौत
  • खेल रत्न से जुड़े मामले में मनु भाकर ने लोगों से अटकलें न लगाने की अपील की है
  • 19 फ़रवरी से पाकिस्तान के कराची में शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025
  • क्रिसमस ट्री जलाए जाने के बाद सीरिया में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन
  • दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है

लाइव कवरेज

शिल्पा ठाकुर और कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    मंगलवार के लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    बुधवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वालीं निशानेबाज़ मनु भाकर और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए सूची में शामिल नहीं है. पढ़िए क्या है पूरा मामला?

    - जयपुर में एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर से हाईवे पर लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हुई है. हादसे के दौरान क्या थे हालात, पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट.

    - कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्या के मामले में पीड़िता के परिजन अभी भी इंसाफ़ की राह देख रहे हैं. महिला डॉक्टर के पिता ने फिर से कोलकाता हाई कोर्ट का रुख़ किया है. जानिए उनके पिता ने बीबीसी से क्या कहा?

    - बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से शेख़ हसीना के प्रत्यर्पण की मांग को उसके तल्ख़ रवैये के रूप में देखा जा रहा है. शेख़ हसीना के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद बांग्लादेश और भारत के बदलते संबंधों पर पढ़िए क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को नियुक्त किया गया मणिपुर का गवर्नर

    अजय कुमार भल्ला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अजय कुमार भल्ला साल 2019 से लेकर इस साल अगस्त तक देश के गृह सचिव पद पर थे

    राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में पांच राज्यों के नए गवर्नरों की नियुक्ति की जानकारी दी गई है.

    इसमें सबसे दिलचस्प नाम भारत के पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का है जिन्हें मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

    भल्ला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है. मणिपुर ने मई 2023 के बाद से जातीय हिंसा के कई दौर देखे हैं.

    इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल विजय कुमार सिंह को मिज़ोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

    केरल के गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनकी जगह राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया है जो कि अब तक बिहार के राज्यपाल थे.

    ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.

    मिज़ोरम के गवर्नर हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है.

  3. जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 सैनिकों की मौत

    भारतीय सेना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स अकांउट पर इस घटना की जानकारी दी है

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

    भारतीय सेना ने बताया है कि पुंछ सेक्टर के पास सेना के छह वाहनों में से एक 2.5 टन वजन का वाहन सड़क से नाले में जा गिरा था. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हुई हैं और पांच सैनिक घायल हो गए हैं. ये घटना मंगलवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर हुई थी.

    सेना ने ये भी बताया कि पांच घायल सैनिकों को पुंछ के अस्पताल में पहुंचा दिया गया हैं.

    भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स अकांउट पर पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान पांच सैनिकों की मौत पर शोक जताया है.

    कोर ने लिखा है, "व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंकों के सैनिक पुंछ सेक्टर में वाहन दुर्घटना में मारे गए पाँच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."

    सेना ने कहा है कि हादसे के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. चालक के सड़क पर नियंत्रण खोने की आशंका हो सकती है.

    सेना ने हादसे के पीछे किसी भी तरह की चरमपंथी घटना की संभावना को ख़ारिज किया है.

    कोर ने लिखा है कि बचाव अभियान चलाया जा रहा है और घायल सैनिकों को मेडिकल सहायता दी जा रही है.

  4. कांग्रेस ने चुनावी दस्तावेज़ों के निरीक्षण से जुड़े नियम में बदलाव को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा है, "चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है. इस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी है."

    केंद्र सरकार की ओर से चुनावी दस्तावेज़ों के निरीक्षण से जुड़े नियम में बदलाव किए जाने को कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

    पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961, में हाल के संशोधनों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट दायर की गई है."

    जयराम रमेश ने लिखा, "चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है. इस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी है. इसलिए इसे एकतरफ़ा और सार्वजनिक विचार-विमर्श के बिना इतने महत्वपूर्ण नियम में इतनी निर्लज्जता से संशोधन करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है."

