मशहूर उद्योगपति रतन टाटा नहीं रहे

भारत के जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने टाटा समूह की ओर से बयान जारी रतन टाटा के निधन की पुष्टि की.

सारांश

  • केमिस्ट्री के क्षेत्र में डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जंपर को मिलेगा नोबेल
  • आम आदमी पार्टी ने कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है भाजपा
  • हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों पर बोले राहुल गांधी-लोगों का दिल से शुक्रिया
  • अनुच्छेद 370 पर उमर अब्दुल्लाह ने कहा- इस मुद्दे को हम जिंदा रखेंगे, देश में ऐसी हुकूमत आएगी जिसके साथ हम बैठकर बात करेंगे
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने कहा- कांग्रेस को उसके अति आत्मविश्वास ने हराया
  • आरबीआई ने लगातार 10वीं बार नहीं बढ़ाई रेपो रेट दर, 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखी दर

लाइव कवरेज

सौरभ यादव और अश्वनी पासवान

  1. उद्योगपति रतन टाटा का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    रतन टाटा (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.

    टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने टाटा समूह की ओर से बयान जारी कर रतन टाटा के निधन की पुष्टि की.

    राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के कई दिग्गजों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा है कि रतन टाटा के निधन से भारत ने एक ऐसा आइकन खो दिया, जिन्होंने कॉरपोरेट ग्रोथ को देश के निर्माण से जोड़ा, साथ ही उत्कृष्टता को नैतिकता से.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि श्री रतन टाटा जी एक विज़नरी बिज़नेस लीडर और एक असाधारण व्यक्ति थे. उन्होंने भारत के एक प्रतिष्ठित उद्योग घराने को स्थायी लीडरशिप दी थी.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि रतन टाटा के पास एक विज़न था. उन्होंने बिज़नेस और परोपकार के क्षेत्र में अपने निशान छोड़े हैं.

    वहीं, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘श्री रतन टाटा के देहांत से दुखी हूं. वह भारतीय उद्योग जगत के एक असाधारण व्यक्ति थे. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, उद्योग और व्यापार में स्मरणीय योगदान दिया है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसकों के साथ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’

    रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. 9 अक्टूबर 2024 को उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत सरकार ने रतन टाटा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

  2. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. हमने इसके माध्यम से भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स छापी गई हैं.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव: वो सीटें जहाँ निर्दलीय और छोटे दलों ने बिगाड़ा कांग्रेस का 'खेल'. इस रिपोर्ट को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    मध्य-पूर्व संघर्ष: जानिए, वो वजहें जिनसे ख़त्म होता नहीं दिखता ये संकट. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    भारत-यूरोप के बीच परिवहन गलियारे को लेकर ईरान का मीडिया क्यों है नाराज़. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

    हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद सहयोगी क्यों कांग्रेस को आँखें दिखाने लगे? ये यहां पढ़ें.

  3. राजस्थानः 36 साल पहले 'सती' हुई रूप कंवर के महिमामंडन से जुड़े मामले में आठ लोगों को कोर्ट ने बरी किया, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए जयपुर से

    रूप कंवर और उनके पति (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Mohar Singh/BBC

    इमेज कैप्शन, रूप कंवर और उनके पति (फ़ाइल फोटो)

    साल 1987 में पति की मृत्यु होने के बाद उनकी चिता पर जलकर 'सती' हुईं रूप कंवर के महिमामंडन मामले के आठ अभियुक्तों को बुधवार को कोर्ट ने बरी कर दिया है.

    जयपुर महानगर द्वितीय की सती निवारण स्पेशल कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आठों अभियुक्तों को बरी किया है.

    राजस्थान में सीकर ज़िले के दिवराला गांव में साल 1987 में अठारह साल की रूप कंवर 'सती' हुई थीं. एक साल बाद एक कार्यक्रम कर साल 1988 में एक जुलूस के ज़रिए सती होने के महिमांडन करने के आरोप लगे थे.

    कोर्ट के फ़ैसले के बाद अभियुक्तों के वकील अमनचैन सिंह शेखावत ने बीबीसी से कहा, “कोर्ट ने निर्णय में कहा कि जांच एजेंसी अपने केस को संदेह से परे साबित करने में असफल रही है. इस कारण सभी अभियुक्तों को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया जाता है.”

