अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.
कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
आयरा जाधव की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी, 42 चौकों, 16 छक्कों की मदद से लगाया 346 रनों का अंबार
9/11 हमले के मास्टरमाइंड को अपराध स्वीकार करने से अमेरिका क्यों रोक रहा?
खो-खो वर्ल्ड कप: शुरू हो रहा है स्वदेशी खेल का वैश्विक सफ़र, जानें क्या है ख़ास?
वर्किंग आवर पर क्यों छिड़ी बहस, हफ़्ते में 90 घंटे काम करने से शरीर पर क्या होता है असर
लॉस एंजेलिस में लगी आग किन इलाक़ों में कितनी फैली
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से 16 लोगों की मौत हो चुकी
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.
आग के कारण अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिन इलाक़ों में आग अभी भी फैली है उनमें पैलिसेड्स, इटन और हर्स्ट शामिल हैं. अब से कुछ देर पहले कैलिफ़ोर्निया फ़ायर विभाग ने जानकारी दी कि केनेथ में लगी आग पर 100 फ़ीसदी काबू पा लिया गया है.
इस बीच जानें कि अभी तक क्या-क्या हुआ?
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इटन में लगी आग से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि पैलिसेड्स में लगी आग से अन्य पांच लोगों की मौत हुई है.
आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में पैलिसेड्स पहले नंबर पर है. यहां पर लगी आग 23 एकड़ से अधिक में फैली हुई और सिर्फ 11 प्रतिशत हिस्सों पर ही काबू पाया जा सका है.
कैनेथ में आग पर 100 फीसदी काबू पा लिया गया है. यहां पर गुरुवार को आग लगी थी जो कि 1,052 एकड़ में फैली हुई है. हालांकि आग पर 100 प्रतिशत काबू पाने का मतलब ये नहीं है कि उसे पूरी तरीके से बुझा दिया गया है. इसका मतलब है कि आग की लपटों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है.
हर्स्ट में लगी आग 799 एकड़ में फैली हुई है और यहां 76 फ़ीसदी आग पर काबू पा लिया गया है. हर्स्ट में आग मंगलवार को लगी थी.
नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि जिन तेज़ सेंटा एना हवाओं की वजह से आग भड़की थी, ये हवाएं फिर तेज़ हो सकती हैं.
लॉस एंजेलिस: 100 फ़ीसदी काबू में आई केनेथ में लगी आग -फ़ायर विभाग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस में लगी आग पर फ़ायर फ़ाइटर्स काबू पाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में फ़ायर विभाग ने जानकारी दी कि केनेथ में लगी आग पर 100 फ़ीसदी काबू पा लिया है.
अमेरिका में कुल छह जगहों पर आग लगी थी, जिनमें से चार जगहों पर रविवार को भी आग बुझाने के काम किया जा रहा था. इसमें से एक केनेथ था, जहां गुरुवार को आग लगी थी.
जिन इलाक़ों में अभी भी आग फैली हुई है उनमें पैलिसेड्स, इटन और हर्स्ट हैं.
केनेथ में 1,052 एकड़ में आग फैली हुई थी. आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में कैनेथ तीसरे नंबर पर है.
हालांकि आग पर 100 प्रतिशत काबू पाने का मतलब ये नहीं है कि उसे पूरी तरीके से बुझा दिया गया है. इसका मतलब है कि आग की लपटों को
आगे बढ़ने से रोक दिया गया है.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदानी समूह, सरकार ने जताई ये उम्मीद
इमेज स्रोत, @ChhattisgarhCMO
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने पहुंचे उद्योगपति गौतम अदानी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रविवार को उद्योगपति गौतम अदानी ने मुलाक़ात की.
अदानी समहू ने राज्य में ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.
इसकी जानकारी सीएमओ छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.
सीएमओ के अनुसार, "रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह अपने ऊर्जा प्लांट में विस्तार के लिए 60,000 करोड़ निवेश करेगा. इससे छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 6,120 मेगावाट बढ़ जाएगी."
इसके अलावा अदानी समूह 5,000 करोड़ रुपये सीमेंट प्लांट में लगाएगा.
इसके अलावा गौतम अदानी ने मुख्यमंत्री की सलाह पर आश्वासन दिया कि वो सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत राज्य सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में अगले चार साल में 10,000 करोड़ रुपये देंगे.
इमेज स्रोत, @ChhattisgarhCMO
इमेज कैप्शन, अगले चार सालों में अदानी समूह ने राज्य के कार्यक्रमों के लिए 10,000 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया है.