    उन्होंने लिखा, "ऐसे में तो विशेष रूप से नहीं, जब वह संशोधन चुनावी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने वाली आवश्यक जानकारी तक सार्वजनिक पहुंच को समाप्त करता है. चुनावी प्रक्रिया में सत्यनिष्ठा तेज़ी से कम हो रही है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे बहाल करने में मदद करेगा."

    दरअसल चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 93(2)(अ) में संशोधन किया गया है. संशोधन के बाद इस नियम में कहा गया है कि 'चुनाव से संबंधित इन नियमों में निर्दिष्ट अन्य सभी काग़ज़ात सार्वजनिक जांच के लिए खुले रहेंगे.'

    इस बदलाव से चुनावी नियमों के अलग-अलग प्रावधानों के तहत केवल चुनावी पत्र (जैसे नामांकन पत्र आदि) ही सार्वजनिक जांच के लिए खुले रहेंगे.

    वहीं संशोधन से पहले इस नियम में लिखा था कि 'चुनाव से संबंधित अन्य सभी काग़ज़ात सार्वजनिक जांच के लिए खुले रहेंगे.'

    भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग की सिफ़ारिश के आधार पर सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फ़ुटेज को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी.

    इसके बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस पर सवाल उठा रहे हैं.

  5. छत्तीसगढ़ में सनी लियोनी के नाम पर सरकारी योजना के पैसों के गबन मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    वीरेन्द्र कुमार जोशी
    इमेज कैप्शन, महतारी वंदन योजना के तहत अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर पैसा लेने वाले आरोपी वीरेंद्र जोशी ने कहा है कि “वो पूरा पैसा लौटाएंगे क्योंकि वो सरकार का पैसा है”

    छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की पोषित महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले प्रति माह 1000 रुपये अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर लेने के आरोप में बस्तर के वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया गया है.

    छत्तीसगढ़ पुलिस ने 23 दिसंबर को सोशल मीडिया में घटना की जानकारी वायरल होने के बाद वीरेंद्र कुमार जोशी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है.

    बस्तर ज़िला प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि, "बस्तर ज़िले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में वीरेन्द्र कुमार जोशी ने फ़र्ज़ीवाड़ा किया था. उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर के कार्यकर्ता के ज़रिए सनी लियोनी के नाम से आवेदन किया और उस आवेदन में अन्य जानकारी के रूप में अपना आधार नंबर और अपने बैंक खाते की जानकारी डाली."

    प्रेस नोट में प्रशासन ने आगे कहा कि, "इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बर्ख़ास्त किया गया है और पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वीरेन्द्र कुमार जोशी के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और उनके बैंक खाते को सीज़ कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है."

    इस मामले में आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी ने 23 दिसंबर को पत्रकारों से कहा था कि "मेरे आधार नम्बर और खाता संख्या का गलत उपयोग करके किसी ने सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन डाला है. मैंने ये आवेदन नहीं डाला था. मुझे तो खुद आज पता चला जब गांव में वेरिफिकेशन के लिए अधिकारी आए थे. ये एक साइबर क्राइम किया गया है और मुझे फंसाया जा रहा है."

    वीरेंद्र जोशी पेशे से जगदलपुर स्थित एक निजी कम्पनी में काम करते हैं, और उनकी पत्नी एक गृहिणी हैं.

    लगभग 10 महीनों से पैसे उनके खाते में जमा होने की बात पर जोशी ने बताया कि उनके खाते में महतारी वंदन योजना के नाम से कोई पैसा नहीं आया था और इसके बारे में उन्हें बैंक में जाकर पता करना पड़ेगा.

  6. सूरज के सबसे करीब पहुंचकर इतिहास रचेगा नासा का ये स्पेसक्राफ़्ट?, रेबेका मोरेल और ऐलिसन फ़्रैंसिस, साइंस जर्नलिस्ट, बीबीसी न्यूज़

    नासा

    इमेज स्रोत, NASA

    इमेज कैप्शन, इस यान को सूरज के बाहरी वायुमंडल में पहुंचने के बाद 1400 सेल्सियस तक के तापमान से जूझना होगा

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक स्पेसक्राफ़्ट सूरज के सबसे पास पहुंचकर इतिहास रचने की कोशिश कर रहा है.