    रूप कंवर (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Mohar Singh/BBC

    इमेज कैप्शन, रूप कंवर (फ़ाइल फोटो)

    वह कहते हैं, “साल 1988 में पुलिस ने पैंतालीस लोगों को सती निवारण अधिनियम की धारा पांच (महिमामंडन) में आरोपी बनाया था. पैंतालीस में से 25 अभियुक्तों को साल 2004 में कोर्ट ने बरी कर दिया था और उस समय सोलह फरार चल रहे थे और चार की मौत हो चुकी थी.”

    “समय के साथ-साथ कुछ लोगों ने सरेंडर किया और किसी ने बेल कराई. इस तरह यह मामला आठ लोगों पर चल रहा था. जिनको आज कोर्ट ने बरी कर दिया है.”

    साल 1987 में सती होने वाली महिला रूपा कंवर के बड़े भाई गोपाल सिंह अभी 64 साल के हैं.

    कोर्ट के निर्णय के बाद गोपाल सिंह ने बीबीसी से कहा, “रूपा कंवर की उस समय अठारह साल और कुछ महीने की उम्र थी. जनवरी 1987 में हमने रूपा की शादी सीकर ज़िले में शादी की थी और सितंबर में उनके पति की मृत्यु होने के बाद वह सती हो गईं.”

    गोपाल सिंह कहते हैं, “बुआओं, बहनों ने हमें बताया था कि रूपा स्वेच्छा से सती हुई हैं.”

    वह स्वेच्छा से सती होने को उचित मानते हुए कहते हैं, "उस दौरान वहां दस हज़ार आदमी थे. जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि वह अपनी इच्छा से सती हुई थीं. यदि जबरदस्ती से सती होतीं तो हम भाई हैं, हम विरोध करते.”

  4. महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का लक्ष्य

    महिला टी20 विश्व कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, महिला टी20 विश्व कप

    आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए मैच में बुधवार को भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 172 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद रहीं और उन्होंने 52 रन जड़े.

    भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 50 रन जड़े. वहीं शेफ़ाली वर्मा ने 43 रन बनाए. साथ ही जेमिमा रॉड्रिग्स ने 16 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ऋचा घोष भी 6 रन बनाकर नाबाद रहीं.

    श्रीलंका की ओर से चमरी अटापट्टू और अमा कंचना ने एक-एक विकेट लिया.

    भारत के लिए ये मैच काफी अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ग्रुप ए में चौथे नंबर पर है और उसने दो में से एक मैच में अभी तक जीत दर्ज की है. वहीं श्रीलंका ग्रुप में आखिरी यानी पांचवें नंबर पर है.

  5. हरियाणा चुनाव परिणाम: अंबाला कैंट से कांग्रेस के परविंदर पाल हारने पर बोले- पार्टी ने ही हराया

    परविंदर पाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, परविंदर पाल ने कांग्रेस को लेकर दिया बयान

    हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में बयानबाजी शुरू हो गई है. अंबाला कैंट से कांग्रेस की टिकट पर हारने वाले परविंदर पाल ने कहा कि मुझे पार्टी ने हराया है.

    उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एनआई से कहा, "पार्टी ने बागी उम्मीदवार खड़ा करके चुनाव हराने की कोशिश की. पार्टी सफल भी हुई."

    अंबाला कैंट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने जीत दर्ज की है. उन्हें 59858 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रही निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा के खाते में 52581 गए.

    हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई है.

    हरियाणा में किसे कितनी सीटें मिलीं?

    • बीजेपी- 48
    • कांग्रेस- 37
    • इंडियन नेशनल लोक दल- 2
    • निर्दलीय- 3
  6. दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर- हरियाणा की हार कांग्रेस के लिए कितनी महंगी?

    दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर

    दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर- प्रियंका और सुमिरन प्रीत कौर के साथ यहां क्लिक करके सुनिए.

  7. बिग बॉस का 'गधा' बना सलमान ख़ान के लिए मुसीबत

    सलमान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिग बॉस 18 के सेट पर सलमान ख़ान

    पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को पत्र लिखा है.

    न्यूज़ एजेसी पीटीआई के अनुसार सलमान ख़ानसे अपील की गई है कि “बिग बॉस 18” के सेट से गधे को हटा दें.

    ख़ान को भेजे गए लेटर में पेटा इंडिया ने गधे के उपयोग पर चिंता जताई है. रियलिटी शो “बिग बॉस 18” में 19वें प्रतियोगी के रूप में 'गधराज’ को पेश किया गया है.

    पेटा ने क्या कहा?

