स्पेन: लोगों के विरोध के बाद राजा फ़िलिप ने दौरा किया रद्द, स्पेन में फिर बारिश की चेतावनी
स्पेन के वेलेंसिया में बाढ़ग्रस्त इलाक़े के दौरे के वक्त लोगों का विरोध झेलने के बाद अब राजा फ़िलिप और रानी लेतिज़िया ने अपना अगला दौरा रद्द कर दिया है.
सारांश
स्पेन के वेलेंसिया में बाढ़ग्रस्त इलाक़े के दौरे के वक्त लोगों का विरोध झेलने के बाद अब राजा फ़िलिप और रानी लेतिज़िया ने अपना अगला दौरा रद्द कर दिया है.
तीसरे टेस्ट मैच भी हारी भारतीय टीम, न्यूज़ीलैंड ने किया क्लीन स्वीप.
रोहित शर्मा ने कहा- 'कप्तान और बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं किया अच्छा प्रदर्शन'
अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र', बोले ज़रूर लागू होगा यूसीसी.
लाइव कवरेज
अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.
सोमवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण खबरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे. लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण खबरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
- ईरान की यूनिवर्सिटी में लड़की ने उतारे अपने कपड़े, क्या है पूरा मामला? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- मध्य प्रदेश: अस्पताल में ख़ून से सने बेड को साफ़ कराने का पूरा मामला क्या है, गर्भवती महिला ने क्या बताया? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- टीम इंडिया के दिग्गजों का दौर ख़त्म हुआ या 'आख़िरी सपना' होगा सच? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- राजस्थानः महिला की हत्या के बाद शव के छह टुकड़े कर घर के बाहर दफ़नाने का क्या है पूरा मामला. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- ट्रंप क्या इमरान ख़ान को रिहा करा सकते हैं, अमेरिकी चुनाव का पाकिस्तान पर क्या होगा असर? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
स्पेन: लोगों के विरोध के बाद राजा फ़िलिप ने दौरा किया रद्द, स्पेन में फिर बारिश की चेतावनी
इमेज स्रोत, MANAURE QUINTERO/AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, वेलेंसिया में राजा फ़िलिप को आम नागरिकों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा.
स्पेन के वेलेंसिया में बाढ़ग्रस्त इलाक़े के दौरे के वक्त लोगों का विरोध झेलने के बाद अब राजा फ़िलिप और रानी लेतिज़िया ने अपना अगला दौरा रद्द कर दिया है.
स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार वेलेंसिया के दौरे के बाद राजा फ़िलिप और रानी लेतिज़िया वहां से 35 किलोमीटर पश्चिम में चीवा का दौरा करने वाले थे.
इससे पहले वेलेंसिया में हुए विरोध के बाद पहले पुलिस ने उनके दौरे से चीवा में गलियों की नाकेबंदी कर दी थी.
वेलेंसिया में आम लोगों के राजा फ़िलिप के विरोध के बाद इस बारे में अब वहां के राष्ट्रपति ने बयान दिया है.
राष्ट्रपति कार्लोस माज़ेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि वो लोगों की नाराज़गी और उनकीी प्रतक्रिया समझते हैं.
उन्होंने लिखा कि ये उनकी राजनीतिक और नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वो लोगों की शिकायतें सुनें.
उन्होंने राजा फ़िलिप की भी तारीफ की और कहा कि राजा का रवैया एक आदर्श है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, वेलेंसिया के दक्षिण में मौजूद चीवा भी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है
इससे पहले स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सान्चेज़ और उनके काफिले को भी वेलेंसिया के पाइपोर्ता से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
स्पेन के अधिकारियों ने कहा है कि रविवार दोपहर प्रधानमंत्री भारी बारिश और बाढ़ के कारण तबाही झेल रहे वेलेंसिया का दौरा करने गए थे, अब उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
स्पेनिश चैनल ला सेक्स्टा ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री का "विरोध किया और उन पर हमला किया", कुछ ने उन पर कीचड़ और दूसरी चीज़ें भी फेंकी.
बीबीसी ने पेद्रो सान्चेज़ पर हमला किए जाने या उनका विरोध किए जाने के वीडियो नहीं देखे हैं, हालांकि लोगों को ये कहते सुना गया है कि "सान्चेज़ कहां हैं?"