    'पार्कर सोलर प्रोब' सूरज के बाहरी हिस्से यानी उसके कोरोना तक जाएगा, जहाँ अत्याधिक तापमान और रेडिएशन से उसका सामना होगा.

    उम्मीद की जा रही है कि इससे ये और बेहतरी से समझने में मदद मिलेगी कि सूरज कैसे काम करता है.

    नासा में हेड ऑफ़ साइंस डॉक्टर निकोला ने बीबीसी न्यूज़ से कहा, "सदियों से लोगों ने सूर्य का अध्ययन किया है लेकिन आप तब तक उसके आसपास की परिस्थितियों के बारे में अनुभव नहीं पा सकते, वहां जाकर नहीं देखते, तब तक ठीक-ठीक अनुमान लगाना मुश्किल है. यानी जब तक हम सूरज के करीब नहीं पहुंचेंगे तब तक हम उसे असल में समझ नहीं पाएंगे."

    पार्कर सोलर प्रोब स्पेसक्राफ़्ट साल 2018 में लॉन्च किया गया था.

    ये यान पहले ही सूरज के पास से 21 बार गुज़र चुका है. हर बार ये सूरज के थोड़ा और करीब से गुज़रा लेकिन क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ये यान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा.

    अभी तक ये सूरज के सबसे करीब यानी 62 लाख किलोमीटर दूर से गुज़र चुका है. सूरज के करीब पहुंचने पर इस यान को 1400 सेल्सियस तक तापमान झेलना होगा.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों पर लगी रोक हटाई गई

    अमेरिकन एयरलाइंस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कंपनी ने कहा है कि वो जल्द से जल्द समस्या दूर करने पर काम कर रही है

    क्रिसमस से एक दिन पहले अमेरिका की सबसे बड़ी विमानन कंपनी 'अमेरिकन एयरलाइंस' की सभी उड़ानों को रोक दिया गया था. हालांकि, कुछ देर में ही ये रोक भी हटा दी गई.

    एयरलाइन ने तकनीकी ख़ामी को इसकी वजह बताया था.

    कंपनी ने कहा है कि वो जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की कोशिश कर रही है.

    अमेरिका के उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी संदेश के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों के संचालन को देशभर में रोक दिया गया है. ये आदेश सभी हवाईअड्डों पर लागू है.

    कुछ देर बाद अमेरिका के उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि देशभर में अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों पर लगी रोक अब हटा दी गई है.

    इससे पहले इसी साल जुलाई महीने में भी अमेरिकन एयरलाइंस के विमानों को उड़ान भरने से रोका गया था. उस समय साइबर सिक्योरिटी फ़र्म क्राउडस्ट्राइक की ओर से एक सॉफ़्टवेयर अपडेट के कारण आईटी क्रैश हुआ था और विमानों को उड़ान भरने से रोकना पड़ा.

    हालांकि, 19 जुलाई को हुई इस समस्या से डेल्टा एयरलाइंस भी प्रभावित हुई थी.

  8. चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के मैचों की तारीख़ों का एलान, इस दिन आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

    भारत और पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को होगा

    आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये टूर्नामेंट 19 फ़रवरी को पाकिस्तान के कराची में शुरू होगा और फ़ाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को होगा.

    आठ टीमों के साथ इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. ये मैच पाकिस्तान के अलावा दुबई में खेले जाएंगे.

    भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 20 फ़रवरी को दुबई में होगा.

    इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ 23 फ़रवरी को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी.

    भारतीय टीम ग्रुप ए में है. उसके साथ ही इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश भी हैं.

    चैंपियंस ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया का शेड्यूल

    वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड होंगे.

    10 मार्च को फ़ाइनल मुक़ाबले का रिज़र्व डे भी रखा गया है.

    मेज़बान पाकिस्तान ने रावलपिंडी, लाहौर और कराची के तीन मैदानों को टूर्नामेंट के लिए तैयार किया है.