    (पेटा) इंडिया के प्रतिनिधि शौर्य अग्रवाल के सलमान ख़ान को लिखे गए पत्र में कहा गया, "वह अपने प्रभाव का उपयोग करके शो के निर्माताओं से अनुरोध करें कि वे मनोरंजन के लिए जानवरों का उपयोग न करें.”

    “इससे न केवल पशुओं पर पड़ने वाले तनाव और दर्शकों की परेशानी को रोका जा सकेगा, बल्कि एक पुख्ता मिसाल भी कायम होगी.”

  8. अमेरिका के फ्लोरिडा में आज रात आ सकता है सदी का सबसे बड़ा तूफान, लाखों लोगों को निकलने को कहा

    मिल्टन तूफान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान (फाइल फोटो)

    अमेरिका के फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मिल्टन बुधवार की रात को टैम्पा बे में दस्तक दे सकता है.

    यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार मिल्टन तूफान टैम्पा बे के दक्षिण पश्चिम से करीब 485 किलोमीटर दूर है. इसको देखते हुए अधिकारियों ने लोगों को निकलने की चेतावनी दी है.

    यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने मिल्टन तूफान को कैटेगरी-5 में रखा है. हरिकेन सेंटर ने बताया कि मिल्टन की गति 270 किलोमीटर प्रति घंटे है. वहीं टैम्पापुलिस ने कहा कि ये सदी का सबसे बड़ा तूफान है.

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, "क्षेत्र खाली करने का समय आ गया है. मिल्टन तूफान से प्रभावित होने वाले लोग अधिकारिक निर्देश का पालन करें."

    उन्होंने कहा, " यह जीवन और मृत्यु से जुड़ा मामला है,"

    अनुमान जताया जा रहा है कि मिल्टन तूफान टैम्पा में आ सकता है, वहां की आबादी तीस लाख से अधिक है.

  9. फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने बेटे उमर के लिए क्यों कहा- हुकूमत आसान नहीं है

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह चुनावी जीत पर बोले (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की जीत पर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी.

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "मैं कहूंगा कि उसकी (उमर अब्दुल्ला) जिम्मेदारियां बहुत सख्त हैं. हुकूमत आसान नहीं है. इतनी मुश्किल है कि मैं बयां नहीं कर सकता."

    "मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वो जो नई हुकूमत आए, उनका रास्ता आसान करें."

    जम्मू कश्मीर में किसे कितनी सीटें मिली?

    जम्मू कश्मीर में दस साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली है. वहीं कांग्रेस के खाते में 6 सीटें गई है.साथ ही बीजेपी को 29 सीटें मिली है.

    इसके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), जम्मू और कश्मीर पीपुल कॉन्फ़्रेंस (जेपीसी) और आम आदमी पार्टी को एक एक सीटें मिलीं जबकि सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

    पिछली बार बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी और महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनीं थीं. बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन वाली सरकार पांच साल पूरे नहीं कर पाई थी.

  10. केमिस्ट्री के क्षेत्र में डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जंपर को मिलेगा नोबेल

    जॉन एम जंपर, डेमिस हसाबिस और डेविड बेकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केमिस्ट्री के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार का एलान

    केमिस्ट्री के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के विजेताओं का एलान कर दिया गया है. रसायन विज्ञान में 2024 का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम जंपर को देने का फैसला लिया है.

    डेविड बेकर को कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए, जबकि डेमिस हसाबिस और जॉन जंपर को प्रोटीन स्ट्रंक्चर की भविष्यवाणी के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.

    मंगलवार को ही फिज़िक्स के क्षेत्र में जॉन जे हॉपफ़ील्ड और जेफ़री ई हिन्टन को नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी.

    जॉन जे हॉप़फील्ड और जेफ़री ई हिन्टन को नोबेल पुरस्कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में उनके योगदान को लेकर देने का एलान हुआ था.

    इससे पहले मेडिसिन के क्षेत्र में विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को नोबेल देने की घोषणा की गई थी. दोनों को नोबेल माइक्रो आरएनए की खोज और पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल में उनकी भूमिका को लेकर दिया गया है.

  11. हरियाणा चुनाव परिणाम: कांग्रेस की हार और ईवीएम पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को लेकर दिया बयान

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार और ईवीएम पर दोष डालने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "आप कुछ भी बोलो. ईवीएम पर दोष डालना तो आसान है. ईवीएम से जीत जाते हैं तो सही है और हार जाते हैं तो गलत बात है."