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, वेलेंसिया में राजा फ़िलिप और प्रधानमंत्री पेद्रो सान्चेज़
इस बीच स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी (एईएमईटी) ने अगले कुछ घंटों के लिए वालेंसिया के दक्षिणी हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
बीबीसी वेदर के मैट टेलर ने बताया कि तूफ़ान के कारण यहां घंटेभर के भीतर 90 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.
मध्यप्रदेश: हाथियों की मौत पर क्या बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
इमेज स्रोत, Vishnukant Tiwari/BBC
इमेज कैप्शन, 29 अक्टूबर को चार हाथी मृत अवस्था में मिले थे
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार को एक बैठक की है.
सीएम मोहन यादव ने इस बैठक के बाद बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के फ़ील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ फ़तेसिंह निनामा को निलंबित कर दिया गया है.
सीएम ने कहा, "वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी तक फसलों पर कीटनाशकों के इस्तेमाल पर हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. दो-तीन दिन में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाएगी."
"प्रांरभिक रिपोर्ट के आधार पर पाया गया है कि हाथियों का ये दल फ़ील्ड डायेक्टर की निगरानी में आया था. ये भी सही है कि हाथियों का बड़े दल के रुप में आना हमारे लिए नया प्रयोग और नया अनुभव है."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
मोहन यादव ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी फ़ील्ड डायरेक्टर के छुट्टियों से न आने के कारण, उनकी मौजूदगी में हाथियों के दल के आने पर आवश्यक चिंता न करने के कारण इसे लापरवाही माना जा रहा है. इस कारण उन्हें निलंबित करने का फ़ैसला लिया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि "हाथियों द्वारा मारे गए लोगों के परिजनों के लिए राशि 8 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है."
सीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों में बांधवगढ़ फ़ॉरेस्ट के इलाक़े में 10 हाथियों की मौत को सरकार गंभीरता से ले रही है.
पाकिस्तान के लाहौर ने पार किया प्रदूषण का कांटा, एक्यूआई 1000 से ज़्यादा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रदूषण की चादर से ढ़का लाहौर शहर
पाकिस्तान का लाहौर शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित हवा वाला शहर बन गया है. लाहौर दूसरी बार इस सूची में पहले स्थान पर रहा है.
रविवार सुबह शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कुछ समय के लिए एक हज़ार के अंक से ऊपर पहुंच गया था. ये शुक्रवार को दर्ज किए गए रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा ज्यादा था.
शुक्रवार को पहली बार लाहौर में एक्यूआई ने एक हज़ार के अंक को पार किया था.
यहां की हवा में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सूक्ष्म कणों का स्तर ख़तरनाक स्तर तक पहुंच गया था.
प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लाहौर नगर निगम ने प्राथमिक स्कूलों को एक हफ़्ते लिए बंद कर दिया है.
एक वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी, राजा जहांगीर अनवर ने कहा, "बड़ी संख्या में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग और पराली का जलना ख़राब वायु गुणवत्ता का मुख्य कारण है."
"सरकार ने उन ईंट भट्टों को भी तोड़ना शुरू कर दिया है जो ज़िगज़ैग तकनीक का उपयोग नहीं करते."
"लाहौर के अंदर 6,800 औद्योगिक इकाइयाँ हैं. इसके अलावा लाहौर के चारों ओर 1,200 ईंट के भट्टे भी हैं. इसके बाद हमारी सबसे बड़ी समस्या पराली जलाना है."
स्पेन के नेता बोले, किंग फ़िलिप का बाढ़ग्रस्त इलाक़े का दौरा करने का 'फै़सला ग़लत'
इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाक़े का दौरा करने गए राजा फ़िलिप को आम नागरिकों की ओर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है. आम नागरिकों ने उन कीचड़ फेंका और कहा कि उन्होंने 'आने में देरी की है'.
इसके बाद वेलेंसिया की संसद के एक सदस्य ख़ुआन बोर्डेरा ने कहा है कि राजा फ़िलिप का बाढ़ग्रस्त वेलेंसिया का दौरा करना एक 'बहुत बुरा फै़सला' था.