    हालांकि फ़ाइनल मुक़ाबला लाहौर में होगा लेकिन अगर भारतीय टीम इस मैच तक पहुंचेगी तो फिर ये मैच दुबई में होगा.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, मनु भाकर ने खेल रत्न से जुड़े मामले पर दिया ये बयान

    निशानेबाज़ मनु भाकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, निशानेबाज़ मनु भाकर ने कहा है कि एक एथलीट के तौर पर अपने देश के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना मेरा काम है

    पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड से जुड़े पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन के मुद्दे पर जारी विवाद के बीच मैं ये कहना चाहती हूं कि एथलीट के तौर पर मेरा काम देश के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना है. पुरस्कार और सम्मान मुझे प्रोत्साहित करते हैं लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं है."

    "मेरा मानना है कि नामांकन भरते वक्त मेरी ओर से कोई कमी रही, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. पुरस्कार मिले या ना मिले, मुझे देश की खातिर और मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित रहना चाहिए. मेरा सबसे निवेदन है कि इस मामले पर अटकलें न लगाएं."

    वहीं मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने मीडिया से ये कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को खेल जगत में भेजकर गलती कर दी.

    उनके पिता ने कहा, "पिछले पांच सालों में जिन खिलाड़ियों को खेल रत्न मिला है, उनमें से किसी ने भी स्वयं नामांकन नहीं भरा था. तो फिर अब मनु से नामांकन भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है. मनु पिछले चार सालों से खेल रत्न के लिए नामांकन भर रही है."

    "अगर आप इस तरह से खिलाड़ियों को हतोत्साहित करेंगे, तो मैं सभी माता-पिता को यहीं कहूंगा कि अपने बच्चों को ओलंपिक खेल में मत भेजो. उन्हें पढ़ाओ. कल को वो आईपीएस या आईएएस बनेंगे और तब लाखों खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला करेंगे, जैसे कि किसे खेल रत्न देना है और किसे नहीं."

    दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि मनु भाकर का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम के सुझाव वाली सूची में नहीं है. इसके बाद विवाद गहराया.

    वहीं, इस पूरे मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

    कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट किया कि मनु भाकर ने 2024 में ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीतक देश का नाम रोशन किया. उस जीत के दौरान पूरे देश ने जश्न मनाया था. अब जब खेल रत्न देने की बात आई, तो मनु भाकर का नाम नहीं है. ये अन्याय है.

  10. विनोद कांबली को किस बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने बताया

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को लो ब्लड प्रेशर होने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था

    अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर को क्या परेशानी आ रही है.

    पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का इलाज महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक निजी अस्पताल आकृति में डॉक्टर विवेक द्विवेदी की निगरानी में किया जा रहा है.

    डॉक्टर विवेक द्विवेदी ने कांबली के स्वास्थ्य पर कहा, "हमने उन्हें शनिवार की शाम को ही अस्पताल में भर्ती कर लिया था. उन्हें घर पर मांसपेशियों में ऐंठन और घबराहट महसूस हो रही थी. जब हम उन्हें अस्पताल लेकर आए तो उन्हें काफी तेज़ का बुखार था और उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी. जांच के दौरान, हमने पाया है कि उनके यूरीन में इनफ़ेक्शन है और सोडियम और पोटैशियम की कमी की वजह से उन्हें मांसपेशियों में ऐंठन हो रही थी."

    "उनके ब्रेन स्कैन से पता चला कि उनके ब्रेन में पुराने खून के थक्के हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में स्ट्रोक आया था. लो ब्लड प्रेशर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया था."

    डॉक्टर विवेक द्विवेदी ने ये भी बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है लेकिन उनका इलाज और फिजियोथेरेपी चल रही है. उन्हें 2-3 दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

    तबीयत बिगड़ने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, सीरिया में क्रिसमस ट्री जलाए जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग, जैकलीन हॉवर्ड और लिना सिनजाब, बीबीसी न्यूज़

    सीरिया

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, राजधानी दमिश्क की सड़कों पर प्रदर्शन करते लोग

    सीरिया के हमा शहर के पास क्रिसमस ट्री जलाए जाने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नकाब पहने कुछ बंदूकधारी लोगों को सीरिया के एक ईसाई बहुल इलाके के चौराहे पर लगे क्रिसमस ट्री को आग के हवाले करते देखा गया.

    सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह करने वाले मुख्य इस्लामी संगठन ने कहा है कि आगजनी करने वाले लोग विदेशी लड़ाके हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि क्रिसमस ट्री को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

    लेकिन इसके बावजूद हज़ारों प्रदर्शनकारी सीरिया की सड़कों पर हैं. इनकी मांग है कि नए इस्लामी शासन में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हो.

    सीरिया की राजधानी दमिश्क के बगल में स्थित बाब तूमा में प्रदर्शनकारियों ने सीरियाई झंडे और ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस के साथ प्रदर्शन किए. इन लोगों ने नारेबाज़ी भी की और कहा कि हम अपने क्रॉस के लिए खुद को कुर्बान कर देंगे.

    जॉर्जिस नाम के एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "अगर हमें अपने देश में ईसाई धर्म का पालन नहीं करने दिया जाएगा, तो हमारा भी इस देश से नाता नहीं होगा."

    सीरिया में कुर्द, अर्मीनियाई, असीरियन, ईसाई, ड्रूज़, शिया और अरब सुन्नी समेत कई धर्म और संप्रदाय के लोग बसते हैं.

    दो सप्ताह पहले ही विद्रोही गुटों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया था.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, तुर्की की हथियार बनाने वाली फ़ैक्ट्री में धमाका, कम से कम 12 लोगों की मौत

    गोला-बारूद और विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, तुर्की की हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुए धमाके के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है

    तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. धमाके की वजह से चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

    बालिकेसीर शहर के गवर्नर इस्माइल उस्तओलू ने कहा कि ये धमाका स्थानीय समयानुसार 8 बजकर 25 मिनट में कैप्सूल प्रोडक्शन वाले हिस्से में हुआ था.

    वहीं तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा है कि इस धमाके के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की साज़िश की आशंका से भी इनकार नहीं किया है.

    घटनास्थल से मिली वीडियो में फैक्ट्री से आग का गोला निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे इमारत का एक हिस्सा नष्ट हो गया और उसके बाद काला धुआं उठते हुए दिखाई दे रहा है.

    गवर्नर उस्तओलू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की है.

    अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई दमकलकर्मियों और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इकाइयों को इलाके में भेजा गया है.

    न्याय मंत्री यिलमाज टुंक ने कहा है कि धमाके का कारण पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है.

  13. छत्तीसगढ़ में 'सरकारी योजना का पैसा खाते में जमा' होने पर क्या बोलीं अभिनेत्री सनी लियोनी

    सनी लियोनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एक्ट्रेस सनी लियोनी ने छत्तीसगढ़ में एक सरकारी योजना का पैसा उनके नाम वाले किसी अन्य बैंक ख़ाते में जमा होने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि ये जानकर दुख हुआ कि जो योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ देने के लिए लाई गई थी, उसका ऐसे गलत इस्तेमाल हुआ.

    सनी लियोनी ने कहा, "मैं इसकी निंदा करती हूं और मामले की जांच में अधिकारियों को मेरा पूरा समर्थन है."

    सनी लियोनी

    इमेज स्रोत, INSTA/SUNNYLEONE

    क्या है मामला?

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी लियोनी नाम से एक बैंक खाते में हर महीने एक हज़ार रुपये का भुगतान किया जा रहा था.

    राज्य सरकार की वेबसाइट पर जो विवरण दर्ज है, उसके अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में इस नाम से आवेदन दर्ज किया गया था.

    इस खाते में हर महीने एक हज़ार रुपये दिए जा रहे थे. हालांकि विधायक और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने ऐसी किसी भी तरह की अनियमितता को मानने से इनकार किया है.

    उन्होंने बीबीसी से कहा, "यह बस्तर का परंपरागत नाम नहीं है. लेकिन बस्तर में धर्मांतरण होता रहा है. हो सकता है कि किसी धर्मांतरित महिला का नाम सनी लियोनी हो. इसे किसी भी तरह की अनियमितता की तरह नहीं देखा जा सकता."

    इस विवरण के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है.