    "मेरा मानना है कि बीजेपी को हारना चाहिए था. इसके पीछे कई फैक्टर थे जो कि बीजेपी के ख़िलाफ़ जा रहे थे..यहां भी बीजेपी को आप (कांग्रेस) नहीं हरा पाए."

    कांग्रेस ने क्या कहा?

    कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा था, "हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं. हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत ज़िलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी."

    हरियाणा में लगातार बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई. इंडियन नेशनल लोक दल को 2 सीटें मिली है. निर्दलीय ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है.

  12. आम आदमी पार्टी ने कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है भाजपा

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)

    आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री आवास न देने का आरोप लगाया है.

    आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा के लोग मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा, "बीजेपी दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही है. अब जीत नहीं पा रहे हैं तो कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा कर लो. मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करने की नई लालसा और इच्छा पैदा हुई है.”

    संजय सिंह ने कहा, “केजरीवाल साहब ने घर खाली कर दिया, जिसको लेकर इन्होंने दुष्प्रचार फैलाया. अरविंद केजरीवाल जी ने मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बारे में लिखकर दिया है.”

    उन्होंने कहा है, “मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी जी को उस आवास में जाना था. कहने के बाद भी मुख्यमंत्री आवास आतिशी जी को नहीं अलॉट किया जा रहा है.”

    संजय सिंह ने कहा, “उन्होंने वहां पर मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय बनाकर मीटिंग शुरू की, बैठक करने के बावजूद वहां के स्टाफ को खाली करा दिया. कैंप कार्यालय भी वहां नहीं चलेगा.”

  13. यूपी के लखीमपुर में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ पुलिस के सामने हुई मारपीट, क्या बोले?

    योगेश वर्मा के साथ मारपीट

    इमेज स्रोत, Video Grab

    इमेज कैप्शन, बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. विधायक ने बताया कि अवधेश सिंह नामक शख्स ने उनके साथ मारपीट की है. अवधेश सिंह लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.

    वीडियो में दिख रहा है कि दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के ऑफिस के बाहर ये मामला हुआ है.

    योगेश वर्मा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "ये शहर की ब्रांच है. इसके फाउंडर सभी व्यापारी है. हम इसके चुनाव में पर्चा लेने आए. राजीव अग्रवाल व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष हैं."

    " वो (राजीव अग्रवाल) पर्चा लेकर बाहर आए तो अवधेश सिंह ने उन्हें मारा और पर्चा छीनकर फाड़ दिया. मुझे ये जानकारी मिली तो मैं आया. इस दौरान मुझसे भी हाथापाई की. बार संघ के अध्यक्ष होने के बाद भी अवधेश सिंह ऐसी हरकत करते हैं."

    उन्होंने सवाल किया, "क्या किसी का ऐसी हरकत करना उचित है. निष्पक्ष चुनाव की आशा नहीं थी, लेकिन अब प्रशासन एक्टिव हुआ. अगर पहले से प्रशासन ढीला नहीं रहता तो ऐसा नहीं होता."

    मामले को लेकर अवधेश सिंह की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

  14. हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के बाद क्या बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई है

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की जीत के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है, “जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में इंडिया (गठबंधन) की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है.”

    उन्होंने कहा, “हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे.”

    राहुल गांधी ने कहा, “सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद.”

    उन्होंने कहा, “हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.”

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को छह सीटें और उनके सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं और वह दूसरे स्थान पर रही है.

  15. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप अब तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अभी तक की कुछ महत्वपूर्ण खबरें आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    कांग्रेस को उम्मीदों के उलट हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने 37 सीटें हासिल की हैं. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के खाते में महज़ 6 सीटें आईं हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी के क़द पर क्या होगा असर? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नतीजे स्पष्ट होते ही जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा कि उमर अब्दुल्लाह ही जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री होंगे. उमर अब्दुल्लाह: लोकसभा चुनावों में हार के बाद ज़बरदस्त वापसी, क्या हैं चुनौतियां? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव: क्यों ग़लत साबित हुए एग्ज़िट पोल? इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा समेत चार लोगों को एक कथित जीएसटी घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार किया है. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  16. चुनाव जीतने के बाद अनुच्छेद 370 पर क्या बोले उमर अब्दुल्लाह

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के जीत दर्ज करने के बाद उमर अब्दुल्लाह ने अनुच्छेद 370 को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    उमर अब्दुल्लाह ने कहा है, "हमारा सियासी रवैया बदलेगा नहीं. हमने कभी ये नहीं कहा कि हम अनुच्छेद 370 पर खामोश रहेंगे या 370 हमारे लिए मुद्दा नहीं रहा लेकिन हम लोगों को बेवकूफ़ बनाने के लिए भी तैयार नहीं हैं.”