बॉर्डेरा ने बीबीसी को बताया कि अधिकारियों ने "किसी भी चेतावनी को नहीं सुना," और यह भी कहा कि राष्ट्रीय सरकार की प्रतिक्रिया "भी सवालों के घेरे में है."
उन्होंने कहा,"यह स्वाभाविक है कि लोग गुस्से में हैं, यह स्वाभाविक है कि लोग यह नहीं समझ पाए कि उनका यह दौरा इतना ज़रूरी क्यों है."
वेलेंसिया में मलबे से भरी सड़क पर चलते समय स्पेन के राजा फ़िलिप के ख़िलाफ़ गुस्साए लोगों और वॉलंटियर्स ने नारेबाज़ी की और उन पर कीचड़ फेंककर उनका स्वागत किया.
इमेज स्रोत, MANAURE QUINTERO/AFP via Getty Images
किंग फ़िलिप का दौरा ऐसे वक्त हुआ है कि वेलेंसिया की प्रांतीय सरकार भारी बारिश और उस कारण आई बाढ़ के बाद की स्थिति के लिए कड़ी आलोचना झेल रही है.
लापता लोगों की संख्या के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्पेन मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस ने कहा कि अभी ये बता पाना मुश्किल है.
मैडरिड में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा "अभी हमारे लिए ये आंकड़ा दे पाना मुमकिन नहीं है. ये साफ़ है कि मरने वालों की संख्या काफी अधिक है."
स्पेन में सोमवार को आई बाढ़ में 210 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं.
झारखंड में कौन सा क़ानून चलेगा, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया.
घाघरा में हुई एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कोरोना महामारी के दौरान झारखंड में हालात नहीं बिगड़े. वहीं हमारे पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार में लोग जानवरों की तरह मर रहे थे."
गुमला में हुई एक में वह बोले, "बीजेपी बोलती है कि हम एनआरसी (नेशनल रजिस्टर फ़ॉर सिटिज़न्स), यूसीसी (यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड) लागू करेंगे. हमने कहा, यहां न एनआरसी चलेगा, न यूसीसी चलेगा, यहां तो सीएनटी एक्ट (छोटा नागपुर टेनेन्सी क़ानून), एसपीटी एक्ट (संथाल परगना क़ानून) और पेसा क़ानून चलेगा."
उन्होंने कहा, "आप लोगों के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियरिंग, पत्रकार और वकील बनाना है, इसके लिए बहुत अधिक पैसा खर्च होता है."
"हम लोगों ने इस राज्य में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है. आप सभी छात्र-छात्राएं उस कार्ड को लीजिए."
"कल को डॉक्टर, इंजीनियरिंग, पत्रकार, वकील आईएएस, आईपीएस में आपका एडमिशन होगा. आपको लाखों में पैसा जमा करना होगा और आप पैसों का जुगाड़ नहीं कर पाएंगे. तब आप गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बैंक में लेकर जाइए, 5 मिनट में आपको पढ़ने के लिए पैसा मिल जाएगा."
स्पेन के राजा को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते समय झेलना पड़ा विरोध
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, स्पेन के राजा फिलिप षष्टम
स्पेन के राजा फिलिप षष्टम को वेलेंसिया क्षेत्र का दौरा करते समय नाराज़ प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा. स्पेन का वेलेंसिया क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
इस घटना को लेकर जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें गुस्साई भीड़ को राजा को "हत्यारा" और "शर्म करो" कहकर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है और लोग उनसे यह भी पूछते हुए दिख रहे हैं कि 'त्रासदी को रोकने के लिए पहले से कुछ क्यों नहीं किया गया.'
स्पेन में सोमवार को आई बाढ़ में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं.
दुःख की इस घड़ी में लोग एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
आपातकालीन सेवा के कर्मचारी
लगातार कार पार्किंग और सुरंगों में फंसे हुए लोगों और शवों की तलाश के काम में
जुटे हुए हैं
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ये बीजेपी नेता होंगे विपक्ष का चेहरा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सुनील शर्मा किश्तवाड़ ज़िले के पड्डर नागसेनी से विधायक हैं
बीजेपी विधायक दल की बैठक में रविवार को विधायक सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
वो जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. वह किश्तवाड़ ज़िले के पड्डर नागसेनी से विधायक हैं.