    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बीबीसी से कहा, "हमारी पार्टी शुरू से कह रही है कि यह योजना भ्रष्टाचार की योजना है. ज़रूरतमंद लोगों तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है, बल्कि बीजेपी के लोगों की जेब में पैसा पहुंच रहा है."

  14. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली के ख़राब फ़ॉर्म के बारे में क्या कहा?

    भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने एक शतक समेत सिर्फ़ 126 रन बनाए हैं

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे अपने बल्लेबाज़ों का बचाव किया है.

    विराट कोहली ने पिछले तीन मैचों में कुल 126 रन बनाए हैं, जिसमें से एक शतक भी है.

    रोहित शर्मा ने कोहली के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, "आज के महान बल्लेबाज़ अपना रास्ता खुद बना लेंगे."

    इस सिरीज़ में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले से भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा है.

    हालांकि, जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में ज़रूर 161 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी मैचों में वह अच्छा नहीं कर सके हैं.

    रोहित शर्मा ने इन तीनों बल्लेबाज़ों पर सवाल किए जाने के बाद कहा कि उन्हें इन सभी की क्षमताओं पर भरोसा है.

    पंत के बारे में उन्होंने कहा, "उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है. वह भारत में अच्छे फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलिया में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हमें दो या तीन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर फ़ैसले नहीं सुनाने चाहिए."

    उन्होंने कहा, "गिल, जायसवाल और पंत सभी एक ही नाव पर सवार हैं. इन्हें पता है कि ये क्या कर सकते हैं. हमें इनके लिए और परेशानी नहीं खड़ी करनी चाहिए."

    जायसवाल के बारे में रोहित शर्मा ने कहा, "जायसवाल पहली बार यहां आए हैं. वह पहले ही दिखा चुके हैं कि वो क्या कर सकते हैं. उनके पास बहुत प्रतिभा है. जब आपके पास उनके जैसा खिलाड़ी होता है तो आपको उनके माइंडसेट से ज़्यादा छेड़छाड़ करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती. उन्हें उनकी बल्लेबाज़ी के बारे में बहुत से विचार और सुझाव बताकर हद से अधिक बोझ नहीं देना चाहिए. अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में वह खुद ही सबसे अधिक जानते हैं और इसी तरह से वह अपना क्रिकेट खेलते रहे हैं."

    आख़िर में उन्होंने कहा, "ये लोग (तीनों) जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीदें हैं और हमारा काम उन्हें छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने के लिए कहना है. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर और बात करके उनकी सोचने की प्रक्रिया के लिए मुश्किल पैदा करनी चाहिए."

    टीम इंडिया ने पर्थ में इस सिरीज़ का पहला मुक़ाबला 295 रनों से जीता था. लेकिन एडिलेड में टीम इंडिया को हार मिली और फिर ब्रिसबेन में हुआ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.

    ये भी पढ़ें:

  15. नमस्कार!

    अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता शिल्पा ठाकुर को दीजिए इजाज़त.

    अब से रात दस बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचाएंगी.

    फ़िलहाल बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - यूएई में पाकिस्तान के 18 लाख लोग रहते हैं और हर साल अरबों डॉलर कमाकर भेजते हैं. लेकिन यूएई अब पाकिस्तानियों को वीज़ा देने में काफ़ी सख़्ती बरत रहा है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - हिन्दी सिनेमा जब आर्थिक दबाव में ज़मीनी सच्चाई से कटता गया तब भी श्याम बेनेगल ने सार्थक सिनेमा का दामन नहीं छोड़ा और जीवन की आख़िरी सांस तक सिनेमा को लोगों के संघर्ष से जोड़कर रखा. पढ़िए श्याम बेनेगल और उनके बनाए सार्थक सिनेमा के बारे में.

    - तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक़्क़ानी ने शीर्ष नेता हिबतुल्लाह अख़ुंदज़ादा के करीबी मंत्री पर सार्वजनिक मंच से निशाना साधा है. पश्चिमी विश्लेषकों का कहना है कि तालिबान सरकार में मतभेद बढ़ रहे हैं. क्या हैं तालिबान सरकार में बढ़ते मतभेद के कारण?