    उन्होंने कहा है,'' मैंने पहले भी कहा था कि जिन लोगों ने हमसे 370 ले लिया है उनसे दोबारा इसे हासिल करने की बात बेवकूफी है. ये लोगों को धोखा देने के बराबर है.''

    उमर अब्दुल्लाह ने कहा है, ''हम लोगों को धोखा देने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन इस मुद्दे को हम जिंदा रखेंगे. इस पर हम बात करते रहेंगे और ये उम्मीद करेंगे कि आज नहीं तो कल देश में हुकूमत बदलेगी, निजाम बदल जाएगा ऐसी हुकूमत आएगी जिसके साथ बैठकर हम इस मुद्दे पर बात कर सकेंगे''

    जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं.

  17. उत्तर प्रदेश उप चुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी किया इन छह प्रत्याशियों का नाम

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

    उत्तर प्रदेश उप चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

    समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट में लिखा है ‘होगा पीडीए के नाम- एकजुट मतदान.’

    इस प्रकार है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची

    • करहल (110)- तेज प्रताप यादव
    • सीसामऊ (213)- नसीम सोलंकी
    • फूलपुर (256)- मुस्तफा सिद्दीकी
    • मिल्कीपुर (273)- अजीत प्रसाद
    • कटेहरी (277)- शोभावती वर्मा
    • मझंवा (397)- डॉ ज्योति बिंद
  18. हरियाणा विधान सभा चुनाव: कांग्रेस की हार पर क्या बोली आम आदमी पार्टी

    प्रियंका कक्कड़

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (फाइल फोटो)

    हरियाणा विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस 90 में से 37 सीटें ही जीत पाई और दूसरे स्थान पर रही.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है तो वहीं आम आदमी पार्टी को 1.79 प्रतिशत वोट मिले हैं.

    कांग्रेस की हार पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रतिक्रिया दी है. चुनावों से पहले आप और कांग्रेस के गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे.

    प्रियंका कक्कड़ ने कहा है,'' कांग्रेस को उसके अति आत्मविश्वास ने हराया है.''

    प्रियंका कक्कड़ ने कहा है, ''दिल्ली विधान सभा में पिछले 10 साल में कांग्रेस जीरो पर हैं लेकिन लोकसभा में उनकों आम आदमी पार्टी ने तीन सीटें दी थी.''

    उन्होंने कहा है,''कांग्रेस को जरूरी नहीं लगा कि अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चले, हमने बहुत प्रयास किया पर इसका पोस्टमार्टम करने का कोई फायदा नहीं है हमें अभी आगे का सोचना है.''

  19. हरियाणा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने क्या बताया?

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

    हरियाणा में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है.

    मनोहर लाल खट्टर ने कहा है, "नरेंद्र मोदी जी की नीतियां और हमारे काम के ऊपर जनता ने मोहर लगाई है. एक साइलेंट वेव बीजेपी के पक्ष में चली है."

    उन्होंने कहा है, "मैं इसे हमेशा एक मूक क्रांति कहता हूं, हरियाणा में हमने जो काम किया है मूक क्रांति के नाते से वो सारे काम हुए हैं."

    मनोहर लाल खट्टर ने कहा है, "सीएम का चेहरा जो पहले से तय है वही हैं. उसमें कोई बदलाव नहीं है."

    हरियाणा विधान सभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है.

  20. चुनाव हारने के बाद क्या बोलीं महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती

    इल्तिजा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, चुनाव हारने के बाद पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती

    जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिली है.

    जम्मू कश्मीर की पार्टी पीडीपी को करारी हार सामना करना पड़ा है. विधानसभा चुनावों में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती को हार गई हैं. उनको 23,529 वोट मिले और वो दूसरे स्थान रहीं हैं.

    चुनाव हारने के बाद इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा है, "मैं भले ही चुनाव हार गई हूँ लेकिन जो ये सोचते हैं कि मैं सत्ता में बैठे लोगों से सच नहीं बोलूंगी और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले चैनलों को टोकूंगी नहीं, वे ग़लत हैं.”

    पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था. उनकी बेटी इल्तिज़ा मुफ़्ती जुनाव लड़ रही थी. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली है.

    जम्मू-कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही इल्तिज़ा मुफ्ती को नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी अहमद शाह वीरी ने चुनाव हराया है.