मीडिया से बात करते हुए सुनील शर्मा ने कहा, "मैं सबका धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि लोगों की एक मज़बूत आवाज़ बनकर हम विपक्ष में रहेंगे."
"हमें बड़ी खुशी मिलती है, जब हम लोगों की आवाज़ बनकर विपक्ष में रहते है. मैं आज अपने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद प्रकट करता हूं. खासतौर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी जी और जनरल सेक्रेटरी तरुण चुघ जी का जिनकी देख-रेख में मेरे सारे सीनियर विधायकों ने सर्वसम्मति से मेरे नाम को स्वीकृति दी."
"मैं जब से बीजेपी में आया हूं हम विपक्ष में ही रहे हैं. सत्ता तो केवल 2-3 साल ही देखी है."
अमित शाह ने झारखंड की रैली में बताया देश से कब ख़त्म होगा नक्सलवाद?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमित शाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड में कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया.
उन्होंने सिमरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बीजेपी झारखंड के सारे भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेगी."
"प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देगी."
एक जगह उन्होंने बोला कि "अगर लोकसभा चुनाव की गणना को ध्यान में रखा जाए तो एनडीए झारखंड विधानसभा चुनावों में 81 में से 52 सीटें जीतेगी."
बीजेपी ने रविवार को झारखंड चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 संकल्पों की रूपरेखा तैयार की है.
इस घोषणा पत्र में 'गोगो दीदी' योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देने का वादा भी शामिल है.
इसमें झारखंड के सभी परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर देने की बात भी शामिल है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के ताज़ा सर्वे में कमला हैरिस आगे या ट्रंप?
इमेज स्रोत, gett
इमेज कैप्शन, कमला हैरिस (फाइल फोटो)
अमेरिकी
राष्ट्रपति चुनाव के ताज़ा सर्वे के मुताबिक़ कमला हैरिस ने ट्रंप पर मामूली बढ़त
बना रखी है.
538/एबीसी न्यूज़ के नए डाटा के
मुताबिक कमला हैरिस और ट्रंप के बीच 48% और 47% का अंतर है.
कमला हैरिस जुलाई के अंत में चुनाव की दौड़ में शामिल हुई थीं
इसके बावजूद वो ट्रंप से आगे हैं.
हालांकि राष्ट्रीय सर्वे यह जानने का एक अच्छा तरीक़ा हैं कि पूरे देश में कोई उम्मीदवार कितना लोकप्रिय है. लेकिन चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाने का यह बेहतर तरीक़ा नहीं हैं.
ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका में एक इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली का उपयोग किया जाता है, जिसमें प्रत्येक राज्य को उसकी जनसंख्या के अनुरूप कुछ वोट दिए जाते हैं.
कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट होते हैं जिसमें से किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 270 वोट चाहिए होते हैं.
अमेरिका में 50 राज्य हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर हमेशा एक ही पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं.
सिर्फ कुछ ही राज्य हैं जहां दोनों उम्मीदवारों के जीतने की संभावना होती है. इन्हीं से ही उम्मीदवारों की हार-जीत तय होती है और इन्हें बैटलग्राउंड स्टेट्स या स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में जिन सात स्विंग स्टेट्स को महत्वपूर्ण माना गया है, उनमें बहुत कड़ा मुकाबला है.
अनुमानों में पेंसिल्वेनिया, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और एरिज़ोना से ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं विस्कॉन्सिन और मिशिगन से हैरिस आगे हैं.
श्रीनगर के संडे मार्केट पर ग्रेनेड हमला, पांच लोगों के घायल होने की ख़बर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को संडे मार्केट पर चरमपंथियों ने ग्रेनेड हमला किया.
पीटीआई में छपी ख़बर के मुताबिक़, इस हमले में तक़रीबन पांच लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को चरमपंथियों ने श्रीनगर शहर के बीचों-बीच एक भीड़भाड़ वाले बाज़ार में ग्रेनेड फेंका था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, यह हमला कड़ी सुरक्षा वाले टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास हुआ. यह हमला तब हुआ है जब एक दिन पहले ही भारतीय सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के डाउनटाउन खनयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार दिया था.
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और अर्धसैनिक बलों को राहत-बचाव के लिए मौके पर भेजा गया है और चरमपंथियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
इस हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने अपने एक्स अकांउट पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिनों से घाटी के विभिन्न हिस्सों में हमलों और एनकाउंटर की खबरें हेडलाइन में बनी हुई हैं. आज श्रीनगर के 'संडे मार्केट' में बेगुनाह खरीदारों पर हुए ग्रेनेड हमले की खबर बेहद चिंताजनक है."
"निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को इन हमलों की श्रृंखला को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि लोग बिना किसी डर के अपनी जिंदगी जी सकें."
वायनाड में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में क्या बोले राहुल गांधी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए वायनाड सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया है.
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह पहली बार है कि मैं किसी सार्वजनिक सभा में अपनी बहन के लिए प्रचार करने आया हूँ. आमतौर पर मेरी बहन मेरे लिए चुनाव प्रचार करती है. मेरे पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चुनाव में भी मेरी बहन ने ही मेरा प्रचार किया था."
"मेरी बहन ने मेरी मां और पिता के लिए भी चुनाव प्रचार किया है. वह हमेशा से प्रचारक रही है और उसने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा है."
राहुल गांधी कहते हैं, "इससे आपको उनके व्यक्तित्व के बारे में पता चल गया होगा. अब, इस जनसभा में मेरे सामने एक विकल्प यह है, कि मैं या तो एक राजनीतिक भाषण दूं या फिर वह भाषण दूं जो मैं अपने परिवार के सदस्य को देना चाहूंगा."
"मैं आप सब से वैसे ही बात करूंगा जैसे मैं अपनी माँ, अपने पिता, या अपनी बहन से करता हूँ. मैं ऐसा भाषण देना चाहूंगा जिससे आपको उम्मीदवार के बारे में थोड़ा बहुत पता चले."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. उन्होंने 23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया.
ये सीट पहले उनके भाई राहुल गांधी के पास थी. उन्होंने दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था. वायनाड और रायबरेली. अब पार्टी ने उनकी बहन प्रियंका गांधी के चुनावी डेब्यू के लिए वायनाड सीट को चुना है.
नमस्कार
अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.
अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगीं.
दोपहर दो बजे तक हमारे बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं. आपको उन ख़बरों को पढ़ना चाहिए.
- ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई ने अमेरिका और इसराइल को दी चेतावनी, कहा 'देंगे करारा जवाब'- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- तानाशाहों की सनक और क्रूरता की अजीबोग़रीब दास्तां- इस हफ़्ते की विवेचना को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- ट्रंप या हैरिस: अमेरिकी चुनाव में किसकी जीत भारत के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- स्पेन में बाढ़ राहत काम में सरकार की 'बदइंतज़ामी', मदद के लिए सड़कों पर उतरे लोग- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
रोहित शर्मा ने कहा- 'कप्तान और बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं किया अच्छा प्रदर्शन'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा
न्यूज़ीलैंड के हाथों टेस्ट सिरीज़ में 3-0 की हार के बाद भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
मैच ख़त्म होने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने हार के बारे में बात करते
हुए कहा, “एक सिरीज़ या टेस्ट मैच हारना आसान नहीं होता. इसे आसानी से पचाया नहीं जा
सकता है.”
रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला. पहले दोनों टेस्ट मैचों
की पहली पारी में रन नहीं बनाए. इस मैच में भी हमें बढ़त मिली थी और हमें जो
लक्ष्य मिला था उसे हासिल किया जा सकता था.”
उन्होंने कहा, “न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट दिखाया. हमें यह
स्वीकार करना होगा कि हमने बहुत सारी ग़लतियां कीं.”
रोहित ने कहा, “मैच में आपको बोर्ड पर रन लगाने होते हैं. जब मैं बल्लेबाज़ी
करने आता हूं तो मेरे दिमाग़ में कुछ योजनाएं होती हैं. लेकिन इस सिरीज़ में वे
काम नहीं आईं. यह मेरे लिए निराशाजनक है.”
भारतीय कप्तान ने कहा, “पंत और गिल ने यह दिखाया कि ऐसी पिचों पर कैसी बल्लेबाज़ी
करनी होती है. हम पिछले 3-4 साल से ऐसे पिच पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है.
लेकिन इस सिरीज़ में हम ऐसा नहीं कर पाए.”
रोहित ने कहा कि मैंने भी कप्तान और बल्लेबाज़ के
तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यह बात मुझे परेशान करेगी. हमने सामूहिक रुप से
अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इस हार की वजह है.
तीसरा टेस्ट मैच भी हारी भारतीय टीम, न्यूज़ीलैंड ने किया क्लीन स्वीप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली और रोहित शर्मा
भारतीय दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को जीतते हुए, तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है.
न्यूज़ीलैंड ने इस टेस्ट सिरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया है. तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ इसे हासिल करने में नाक़ाम रहे.
भारतीय टीम महज़ 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई और न्यूज़ीलैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 25 रनों से जीत लिया.
भारत को घरेलू ज़मीन पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.
भारतीय बल्लेबाज़ी का हाल इतना ख़राब रहा कि आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके.
सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए. ऋषभ पंत ने जुझारू अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रन बनाए.
ऋषभ के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 11 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने सबसे ज़्यादा छह विकेट लिए.
इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. अपनी पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने 235 रन बनाए थे.
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी थी.
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दोनों ही पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे. भारत को बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैच में भी हार मिली थी.
बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को 12 साल बाद घरेलू ज़मीन पर हार का सामना करना पड़ा है.
प्रियंका गांधी ने वायनाड की रैली में कहा- 'आपने मेरे भाई को लड़ने का साहस दिया'
इमेज स्रोत, @INCIndia
इमेज कैप्शन, वायनाड की रैली में प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड के
मानंतवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस
की तरफ़ से उम्मीदवार हैं.
अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा, "जब मेरे भाई
राहुल गांधी भारी मुश्किलों का सामना कर रहे थे, उन पर हर दिन भाजपा हमले कर रही थी. उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए
अभियान चलाया जा रहा था, तब आप ही थे जिन्होंने
पहचाना कि यह आदमी सच्चाई के लिए लड़ रहा है."
"आप उसके साथ खड़े रहे, आपने उसका समर्थन किया और उसे लड़ने का साहस दिया."
प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी राजनीति में भाग ले
रही हैं. राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट को छोड़ने के बाद वे उपचुनाव में खड़ी हुई
हैं.
राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड से जीत दर्ज की थी. 2019
में राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़े थे.
हालांकि अमेठी में उनको स्मृति इरानी के हाथों हार का
सामना करना पड़ा था. 2024 में भी राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी की सीट
रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ा.
इस बार राहुल गांधी को दोनों ही सीटों पर जीत मिली.
जिसके बाद राहुल गांधी ने रायबरेली से सांसद बने रहने का फ़ैसला किया.
अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र', बोले ज़रूर लागू होगा यूसीसी
इमेज स्रोत, BJP4India
इमेज कैप्शन, झारखंड में रैली को संबोधित करते अमित शाह
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी
करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया.
इस दौरान अमित शाह ने राज्य की जनता से कई बड़े चुनावी वादे भी किये. अपने वादों में अमित शाह ने कहा, " झारखंड में यूसीसी आएगा और ज़रूर आएगा. लेकिन इससे आदिवासी समुदाय को बाहर रखा जाएगा.
बीजेपी घोषणा पत्र की बड़ी बातें
- आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास किया जाएगा.
- जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाया जाएगा.
- झारखंड की माताओं-बहनों को 'गोगो दीदी योजना' के माध्यम से प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपए दिए जाएंगे.
- दीपावली और रक्षाबंधन पर
एक एक गैस सिलिंडर मुफ्त और गैस का सिलिंडर 500 रुपये
की कीमत पर दिया जाएगा.
- 5 साल के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों को पैदा किया जाएगा.
- करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे.
- झारखंड में हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे.
अपने संबोधन में उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार
पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा आज एक चुनावी संकल्प
पत्र लेकर आई है. झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य
सुरक्षित करने का चुनाव है."
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, "घुसपैठियों को आपने
(हेमंत सोरेन) पनाह दी है. घुसपैठियों में आपको अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस
राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है
और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है."
गृह मंत्री ने कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड
से बाहर निकालेगी. हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे."
अमित शाह ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा, "झारखंड में
महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों में 29 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है
और बलात्कार के मामलों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है."
इंडिया-ए पर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोप के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या सफ़ाई दी?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अंपायर से बात करते हुए ईशान किशन और इंडिया ए के खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के
बीच खेले जा रहे एक अनौपचारिक टेस्ट मैच में बॉल के साथ छेड़खानी के आरोप के बाद
विवाद खड़ा हो गया.
इस टेस्ट मैच के दौरान अंपायरों ने भारतीय खिलाड़ियों
पर बॉल टैंपरिंग यानी गेंद के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया था. जिसके बाद अंपायरों
ने गेंद बदलने का फ़ैसला किया.
लेकिन भारतीय खिलाड़ी अंपायरों के इस फ़ैसले से
नाराज़ भी नज़र आए और विकेटकीपर ईशान किशन ने अंपायरों के इस फ़ैसले पर सवाल भी
उठाया. इस पर अंपायरों ने ईशान किशन पर रिपोर्ट करने की चेतावनी दी थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा है, "भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पर अंपायरों से असहमति जताने की रिपोर्ट नहीं दर्ज की जाएगी."
अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मैके में खेले जा रहे मैच में गेंद को क्यों बदला गया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया है कि मैच की चौथी पारी में इस्तेमाल हो रही गेंद को ‘ख़राब’ हो जाने की वजह से बदला गया था.
बयान में यह भी बताया गया है कि दोनों टीमों के कप्तान और मैनेजर को खेल से पहले इस फ़ैसले के बारे में सूचना भी दे गई थी. अब इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं होगी.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में कप्तानी करेंगे रिज़वान, टीम में शामिल हुए बाबर और शाहीन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मोहम्मद रिज़वान (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा चार नवंबर से
शूरू होने जा रहा है. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच तीन वन डे और तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ खेली जाएगी.
4 नवंबर को खेले जाने वाले वनडे मैच से पहले
पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन का एलान हो गया है. दोनों देशों के बीच मौजूदा सिरीज़ का पहला वन डे मैच मेलबर्न में खेला जाएगा.
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल
बोर्ड ने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में प्लेइंग इलेवन की लिस्ट को जारी किया है.
जारी की गई लिस्ट के मुताबिक़, विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान कप्तान की ज़िम्मेदारी निभाते नज़र आएंगे. इस टीम में सलमान अली आग़ा को उपकप्तान बनाया गया है.
इसके
अलावा प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाज़ बाबर आज़म और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी को भी शामिल किया गया है.
इससे पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू ज़मीन पर खेली
गई तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ में पहले ही टेस्ट मैच के बाद बाबर आज़म और शाहीन
अफ़रीदी पाकिस्तानी टीम से बाहर हो गए थे.
मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान
को पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. बाद में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्लाह शफ़ीक़, सैम अयूब, बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान ग़ुलाम, सलमान अली आग़ा (उपकप्तान), मोहम्मद इरफ़ान ख़ान, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़, मोहम्मद हसनैन
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'अमेरिका बन गया है एक कब्ज़ा किया हुआ देश'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अपनी एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को एक ख़ास संदेश दिया.
अपने संदेश में ट्रंप ने कहा, "अमेरिका अब एक कब्ज़ा किया हुआ देश है. लेकिन यह जल्द ही एक कब्ज़ा किया
हुआ देश नहीं रह जाएगा."
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "जब आप जीत रहे होते
हैं तो आप बहुत थोड़े अंतर से हार भी सकते हैं."
अपने इसी संबोधन में ट्रंप ने समर्थकों से जल्द से
जल्द मतदान करने की अपील भी की.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों से कहा, "पांच नवंबर का चुनाव
अमेरिका का मुक्ति दिवस होगा."
ट्रंप रविवार को तीन और इसके बाद सोमवार को भी चार रैलियों
को संबोधित करेंगे. रविवार को ट्रंप पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया में रैलियों को
संबोधित करेंगे.