सीएमओ छत्तीसगढ़ ने बयान में कहा कि इस महत्वपूर्ण निवेश से आर्थिक विकास बढ़ने और रोज़गार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में हराकर जीती सिरीज़
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने 116 रनों से आयरलैंड को हराया.
राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को रविवार को 116 रन से हरा दिया है.
भारत के 370 रन के जवाब में आयरलैंड की टीम सात विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी. टीम की ओर से क्रिस्टिना ने 80 रन की पारी खेली.
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए.
भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने 73 रनों की पारी खेली और जेमिमा रोड्रिग्स ने 102 रन बनाए. इसके अलावा प्रतिका रावल ने 67 और हरलीन देओल ने 89 रन बनाए.
तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में पहले और दूसरे वनडे में भारत ने जीत हासिल की है. इसी के साथ भारत ने सिरीज़ जीत ली है.
खट्टर ने जवाहरलाल नेहरू को बताया एक्सिडेंटल पीएम, कांग्रेस ने दिया जवाब
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मनोहर लाल खट्टर
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल
नेहरू को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
ने टिप्पणी कर एक नए विवाद को पैदा कर दिया है.
रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “जवाहरलाल नेहरू दुर्घटनावश देश के प्रधानमंत्री बन गए. सरदार वल्लभभाई
पटेल या डॉ. बीआर आम्बेडकर को उनकी जगह प्रधानमंत्री बनाया जा सकता था. डॉ. आम्बेडकर
की भूमिका बहुत बड़ी है. कांग्रेस हमेशा अपने पार्टी के हित को ऊपर रखती है.”
इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने खट्टर को एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री
कहा.
अपने भाषण में खट्टर ने इंदिरा गांधी
और राजीव गांधी के कार्यकाल में लिए गए फ़ैसलों का हवाला देकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
रोहतक में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह
हुडा ने कहा, “जो व्यक्ति खुद दुर्घटनावश मुख्यमंत्री बना, वो
सिर्फ़ ऐसे ही बयान देंगे.”
जवाहरलाल नेहरू को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधती रही है और गांधी नेहरू खानदान को वंशवादी बताती रही है.
छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा, बीजापुर में पांच माओवादी मारे गए, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, पिछले साल भर से छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने विशेष अभियान चला रखा है. अब तक 210 से अधिक संदिग्ध माओवादियों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़
के माओवादी प्रभावित बीजापुर ज़िले के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों ने एक
मुठभेड़ में 5 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है, इनमें दो
महिलाएं भी शामिल हैं.
बस्तर
के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने बताया कि इंद्रावती नेशनल पार्क के भीतर संदिग्ध
माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के बाद कल सुरक्षाबलों की एक टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
रविवार
की सुबह जब सुरक्षाबलों की टीम भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बंदेपारा-कोरंजेड़ जंगल में पहुंची तो वहां
संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई. यह मुठभेड़ शाम तक चलती रही.
इस
दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से 5 संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद करने का दावा किया
है. मारे जाने वालों में तीन वर्दीधारी पुरुष और दो वर्दीधारी महिलाएं शामिल हैं.
हालांकि मारे जाने वाले माओवादियों की पहचान नहीं हो सकी है.
इसके
अलावा सुरक्षाबलों ने मौके से एक एसएलआर, बीजीएल लॉन्चर समेत कई हथियार, विस्फोटक पदार्थ और अन्य नक्सल सामग्री भी मिलने की बात कही है.
इमेज स्रोत, Bastar Police
इमेज कैप्शन, सुरक्षाबलों ने मौके से स्वचालित हथियार, विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं
पिछले साल भर से छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने विशेष अभियान चला रखा है. इस अभियान के दौरान अब तक 210 से अधिक संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा पुलिस ने किया है.
हालांकि इस महीने की 6 तारीख को बीजापुर में ही संदिग्ध माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए बारुदी सुरंग की चपेट में आने से 8 जवानों समेत 9 लोग मारे गये थे.
शुक्रवार को भी माओवादियों की आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार को सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था.
भारत बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तार लगाने को लेकर क्यों उठा विवाद
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सीमा पर भारत की ओर किए जा रहे निर्माण कार्य पर बांग्लादेश ने आपत्ति दर्ज कराई है.