  16. दिल्ली पुलिस ने किया पांच बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ़्तारी का दावा, आम आदमी पार्टी का गृह मंत्री पर निशाना

    आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

    इमेज स्रोत, Priyanka Kakkar/X

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि देश में कहीं भी रोहिंग्या हैं तो इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदार हैं

    दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि उसने पांच बांग्लादेशी नागरिकों और इनकी मदद करने वाले छह अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    इस पर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को ज़िम्मेदार ठहराया.

    प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "सीमा सुरक्षा किसकी ज़िम्मेदारी है. देश में अगर कहीं भी रोहिंग्या हैं, तो इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदार हैं."

    उन्होंने कहा, "हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि दिल्ली के संसाधनों पर दिल्ली के लोगों का हक रहे न कि रोहिंग्याओं का. इसके लिए जो कदम उठाना पड़ेगा हम उठाएंगे."

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए कालिंदी कुंज पहुंचकर लोगों से दस्तावेज़ दिखाने के लिए कहा.

    दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

    इस मामले में डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवासन में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है.

    उन्होंने कहा, "साउथ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. हमने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है. इसके अलावा हमने इन्हें फर्ज़ी आधार कार्ड, वोटर आई दिलाने में मदद करने वाले छह अन्य लोग भी गिरफ़्तार किए हैं."

    उन्होंने कहा कि ये मामला संगम विहार की एक हत्या से शुरू हुआ था. इन पांच लोगों में से चार इस मामले में संदिग्ध थे. जांच में पता चला कि ये बांग्लादेशी नागरिक हैं. फिर इनकी मदद करने वाले लोगों के बारे में पता चला.

    डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक वेबसाइट का भी पता चला है, जहां ये लोग 20 रुपये में अपने जन्म प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र बनवा रहे थे. 2021 में भारत आई एक महिला को भी गिरफ़्तार किया गया है. उन्होंने फ़र्ज़ी आधार कार्ड के ज़रिए वोटर आईडी के लिए नामांकन किया हुआ था.

    डीसीपी ने बताया कि ये हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी. जिस शख़्स की हत्या की गई, उसी ने इन्हें बांग्लादेश से भारत लाने में मदद की. उसने इन्हें दिल्ली में अपने घर पर भी ठहराया था.

    डीसीपी ने बताया कि ये लोग जंगल के रास्ते भारत में आते हैं. एक पूरा गिरोह इस काम में शामिल है. ये ट्रेन और बस के ज़रिए दिल्ली पहुंचते हैं. फिर यहां फर्ज़ी सर्टिफिकेट बनवाकर रहने लगते हैं.

  17. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच क्या बात हुई?

    अमेरिका-बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी एनएसए ने बातचीत के दौरान चुनौती भरे समय में देश का नेतृत्व करने के लिए मोहम्मद यूनुस की सराहना की है

    अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस से फ़ोन पर बात की है.

    व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार इस बातचीत में दोनों नेताओं ने धार्मिक आस्था से परे मानवाधिकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया.

    बयान में ये कहा गया है कि सुलिवन ने एक समृद्ध, स्थिर और लोकतांत्रिक बांग्लादेश के लिए अमेरिका के समर्थन को भी दोहराया. उन्होंने बांग्लादेश के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया.

    सुलिवन ने इस चुनौती भरे समय में नेतृत्व संभालने के लिए मोहम्मद यूनुस का शुक्रिया भी अदा किया है.

    प्रोफ़ेसर यूनुस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छह प्रमुख सुधार आयोगों की रिपोर्ट जनवरी तक आ जाएगी. इसके बाद चुनावों की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा.

  18. अस्पताल में भर्ती पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर के बारे में क्या कहा?

    विनोद कांबली

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विनोद कांबली को तबीयत बिगड़ने के बाद 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

    तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा है कि वह अब थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांबली ने तबीयत के बारे में पूछे जाने पर कहा, "थोड़ा अब हो (सुधार) रहा है."

    उन्होंने कहा, "मैंने छोड़ा (क्रिकेट को) नहीं है और न छोड़ूंगा क्योंकि इतनी सेंचुरी, डबल सेंचुरी किया...मेरेको याद है."

