ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोले, 'पुतिन को जीतने नहीं दे सकते'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर का कहना है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आक्रामकता छोड़ दें तो युद्ध आज ही ख़त्म हो सकता है.

सारांश

  • यूक्रेन की संसद ने कीएव पर रूसी मिसाइल हमले के खतरे को देखते हुए शुक्रवार के सत्र को रद्द कर दिया है.
  • उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन का कहना है कि इससे पहले परमाणु युद्ध का "इतना ज़्यादा ख़तरा" कभी नहीं रहा.
  • बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत के ख़िलाफ़ एक क़ानूनी नोटिस भेजा है.
  • मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राज्य के सुरक्षा हालात की ताज़ा स्थिति पर बयान दिया.
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर का कहना है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आक्रामकता छोड़ दें तो युद्ध आज ही ख़त्म हो सकता है.

लाइव कवरेज

शिल्पा ठाकुर और अभिषेक पोद्दार

  1. नमस्कार

    बुधवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    शनिवार की सुबह से ही आप महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों से जुड़ी सभी अहम और बड़ी ख़बरों को बीबीसी पेज के जरिए पढ़ सकेंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए-

    - चीन के साथ व्यापार के लिए लैटिन अमेरिका के नए बंदरगाह को लेकर क्यों चिंतित है अमेरिका? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - तिरुपति के बाद क्या बाक़ी मंदिरों से भी ग़ैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने का चलन शुरू हो सकता है? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - यूपी उपचुनाव के दौरान मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोकने का आरोप, क्या है पूरा मामला- ग्राउंड रिपोर्ट- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - एक्स से ब्लूस्काई की ओर जा रहे हैं यूज़र, क्या है ये और कौन हैं इसके मालिक? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोले, 'पुतिन को जीतने नहीं दे सकते'

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के पीएम ने कहा- रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है और यह युद्ध एक हज़ार दिनों से चल है

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर का कहना है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आक्रामकता छोड़ दें तो युद्ध आज ही ख़त्म हो सकता है.

    किएर स्टार्मर बीबीसी संवाददाताओं को इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या ब्रिटेन रूस के साथ यूक्रेन संघर्ष को लेकर युद्ध की स्थिति में है?

    इस सवाल पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का जवाब था, "नहीं हम युद्ध नहीं कर रहे हैं. लेकिन यूक्रेन निश्चित रूप से युद्ध कर रहा है. रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है और यह युद्ध एक हज़ार दिनों से चल रहा है."

    उन्होंने कहा, "रूस की तरफ़ से एक हज़ार दिनों से आक्रामकता दिखाई जा रही है और यूक्रेन एक हज़ार दिनों से बलिदान दे रहा है. इसीलिए हमने लगातार कहा है कि हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं. हम पुतिन को यह युद्ध जीतने नहीं दे सकते."

    पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क का कहना है कि वैश्विक संघर्ष का ख़तरा गंभीर और वास्तविक है.

    रूस के यूक्रेन के शहर निप्रो पर किए गए मिसाइल हमले को लेकर वैश्विक स्तर पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

    - रूस का कहना है कि हमले में नई बनाई गई हाइपरसौनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था और ये पश्चिम के लिए चेतावनी थी.

    - पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा युद्ध अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है. वैश्विक संघर्ष का ख़तरा गंभीर और वास्तविक है.

    - उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन ने कहा इससे पहले कभी भी परमाणु युद्ध का ख़तरा इतना ज़्यादा नहीं रहा. उन्होंने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति आक्रामक और शत्रुतापूर्ण नीतियों का आरोप लगाया.

    - रूस का दावा है कि उसने महीनों की बढ़त के बाद यूक्रेनी शहर कुराख़ोव के पास सीमावर्ती गांव नोवोदमित्रिव्का पर कब्ज़ा कर लिया है.

    - यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले मंगलवार ब्रसेल्स में नेटो के साथ होने वाली आपातकालीन वार्ता में सार्थक नतीजे सामने आएंगे.

  3. मणिपुर: सरकार के सुरक्षा सलाहकार ने सुरक्षा व्यवस्था पर क्या जानकारी दी?

    मणिपुर में तैनात सुरक्षा कर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार ने सुरक्षा समीक्षा मीटिंग की.

    मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राज्य के सुरक्षा हालात की ताज़ा स्थिति पर बयान दिया.

    उन्होंने कहा, "आज हमने सुरक्षा समीक्षा की बैठक की है. इस बैठक में हमने इंफ़ाल सहित सभी जिलों की सुरक्षा की समीक्षा की है. बैठक में हमारे साथ आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ़, बीएसएफ़, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे."

    मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार ने कहा "हमने सभी ज़िलों के डीसी और एसपी के साथ राज्य के मुद्दों पर चर्चा की है."

    कुलदीप सिंह ने कहा, "राज्य के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की लगभग 90 कंपनियां भेजी जाएंगी, जो यहां की वास्तविक तैनाती से कहीं ज़्यादा है. 198 कंपनियां पहले से यहां थीं और 70 और कंपनियां आ रही हैं. इनमें से एक बड़ा हिस्सा पहले ही इंफ़ाल पहुंच चुका है."

  4. पूर्व ब्रिटिश सैन्य अधिकारी का रूस के बड़े पैमाने पर मिसाइल उत्पादन से इनकार

    रूसी मिसाइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जस्टिन क्रंप ने कहा, "रूस ने जिसका इस्तेमाल किया वह एक प्रायोगिक मिसाइल थी.

    एक पूर्व ब्रिटिश अधिकारी ने बीबीसी से बात करते हुए रूस के बड़े पैमाने पर ओरेश्निक मिसाइल उत्पादन की बात से इनकार किया है.

    रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का कहना था कि गुरुवार को यूक्रेन पर हमले के लिए इसी मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था.

    वहीं पेंटागन के प्रवक्ता का कहना था कि हमले में जिस मिसाइल का इस्तेमाल हुआ वो रूस की आरएस-26 रूबेज़ इंटरकॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल के एक वैरिएंट पर आधारित थी.

    रिस्क एडवाइज़री कंपनी सिबिलीन के सीईओ और संस्थापक जस्टिन क्रंप ने बीबीसी से कहा, "इस बात की संभावना नहीं है कि रूस ने नई ओरेश्निक मिसाइल का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया है."

    जस्टिन क्रंप ने कहा, "रूस ने जिस मिसाइल का इस्तेमाल किया संभव है वह प्रयोग था. यह कार्रवाई रूस की सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन भी हो सकती है."

    क्रंप के मुताबिक़, “रूस का यह हमला एक चेतावनी की तरह से भी है. यह रूस की बाकी मिसाइलों के मुकाबले ज़्यादा तेज़ और एडवांस भी है. इसके साथ ही यह यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को भी गंभीर रूप से चुनौती देने में सक्षम है.”

    क्रंप ने कहा कि रूस की कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें इस युद्ध में यूक्रेन के लिए सबसे बड़े ख़तरों में से एक रही हैं. अधिक तीव्र और आधुनिक मिसाइलें इस ख़तरे को बढ़ा सकती हैं.

  5. ओडिशा: आदिवासी महिला को मल खिलाने का मामला, पुलिस ने क्या बताया?, संदीप साहू, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, MITUL DAS/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, 22 वर्षीय आदिवासी महिला का ये आरोप है कि खेत में काम करते वक्त उन्हीं के गांव में रहने वाले अभय बाग ने उनके मुंह में मल डाल दिया.

    ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और यौन उत्पीड़न के आरोपों का पुलिस ने खंडन किया है.

    ये घटना पिछले शनिवार को बोलांगीर ज़िले के जुराबंध गांव में सामने आई थी. 22 वर्षीय आदिवासी महिला का ये आरोप है कि खेत में काम करते वक्त उन्हीं के गांव में रहने वाले अभय बाग ने उनके मुंह में मल डाल दिया.

    एसपी हृषिकेश खिलारी ने जानकारी दी है कि इस मामले में अभियुक्त अभय बाग को नबरंगपुर के उमरकोट से पकड़ा गया है. उन्हें बोलांगीर लाया जा रहा है जहां शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    घटना के बारे में हृषिकेश खिलारी ने बीबीसी से कहा, "अभियुक्त ने पीड़िता के ऊपर मल फेंका. पीड़िता ने थाने में जो एफ़आईआर दर्ज कराई है उसमें यौन उत्पीड़न का कोई उल्लेख नहीं है."

    वहीं पीड़िता ने बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर बातचीत में कहा, "मैं अपने खेत में काम कर रही थी, जब बगल में ही अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते-चलाते अभय ने मेरे खेत पर ट्रैक्टर चला दिया. इससे खेत में लगी मूंग की फसल नष्ट हो गई."

    "मैंने इसका विरोध किया तो अभय ने अपशब्द कहे और हिंसा पर उतर आया. मुझे धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया और पीटने लगा. मेरा गला घोंटने की कोशिश की. मेरी बहन वहां आई तो उसने मुझे छोड़ दिया लेकिन कुछ देर बाद वह वापस आया और जबरन मेरे मुंह में मल ठूंस दिया."

  6. किम जोंग-उन बोले, पहले कभी नहीं रहा परमाणु युद्ध का इतना ज़्यादा ख़तरा

    किम जोंग उन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, किम जोंग उन ने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति आक्रामक और शत्रुतापूर्ण नीति रखने का आरोप लगाया

    उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन का कहना है कि इससे पहले परमाणु युद्ध का "इतना ज़्यादा ख़तरा" कभी नहीं रहा.

    किम जोंग-उन ने इसके लिए उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका की "आक्रामक और शत्रुतापूर्ण नीतियों" को दोषी ठहराया है और कहा कि अमेरिकी नीतियां कभी नहीं बदल सकती हैं.

    उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए के मुताबिक़, "किम जोंग उन ने गुरुवार को एक सैन्य प्रदर्शनी में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप पर युद्ध में शामिल पक्षों ने इससे पहले कभी भी इतने ख़तरनाक टकराव का सामना नहीं किया है. यह सबसे विनाशकारी थर्मोन्यूक्लियर युद्ध में बदल सकता है."

    उन्होंने कहा, "उत्तर कोरिया, अमेरिका के साथ बातचीत में जितना आगे जा सकता था उतना आगे जा चुका है."

    उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन

    इमेज स्रोत, KCNA

    इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन

    किम जोंग-उन की टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब उत्तर कोरिया और रूस के बीच नज़दीकियां बढ़ रही हैं.

    रूस ने इस साल उत्तर कोरिया को हथियारों और सैनिकों के बदले में दस लाख बैरल से भी ज़्यादा तेल सप्लाई किया है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भी अपने बयान में कह चुके हैं कि रूस यूक्रेनी सैनिकों के इस्तेमाल और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करके युद्ध को और गंभीर करना चाह रहा है.

  7. LIVE: बीबीसी दिनभर- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी मुल्कों को दी चेतावनी

    बीबीसी दिनभर
    इमेज कैप्शन, बीबीसी दिनभर

    सुनिए 'दिनभर, पूरा दिन पूरी ख़बर' सारिका सिंह और सुमिरन प्रीत कौर से.

    पूरा पॉडक़स्ट सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  8. पोलैंड के पीएम ने कहा, किसी हथियार के इस्तेमाल पर इतनी चिंता कभी नहीं हुई

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के मुताबिक़ वैश्विक संघर्ष का ख़तरा गंभीर और वास्तविक है.

    पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब निर्णायक चरण में पहुंच गया है.

    उन्होंने कहा, "इस युद्ध में शायद ही कभी किसी एक हथियार के इस्तेमाल पर इतनी व्यापक चिंता और बहस पैदा हुई हो. कल के धमाकों की गूंज अभी भी जारी है."

    डोनाल्ड टस्क के मुताबिक़, “वैश्विक संघर्ष का ख़तरा गंभीर और वास्तविक है.”

    स्वीडन के रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में यूक्रेन के रक्षा मंत्री से मुलाक़ात करते हुए पॉल जॉनसन ने कहा, “यूक्रेन की सहायता करने के लिए पश्चिमी देशों को हतोत्साहित करने की कोशिश काम नहीं करेगी.”

    चीन ने भी रूस और यूक्रेन युद्ध में शामिल सभी पक्षों से शांति और संयम बरते की अपील की है.

  9. बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने खड़गे, राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत को भेजा क़ानूनी नोटिस

    एक पुरानी तस्वीर में विनोद तावड़े (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विनोद तावड़े ने कहा- कांग्रेस के नेताओं ने जैसे झूठ फैलाया उससे मुझे बहुत दुख हुआ.

    बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के ख़िलाफ़ एक क़ानूनी नोटिस भेजा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, महाराष्ट्र की पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी ने तावड़े पर वोटरों को लुभाने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया था.

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक पुराने बयान में भी उन पर ऐसा ही आरोप लगाया था.

    इस बारे में तावड़े ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता राहुल गांधी और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नालासोपारा चुनाव क्षेत्र में एक होटल में विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये बांटते पकड़े गए.”

    विनोद तावड़े ने कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ मिला नहीं.

    उन्होंने कहा, "इस तरह के झूठ फ़ैलाना कांग्रेस की आदत है. मेरे जैसे सामान्य घर से आने वाले कार्यकर्ता को बदनाम करने की कोशिश की गई. कई भाजपा के कार्यकर्ता और मेरे चाहने वाले लोग इस बात से आहत हुए हैं."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस के नेताओं ने जैसे झूठ फैलाया उससे मुझे बहुत दुख हुआ. मेरी बदनामी जानबूझ कर की गई है. आज मैंने उन तीनों को नोटिस भेज कर सवाल किया है कि या तो आप सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें या कोर्ट की कार्रवाई के लिए तैयार रहें."

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

    इमेज स्रोत, SupriyaShrinate @x

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

    इससे पहले 19 नवंबर को कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विनोद तावड़े पर बयान दिया था. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया था.

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था, "विनोद तावड़े एक आम कार्यकर्ता नहीं है, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि वो चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद दूसरे विधानसभा क्षेत्र में क्या कर रहे थे?"

    उन्होंने कहा, “उनके पास से एक बैग बरामद हुआ. उसमें एक डायरी है उसमें 15 करोड़ रुपये का ब्योरा है. उनके पास पांच करोड़ नकद भी बरामद हुआ. उनसे पूछा जाना चाहिए कि यह पैसा किसका है, उनके पास क्यों था, वह किसको बांटा जा रहा था? क्या ये चुनाव को प्रभावित करने की प्रक्रिया नहीं है? क्या ये सत्ता और संसाधन का दुरुपयोग नहीं है? ये बात पूछी जानी है."

  10. रूस और यूक्रेन के बीच हमले तेज़ होने पर चीन ने क्या कहा?

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है कि यूक्रेन मुद्दे पर चीन की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट रही है

    चीन ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में शामिल सभी पक्षों से शांत रहने और संयम बरतने की अपील की है.

    चीन ने ये अपील ऐसे समय की है जब रूस ने यूक्रेन के निप्रो शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है और वहीं यूक्रेन ने भी पश्चिमी देशों से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें रूस में दागी हैं.

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन ज़ियान ने कहा, "सभी पक्षों को युद्ध विराम का सही माहौल बनाने के लिए बातचीत और परामर्श करना चाहिए."

    लिन ज़ियान ने कहा, "यूक्रेन मुद्दे पर चीन की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट रही है. हमारी नीति राजनीतिक रास्ते खोजकर संकट को हल करने और स्थिति को बिगड़ने से रोकने की पक्षधर है.

    इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निप्रो पर अटैक को यूक्रेनी हमलों का जवाब क़रार दिया.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने निप्रो पर नई बैलेस्टिक मिसाइल के प्रयोग पर कहा था कि रूस इस कदम से युद्ध को और गंभीर बना रहा है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, मिसाइल हमले के ख़तरे की वजह से यूक्रेन की संसद का सत्र रद्द

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के एक सांसद के मुताबिक़ आने वाले दिनों में भी कीएव पर हमले तेज़ होने की आशंका है

    यूक्रेन की संसद ने कीएव पर रूसी मिसाइल हमले के खतरे को देखते हुए शुक्रवार के सत्र को रद्द कर दिया है.

    एक यूक्रेनी सांसद येवगेनिया क्रावचुक ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि संसद के प्रश्नकाल को कैंसिल कर दिया गया है.

    येवगेनिया क्रावचुक ने कहा, “आने वाले दिनों में कीएव पर हमले तेज़ होने की आशंका है.”

    गुरुवार को यूक्रेन की वायु सेना ने कहा था कि रूस ने निप्रो शहर की तरफ़ इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल दागी है.

    जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी बयान जारी किया था. ज़ेलेंस्की ने कहा था, रूस ने एक नया रॉकेट इस्तेमाल किया है जो बैलेस्टिक मिसाइल जैसा है.

    शुक्रवार को भी ज़ेलेंस्की का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "निप्रो शहर पर रूसी बैलेस्टिक मिसाइल से हमला बताता है कि रूस इस युद्ध को और गंभीर करना चाहता है."

    इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि निप्रो पर अटैक यूक्रेनी हमलों का जवाब था.

    निप्रो हमले के बारे में जानकारी देते हुए पुतिन ने बताया, “यह हमला एक मध्यम दूरी की मिसाइल से किया गया था, जिसका कोड नेम- ओरेशनिक है. ये मिसाइल 10 मैक यानी 2.5 से 3 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से अपने निशाने तक पहुंची थी.”

  12. रूस के मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों के सामने रखी ये मांग

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज़ेलेंस्की का कहना है कि बैलेस्टिक मिसाइल का प्रयोग युद्ध को और भी गंभीर कर रहा है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि गुरुवार को निप्रो शहर पर रूस की नई बैलेस्टिक मिसाइल से हमला यह बताता है कि रूस युद्ध को और गंभीर करना चाहता है.

    गुरुवार को यूक्रेन की वायु सेना ने ऐसा दावा किया था कि रूस ने निप्रो शहर की तरफ़ इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दागी है.

    ज़ेलेंस्की का भी यही कहना था कि रूस ने यूक्रेन की तरफ़ एक नया रॉकेट दागा था जो कि इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल जैसा था.

    ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा, “यूक्रेन के ख़िलाफ़ बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल इस बात का सबूत है कि रूस शांति का इच्छुक नहीं है.”

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, “पुतिन का यह कदम युद्ध को और गंभीर कर रहा है. इससे पहले भी वह इस संघर्ष में 10 हज़ार उत्तर कोरियाई सैनिकों को उतार चुके हैं.”

    ज़ेलेंस्की के मुताबिक़, “पुतिन पहले भी चीन, ब्राज़ील, यूरोपिय संघ, अमेरिका और दूसरे देशों के अपील को ठुकरा चुके हैं. पुतिन वो सब कर रहे हैं जिससे कि यह युद्ध जो कि पहले ही एक हज़ार दिनों से चला आ रहा है और भी लंबा खिंचे..”

    ज़ेलेंस्की ने कहा, “दुनिया के देशों को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. क्योंकि ठोस प्रतिक्रिया ना देने से ऐसा संदेश जा रहा है कि रूस जो कुछ भी कर रहा है वह स्वीकार्य है. रूस पर शांति के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए, जो कि केवल मज़बूती से डटे रहने से संभव है."

    ज़ेलेंस्की ने कहा, “ऐसा ना होने पर यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूसी हमले, धमकियां और अस्थिरता का अंतहीन दौर जारी रहेगा.”

  13. पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों का दबदबा, बुमराह ने चार विकेट लेकर कराई मैच में भारत की वापसी

    जसप्रीत बुमराह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए हैं.

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन ख़त्म हो चुका है. खेल ख़त्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 83 रनों से पीछे है.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज़ 67 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए हैं. पर्थ टेस्ट में पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाज़ों के नाम रहा.

    पहले दिन के ख़ेल में दोनों ही टीमों के मिलाकर कुल 17 विकेट गिरे.

    भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

    लेकिन पूरी भारतीय टीम पहली पारी में महज़ 150 रन ही बना सकी. भारत के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार करने में नाक़ाम रहे. डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने सबसे ज़्यादा 41 रन बनाए.

    पर्थ टेस्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेज़लवुड ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस को भी दो-दो विकेट मिले.

    पहली पारी में बैटिंग करने उतरी मेज़बान ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बैटिंग में कुछ ख़ास नहीं कर सकी.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच बल्लेबाज़ दहाई का स्कोर भी नहीं छू पाए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट लिये हैं.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, पुतिन ने बताया- यूक्रेन पर किस मिसाइल से किया गया था हमला

    व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पुतिन ने कहा- यूक्रेन ने अमेरिका और ब्रिटेन के लंबी दूरी के हथियारों से रूस के अंदर निशाना बना कर हमले किए थे

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि गुरुवार की सुबह यूक्रेनी शहर निप्रो पर अटैक यूक्रेनी हमलों का जवाब था.

    इसके साथ ही पुतिन ने उन देशों को सीधे चेतावनी भी दी है जो यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं.

    पुतिन ने कहा, “यूक्रेन ने अमेरिका और ब्रिटेन की दिए हुए लंबी दूरी के हथियारों और मिसाइलों से रूस के इलाकों को निशाना बना कर हमले किए थे. गुरुवार को निप्रो पर किया गया रूसी हमला उसी का जवाब था. ”

    पुतिन ने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा, “रूस ऐसे देशों के सैन्य ठिकानों पर भी हमला कर सकता है जो अपने हथियारों को ऐसे मक़सद के लिए इस्तेमाल करने की मज़ूरी दे रहे हैं.”

    निप्रो हमले के बारे में जानकारी देते हुए पुतिन ने बताया, “यह हमला एक मध्यम दूरी की मिसाइल से किया गया था, जिसका कोड नेम- ओरेशनिक है. ये मिसाइल 10 मैक यानी 2.5 से 3 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से अपने निशाने तक पहुंची थी.”

    पुतिन ने यह भी कहा कि रूस "किसी भी घटनाक्रम के लिए तैयार है. अगर किसी को अभी भी इस पर शक है, तो उन्हें नहीं करना चाहिए. हमेशा जवाब दिया जाएगा."

  15. पर्थ टेस्ट में भारत के आगे नहीं चले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़, आधी से ज़्यादा टीम पवेलियन लौटी

    पर्थ टेस्ट

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, भारत के लिए अभी तक सबसे अधिक तीन विकेट बुमराह ने लिए हैं

    पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी पहली पारी में लड़खड़ती नज़र आ रही है.

    पहली पारी में 50 रन बनने से पहले ही छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आउट हो गए.

    भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अभी तक तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया है. मोहम्मद सिराज को दो और हर्षित राणा को एक विकेट मिला है.

    अभी तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ 15 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया है. उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श आउट हो चुके हैं.

    इस मैच में भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाई.

    भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

    लेकिन पूरी भारतीय टीम केवल 150 रन ही बना सकी. भारत के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके. डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने सबसे ज़्यादा 41 रन बनाए.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेज़लवुड ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस को भी दो-दो विकेट मिले.

  16. अमेरिका के आरोपों का अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर पर कितना असर?

    गौतम अदानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने भारतीय उद्यमी गौतम अदानी पर रिश्वत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है

    अमेरिका के आरोपों के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट के बाद सुधार देखने को मिला है.

    अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने भारतीय उद्यमी गौतम अदानी पर रिश्वत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

    अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा है. इसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी.

    अदानी ग्रुप की दस में से आठ लिस्टेड कंपनियों के शेयर में शुक्रवार सुबह गिरावट दिखी. अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 10.95 फ़ीसदी तक गिरे तो वहीं अदानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 8.57 फ़ीसदी गिरे.

    इसके अलावा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइज के शेयर में 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर के साथ 6.98 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली. हालांकि बाद में कंपनियों के शेयर हरे निशान पर भी पहुंचे.

    अमेरिका के आरोपों के अलावा गुरुवार शाम कीनिया के राष्ट्रपति ने गौतम अदानी से एयरपोर्ट के विस्तार और ऊर्जा डील को लेकर अरबों डॉलर के क़रार को रद्द करना का एलान किया था.

    इस मामले से जुड़ी अहम ख़बरें पढ़ें:

  17. नेतन्याहू ने अपने ख़िलाफ़ जारी गिरफ़्तारी वारंट पर क्या कहा?

    इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आईसीसी के फैसले पर बोले इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के गिरफ्तारी वारंट की आलोचना करते हुए इसे "यहूदी विरोधी" फैसला बताया है.

    उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा, "आईसीसी जानबूझकर ग़ज़ा में आम लोगों को निशाना बनाने के झूठे आरोप लगा रहा है. जबकि नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए हमने सबकुछ किया है."

    आईसीसी ने नेतन्याहू के अलावा इसराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के ख़िलाफ़ भी युद्ध अपराध के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इनके अलावा हमास कमांडर मोहम्मद दिएफ़ के ख़िलाफ़ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ.

    इसराइल ने कहा था कि दिएफ़ की जुलाई में ग़ज़ा में हुए एक हमले में मौत हो गई थी. हालांकि आईसीसी उन्हें मृत नहीं मान रहा है.

    अपने बयान में गुरुवार को नेतन्याहू ने कहा, "हेग की अदालत ने जानबूझकर हमपर भुखमरी की नीति अपनाने का आरोप लगाया. वो भी तब जब हमने ग़ज़ा के लोगों के लिए 7 लाख टन खाना भेजा है. लोगों को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए हमने नागरिकों को लाखों टेक्स्ट मैसेज भेजे, फोन कॉल किए और पर्चियां भी फेंकीं. जबकि हमास के आतंकी उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए सबकुछ कर रहे हैं, उन्हें मार रहे हैं, उन्हें ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं."

    अपने वीडियो संदेश के साथ नेतन्याहू ने लिखा, "हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत का यहूदी विरोधी फ़ैसला आज का ड्रेफ़स मुक़दमा है और इसका अंत भी उसी तरह से होगा."

    अलफ़्रेड ड्रेफ़स फ्रेंच आर्टिलरी ऑफ़िसर थे, जो यहूदी थे. वह 1894-1906 के बीच यहूदी विरोधी भावना की वजह से साज़िश का शिकार हुए और उनपर जर्मनी का जासूस होने के आरोप लगे. उन्हें उम्रकैद हुई और बाद में वो बेक़सूर पाए गए. इस पूरे मामले को ड्रेफ़स अफ़ेयर के नाम से जाना जाता है.

  18. मणिपुर हिंसा: जेपी नड्डा के मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र पर कांग्रेस ने दिया जवाब

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश ने नड्डा के आरोपों का जवाब दिया

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. इस पत्र में नड्डा ने मणिपुर में जारी हिंसा के लिए पूर्व की यूपीए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    तीन पन्ने का लेटर शुक्रवार सुबह बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया था.

    अब नड्डा के इसी पत्र के जवाब में जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट कर सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं.

    उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर मामले पर भारत की राष्ट्रपति को पत्र लिखा. ये साफ़ है कि उसका काउंटर करने के लिए अब बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है."

    जयराम रमेश ने जेपी नड्डा के पत्र को "झूठ से भरा बताया." उन्होंने कहा कि यह पत्र "उनके 4D - डिनायल (इनकार करो), डिस्टॉर्शन (तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करो), डिस्ट्रैक्शन (ध्यान भटकाओ) और डिफमेशन (बदनाम करो) तरीक़े के अनुरूप है."

    अपने पोस्ट में जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर के लोग चाहते हैं कि राज्य में जल्द से जल्द शांति और सद्भाव आए.

    उन्होंने लिखा, "इस उद्देश्य से उनके (मणिपुर के लोगों) चार सवाल हैं. एक- प्रधानमंत्री कब राज्य का दौरा करेंगे? दो- जब अधिकांश विधायक उनके समर्थन में नहीं हैं तो मुख्यमंत्री राज्य पर कब तक अत्याचार करते रहेंगे? तीन- राज्य के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति कब होगी? और चार- जब मणिपुर की बात आती है तो केंद्रीय गृह मंत्री अपनी घोर विफलताओं की ज़िम्मेदारी कब लेंगे?"

    सबसे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिख मणिपुर में शांति लाने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इसके बाद जेपी नड्डा ने खड़गे को पत्र लिखा. इस पत्र में लगाए गए आरोपों पर अब जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए जवाब दिया है.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 150 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

    नीतीश रेड्डी

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, भारत की ओर से सबसे अधिक रन इस मैच से डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने बनाए

    ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट मुक़ाबले में भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई है.

    भारत के लिए सबसे अधिक 41 रन आज के मैच से डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने बनाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन जोड़े.

    पर्थ में हो रहे इस मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

    मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल बतौर ओपनर मैदान में उतरे पर जायसवाल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. उनकी जगह उतरे देवदत्त पड़िक्कल भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

    इनके अलावा केएल राहुल 26, विराट कोहली 5, ध्रुव जुरेल 11, वॉशिंगटन सुंदर 4, हर्षित राणा 7, जसप्रीत बुमराह 8 और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए.

    मैच में भारतीय टीम की कप्तानी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा ज़िले में मुठभेड़ के दौरान 10 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ में मुठभेड़

    इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    इमेज कैप्शन, पुलिस ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया है (फ़ाइल फोटो)

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा ज़िले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 10 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है.

    पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया है और घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद करने की बात कही है.

    बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने कहा, "सुकमा ज़िले के कोंटा और किस्टाराम इलाके में माओवादियों के बारे में सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड और सीआरपीएफ़ के जवानों की संयुक्त टीम रवाना हुई थी, जहां ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई."

    पुलिस के अनुसार अभी तक सर्च ऑपरेशन में 10 संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद हुए हैं. इसके अलावा मौके से इंसास राइफ़ल, एके-47, एसएलआर सहित कई हथियार मिले हैं.

    तलाशी अभियान अभी जारी है.

    छत्तीसगढ़ में इस साल जनवरी से अब तक पुलिस ने मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में 200 से भी अधिक संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया है.