भारत बांग्लादेश सीमा पर चल रहे निर्माण कार्य पर बांग्लादेश
ने आपत्ति जताई है. उसने संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर उसका रवैया नरम नहीं रहने
वाला है.
बांग्लादेश गृह मंत्रालय के सलाहकार रिटायर्ड
लेफ़्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, "भारत बांग्लादेश सीमा की ज़ीरो
लाइन से 150 गज के अंदर किसी भी निर्माण की भारत को इजाज़त नहीं दी जाएगी."
बीबीसी बांग्ला के अनुसार, चौधरी ने
कहा कि तीन ज़िलों में सीमा के पास पांच स्थानों पर बीएसएफ़ को निर्माण कार्य करने
से रोक दिया गया है.
साथ ही गृह मंत्रालय ने विदेश
मंत्रालय को जानकारी दी है कि भारत सीमा मुद्दों पर हुए समझौते का उल्लंघन करने की
कोशिश कर रहा था.
ढाका में एक प्रेस ब्रीफ़िंग के
दौरान चौधरी ने कहा, "विदेश मंत्रालय भारतीय उच्चायुक्त को तलब
करेगा और उन्हें बांग्लादेश के पक्ष से अवगत कराएगा. हमारे बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी)
को ये निर्माण रुकवाना पड़ा और उन्हें अलर्ट पर रखा गया है.”
हाल के दिनों में इस तरह की ख़बरें आई थीं कि बीजीबी ने भारतीय सीमा
सुरक्षा बल (बीएसएफ़) को सीमा पर निर्माण कार्य करने से रोक दिया था.
सीमा पर कंटीले तार लगाने की बीएसएफ़ की कार्रवाई पर बांग्लादेश आपत्ति दर्ज कराता रहा है.
असम कोयला खदान हादसे का सातवां दिन, मंत्री ने क्या बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, असम कोयला खदान हादसे में फंसे पांच श्रमिक अभी भी लापता हैं.
असम के दीमा हसाओ ज़िले में कोयला खदान में फंसे मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान रविवार को भी जारी रहा.
इस बीच राज्य के मंत्री कौशिक राय ने बताया कि खदान से पानी निकालने का काम चल रहा है.
कौशिक राय ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "14 पंप चल रहे हैं और पानी निकालने का काम चल रहा है. कुछ समय और लगेगा क्योंकि ये अंदाजा लगाना मुश्किल है अंदर कितना पानी है."
कोशिक राय ने कहा, "स्थिति पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राहत और बचाव कार्य पर नज़र बनाए हुए हैं."
बीते सोमवार की सुबह दीमा हसाओ ज़िले के 3 किलो नामक जगह में मौजूद एक कोयला खदान में पानी भरने से कई मजदूर अंदर फंस गए थे.
बीबीसी के सहयोगी दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक खदान से चार शव निकाले गए हैं और पांच लोग अभी भी लापता हैं.
पीएम मोदी बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था अगले 10 साल के अंत तक 10 ट्रिलियन डॉलर की होगी
इमेज स्रोत, @BJP4India
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास कहता है कि युवा भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले दशक के अंत तक दस ट्रिलियन डॉलर के मील के पत्थर को पार करेगी.
रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स' में पीएम मोदी ने कहा, "हम तेज़ी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं."
"कल्पना कीजिए कि जब हम 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएंगे तो विकास का पैमाना और सुविधाओं का विस्तार कितना होगा. भारत सिर्फ यहां तक ही रुकने वाला नहीं है. अगले दशक के अंत तक भारतीय अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर के पार चला जाएगा."
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, "मेरा, मेरे देश के नौजवानों के साथ 'परम मित्र' वाला नाता है, वही रिश्ता है और मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है 'विश्वास'."
"मेरा विश्वास कहता है कि युवा शक्ति का सामर्थ्य भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा."
राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई के अगले सचिव और आईपीएल की तारीख के बारे में क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का सचिव चुना गया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला सचिव देवजीत सैकिया और अगला कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह को चुन लिया गया है.
रविवार को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग ख़त्म होने के बाद बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने संवददाताओं से बात करते हुए इसकी पुष्टि की.
राजीव शुक्ला ने कहा, "स्पेशल जनरल मीटिंग का सिर्फ एकमात्र एजेंडा इन पदों पर नियुक्ति करना था. दोनों पदों पर एक एक ही नामांकन था."
इस दौरान संवाददाताओं ने आईपीएल की तारीखों के बारे में उनसे सवाल किया.
सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि आईपीएल 23 मार्च को शुरू होगा.
बीते साल दिसंबर में जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में पद संभाल रहे हैं.
वहीं पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ये पद छोड़ दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़, आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा शतक, भारत ने बनाए 370 रन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जेमिमा रोड्रिग्स ने शतक बनाया है (फाइल फोटो)
राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेट खोकर 370 रन बनाए.
भारत की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने 73 रनों की पारी खेली और जेमिमा रोड्रिग्स ने 102 रन बनाए. इसके अलावा प्रतिका रावल ने 67 और हरलीन देओल ने 89 रन बनाए.
आयरलैंड टीम की बल्लेबाज़ी शुरू हो चुकी है और टीम ने अब तक 14 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं.
तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में पहले वनडे में भारत ने जीत हासिल की थी. सिरीज़ बराबर करने के लिए आयरलैंड को ये मैच जीतना होगा.
देवजीत सैकिया होंगे बीसीसीआई के अगले सचिव, आज नाम पर लगेगी मुहर
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, देवजीत सैकिया
रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को देवजीत सैकिया के रूप में अगला सचिव और प्रभतेज सिंह के रूप में अगला कोषाध्यक्ष मिल जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रविवार को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग में दोनों के नाम पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगाई जाएगी.
बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) अचल कुमार जोती ने सूची को जब अंतिम रूप दिया तो सचिव के पद के लिए सैकिया और कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रभतेज एकमात्र उम्मीदवार थे.
बीते साल दिसंबर में जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में पद संभाल रहे हैं.
वहीं पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ये पद छोड़ दिया था.
लॉस एंजेलिस: मरने वालों की संख्या हुई 16, अब तक आग पर नहीं पाया जा सका है काबू
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ़ायर फ़ाइटर्स आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक
कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां के मेडिकल एग्ज़ामिनर के दफ्तर ने इसकी पुष्टि की है.
इटनमें लगी आग से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि पैलिसेड्स में लगी आग से अन्य पांच लोगों की मौत हुई
है.
अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
पैलिसेड्स में आग ने क़रीब 21 हज़ार एकड़ के
इलाक़े को प्रभावित किया है. फ़ायर फ़ाइटर्स ने अब तक यहां क़रीब 8 फ़ीसदी आग पर काबू पा लिया है.
आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में इटन दूसरे नंबर पर है. यहां करीब 14 हज़ार एकड़ का
इलाक़ा आग से तबाह हो चुका है.
जिन इलाक़ों में आग फैली है उनमें पैलिसेड्स, इटन, हर्स्ट और कैनेथ शामिल हैं.
दोपहर दो बज रहे हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता
सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें
पहुंचाएंगे.
फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए
लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.
कपिल मिश्रा को टिकट देने पर करावल नगर से बीजेपी विधायक क्या बोले
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मोहन सिंह बिष्ट ने कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने के फैसले को ग़लत बताया है (फ़ाइल फ़ोटो)
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची
जारी की. इस सूची में 29 उम्मीदवारों के
नाम हैं.
बीजेपी ने करावल नगर से वर्तमान बीजेपी विधायक
मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है.
इस पर मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को कहा,
"निश्चित रूप से पार्टी का ये निर्णय ग़लत है.
कपिल मिश्रा क्या हैं, वो कौन हैं,
ये सब यहां की जनता अच्छे से समझती है. मेरा
करावल नगर की जनता से पारिवारिक संबंध रहा है. मैं परिवार मानता हूं और परिवार के
आधार पर विकास कार्य करता हूं."
उन्होंने कहा, "पार्टी ने निर्णय लिया है, पार्टी को इस निर्णय का रिज़ल्ट आने वाले दिनों में ज़रूर मिलेगा. पांच तारीख़ को करावल नगर का इतिहास बताएगा कि ज़मीनी कार्यकर्ता का वजूद है
या हवा हवाई है."
वहीं कपिल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव का टिकट
मिलने पर कहा कि वो पार्टी के आभारी हैं.
कपिल मिश्रा ने कहा, "मैं आभारी हूं. पार्टी के नेतृत्व ने ये भरोसा
जताया, करावल नगर से मुझे प्रत्याशी बनाया गया है. पहले भी मैं वहां से विधायक रहा हूं और मेरी मां भी वहां से
जनप्रतिनिधि रही हैं. करावल नगर की जनता में एक उत्साह और सकारात्मकता है."
इससे पहले बीजेपी ने चार जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. अब तक
बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों के
नाम घोषित कर दिए हैं.
70 सदस्यीय दिल्ली
विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान है
और 8 फरवरी को मतगणना होगी.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से एस जयशंकर होंगे शामिल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों से बात करेंगे (फ़ाइल फ़ोटो)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल
होंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा,
"ट्रंप-वेंस की उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ
ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे."
विदेश मंत्रालय ने बताया, "इस दौरान विदेश मंत्री अमेरिका के आगामी
प्रशासन के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर अमेरिका आने वाले कुछ अन्य
गणमान्यों से भी मुलाकात करेंगे."
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके साथ
जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
पथनमथिट्टा गैंगरेप मामले में 64 में से 20 अभियुक्त गिरफ़्तार, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अभी तक इस मामले में आठ एफ़आईआर दर्ज हुई हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ कथित यौन
उत्पीड़न और गैंगरेप मामले में केरल पुलिस ने 64 में से 20 अभियुक्तों को
गिरफ़्तार कर लिया है.
इस मामले में जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें छात्रा के पड़ोसी, उनके पिता के दोस्त, स्पोर्ट्स कोच और अन्य लोग भी शामिल हैं. इनमें दो अभियुक्त
17 साल के नाबालिग़ हैं, जबकि अन्य अभियुक्त 19 से 47 साल की उम्र के
हैं.
अभी तक इस मामले में आठ एफ़आईआर दर्ज हुई हैं.
ये शिकायतें दो पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई हैं.
पथनमथिट्टा ज़िले के डिप्टी एसपी नंदकुमार एस
ने बीबीसी हिंदी को बताया, "एससी-एसटी एक्ट और
पॉक्सो के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं, क्योंकि ये अपराध पिछले पांच सालों में हुए हैं. उस वक्त पीड़िता नाबालिग़
थी."
पुलिस अधिकारी ने बताया, "इस बीच गैंगरेप की तीन घटनाएं हुई हैं."
इस मामले में पीड़ित के पड़ोसी और बचपन के
दोस्त को पहला अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित छात्रा उस वक्त 13 साल की थी. इसके अलावा छात्रा के दोस्त पर
आरोप है कि वो गैंगरेप मामलों में से कम से कम एक में शामिल था.
पथनमथिट्टा ज़िला क्राइम ब्रांच के मीडिया सेल
के सजीव एम ने कहा, "पहले अभियुक्त के
फ़ोन में यौन उत्पीड़न के सबूत हैं, जिसका इस्तेमाल वह छात्रा को ब्लैकमेल करने, उसका यौन शोषण करने और छात्रा को अपने दोस्तों के पास लेकर
जाने के लिए करता था."
यह मामला तब सामने आया जब कुटुम्बश्री 'स्नेहिता' कार्यक्रम के अंतर्गत कम्युनिटी काउंसिलर की एक टीम पीड़िता के घर गई.
बाल कल्याण समिति, पथनमथिट्टा के चेयरपर्सन और एडवोकेट एन राजीव ने बीबीसी
हिंदी से कहा, "इस कार्यक्रम के
तहत बहुत सारे पारिवारिक विवरण इकट्ठा किए जाते हैं और परिवारों को परामर्श दिया
जाता है कि वे अपनी समस्याओं से कैसे निपटें."
"यह तब हुआ जब
पीड़िता अपने स्कूल के दिनों के अनुभवों के बारे में बात करना चाहती थी. लेकिन
उसने किसी बड़े अधिकारी से बात करने पर ज़ोर दिया और काउंसिलर ने सीधे मुझसे संपर्क
किया."
पीड़िता और उसकी मां सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष के
कार्यालय गए, जहां पीड़िता ने सारी बातें बताईं.
राजीव ने बताया, "पीड़िता ने हमारे मनोचिकित्सक से बात की, जबकि उसकी मां बाहर इंतज़ार कर रही थी. मां को
अपने पति का फ़ोन लाने के लिए कहा गया और इस तरह अपराधियों के नाम सामने आए."
आमतौर पर सीडब्ल्यूसी से उम्मीद की जाती है कि
वह पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अफ़सर को मामले की सूचना दे.
लेकिन राजीव ने कहा, "हमें लगा कि यह एक अलग मामला है. इसलिए हमने
पुलिस अधीक्षक को सूचित किया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी."
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में
राज्य सरकार से तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी है. केरल महिला आयोग ने इस मामले का
स्वतः संज्ञान लिया है.
पीड़िता और उनकी मां को सुरक्षित घर में ले
जाया गया है.
धनबाद के एक स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर ज़िला प्रशासन बोला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, छात्राओं के परिजनों ने डीसी से शिकायत की थी जिसके बाद मामला सामने आया (सांकेतिक तस्वीर)
झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के बाद कथित तौर पर कई छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला सामने आया है. इस मामले पर ज़िला प्रशासन
ने जांच के आदेश दिए हैं.
धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने
बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े को बताया कि क़रीब 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने की शिकायत मिली है.
माधवी मिश्रा ने बीबीसी हिंदी से कहा,
"कल (शनिवार) कुछ लड़कियां और उनके परिजन मेरे
ऑफ़िस आए थे. उन्होंने बताया कि वो सब 9 जनवरी (गुरुवार) को क्लास में पेन डे मना रही थीं. उन्होंने एक-दूसरे की शर्ट पर कुछ
लिखा था. ये सभी बच्चियां कक्षा 10 की हैं."
उन्होंने कहा, "छात्राओं ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रिंसिपल ने उन लोगों
को बोला कि आप लोग शर्ट उतारकर जाएंगी, ऐसे नहीं जाएंगी. उनका कहना है कि लगभग 80 बच्चियों को शर्ट उतरवाकर सिर्फ ब्लेज़र के साथ भेजा
गया."
धनबाद की डीसी ने कहा, "हम लोगों ने ज़िला स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता
में एक कमेटी का गठन किया है. कल कमेटी जांच के लिए स्कूल गई थी और सीसीटीवी रूम
को सील किया है."
उन्होंने कहा, "कमेटी जांच में जुटी है. जैसे ही जांच पूरी होगी और जो भी
रिपोर्ट आएगी, उसके हिसाब से हम
आगे की कार्रवाई करेंगे."
माधवी मिश्रा के अनुसार, प्रिंसिपल ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है.
जर्मनी का दावा- रूस का 'शैडो जहाज़' बाल्टिक सागर में फंसा, मालु कुर्सिनो, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Havariekommando
इमेज कैप्शन, जर्मनी के अधिकारियों ने बचाव अभियान चला रहे इवेंटिन टैंकर और उनकी टगबोट्स की तस्वीरें जारी की हैं
जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल
टैंकर जर्मनी के समुद्री जलक्षेत्र में फंसा हुआ है. जर्मनी का दावा है कि यह टैंकर रूस के 'शैडो
फ़्लीट' का हिस्सा है.
'शैडो फ़्लीट' के बारे में जर्मनी का कहना है कि इसका इस्तेमाल प्रतिबंधों से बचने के लिए किया
जाता है. यह कथित तौर पर रूसी जहाज़ों का एक बेड़ा है, जिसके ज़रिए रूस तेल का व्यापार करता है.
जर्मनी के समुद्री अधिकारियों (सीसीएमई) ने
शुक्रवार को कहा है कि पनामा के झंडे वाले जहाज़, जिसे इवेंटिन के नाम से जाना जाता है, उसने अपनी ताक़त और स्टीयरिंग क्षमता खो दी थी.
इसके बाद जहाज़ की सुरक्षा के लिए टगबोट्स तैनात किए गए थे.
जर्मनी की विदेश मंत्री एनालिना बैरबॉक ने
इसके लिए रूस को दोषी ठहराया है.
उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर
आरोप लगाया है कि पुतिन ने प्रतिबंधों को दरकिनार कर "जंग खाए टैंकरों को बेड़े
में बेरहमी से तैनात करके" यूरोपीय सुरक्षा को ख़तरे में डाला है.
हालांकि रूस पहले ही 'शैडो फ़्लीट' का इस्तेमाल करने के आरोपों का जवाब देने से
इनकार कर चुका है. इस घटना पर भी रूस ने अभी
तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
अपनी पहली रिपोर्ट में सीसीएमई ने कहा है कि यह
जहाज़ 274 मीटर (898 फीट) लंबा और 48 मीटर (157 फीट) चौड़ा था और
इसमें लगभग 99,000 टन तेल था.
जर्मनी के अधिकारियों ने बताया है कि तेल टैंकर
जर्मनी के आईलैंड रुगेन के उत्तर में बाल्टिक सागर के तटीय जल में धीमी गति से बह
रहा था.
साल 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने रूस के तेल उद्योग पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.