    विनोद कांबली ने ये भी कहा कि वो सचिन तेंदुलकर के शुक्रगुज़ार हैं क्योंकि सचिन की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं.

    कांबली को महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक निजी अस्पताल में 21 दिसंबर को भर्ती कराया गया था.

    अस्पताल ने विनोद कांबली की हालत स्थिर बताई थी. अस्पताल ने कहा कि उसने कांबली के इलाज की ज़िम्मेदारी ली है और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है.

  19. दलाई लामा ने उत्तराधिकारी की चर्चा तेज़ होने के बीच कहा- 110 साल तक ज़िंदा रहूंगा

    तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसी साल दलाई लामा के घुटने की सर्जरी हुई थी. बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य ठीक न रहने के बीच उनके उत्तराधिकारी पर चर्चा तेज़ है

    तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा तेज़ है कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा.

    इन्हीं चिंताओं के बीच दलाई लामा ने कहा है कि वह "110 साल तक जिएंगे."

    दरअसल इसी साल जून महीने में 89 साल के दलाई लामा को घुटने की सर्जरी के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया था.

    इसके साथ ही दलाई लामा के बिना तिब्बती बौद्धों के भविष्य के बारे में भी बात होने लगी. हालांकि, अब दलाई लामा ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य पर चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में दलाई लामा से उनके स्वास्थ्य के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मेरे सपने में तो मैं शायद 110 साल तक ज़िंदा रहूंगा."

    उन्होंने ये भी कहा कि उनका घुटना भी ठीक हो रहा है. दलाई लामा बोले, "ये कोई गंभीर समस्या नहीं है."

    हालांकि, उन्होंने ये बातें अपने सहयोगियों की मदद से धीरे-धीरे चलते हुए कहीं. वहीं लंबी दूरी के लिए वह गोल्फ़ कार्ट का इस्तेमाल करते हैं.

    14वें दलाई लामा 1959 के शुरुआती महीनों में ही अपने हज़ारों तिब्बती अनुयायियों के साथ भागकर भारत आए थे.

    चीन ये ज़ोर दे रहा है कि वह दलाई लामा का उत्तराधिकारी चुनेगा. लेकिन दलाई लामा का कहना है कि उनका उत्तराधिकारी भारत में चुन लिया जाए, ये संभव है.

    उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि अगर चीन उनके उत्तराधिकारी के तौर पर किसी को चुनता है तो उसका सम्मान नहीं होगा.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, अभिनेता अल्लू अर्जुन पूछताछ के लिए पुलिस थाने पहुंचे

    अल्लू अर्जुन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अल्लू अर्जुन पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं

    फ़िल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन मंगलवार को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

    ये मामला अल्लू अर्जुन की फ़िल्म 'पुष्पा-2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ और उसमें एक महिला की मौत का है.

    अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारी पहुंचे थे.

    उनके घर में रखे गमले और बाकी सामान के साथ तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना की तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने निंदा की थी.

    इस मामले में बीजेपी नेता रघुनंदन राव ने कहा, "ये राज्य के कई अन्य मुद्दों की तरह छोटा मामला है. उस भगदड़ में पुलिस और थियेटर प्रशासन की क्या भूमिका थी? सुरक्षा देने में कौन विफल रहा?"

    उन्होंने कहा, "जब अल्लू अर्जुन को प्रेस मीट में जाने की इजाज़त नहीं है तो हैदराबाद के सीपी मीडिया के सामने कैसे आ सकते हैं और सोशल मीडिया में प्रसारित कुछ वीडियो कैसे दिखा सकते हैं?"

    एक रात जेल में बिताई

    इसी मामले में अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद की चांचलगुडा सेंट्रल जेल में एक रात बिताई थी. वो 14 दिसंबर की सुबह रिहा हुए थे.

    हैदराबाद पुलिस ने एक दिन पहले 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया था.

    हालांकि, कुछ देर बाद ही तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम ज़मानत दे दी थी. लेकिन रात में उन्हें रिहा नहीं किया गया था.

    इस मामले में अधिक जानकारी के लिए: